[List] मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2024 | MP Vidhwa Pension Apply Online

Vidhwa Pension Yojana MP Apply | Madhya Pradesh Widow Pension List | Vidhwa Pension Status Check | विधवा पेंशन योजना MP List 2024 | ग्राम पंचायत पेंशन MP | विधवा पेंशन आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड | इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय विधवा पेंशन योजना सूची

Vidhwa Pension Yojana MP Apply Online
Vidhwa Pension Yojana MP Apply Online

Vidhwa Pension Yojana MP 2024-25: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “विधवा पेंशन योजना MP List 2024” के बारे में जानकारी देंगे। मध्य प्रदेश इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यतः उन महिलाओं के लिए शुरू की है जिनके पति की मृत्यु के बाद वे बेसहारा है तथा उनके पास आय का कोई स्त्रोत नहीं है I ऐसी महिलाऐं या तो अपने जीवन यापन के लिए दूसरों पर निर्भर हो जाती है या तो उन्हें अनेक आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है I ऐसे में यह योजना इन महिलाओं के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी I इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली सभी महिलाओं को हर माह मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 600 रूपये की राशि दी जाएगी I सरकार यह राशि हर छह माह में आवेदक के खाते में डालेगी I इस तरह ना सिर्फ उन महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि वे अब अपने आप को बोझ भी नहीं समझेंगी I

Contents

मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2024

मप्र विधवा पेंशन योजना लिस्ट के तहत केवल उन्ही विधवा महिलाओं को शामिल किया जायेगा। जिन्होंने इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना (Indira Gandhi National Widow Pension Scheme) के अंतर्गत आवेदन/पंजीकरण किया होगा। नीचे खंड में हम आपको Vidhwa Pension Yojana MP Apply Online 2024-25 | Check Widow Pension List & Application Status Online | ग्राम पंचायत पेंशन MP – आवेदन फॉर्म पीडीएफ | Download Widow Pension Scheme Application Form PDF के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना लिस्ट 2024 और आवेदन प्रक्रिया

Vidhwa Pension Yojana MP List & Application Process – मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना को “इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा योजना (Indira Gandhi Rashtriya Vidhwa Pension Yojana)” के नाम से भी जाना जाता है I इस योजना की मुख्य लाभार्थी वे महिलाएं है, जिनकी आयु 40 से 79 वर्ष के बीच है I ऐसी महिलाऐं पति की मृत्यु के बाद बेसहारा हो जाती है तथा वे सामाजिक रीति रिवाज के चलते पुनर्विवाह भी नहीं कर सकती I ऐसे में उन्हें कई आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है I इस स्थिति में ये महिलाऐं अपने आप को बोझ समझने लगती है I

मध्य प्रदेश सरकार की विधवा पेंशन योजना की मदद से ये महिलाऐं आर्थिक रूप से मजबूत तो होंगी ही साथ ही इनमे जीने का होंसला भी आएगा I इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली महिलाओं को हर माह मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन (Social Security Pension) दी जाएगी I विधवा महिला हितग्राही को प्रतिमाह 600 रुपये की दर से पेंशन प्रदाय की जाती है, जिसमें 300 रुपये केन्द्रांश तथा 300 राज्यांश रुपये सम्मिलित है। यह धनराशि छह माह में एक बार आवेदक के खाते में DBT के माध्यम से डाल दी जाएगी I ग्राम पंचायत पेंशन MP सूची या विधवा पेंशन आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया नीचे खंड में देखें।

Vidhwa Pension Yojana MP Apply 2024 Highlights-

योजना का नाम  विधवा पेंशन योजना MP List 2024
MP Vidhwa Pension Yojana
प्रकार  मप्र सरकार की घरेलू योजना
लाभार्थी  राज्य की विधवा और निराश्रित महिलाऐं
लाभान्वित क्षेत्र  संपूर्ण मध्य प्रदेश
सहायता राशि  600 रुपये प्रति माह
आधिकारिक पता  सामाजिक न्याय संचनालय, 1250 तुलसीनगर, भोपाल
हेल्पलाइन नंबर  0755-2556916
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम
ऑफिसियल वेबसाइट  http://pensions.samagra.gov.in
आर्टिकल श्रेणी  राज्य सरकार योजना

Benefits of Vidhwa Pension Yojana MP-

एमपी विधवा पेंशन योजना के तहत लाभार्थी को निम्नलिखित लाभ मिलेंगे:

  • निराश्रित एवं विधवा महिलाओं को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • अब ये महिलाऐं किसी पर बोझ नहीं होंगी अर्थात अब वे अपने जीवन-यापन के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं होंगी।
  • इन महिलाओं को हर माह 300 रूपये की सहायता राशि मिलेगी, जो सीधे इनके बैंक खाते में सरकार द्वारा जमा होगी।
  • विधवा महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार होगा और वे आत्मनिर्भर बनेगी।
  • राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाली विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदाय करने के उद्देश्य से पेंशन राशि का भुगतान किया जाता है।

इसे भी देखें: मुख्यमंत्री कन्या विवाह (निकाह) योजना मध्य प्रदेश 2024-25

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना हेतु पात्रता/योग्यता शर्तें-

Eligibility Conditions for Vidhwa Pension Yojana MP – मप्र विधवा पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित पात्रता मानदंड का होना आवश्यक है।

  • आवेदक महिला के पति की मृत्यु हो चुकी हो।
  • वह मध्य प्रदेश की मूल या स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदिका गरीबी रेखा के नीचे यानि BPL परिवार से संबंधित होनी चाहिए।
  • विधवा महिला की आयु 40 से 79 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है।
  • आवेदिका किसी भी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम के अंतर्गत पंजीकृत नहीं होना चाहिए।
  • विधवा महिला के पास कोई भी अन्य आय का स्त्रोत नहीं होना चाहिए।
  • साथ ही आवेदक किसी भी सरकारी पद पर नहीं होनी चाहिए।

मप्र विधवा पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची-

अगर आप Widow Pension Scheme (Vidhwa Pension Yojana MP) का लाभ उठाने चाहते हो तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज (जरूरी कागजात) होने अनिवार्य है।

  • स्वयं की 3 पासपोर्ट-साइज फोटो
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  • पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र (Husband’s Death Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • आयु की पुष्टि हेतु प्रमाण पत्र (Age Certificate)
  • BPL राशन कार्ड (Ration Card)
  • मध्यप्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • आधार कार्ड और बैंक से लिंक मोबाइल नंबर

इसे भी देखें: मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री अविवाहित-एकल महिला पेंशन योजना 2024

Vidhwa Pension Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Apply Online for MP Widhow Pension Scheme – एमपी विधवा पेंशन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण करने के लिए आवेदक को सबसे पहले मध्य प्रदेश समग्र पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://pensions.samagra.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद, नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. ऑफिसियल वेबसाइट खुलने पर “पेंशन योजना हेतु आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
  2. यहाँ पर अपनी समग्र आईडी (Samagra ID) का उपयोग करके लॉग इन करें।
  3. यदि आप नए यूजर है तो पहले रजिस्टर करें, उसके लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर एवं मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा। अगर पहले से रजिस्टर्ड यूजर है तो दोबारा से पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है।
  4. Login करने के बाद, आपको अगले पेज पर अपने जिले का नाम एवं स्थानीय निकाय का चुनाव करना होगा।
  5. इसके बाद, आपको “विधवा पेंशन के लिए आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करना है।
  6. अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, जिसमे आपको सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरनी होगी।
  7. सभी जानकारी भरने के बाद, आपको जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी है।

अंत में ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक कर दें। आवेदन फॉर्म जमा होने के बाद, आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपकी पंजीकृत संख्या आएगी। जिसे आपको संभाल कर रखना है, इसकी मदद से आप आगे लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं या फिर अपने आवेदन की स्थिति (Vidhwa Pension Application Status Check) ऑनलाइन देख सकते हैं।

एमपी विधवा पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया-

Vidhwa Pension Yojana MP 2024 Offline Application Process – मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन/पंजीकरण हेतु आप जिला कलेक्टर कार्यालय या पंचायत समिति से एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं, जो की निःशुल्क होगा। इस फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरकर आप उसमे सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करें। निर्धारित आवेदन पत्र को ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत/ जनपद पंचायत, शहरी क्षेत्र में नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर पंचायत के कार्यालय में जमा करा दें। इस Widow Pension Application Form को जमा करने के बाद प्राप्त Acknowledgement Slip को संभाल कर रखें। यह भविष्य में आपको अपने आवेदन की स्थिति व विधवा पेंशन योजना MP List 2024 में अपना नाम देखने के काम आएगी।

मध्य प्रदेश इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय विधवा पेंशन योजना (MP Indira Gandhi National Widow Pension Scheme) के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मप्र शासन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://socialjustice.mp.gov.in/hi-IN/ पर जाइये।

Download: Indira Gandhi Vidhwa Pension Yojana MP Application Form PDF

इसे भी पढ़े: मध्यप्रदेश सरकार की योजनाएं लिस्ट 2024-25 PDF in Hindi

RM-Helpline-Team

 

1 thought on “[List] मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2024 | MP Vidhwa Pension Apply Online”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top