मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरियाणा 2024 पंजीकरण फॉर्म – Haryana Parivar Samridhi Yojana

Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana 2024 Haryana | हरयाणा सीएम परिवार समृद्धि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Haryana Parivar Samridhi Yojana Form PDF | मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि  आवेदन फॉर्म


नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको हरयाणा सरकार द्वारा शुरू किये गए “मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना २०२३” के बारे में जानकारी देंगे। जैसे की आपको मालूम होगा कि हरियाणा सरकार राज्य के नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना चाहती है। इसलिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने राज्य के सभी नागरिकों के लिए परिवार समृद्धि योजना को शुरू करने की घोषणा की है। Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana को 21 अगस्त 2019 से पूरे राज्य में लागू कर दी गयी है। अब इस सरकारी योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थी परिवार को सालाना 6,000 रूपये दिये जाएंगे। हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2024 में 6 हजार रूपये जीवन बीमा, आकस्मिक बीमा और पेंशन लाभ के रूप में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी।

Contents

Haryana Parivar Samridhi Yojana 2024

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2024 के लिए राज्य सरकार ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण अलग से पोर्टल पर करा सकती है। या फिर सामान्य सेवा केंद्र (CSC center) के माध्यम करा सकते है। सीएम परिवार समृद्धि योजना में परिवारों की पहचान परिवार पहचान पत्र के माध्यम से की जाएगी। इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार की वार्षिक आय 1,80,000 रुपये या इससे कम होनी चाहिए। इस लेख में हम आपको Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana Haryana- MPSY 2024 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana In Haryana

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2024 हरियाणा

Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana (MPSY) – जैसे की हमने आपको ऊपर बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने राज्य के सभी लोगों के लिए “परिवार समृद्धि योजना” शुरू करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मंत्रीमंडल की बैठक में बताया गया कि परिवार के मुखिया को एक साधारण सा फॉर्म भरना होगा। और परिवार के सदस्यों के अलावा अपने व्यवसाय का विवरण देना होगा। इसके साथ ही पारिवारिक आय आदि बिन्दुओं पर प्राथमिक विवरण भी उपलब्ध कराना होगा। मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरयाणा के फॉर्म सामान्य सेवा केन्द्रों (CSC Centers) में उपलब्ध होंगे। जहां पर उम्मीदवारों को आवेदन/ पंजीकरण फॉर्म भरने में पूरी सहायता दी जाएगी।

Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana 2024 – Overview

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2024 संक्षिप्त सारांश:
योजना का नाम Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana
शुरू की गई हरियाणा के मुख्यमंत्री मनहोर लाल खट्टर द्वारा
सम्बंधित विभाग सामाजिक कल्याण विभाग
लाभार्थी राज्य के नागरिक
योजना का उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा (पेंशन) प्रदान करना
पंजीकरण शुरू करने की तिथि 21 अगस्त 2019
आवेदन प्रक्रिया जन सेवा केंद्र (CSCs) द्वारा
आधिकारिक वेबसाइट https://cm-psy.haryana.gov.in/
लेख श्रेणी राज्य सरकार योजना

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की दूसरी किस्त कब आएगी?

हरियाणा राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। और अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो अंतोदय केंद्रों, सरल केंद्रों तथा नजदीकी अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के लगभग 15 से 20 लाख परिवार को लाभान्वित किया जायेगा। योजना के तहत पात्र परिवारों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चत की जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2024 के तहत हरियाणा राज्य के पात्र परिवारों को सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना चेक स्टेटस या दूसरे व तीसरे किस्त की जानकारी नीचे खंड में दी गयी है।

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना तीसरी किस्त (New Update)

अभी हाल ही में हरियाणा सरकार ने एमबीपीएसवाई योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को डीबीटी सेवा के माध्यम से दो किस्तें हस्तांतरित की हैं। तीसरी किश्त मार्च 2020 में वितरित होने की संभावना है। इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी व्यक्तियों और परिवारों को वित्तीय लाभ और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना। यह योजना एक निश्चित मात्रा में वार्षिक टर्नओवर वाले छोटे व्यवसायी को भी कवर करती है। Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana के तहत तीसरी किस्त के पैसे कब आएंगे, इसकी जानकारी आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना पेंशन प्रीमियम चार्ट 2024

सीरियल नंबर लाभार्थी की एंट्री ऐज सरकार द्वारा भुगतान किए जाने वाला अंशदान सएरियल नंबर लाभार्थी की एंट्री ऐज सरकार द्वारा भुगतान किए जाने वाला अंशदान
1 18 55 13 30 105
2 19 58 14 31 110
3 20 61 15 32 120
4 21 64 16 33 130
5 22 68 17 34 140
6 23 72 18 35 150
7 24 76 19 36 160
8 25 80 20 37 170
9 26 85 21 38 180
10 27 90 22 39 190
11 28 95 23 40 200
12 29 100

Benefits of Haryana CM Parivar Samridhi Yojana 2024

  1. इस योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष के पात्र आयु वर्ग में लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 3,000 रुपये प्रति माह की दर से पेंशन का भुगतान किया जाएगा।
  2. पात्र आयु वर्ग में कम से कम एक परिवार के सदस्य के लिए पेंशन विकल्प का उपयोग किया जाना चाहिए।
  3. उपरोक्त सभी योजनाओं के लिए, MMPSY के तहत लाभार्थी का योगदान हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  4. निवेश के विकल्प के तहत, परिवार को पात्र परिवार की ओर से राज्य सरकार द्वारा FPF में किए गए निवेश से रिटर्न मिलेगा।
  5. हरयाणा सीएम परिवार समृद्धि योजना का लाभ केवल राज्य के BPL परिवारों को दिया जायेगा।
  6. यह योजना एक निश्चित मात्रा में वार्षिक टर्नओवर वाले छोटे व्यवसायी को भी कवर करती है।

श्रेणी वार पात्र लाभार्थी और उनके लाभ

Category 1: Age 18 to 40 years – 4 option
विकल्प 1 6000 रूपये की धनराशि 2000 रूपये की 3 किश्तों में वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
विकल्प 2 लाभार्थी परिवार द्वारा नामित सदस्य को शामिल होने के 5 साल बाद 36,000 रुपये मिलेंगे।
विकल्प 3 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर, लाभार्थी को मासिक आधार पर 3,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच पेंशन मिलेगी।
विकल्प 4 परिवार के निर्वाचित सदस्यों को 15,000 रुपये से 5 साल बाद 30,000 रुपये। एक लाभार्थी बीमा कवर का विकल्प चुन सकता है, जिसमें राज्य सरकार प्रीमियम का भुगतान करेगी।
Category 2: Age 40 to 60 years – 2 option
विकल्प 1 2,000 की 3 किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये
विकल्प 2 5 साल बाद 36,000 रुपये

हरियाणा परिवार समृद्धि योजना के लिए जरूरी पात्रता व दस्तावेज

Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana के तहत आवेदन करने के लिए नागरिक के पास निम्नलिखित पात्रता होना जरुरी है।

  • आवेदन हरियाणा राज्य का मूल निवासी हो।
  • लाभार्थी की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • परिवार की सालाना आय (सभी स्रोतों से) 1,80,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अगर परिवार कृषि क्षेत्र से संबंध रखता हो तो उसके पास 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिए।
  • साथ ही आवेदक के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट-साइज फोटो आदि दस्तावेज होने अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

MPSY Registration/ Application Process – मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत लाभार्थी परिवार को प्रतिमाह 500 रुपये मिलेंगे। इस राशि में से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (PMJJY) के तहत 18 से 50 वर्ष तक के पात्र आयु वर्ग में परिवार के कम से कम एक सदस्य के जीवन बीमा के लिए 330 रुपये प्रतिवर्ष की दर से प्रीमियम का भुगतान उनके खातों में से स्वयं हो जाएगा।

प्रथम चरण

  • सबसे पहले आवेदक को MMPSY की Official Website पर जाना होगा।
  • उसके बाद, आपके समाने मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना पोर्टल का वेब होमपेज खुल जाएगा।
हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना
  • इस होम पेज पर आपको Operator Login का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर आपको अपनी सीएससी आईडी दर्ज करनी होगी। इसके बाद, आपको Next के बटन पर क्लिक करके आपको आगे पासवर्ड डालना होगा और फिर Sign in के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात्, आपका पोर्टल में लॉगिन हो जायेगा। इसके बाद, आप योजना में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको Apply Scheme पर क्लिक करना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पेज पर आपके सामने do you have family id का ऑप्शन आएगा अगर है तो Yes कर दीजिये अगर नहीं है तो No कर दीजिये। इसके बाद, आपको Family ID दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करना होगा।

दूसरा चरण

  1. अब आपके समाने आपकी फॅमिली की आईडी खुल जाएगी। इसके नीचे आपको हाउस नंबर, डिस्ट्रिक्ट नंबर, ब्लॉक, पता आदि विवरण भरना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद, आपको Submit बटन पर क्लिक करना है।
  2. अगर आपको अपने परिवार की डिटेल्स जाननी है तो उस पर क्लिक करें। यदि आपके पास फॅमिली आईडी नहीं है तो आपके सामने Family ID Form खुल जाएगा। यहाँ पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरकर Save बटन पर क्लिक कर दें।
  3. इसके बाद, आपको फॅमिली मेम्बर के हिसाब से जानकरी भरनी होगी। जिसके फॉर्म आपको नीचे मिलेगा, यहाँ पर आपको बैलेंस धनराशि के लिए विकल्प का चयन करके सेव फॉर्म कर देना होगा।
  4. फिर आपके सामने पूरा फॉर्म प्रिंट होकर आ जाएगा। आप इसका प्रिंट-आउट निकल कर इसको ऑनलाइन अपलोड करें। अब हाँ पर सम्बंधित फाइल सेलेक्ट करके फॉर्म को Final Submit कर दें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट-आउट निकाल लें।

Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana Application Form

  1. सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी CSC Center या जन सेवा केंद्र पर जाना होगा।
  2. आपको सीएससी केंद्र में इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज देने होंगे।
  3. इसके पश्चात, आपको अपना Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana का आवेदन फॉर्म भरवाना होगा।
  4. आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भर जाने के बाद, सीएससी केंद्र से आपको एक रेफरेंस नंबर प्रदान किया जाएगा।
  5. आपको इस रिफरेंस नंबर को संभाल कर रखना होगा। इस रेफरेंस नंबर से आवेदन की स्थिति चेक की जा सकती है।

MPSY आवेदन स्थिति (लाभार्थी सूची) देखने की प्रक्रिया

  • आपको सबसे पहले हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेब होमपेज पर आपको “आवेदन की स्थिति देखें” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, जिसमें आपको अपना रेफरेंस नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद, आपको Application Status के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana आवेदन स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

Haryana MPSY Helpline Number

आपको बता दें कि अभी फिलहाल मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी जन केंद्र केंद्र (CSC Center) में संपर्क कर सकते हो।

यह भी पढ़ें (Also Read):

दोस्तों, यहां हमने आपको मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरियाणा (Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana Haryana) के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी है, तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें। अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है, तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। हमारी वेबसाइट www.readermaster.com में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

8 thoughts on “मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरियाणा 2024 पंजीकरण फॉर्म – Haryana Parivar Samridhi Yojana”

  1. Anchal Sharma

    MMPSY k form kb fill kiye jayenge.. Hm try kr rhe h fill krne ki but abhi fill nhi ho pa rha… Can you plz help me?

  2. Sir meri ak hi kist आयी है 2028 march को उसके बाद नही आयी है मेरी किस्त थी 3221rs और अब दोबारा का ब आये gi

  3. Sir मेरी एक kist आई हैं दूसरी किस्त नही आई आख़िर कब तक आयेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top