[पंजीकरण] जम्मू कश्मीर लघु व्यापारी मानधन व राष्ट्रीय पेंशन योजना 2024

J&K-Laghu-Vyapari-Maandhan-Yojana-In-Hindi
J&K-Laghu-Vyapari-Maandhan-Yojana-In-Hindi

J&K Laghu Vyapari Maandhan & Rashtriya Pension Yojana 2024-25: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “जम्मू कश्मीर लघु व्यापारी मानधन व राष्ट्रीय पेंशन योजना” की जानकारी देंगे। जम्मू-कश्मीर सरकार छोटे व्यापारियों और स्वरोजगारियों के लिए प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना 2024 को राज्य में शुरू करने जा रही है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना (National Pension Scheme) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सरकार दो तरह से प्राप्त करेगी। पहला जो भी व्यापारी या वे लोग जिनका खुद का व्यवसाय है या स्वरोजगार है। वे लोग पीएम लघु व्यापारी मानधन व राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के आधिकारिक पोर्टल maandhan.in पर जा सकते हैं या अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSCs) पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Contents

PM Laghu Vyapari Maandhan Yojana 2024

राष्ट्रीय पेंशन योजना या प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना 2024 के अंतर्गत जम्मू कश्मीर सरकार प्रतिमाह 3,000 रूपये निश्चित पेंशन 60 वर्ष की आयु होने पर व्यापारियों को देगी। इस सरकारी योजना से राज्य में लाखों व्यापारियों को लाभ मिलने वाला है। अभी तक यह योजना देश के अन्य राज्यों में लागू थी। व्यापारियों, स्वरोजगारियों के लिए प्रतिमाह 3 हजार रूपये वाली इस पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने प्रीमियम राशि (Premium Amount) का भी प्रावधान किया है। जो लाभार्थी की आयु के अनुसार लिया जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको J&K Laghu Vyapari Maandhan National Pension Scheme की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़ें।

जम्मू-कश्मीर लघु व्यापारी मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया-

J&K Laghu Vyapari Maandhan Yojana Online Application Process – जम्मू कश्मीर के कारोबारी प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन या राष्ट्रीय पेंशन योजना 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म कैसे भर सकते हैं। इसके लिए उन्हें नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट https://maandhan.in/vyapari पर जाना होगा।
  2. जिसके बाद, वेबसाइट के दाईं ओर “Click here to Apply Now” के बटन पर क्लिक करना है।
  3. फिर आपको पूछे गए विकल्प में से किसी एक पर क्लिक करना है। जैसे की “Self Enrollment” और फिर अपना मोबाइल नंबर डाल कर ओटीपी के माध्यम से आगे बढ़ना है।
  4. अगर कोई लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र नहीं भरना चाहता है। तो वह अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC Center) के द्वारा भी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

सामान्य सेवा केन्द्रों (CSCs) पर आपसे अपने खाते में से प्रीमियम की राशि का भुगतान कैसे करना है। इसकी जानकारी मांगी जाएगी जिसके बाद, हर महिनें आपके बैंक खाते में से प्रीमियम राशि काट ली जाएगी। अन्य जानकारी जैसे की अगर पात्र उम्मीदवार ने पेंशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया हुआ है। और पेंशन की प्राप्ति के दौरान यदि उसकी मृत्यु हो जाती है। तो उसकी पत्नी या पति मिलने वाली पेंशन का 50%  प्राप्त करने का हकदार होगा।

J&K-Rashtriya-Pension-Yojana-For-Small-Traders-Shopkeepers
J&K-Rashtriya-Pension-Yojana-For-Small-Traders-Shopkeepers

Jammu-Kashmir लघु व्यापारी मानधन योजना के लिए योग्यता-

Eligibility for J&K Laghu Vyapari Maandhan & National Pension Scheme – व्यापारियों, स्वरोजगारियों के लिए शुरू हुई इस राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास सरकार द्वारा बताई पात्रता को पूरा करना होगा। जो की इस प्रकार हैं:

  • आवेदन व्यापारी व्यक्ति की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • व्यापारी या स्वरोजगार करने वाले व्यक्ति का सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपए या इससे कम होना चाहिए।
  • आवेदक EPFO/ESIC/NPS का सदस्य या आय कर दाता नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही वह जम्मू-कश्मीर का मूल निवासी होंगे चाहिए।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना 2024-25 | ऑनलाइन पंजीकरण

जम्मू कश्मीर पीएम राष्ट्रीय पेंशन योजना की अन्य बातें-

Key Features of J&K PM Laghu Vyapari Maandhan & National Pension Scheme – जम्मू कश्मीर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पेंशन योजना 2024 की कुछ अन्य मुख्य विशेषताएँ भी हैं। जो आप नीचे देख सकते हैं:

  • विकलांगता की स्थिति में यदि पात्र ग्राहक ने नियमित रूप से योगदान दिया है। और 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले किसी भी कारण से स्थायी रूप से अक्षम हो गया है और इस योजना के तहत योगदान जारी रखने में असमर्थ है।
  • तो उसका पति नियमित रूप से भुगतान करके बाद में इस योजना को जारी रखने की हकदार होगी।
  • यदि कोई पात्र ग्राहक इस योजना को उसके द्वारा योजना में शामिल होने की तिथि से दस वर्ष से कम की अवधि के अंदर-अंदर निकालता है। तो उसके द्वारा केवल अंशदान का अंशदान देय ब्याज की बचत बैंक दर के साथ उसे वापस कर दिया जाएगा।
  • अंशदायी की मृत्यु के बाद भी उसकी पत्नी या पति को इस योजना का लाभ मिलेगा।

J&K Laghu Vyapari Maandhan & Rashtriya Pension Yojana प्रीमियम राशि-

Premium Amount – सभी आवेदक यह ध्यान रखें की योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें प्रतिमाह प्रीमियम राशि देनी होगी। जो उनकी आयु के अनुसार 55 से 200 रुपए के बीच ली जाएगी। किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए आवेदक पीएम लघु व्यापारी मानधन राष्ट्रीय पेंशन योजना के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। या फिर नीचे दिए गए आधिकारिक ईमेल आईडी में अपना प्रश्न (सवाल) पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए जम्मू कश्मीर मुहाफिज बीमा योजना

दोस्तों, यहाँ हमने आपको जम्मू कश्मीर लघु व्यापारी मानधन व राष्ट्रीय पेंशन योजना (J&K Laghu Vyapari Maandhan & Rashtriya Pension Yojana) से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्रदान कर दी है। आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगा। यदि आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। हम आपको पूरी सहायता करेंगे। हमारी वेबसाइट www.readermaster.com में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top