मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना राजस्थान 2024 रजिस्ट्रेशन – CM Free Coaching Scheme List

CM Free Coaching Scheme Rajasthan Registration | मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना राजस्थान 2024 | संघ लोक सेवा आयोग कोचिंग योजना | मुख्यमंत्री योजना राजस्थान 2024 | फ्री कोचिंग सेंटर राजस्थान | Mukhyamantri Nishulk Coaching Yojana Form PDF


नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किये गए “मुख्यमंत्री नि:शुल्क कोचिंग योजना 2024” की जानकारी देंगे। राजस्थान सरकार ने सीएम गहलोत फ्री कोचिंग योजना चला रखी है। यह सरकारी योजना उन विद्यार्थियों के लिए है जो नीट/जेईई की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं। पहले मुख्यमंत्री मुफ्त कोचिंग योजना के अंतर्गत उन छात्र-छात्राओं को मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जाता था। जो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में रहते थे। लेकिन अब इसके दायरे को बढ़ा दिया है जिसके तहत अब सभी नीट/जेईई की परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी इसका लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही यह योजना प्राथमिकता छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों के लिए भी रहेगी। मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना राजस्थान के तहत जनरल केटेगरी के साथ एससी, एसटी, ओबीसी के छात्र IIT/ IIM/ National Level Technical College के प्रवेश परीक्षा के लिए फ्री में कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं।

Contents

Mukhyamantri Free Coaching Scheme in Rajasthan

हाल ही में किए गए नियमों में संशोधन के अनुसार सीएम मुफ्त कोचिंग योजना का दायरा संभागीय मुख्यालयों अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, जिला मुख्यालय सीकर तथा उपखंड कुचामन सिटी नागौर तक बढ़ा दिया गया है। इन संभागों में संचालित छात्रावासों अथवा राजकीय छात्रावासों में आवास नहीं करने वाले विद्यार्थियेां के लिए भी यह योजना होगी। पहले मुफ्त कोचिंग योजना के तहत सिर्फ कोटा और जयपुर के 500-500 विद्यार्थियों का चयन होता था। अब योजना सात संभाग मुख्यालयों और उपखंड कुचामन सिटी के एक हजार विद्यर्थियों के लिए होगी। जिनमें से 30% स्थान छात्राओं के लिए आरक्षित किया जाएगा। वहीं उपयुक्त जिलों से आवेदन पत्रों के आधार पर आरक्षित श्रेणीवार मैरिट से विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। नीचे हम आपको CM Free Coaching Scheme Rajasthan 2024 के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। कृपया इसके लिए पूरा लेख अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Mukhyamantri Free Coaching Scheme In Rajasthan

मुख्यमंत्री नि:शुल्क कोचिंग योजना राजस्थान की पात्रता व शर्तें

Eligibility Criteria for CM Free Coaching Scheme Rajasthan – सीएम फ्री कोचिंग स्कीम का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी सरकार द्वारा निर्धारित की गई शर्तों व पात्रता मानदंडों को पूरा करता हो, अन्यथा उसे योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा:

  1. आवेदक विद्यार्थी राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. विद्यार्थी के पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए।
  3. आवेदक ऊपर बताए गए शहरों या उपखंडों में से आता हो।
  4. रिहायसी प्रमाण-पत्र का होना अनिवार्य है।
  5. परिवार की वार्षिक आय जो पहले 2.5 लाख थी उसे बढ़ाकर 8 लाख रूपये कर दिया गया है।
  6. विद्यार्थी के पास जाति से संबंधित प्रमाण पत्र होना चाहिए जैसे कि एससी/एसटी/ओबीसी सर्टिफिकेट।
  7. इस साथ ही विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, मेडिकल पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं हेतु कोचिंग सुविधा हेतु अधिकतम दो वर्ष के लिए तथा विधि एवं प्रबन्धन पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं हेतु कोचिंग सुविधा केवल एक वर्ष के लिए देय होगी।

इस बार योजना के तहत सिर्फ जयपुर-कोटा के विद्यार्थियों को ही जेईई व नीट परीक्षाओं के अलावा विधि और प्रबंधन की तैयारी करवाई जाएगी। जेईई और नीट परीक्षा के लिए अजमेर, बीकानेर के लिए 50-50 सीटें, भरतपुर व कुचामन सिटी के लिए 20-20, उदयपुर और जोधपुर के लिए 100-100, जयपुर व कोटा के लिए 250-250 और सीकर के लिए 160 सीटें होंगी। हालांकि पिछली बार इस योजना में विधि और प्रबंधन के लिए कोचिंग संस्थान नहीं मिल पाए थे।

Mukhyamantri Nishulk Coaching Yojana (Courses List)

राजस्थान सरकार ने राज्य के मेधावी छात्रों के कौशल विकास को बढ़ाना के लिए संघ लोक सेवा आयोग कोचिंग योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत निशुल्क कोचिंग योजना जयपुर और कोटा में दी जाएगी। इन फ्री कोचिंग सेंटर राजस्थान में सरकार निम्न विषयो से जुडी कोचिंग प्रदान करेगी:

  • आईआईटी (IIT)
  • आईआईएम (IIM)
  • विधि (Law)
  • राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल कॉलेज एवं राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान
  • National Level Medical Colleges & National Institute of Technology

Check the Rajasthan CM Free Coaching Scheme for SC & OBC Students (Institutions/Centers List) => Click Here

मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग स्कीम का लाभ कौन उठा सकता है?

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी निशुल्क कोचिंग योजना का लाभ केवल ऐसे वर्ग के छात्र ही उठा सकते हैं, जो गरीबी रेखा से नीचे आते हो। आपको बता दें कि अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की गयी है।

  1. अनुसूचित जाति (SC)
  2. अनुसूचित जनजाति (ST)
  3. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
  4. विशेष पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग
  5. इसमें से 30% संस्थान संबंधित श्रेणी की छात्राओं के लिए आरक्षित होंगे।

CM Free Coaching Scheme Rajasthan का लाभ

मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना राजस्थान का उद्देश्य राज्य के मेधावी छात्रों को विकास की ओर बढ़ावा देना है। इस योजना में सरकार जयपुर और कोटा से एक हजार छात्रों का चयन करेगी, जिनको निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।

  • इस योजना के तहत जयपुर और कोटा से 500-500 छात्रों का चयन किया जाएगा, जिनको मुफ्त कोचिंग दी जाएगी।
  • योजना का मुख्य उद्देश्य कमजोर वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
  • राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत प्रति छात्र 60 हजार राशि और भविष्य में बढ़ाया जा सकता है।
  • इस योजना की घोषणा 2016-17 बजट में गई थी और इसकी शुरुवात 10 फरवरी 2017 से की गई है।
  • फ्री कोचिंग स्कीम को मुख्यमंत्री योजना राजस्थान 2024 के तहत शुरू किया गया है।

Free Coaching Scheme in Rajasthan न्यूनतम पात्रता

कक्षा श्रेणी न्यूनतम प्राप्तांक का प्रतिशत मेडिकल कोचिंग के लिए न्यूनतम प्रतिशत
10th अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विशेष पिछड़ा वर्ग 60% 70%
10th अन्य पिछड़ा वर्ग/ सामान्य 70% 80%
स्नातकोत्तर स्तरीय पाठ्यक्रम अनुसूचित जाति/ जनजाति/ विशेष पिछड़ा वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ सामान्य 60%

CM Free Coaching Scheme Rajasthan Registration 2024

मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना राजस्थान में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Social Justice and Empowerment Department, Govt of Rajasthan की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  1. अगर आप अधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर्ड है, तो आप सीधे अपनी Login ID और Password दर्ज करके SJMS Online Portal पर लॉगिन कर सकते हैं।
  2. यदि आप SJMS Portal पर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको Login करने के लिए अपनी पहले ID बनाने पड़ेगी।
  3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने के बाद, आपको सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  4. अंत में फॉर्म को ऑनलाइन जमा करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
  5. अब आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा हुआ माना जाएगा, आप चाहे तो इसका प्रिंट-आउट भी निकाल सकते हैं।

सीएम गहलोत मुफ्त कोचिंग योजना राजस्थान फॉर्म और दिशा-निर्देश

CM Free Coaching Scheme Rajasthan Form & Guidelines – नीट परीक्षा के लिए हर साल 15 लाख विद्यार्थी देशभर में परीक्षा देते हैं और अकेले राजस्थान से 1.5 से 2 लाख बच्चे इस परीक्षा में भाग लेते हैं। इसके साथ ही जेईई मेन 10 लाख छात्र-छात्राएं देते हैं और राज्य के लगभग 1 लाख छात्र इसकी परीक्षा में बैठते हैं। ऐसे में सरकार का यह कदम सराहनीय है। इस बार भी जनवरी में जेईई और मई में नीट जैसी परीक्षाएं होनी हैं, मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना के लिए आवेदन (रजिस्ट्रेशन) 15 दिसंबर से लिए जाएंगे।

इसके अलावा किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए आप सामाजिक न्याय अधिकारिता की आधिकारिक वेबसाइट http://www.sje.rajasthan.gov.in/ पर जा सकते हैं या फिर नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके दिशा-निर्देश पढ़ सकते हैं।

Toll-Free Helpline Number: 1800-180-6127

Download: CM Free Coaching Scheme Form Guidelines PDF

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना राजस्थान 2024 आवेदन फॉर्म

RM-Helpline-Team

3 thoughts on “मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना राजस्थान 2024 रजिस्ट्रेशन – CM Free Coaching Scheme List”

  1. Nawal kishor kumhar

    Deepak Kumar Prajapat Kumar mohalla badiyal kalan Jila Dausa tahsil baswa BSc 1st year complete pandit badri Prasad mahavidyalaya prashikshan ko Lana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top