Bhu Naksha MP Map: भू नक्शा मध्यप्रदेश 2024 भूअभिलेख डाउनलोड करें – खेत का नक्शा

Bhu Nakhsa MP Bhuabhilekh Portal – भू नक्शा मध्यप्रदेश 2024 – खेत का नक्शा मध्यप्रदेश @mpbhuabhilekh.nic.in से जुड़ी सभी जानकारी इस पेज पर उपलब्ध है। राजस्व विभाग मध्यप्रदेश सरकार ने कम्प्यूटरीकृत मोड द्वारा सभी जमीनों का ऑनलाइन भूमि अभिलेख प्राप्त करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। मध्य प्रदेश के सभी नागरिक ऑनलाइन खतौनी-खसरा/ भू-नक्शा तथा भूलेख या भू-अभिलेख देख सकते हैं। सभी नागरिक ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से मध्यप्रदेश में भूमि रिकॉर्ड की प्रतिलिपि डाउनलोड कर सकते हैं। भु नक्शा मध्य प्रदेश की ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट landrecords.mp.gov.in पर सभी जानकारी मानचित्र (Map) के साथ दी गई है।

Contents

मध्य प्रदेश भू नक्शा (Map) ऑनलाइन कैसे देखें?

मित्रों ज्यादातर, यह देखने में आता है कि आम जनता को अपनी जमीन या खेत की खतौनी अथवा दूसरे भू-अभिलेख / भूलेख सम्बन्धी नकल, प्रपत्र या प्रति प्राप्त करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कई बार तो उन्हें सरकारी राजस्वा विभाग या अन्य विभाग के कार्यालयों के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। लेकिन अब भारत सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत सभी नागरिक घर बैठे ही या तो अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC Center) में जाकर अपनी जमीन व खेत का पूरा ब्यौरा आराम से प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप भी मध्य प्रदेश राज्य के निवासी हैं और MP Bhu Naksha 2024, Land Records, Map Report, Bhuabhilekh सम्बंधित दस्तवेज ऑनलाइन आसानी से प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए पूरी जानकारी हमारे द्वारा नीचे प्रदान की गई है।

Bhu Naksha MP Map Download Bhuabhilekh In Hindi

भू नक्शा मध्यप्रदेश 2024 भूअभिलेख डाउनलोड करें – खेत का नक्शा

Bhu Naksha MP Bhuabhilekh Map – राजस्व विभाग मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस डिजिटल सेवा (भु नक्शा एमपी पोर्टल) से राज्य आम नागरिकों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे:

  1. इसका मुख्य लाभ यह है की आपको अब एमपी भू नक्शा (Bhu Naksha MP) प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी ऑफिस में अनेक बार जाने की आवश्यकता नहीं है।
  2. सभी नागरिक अपने घर से केवल कंप्यूटर और इंटरनेट की सहायता से अपनी जमीन या खेत का खसरा खतौनी व अन्य सभी प्रकार के रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते हैं व नकल की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं।
  3. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए यह ऑनलाइन मध्य प्रदेश भूलेख सुविधा एक प्रयास है। अब नगरकों को किसी भी भू-अभिलेख संबंधी दस्तावेज हेतु बेवजह सरकारी कार्यालओं या पटवारखानों में बिचौलियों व दलालों के बीच फंसने की जरुरत नहीं है।
  4. ऑनलाइन एमपी भूलेख केवल mpbhulekh.gov.in वेबसाइट पर खसरा खतौनी नंबर द्वारा ही प्रदान किया गया है। खेत खाता खतौनी नक़ल या जमीन के नक्शे (Bhu Naksha MP Online Map) की जानकारी प्राप्त करने हेतु आप को किसी भी अन्य दस्तावेज या जानकारी की आवश्यकता नहीं है।

Highlights of Madhya Pradesh Bhu-Abhilekh Naksha

लेख का प्रकार भू नक्शा मध्यप्रदेश २०२२
Bhu Naksha MP Online (Map)
सम्बंधित विभाग राजस्व विभाग, मध्य प्रदेश
जिला (District) राज्य के सभी जिलों में लागू
वित्तीय वर्ष 2024-2024
संपर्क माध्यम (+91) 755-2708242
ऑफिसियल वेबसाइट revenue.mp.gov.in
http://www.mpbhuabhilekh.nic.in/

Bhu Naksha MP Map District-Wise List 2024

भू नक्शा मध्यप्रदेश 2024 (भूअभिलेख) सॉफ्टवेयर के द्वारा अब Bhu Naksha MP Map राज्य के सभी जिलों के ऑनलाइन उपलब्ध हैं। राज्य के कुछ स्थानों (District) में अभी भू-नक्शा का कार्य पूरा नहीं हो पाया है, तो उन जगहों की भूअभिलेख नक्शा पोर्टल पर अपडेट नहीं हुए है। आशा है कि कुछ समय पश्चात आम नागरिकों के लिए पूरी सूची ऑनलाइन उपलब्ध होगी। भू नक्शा मध्य प्रदेश (Online Map) किन-किन जिलों में उपलब्ध है, उसकी पूरी लिस्ट नीचे दी गयी है।

आगर मालवा (AgarMalwa) खरगौन (Khargone) अलीराजपुर (Alirajpur) मंडला (Mandla)
अनूपपुर (Anuppur) मंदसौर (Mandsaur) अशोकनगर (Ashok Nagar) मुरैना (Morena)
बालाघाट (Balaghat) नरसिंहपुर (Narsinghpur) बड़वानी (Barwani) नीमच (Neemuch)
बैतूल (Betul) निवाड़ी (Niwari) भिण्‍ड (Bhind) पन्ना (Panna)
भोपाल (Bhopal) रायसेन (Raisen) बुरहानपुर (Burhanpur) राजगढ़ (Rajgarh)
छतरपुर (Chhatarpur) रतलाम (Ratlam) छिंदवाड़ा (Chhindwara) रीवा (Rewa)
दमोह (Damoh) सागर (Sagar) दतिया (Datia) सतना (Satna)
देवास (Dewas) सीहोर (Sehore) धार (Dhar) सिवनी (Seoni)
डिंडौरी (Dindori) शहडोल (Shahdol) गुना (Guna) शाजापुर (Shajapur)
ग्वालियर (Gwalior) श्योपुर (Sheopur) हरदा (Harda) शिवपुरी (Shivpuri)
होशंगाबाद (Hoshangabad) सीधी (Sidhi) इंदौर (Indore) सिंगरौली (Singrouli)
जबलपुर (Jabalpur) टीकमगढ़ (Tikamgarh) झाबुआ (Jhabua) उज्जैन (Ujjain)
कटनी (Katni) उमरिया (Umaria) खण्‍डवा (Khandwa) विदिशा (Vidisha)

घर से ही मध्य प्रदेश ऑनलाइन भू नक्शा व खतौनी प्राप्त करने की विधि

Get MP Bhulekh Khasra Khatauni (Map) Online Procedure – ऑनलाइन रिकार्ड्स देखने व नक़ल प्राप्त करने हेतु सर्वप्रथम आपको नीचे दी हुई लिंक वेबसाइट (Madhya Pradesh Bhu-Abhilekh Naksha) पर जाना होगा, जहाँ आपको फोटो में दिखाए गए वेबपेज की भांति स्क्रीन दिखाई देगी।

MP Bhulekh Online Portal

Madhya Pradesh Bhu-Abhilekh Naksha Portal
  • ऊपर दिखाई गई फोटो के अनुसार आप को “निशुल्क सेवा” पर क्लिक करना होगा।
  • उसके पश्चात आपको “खसरा, बी 1, नक्शा प्रतिलिपि” के ऑप्शन स्क्रीन पर दिखाई देंगे, इनमें से कोई एक चुनें।
MP Khasra Khathauni Nakal Online
  • ऊपर वाली फोटो के अनुसार यदि आप अपनी “जमीन का खसरा/ खतौनी विवरण” देखना चाहते हैं तो आप को “जिला, तहसील, रा नि मं यानी राजस्व निरीक्षक मण्डल, पटवारी हल्का और गाँव” का विकल्प दी हुई सूची में से चुनना होगा।
  • इसके बाद, आप को दो विकल्प प्राप्त होंगे “भू स्वामी या खसरा संख्या”। इन दोनों विकल्पों मे से आप किसी भी एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। जैसे Bhu Naksha MP Khasra Khatauni Nakal:
Bhu Naksha MP Khasra Khatauni Nakal
  • इसके पश्चात्, आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे सिक्योरिटी कोड को दिए हुए बॉक्स में भरना होगा तथा “विवरण देखें” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ये सारी जानकारी प्रदान करने के बाद आप को “खसरा, बी 1, नक्शा” विकल्प दिखाई देगा। अब इस विकल्प पर क्लिक करें।
  • आप इस जानकारी को पेपर पर प्रिंट-आउट निकल कर भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह नक़ल आप को नीचे दी हुई फोटो जैसी दिखाई देगी:

तो मित्रों आप इस तरह निशुल्क सेवा नियंत्रण पटल द्वारा अपनी जमीन या खेत की खसरा खतौनी नक़ल प्राप्त कर सकते हैं। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नक़ल प्रतिलिपि / कॉपी डाउनलोड करने तथा प्रिंट-आउट लेने का भी विकल्प दिया गया है। इस प्रक्रिया के अलावा भी आप अन्य जरयों से भी अपनी जमीन का भूमि नक्शा या खसरा – खतौनी, Madhya Pradesh Bhu-Abhilekh Naksha इत्यादि प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए हम पूरी विधि नीचे प्रदान कर रहे हैं।

ऑनलाइन मध्य प्रदेश भू अभिलेख व खसरा खतौनी प्राप्त करने की विधि

Process to Get Online Madhya Pradesh Bhu-Abhilekh Naksha / MP Bhulekh & Khasra-Khatoni – दूसरी प्रक्रिया से ऑनलाइन मध्य प्रदेश भू अभिलेख व खसरा खतौनी प्राप्त हेतु पहले आपको नीचे दिए हुए लिंक पर जाना होगा landrecords.mp.gov.in। आप नीचे दिए हुए दो लिंक में से किसी एक में जा सकते हैं जहाँ आप को नीचे दिखाई गई फोटो के अनुसार मध्य प्रदेश राज्य का नक्शा दिखाई देगा।

MP Land Record Online Portal

और

Madhya Pradesh Bhu-Abhilekh Naksha

Check Bhu Naksha MP Map Online
  • ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद, Bhu Naksha MP Map Online पोर्टल खुल जाएगी।
  • यहाँ पर आप उस जिले पर क्लिक करें जिस जिले हेतु आपको जानकारी चाहिए तथा उसके बाद, अपनी जमीन का खसरा/खतौनी प्राप्त करने हेतु अपनी “तहसील” के नाम पर क्लिक करें।
  • उसके बाद, अपने ग्राम के रा.नि.मं यानी राजस्व निरीक्षक मण्डल तथा पटवारी हल्का से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु नीचे दिखाई गई फोटो के अनुसार उसी पेज पर में प्रदान की गई गावों के नाम की लिस्ट में से किसी एक को चुनें।
  • नई स्क्रीन पर आप को सभी “गाँव की सूची” दिखेगी और आप को नीचे फोटो के अनुसार नया पेज प्राप्त होगा।
  • उसके बाद, नीचे इमेज अनुसार Bhu Naksha MP District-Wise Details खुल जाएगी।
Bhu Naksha MP District-Wise Details
  • यहाँ आप को अपनी जमीन के खसरा सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने हेतु “कुल खसरा” विकल्प पर क्लिक करना होगा। यह विकल्प आपको नीचे दिखाई गई फोटो के अनुसार प्राप्त होगा।
Madhya Pradesh Bhu-Abhilekh Naksha

आपको पूरी सूची ऊपर दिखाई गई फोटो के अनुसार प्राप्त होगी। आप अपनी सुवधा हेतु इसे डाउनलोड कर सकते हैं तथा इसका प्रिंटआउट भी निकल सकते हैं। यदि आप खसरा खतौनी किश्तबन्दी नक्शा (Map) प्रिंटआउट प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए हम नीचे आपको पूरी प्रक्रिया प्रदान कर रहे हैं।

MP भू अभिलेख खसरा खतौनी और किश्तबन्दी नक्शा प्राप्त करने की विधि

Obtaining Map of Land Records of Commissioner of Khasra Khatauni and Kishtambandi in Madhya Pradesh – इसके लिए आपको सर्वप्रथम आप Madhya Pradesh Bhu-Abhilekh Naksha Official Website पर जाना होगा (mpbhuabhilekh.nic.in) जहाँ भू-नक्शा प्राप्त करने की सेवा प्रदान की गई है। नीचे दिए हुए लिंक पर जाएँ:

  • अब आप अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज देख सकते हैं। इस पेज पर आप को अपना “जिला, तहसील, आर आई (RI), हल्का (Halka) और गाँव” की जानकारी का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद, आपको दिए हुए स्थान पर अपने प्लाट नंबर या जमीन नंबर को भरना होगा तथा “सबमिट” बटन को क्लिक करना होगा। इस विधि के लिए आप नीचे प्रदान की गई फोटो को देख सकते हैंMP-Bhu Naksha Bhuabhilekh Map Portal
  • अपने प्लॉट नंबर को डालने के बाद आप अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर “खसरा नंबर, खाता या जमीन धारक का नाम, भूमि का प्रकार, भूमि का क्षेत्रफल” आदि सभी जानकारी देख सकते हैं। आप को इसी पेज पर “खसरा, किश्तबन्दी, और भू-नक्शा” को डाउनलोड और प्रिंटआउट लेने की सुविधा भी प्रदान की गई है। नीचे दी गई प्रतीकात्मक फोटो देखें।Madhya Pradesh Bhu-Abhilekh Naksha
  • प्रिंटआउट लेने के लिए आप को भूमि नक्शे पर क्लिक करना होगा जिसके बाद, आप उसको डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद, इसे अपने कंप्यूटर में सुरक्षित कर लें तथा प्रिंटर की सहायता से कागज पर निकल लें।
  • इस तरह आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से MP Bhu Naksha Bhuabhilekh Map प्राप्त कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश भू-अभिलेख नक्शा (Madhya Pradesh Bhu-Abhilekh Naksha) के बारे में और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

MP Bhulekh Khasra Khatauni Nakal Online

मध्य प्रदेश भूलेख हेतु सहायता केंद्र की संपर्क जानकारी

Contact Information & Help Center for Madhya Pradesh Bhulekh – यदि आपको मध्य प्रदेश भूलेख की वेबसाइट से कुछ जानकारी प्राप्त करने में कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दी हुई संपर्क जानकारी द्वारा विभागीय अधिकारी से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

विभाग का नाम: आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त, मध्य प्रदेश
(Commissioner Land Records & Settlement, Madhya Pradesh)
कार्यालय का पता:  मोती महल, ग्वालियर, मध्य प्रदेश – एमपी, ४७४००७
(Moti Mahal, Gwalior Madhya Pradesh MP 474007)
कार्यालय का फ़ोन:  0751-2441200 / (+91) 755-2708242
कार्यालय का फ़ैक्स: (0751) 2441-202

भू नक्शा मध्य प्रदेश से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

  • Bhu Naksha MP ऑनलाइन कैसे निकाले?
    आधिकारिक वेबसाइट (mpbhuabhilekh.nic.in) में जाने के पश्चात, आपको नीचे दिए गए तरीके से नक्शा (मैप) निकालना होगा:
    1. जिला>>तहसील>> RI>> हल्का>>गाँव चयन करें।
    2. फिर मैप में अपनी जमीन के खसरा नंबर का चयन करें।
    3. Plot Info की जानकारी चेक करने के पश्चात, नक्शा वाले विकल्प पर जाए।
    4. अब MP Bhu Naksha 2024 डाउनलोड या प्रिंट करें।
  • जमीन का मैप देखने के लिए कौन-सी जानकारी होनी चाहिए?
    खेत का नक्शा मध्यप्रदेश, या प्लॉट खेत का मैप ऑनलाइन निकालने के लिए आपको उस प्लॉट या खेत की खसरा नंबर की जानकारी होनी आवश्यक है। खसरा नंबर से आप आराम से प्लॉट का नक्शा निकाल सकते हो।
  • भू नक्शा MP से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कहाँ करें ?
    किसी भी तरह की समस्या (एमपी भू नक्शा) के लिए आप तहसील कार्यालय, पटवारी से संपर्क कर सकते हैं। यदि आपको आपकी जमीन का नक्शा (Map) नहीं मिल रहा है या आप की जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन 2024 अपलोड नहीं हुआ है तो आप इनसे मिलकर हम अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
  • भु नक्शा मध्य प्रदेश मोबाइल ऐप से कैसे निकाले?
    सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Bhu Naksha MP App (APK) डाउनलोड करना होगा। उसके बाद, एप्प को अपने में इंस्टॉल करके नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
      1. सर्वप्रथम जिला>>तहसील>> RI>> हल्का>>गाँव का चयन करें।
      2. उसके बाद, मैप में अपनी जमीन के खसरा नंबर का चयन करें।
      3. Plot Info की जानकारी चेक करने के पश्चात, नक्शा वाले विकल्प पर जाइये।
      4. अंत में भू नक्शा मध्यप्रदेश 2024 / Bhu Naksha Downlod या प्रिंट करें।

मित्रों, उम्मीद है आप हमारे द्वारा प्रदान की गई Bhu Naksha MP Map: भू नक्शा मध्यप्रदेश 2024 भूअभिलेख डाउनलोड करें | खेत का नक्शा की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने हेतु से संतुष्ट हैं। अगर आप को किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है या कोई और जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। हम आपकी समस्या के समाधान हेतु पूर्ण प्रयास करेंगे।

4 thoughts on “Bhu Naksha MP Map: भू नक्शा मध्यप्रदेश 2024 भूअभिलेख डाउनलोड करें – खेत का नक्शा”

  1. जमीन का नक्शा mp या भू नक्शा मध्यप्रदेश रतलाम की जानकारी कैसे निकाले

  2. भू नक्शा मध्यप्रदेश 2021 ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

  3. मध्यप्रदेश में किसान एप पर सेटेलाइट नक्शा देखने पर भूमि की आराज़ी नम्बर ओवर लैपिंग में दिखती थी अब उसमें आराज़ी नम्बर नही आ रहा है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top