[EPF Status] कर्मचारी भविष्य निधि 2024 (ईपीएफ) से ऐसे उठाएं लाभ

Employees-Provident-Fund-In-Hindi
Employees-Provident-Fund-In-Hindi

EPF- Employees Provident Fund Scheme: नमस्कार पाठकों, आप सभी ने इपीएफ (EPF) यानी कर्मचारी भविष्य निधि का नाम तो सुना ही होगा। लेकिन कई ऐसे भी लोग है जो EPF (Employees Provident Fund) के बारे में नहीं जानते। तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको कर्मचारी भविष्य निधि की पूरी जानकारी देंगे। कोई भी सेवारत व्यक्ति सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना चाहता है। जिसमें उसके लिये कर्मचारी भविष्य निधि यानि EPF बहुत सहायक होते हैं। भले ही अधिकतर कर्मचारियों के लिए यह अनैच्छिक बचत होती है। लेकिन सेवानिवृत्ति, असामयिक मृत्यु या अपंगता की हालत में कर्मचारी और उसके परिवार के लिये ये अत्यंत लाभदायक होते हैं।

Contents

EPF खाता कैसे खोलें, कितना ब्याज मिलेगा

इस निधि में कर्मचारी के मासिक वेतन से कुछ अंश यानी कि मूल वेतन का 12.5 प्रतिशत स्रोत पर ही काट कर जमा कर लिया जाता है। साथ ही, इसके बराबर राशि नियुक्तिकर्ता द्वारा भी जमा कराई जाती है, जिस पर 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज भी मिलता है। कर्मचारी भविष्य निधि में जमा होने वाली राशि मासिक रूप से कर्मचारी के वेतन से काटकर उसमें नियोक्ता का अंश 12.5 प्रतिशत मिलाकर उसे में जमा कराया जाता है।

कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) की विस्तृत जानकारी

Detailed Information of Employees Provident Fund – ईपीएफओ (EPFO) की शुरुआत 15 नवंबर, 1951 को हुई थी। ऐसे सभी संस्थान या कंपनियां जिन में कर्मचारियों की संख्या 20 या उससे ज्यादा हो उन सभी को EPF मे रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।

  • इस योजना का उद्देश्य ऐसे कर्मचारी जिनको पेंशन का लाभ नहीं मिल पाता उनको एक इकट्ठा जमा राशि देना है।
  • इसके लिए एक संस्था बनाई गई है जिसे ईपीएफओ (EPFO) भी कहा जाता है।
  • यह संस्था कर्मचारियों के हित के लिए काम करती है।
  • इस योजना के अनुसार हर महीने आपकी सैलरी का कुछ हिस्सा इपीएफ खाते में जमा हो जाता है।
  • इसमें से कुछ हिस्सा आपके EPF Account में चला जाता है। और कुछ हिस्सा पेंशन के खाते में जाता है।
  • ऐसे सभी कर्मचारी जिनकी Basic सैलरी 15,000 रुपए से कम है उनका खाता ईपीएफ में खोला जाता है।
  • हर कर्मचारी का EPF खाता कंपनी या संस्था जिसमें वह काम करता हो उसके द्वारा खोला जाता है।
  • आपको एक यूएएन नंबर (UAN) तथा पासवर्ड (Password) दिया जाता है।
  • इस यूएन नंबर से आप अपना अकाउंट बैलेंस पता कर सकते हैं।
  • यूएन नंबर आपको रजिस्ट्रेशन के बाद मिलता है।

इपीएफ (EPF) में जमा होने वाली राशि-

The Amount to be Deposited in EPF – कर्मचारी के मासिक वेतन से कुछ अंश यानी कि मूल वेतन का 12.5 प्रतिशत स्रोत पर ही काट कर जमा कर लिया जाता है।

  • 12% ही कंपनी या संस्थान के द्वारा आपके खाते में जमा करवाया जाता है।
  • जो पैसा कंपनी या संस्थान के द्वारा जमा करवाया जाता है।
  • उसमें से केवल 3.67% ही आपके खाते में जमा होता है।
  • बाकी बचा हुआ 8.33% Employee Pension Scheme में चला जाता है।
  • जमा की गयी राशि पर 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज भी मिलता है।

कर्मचारी भविष्य निधि में पेंशन योजना के लिए नियम-

Rules For Pension Scheme in Employees Provident Fund – इपीएफ में पेंशन योजना के लिए निम्नलिखित नियम हैं।

  1. पेंशन की राशि आपको रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में हर महीने दी जाती है।
  2. EPF में पेंशन योजना के लाभ के लिए आपकी आयु 58 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आप पेंशन के हकदार तभी होते हैं जब आपने कम से कम 10 वर्ष तक नौकरी की हो।
  4. इस बीच यदि आपकी ट्रांसफर हो गई हो तो आपने अपना इपीएफ अकाउंट भी ट्रांसफर करवाया होना चाहिए।
  5. ई पी एफ योजना के अनुसार आपको न्यूनतम 1,000 रुपए प्रति महीना तथा अधिकतम 3,250 रुपए पेंशन हर महीने दी जाती है।

कर्मचारी भविष्य निधि में पेंशन योजना की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) से ऐसे उठाएं लाभ-

Avail Benefits from Employees Provident Fund – EPF में पैसे जमा करवाने के लाभ निम्नलिखित है। यह लाभ केवल उन लोगों को होता है, जिनको पेंशन नहीं मिलती।

  • ट्रांसफर के Case में भी आपका अकाउंट नंबर वही रहेगा। आपको फिर से रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं है।
  • इपीएफ में जमा होने वाले पैसे पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है। यानी कि यह बिल्कुल टैक्स फ्री है।
  • परंतु यदि आप 5 साल नौकरी करने से पहले पैसा निकालते हैं, तो आपको टैक्स देना पड़ेगा।
  • आप 12% से ज्यादा भी पैसा जमा करवा सकते हैं।
  • आप लोन भरने की स्थति में पैसे निकाल सकते हैं।
  • अति आवश्यक काम के लिए आप 50% पैसा निकाल सकते हैं।
  • आप बड़ी आसानी से खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • सरकार की तरफ से इस पैसे पर ब्याज भी मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: जीएसटी नंबर ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया हिंदी में देखिए

EPF- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लक्ष्य-

Employees Provident Fund Organization Goals – कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, भारत की एक राज्य प्रोत्साहित अनिवार्य अंशदायी पेंशन और बीमा योजना प्रदान करने वाला शासकीय संगठन है।

यह अपने सदस्यों और वित्तीय लेनदेन की मात्रा के मामले में विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। इसका लक्ष्य सार्वजनिक प्रबंधन की गुणवत्ता के जरिये वृद्धावस्था आय सुरक्षा कार्यक्रमों हेतु अनुपालन के मानदंडों में साफ-सुथरे, ईमानदार एवं सत्यनिष्ठ तरीके से निरंतर सुधार करना और लाभ प्रदान करना है। साथ ही, ऐसी प्रणाली तैयार करना है जो भारतीयों को विश्वास जीत सके एवं उनकी आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा में योगदान प्रदान कर सके।

कर्मचारी भविष्य निधि सम्पर्क विवरण-

Employees Provident Fund Contact Details – यदि आप कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के बारे अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करना चाहते हैं। तो आप नीचे दिए गए ईपीएफ लिंक्स पर जा सकते है।

EPFO Contact Details Click Here
Employees Provident Fund Official Website  Click Here
Check EPF Passbook & Claim Status Click Here
EPF Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) Click Here

यह भी पढ़ें: EWS Certificate – ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें

प्रिय पाठकों, आपको हमारे द्वारा दी गयी “कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) से ऐसे उठाएं लाभ (EPF- Employees Provident Fund Scheme In Hindi)” की जानकारी कैसी लगी। यदि आपको इससे जुड़ी कोई अन्य जानकारी या कोई सवाल हमसे पूछना हो। तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकतें है। हम अवश्य ही आपकी सहयता करेंगे। केंद्र व सभी राज्यों की सरकारी योजनाओ की सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे पेज www.readermaster.com के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद-

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top