मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास योजना 2024 रजिस्ट्रेशन व पात्रता sdm.mp.gov.in

मेरे प्यारे देशवासियों आप लोगों को ये जानकर ख़ुशी होगी कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए “कौशल्या विकास योजना (Kaushalya Vikas Yojana Madhya Pradesh)” को शुरू किया हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं से बिना कोई फीस लिए उन्हें कौशल के लिए प्रशिक्षण देना है, तथा महिलाओं को सशक्त बनाना है। मुख्यमंत्री कौशल्या योजना राज्य की महिलाओं के लिए समस्त जीवन स्तर को बढ़ावा देगी और साथ “महिला सशक्तिकरण” (Women Empowerment) पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगी।

Contents


Kaushalya Yojana Madhya Pradesh 2024 

“कौशल्या योजना (Kaushalya Yojana Madhya Pradesh)” का मुख्य उद्देश्य रोजगार तथा स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए महिलाओं को आवश्यक कौशल प्रदान करना हैं। योजना के तहत गैर-परम्परागत क्षेत्रों में महिलाओं को कौशल प्रदान करके उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना तथा महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर में वृद्धि करना है। कौशल्या योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 02 लाख महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया हैं। मध्य प्रदेश सरकार योजना के तहत महिलाओ को आईआईएम इंदौर, आईआईएसईआर, मैनिट, एनआईएफटी, इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों (IIM Indore, IISER, Manit, NIFT, Engineering and Polytechnic Colleges) के साथ आईटीआई (ITI) का प्रशिक्षण प्रदान करेगी। यह प्रशिक्षण 15 दिवस से लेकर 09 महीने की अवधि तक के होंगे।
 “कौशल्या विकास योजना (Kaushalya Vikas Yojana Madhya Pradesh)” में तहत हर महिला पर लगभग 11000 हजार रूपये का खर्च आने की संभवना है और एक वर्ष का खर्च लगभग 500 करोड़ माना जा रहा है। इस योजना में लगने वाली राशि पीएम स्किल डवलपमेंट स्कीम (PM Skill Development Scheme) तथा राज्य के दूसरे विभागों से एकत्रित की जाएगी। दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि इस योजना के लिए कैसे आवेदन करना हैं ? इसके क्या लाभ प्राप्त होंगे? किन- किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। तो आप लोगों को परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। हम आपको अपने इस आर्टिकल (Artical) में इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देंगे। कृपया हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ते रहे।

कौशल्या योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Kaushalya Scheme):-

इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं।

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Aadhar Card)
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र (Certificate of Academic Qualification)
  • निवास प्रमाण प्रत्र (House Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • मतदाता पहचान की  कॉपी (Copy of Voter Identity)

कौशल्या योजना मध्य प्रदेश के लिए योग्यता

मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किये हैं। जिनका विवरण नीचे किया गया हैं।

  •  “कौशल्या योजना (Kaushalya Yojana Madhya Pradesh)” का लाभ लेने के महिला को मध्य प्रदेश की निवासी होना अनिवार्य हैं।
  • आवेदक महिला की आयु 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत भारत सरकार के मानकों के अनुसार सभी NSQF पाठ्यक्रमों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता निर्धारित की जाएगी।

कौशल्या योजना के तहत ट्रेड (Trade Under the Kaushalya Scheme):-

मध्य प्रदेश सरकार ने कौशल्या योजना के तहत विभिन्न प्रकार के ट्रेडों को शामिल किया हैं। जो इस प्रकार से हैं।

  • एपेरेल और होम फर्नीशिंग।
  • ऑटोमोटिव।
  • ब्यूटी एंड वैलनेस।
  • कैपिटल गुड्स।
  • कंस्ट्रक्शन।
  • डोमेस्टिक वर्कर।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर।
  • फूड प्रोसेसिंग, हैल्थ केयर।
  • आईटी एंड आईटीईएस।
  • रिटेल।
  • सिक्योरिटी।
  • टेलीकॉम।
  • टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी।
  • बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस एंड इंश्योरेंस।
कौशल्या योजना मध्य प्रदेश में ट्रेनिंग के लिए, प्रवेश लेने के लिए एवं ट्रेनिंग देने वाली संस्थाओं का चुनाव और प्लेसमेंट तक मॉनिटरिंग (Monitoring Till Placement) की व्यवस्था की गई है।

Benefit of Kaushalya Yojana Madhya Pradesh

इस योजना से मध्य प्रदेश राज्य की महिलाओं को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे। जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं। 

  • “कौशल्या विकास योजना (Kaushalya Vikas Yojana)” महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार या आत्म रोजगार जुटाने में सक्षम बनाएगी। 
  • मध्य प्रदेश की महिलाओं के योगदान के द्वारा राज्य के विकास को बढ़ाने के लिए उन्हें गैर-पारंपरिक या पारंपरिक (Non-Traditional or Traditional) दोनों ही क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण (Skill Training) प्रदान किया जायेगा। 
  • इस योजना के शुरू होने से राज्य की महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 
  • इस योजना के माध्यम से महिलाओं को मिलने वाले प्रशिक्षण से उनकी कार्य करने की क्षमता में वृद्धि होगी। 
  • योजना के दौरान दी जाने वाली प्रशिक्षण की अवधि 15 दिनों से 09 महीने (लगभग 100 से 1200 घंटों तक) तक चलेगी।
  • मध्य प्रदेश सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण (Free Training for Women) प्रदान करेगी।
  • राज्य की 02 लाख महिलाओं को योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 
  • “मुख्यमंत्री कौशल्या योजना (Mukhymantri Kaushalya Scheme)” के अंतर्गत नक्सली परिवारों से आने वाली महिलाएं भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं। 
  • योजना के तहत प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए एवं कौशल को बढ़ावा देने के कार्यक्रम के मानकों को नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (National Skill Qualification Framework) के अनुसार तय किया जाएगा।

कौशल्या योजना मध्य प्रदेश ऑनलाइन आवेदन

दोस्तों अगर आप “कौशल्या विकास योजना (Kaushalya Vikas Scheme)” के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले राज्य की इस ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) के लिंक पर क्लिक करना होगा।

यहाँ क्लिक करें >>> Click Here

$} इस लिंक पर क्लिक करने के बाद मध्य प्रदेश स्टेट स्किल डेवलपमेंट एंड एम्प्लॉयमेंट जनरेशन बोर्ड (Madhya Pradesh State Skill Development & Employment Generation Board) का पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आपको कैंडिडेट सेल्फ रजिस्ट्रेशन (Candidate Self Registration) के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

$} इस लिंक पर क्लिक करते ही अगले पेज पर कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पेज खुल जायेगा। इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को दर्ज करें। 

$} इस फॉर्म  में सबसे पहले आवेदक को अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। 
$} आधार नंबर भरने के बाद आवेदक को आधार इ-केवाईसी (Aadhar E-KYC)(OTP) पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको सबमिट बटन (Submit button) दिख जाएगा।
$} इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा आधार नंबर (Aadhar Card) के साथ लिंक किये गए मोबाइल नंबर (Mobile Number) पर एक ओटीपी (OTP) आयेगा।
$} उस ओटीपी नंबर को नीचे दिए गए बॉक्स में दर्ज करें, नंबर करने के बाद आवेदक व्यक्ति का आधार नंबर का सत्यापन (Verification) पूरा हो जाएगा।
$} आधार नंबर के सत्यापन हो जाने के बाद पंजीकरण फार्म (Registration Form) में आवेदक महिला का फोटो और आधार कार्ड में की गयी सभी जानकारी अपने आप यूआईडीएआई सर्वर (UIDAI Server) दर्ज हो जाएगी।
$} आवेदक फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को उसके बाद ध्यान पूर्वक दर्ज करें, तथा अपने पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें और कॅप्टचा कोड दर्ज करें। 
$} आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन (Submit Button) पर क्लिक करें। इस तरह आप योजना लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हो। 
दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आप लोगों को “कौशल्या योजना मध्य प्रदेश (Kaushalya Yojana Madhya Pradesh)” में बारे में दी गयी जानकारी अवश्य पसंद आएगी। यदि आप इस विषय के बारे में कोई प्रश्न (Ask Question) पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स (Comment Box) में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आपके प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा। ‘

 

Tags related to this article
Categories related to this article
केंद्र/राज्य योजनाएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top