DBT PM Kisan Payment Status – Bihar Kisan Samman Nidhi eKYC Update, last date

DBT PM Kisan Payment Status – Bihar Kisan Samman Nidhi eKYC Update, and the last date will be discussed here. Also, check the PM Kisan Rejected List (Refund Online) details on the official website @dbtagriculture.bihar.gov.in. बिहार में किसान सम्मान निधि eKYC पंजीकरण शुरू हो गए है। पात्र किसान DBT Bihar Agriculture की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ई केवाईसी आधार लिंक कर सकते हैं। राज्य सरकार पीएम किसान सम्मान निधि ई केवाईसी वेरीफाई करने के बाद लाभार्थी किसानों की सूची बनाएगी।

जिन किसानों का नाम इस सूची में होगा, सिर्फ उनको इस योजना के तहत अगली किस्त के 2,000 दिए जायेंगे। बाकि बचे अपात्र किसानों को अपना पूरा पैसा जो उन्हें इस योजना के अंतर्गत मिले है सरकार को वापस करना होगा। 31 मई 2024 से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Refund Online ऑप्शन पर क्लिक करें।

Contents

DBT Bihar PM-KISAN eKYC Registration

बिहार किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ उठाने के लिए पात्र किसानों को जल्द से जल्द अपना Ekyc Aadhaar OTP सत्यापित करना होगा। राज्य के किसानों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि राज्य सरकार ने ई केवाईसी आधार वेरीफाई के लिए अंतिम तिथि 31 मई 2024 तक बढ़ा दी है। जितनी जल्दी हो सके कृषि विभाग, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर अपना ई-केवाईसी रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें। कोई भी योग्य किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य भूमि है, वे बिहार किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा सकता है।

Bihar Kisan Samman Nidhi Yojana In Hindi

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने वित्तीय बजट 2019-20 के समय की है। इस योजना के तहत, भारत सरकार प्रत्येक छोटे और सीमांत किसानों को 6,000 रुपये प्रत्यक्ष आय सहायता के रूप में प्रदान करेगी। जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि उपलब्ध है। डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) मोड के माध्यम से 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि में लगभग 12 करोड़ लघु और सीमांत किसान शामिल होंगे। PM-Kisan Samman Nidhi Yojana की लागत 75,000 करोड़ रुपये है।

DBT Agriculture Bihar Kisan Payment Status

सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये लाभुकों को e-kyc सत्यापन करवाना अनिवार्य है। अपना e-kyc सत्यापित करने के लिये अपने नजदीक के CSC Center से सम्पर्क करें। ई केवाईसी आधार लिंक कार्य सिर्फ CSC/ जन सुविधा केंद्र से ही होगा न कि किसी साइबर कैफ़े या सहज केंद्र से। साथ ही e-kyc सत्यापन के लिए केंद्र स्तर से निर्धारित सत्यापन शुल्क 15 रुपये CSCs VLE को देना होगा। e-kyc सत्यापन बायोमेट्रिक आधारित होगा और OTP से e-kyc सत्यापन कार्य नहीं होगा। केंद्र स्तर से e-kyc सत्यापन की समय सीमा 31.03.2024 से बढ़ा कर 31.05.2024 तक कर दिया गया है।

योजना का नाम पीएम किसान सम्मान निधि 2024 बिहार
लॉन्च की गयी वित्त मंत्री श्री पीयूष गोयल जी द्वारा
शुभारंभ की तारीख 1 फरवरी 2019
संबधित मंत्रालय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
लाभार्थी लघु और सीमांत किसान
लाभार्थी की संख्या 12 करोड़
योजना का लाभ प्रति वर्ष 6,000 रुपये
योजना की लागत 75,000 करोड़ रूपये
eKYC Aadhaar Link Last Date 31 March 2024
Official Website https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
PM-Kisan Portal http://pmkisan.gov.in/

Aadhaar DBT Status Check – Eligibility Criteria

  • संस्थागत भूमि धारक
  • किसान परिवार जो निम्न श्रेणियों में से एक या एक से अधिक शर्त को पूरा करता है।
    • संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक
    • पूर्व या वर्तमान मंत्री/ पूर्व या वर्तमान लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधान सभा आदि के मेंबर/ नगर निगमों के पूर्व या वर्तमान महापौर/ जिला पंचायत की पूर्व या वर्तमान अध्यक्ष
    • वे सभी नागरिक जिन्होंने आयकर जमा किया है।
    • किसी भी पेशे जैसे कि डॉक्टर, इंजीनियर, लॉयर से जुड़े नागरिक जो अपने पेशे का अभ्यास करते हैं।
    • सभी रिटायर्ड पेंशन धारक जिनकी मासिक पेंशन 10,000 रुपये या फिर उससे अधिक है।
    • केंद्रीय राज्य सरकार के अंतर्गत काम करने वाले या फिर रिटायर्ड कर्मचारी (मल्टी टास्किंग स्टाफ, क्लास 4, ग्रुप डी कर्मचारियों को छोड़कर)

Required Documents for Bihar Kisan Samman Nidhi eKYC Registration:

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • मोबाइल नंबर (जो उनके आधार से लिंक हो)
  • बायोमेट्रिक आधारित आधार वेरिफिकेशन
  • भूमि रिकॉर्ड (खसरा-खतौनी नक़ल)

Bihar Kisan Samman Nidhi Rejected Farmer List

पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों के आवेदन अस्वीकृत (Reject) होने के कुछ कारण इस प्रकार से हैं:

  1. आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम होना।
  2. खसरा-खतौनी में गलत जानकारी प्रदान करना।
  3. किसानों की आयु में परिवर्तन होना।
  4. योजना के आरंभ होने के बाद खेती के लिए भूमि लेना।
  5. आवेदन फॉर्म में बंद बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना।
  6. बैंक अकाउंट नंबर दर्ज कर देना तथा आईएफएससी कोड भूल जाना।
  7. आवेदक द्वारा गलत बैंक अकाउंट नंबर प्रदान करना तथा आईएफएससी कोड गलत भरना।

बिहार किसान सम्मान निधि ई केवाईसी आधार लिंक कैसे करें?

सबसे पहले, बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएं। या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर सीधे क्लिक करके DBT Bihar Agricultre Portal पर भी जा सकते हैं।

Bihar Agriculture Welfare Dept Portal

Bihar Kisan Samman Nidhi Farmer Registration
  1. ऊपर दिए गए लिंक में क्लिक करने के बाद, “Aadhaar DBT Status (eKYC)” अनुभाग पर क्लिक करें।
  2. किसान ई केवाईसी पंजीकरण अनुभाग पर क्लिक करने के बाद, आवश्यक विवरण के साथ एक नया वेब पेज खुलेगा।
  3. यदि आपके पास मान्य 12 अंकों का आधार नंबर है, तो चेकबॉक्स में क्लिक करें।
  4. जब आप आधार संख्या चेकबॉक्स पर क्लिक करते हैं। तो एक नया विकल्प दिखाई देगा “जनसांख्यिकी + ओटीपी और डिपॉजि + बीआईओ-प्रामाणिक” पहले विकल्प पर क्लिक करें।
  5. फिर आगे अपना ई केवाईसी आधार वेरीफाई करने के लिए प्राप्त OTP को निर्धारित बॉक्स में भरें।
  6. इसके साथ ही आप dbt status check with mobile number का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Bihar Kisan Samman Nidhi eKYC OnlineRegistration

Bihar Kisan Samman Nidhi eKYC Online Registration

अब आपको कृषि कल्याण विभाग बिहार द्वारा एक 13 अंकों का पंजीकरण नंबर आवंटित किया जाएगा। अगले चरण में “पीएम किसान सम्मान निधि ऑनलाइन ई केवाईसी आधार” लिंक पर क्लिक करें। जब आप इस सेक्शन पर क्लिक करेंगे तो एक नई विंडो खुलेगी। यहाँ पर अपना 13 अंकों का पंजीकरण नंबर प्रदान करें।

Bihar Kisan CSC Login for eKYC Aadhaar Link

बिहार किसान सीएससी लॉगिन करने के लिए आपको ऑफिसियल exlink.pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद, आप ऑफलाइन PM Kisan Aadhaar-based eKYC via Biomatric authentication कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को बस अपने एक हाथ का अंगूठा लगाना होगा। साथ ही अपना आधार नंबर और उससे लिंक मोबाइल नंबर भी अपने साथ रखें।

अगर आप बिहार किसान पंजीकरण में मोबाइल संख्या/ बैंक अकाउंट नंबर सुधार करना चाहते हैं तो बिहार डीबीटी कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। यहाँ पर ‘विवरण संशोधन (किसान पंजीकरण)’ विकल्प पर क्लिक करें।

  1. उसके बाद, एक नया वेब पेज खुलेगा जो आपको तीन विकल्प देगा।
  2. (१) डेमोग्राफी के साथ ओटीपी (२) डेमोग्राफी के साथ बायो ऑथ (३) आईआरआईएस
  3. इनमे से सबसे आसान ‘DEMOGRAPHY + OTP’ का ऑप्शन चुने।
  4. अब अपना आधार नंबर दर्ज करके सत्यापित करें।
  5. इसके बाद, आप किसान पंजीकरण में विवरण संशोधन कर सकते हो।

किसान सम्मान निधि बिहार पुनर्विचार के लिए आवेदन फॉर्म

यदि आपका आवेदन निरस्त हो गया हो, चाहे इसका कारन कोई भी हो तो भी आप पुनर्विचार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया आपको नीचे दी गई है। आवेदन की अर्जी बर्खास्त होने की स्तिथि में कैसे पुनर्विचार के लिए फॉर्म भरें।

  • आधिकारिक वेबसाइट में जाइए या फिर सीधे यहाँ क्लिक करें
  • अब आप अपना 13 अंकों की पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
  • अब आपको वेबसाइट में पुनर्विचार आवेदन फॉर्म दिखेगा,
  • उसमे सभी जानकारी सही भरें और ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर दें।

बिहार किसान सम्मान निधि रिजेक्टेड लिस्ट देखने की प्रक्रिया

जो किसान भाई बिहार राज्य में pmkisan.gov.in New Rejected List/ अस्वीकृत लिस्ट २०२२ में अपना नाम खोजना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  1. सर्वप्रथम आपको कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये।
  2. वेब होमपेज पर आपको आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिंट का सेक्शन दिखाई देगा।
  3. इस सेक्शन पर आपको PM Kisan अस्वीकृत आवेदन सूची के विकल्प पर क्लिक करना होगा।Farmer Rejected List by PFMS
  4. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने Farmer Rejected List by PFMS पेज खुल कर आएगा।
  5. इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी जैसे District तथा Block का चयन करके ‘Show’ बटन पर क्लिक कर दें।
  6. इस तरह से आपके सामने अस्वीकृत किसानों की पूरी सूची खुलकर आ जाएगी।

PM Kisan Payment Status Check Online

बिहार के किसान आप अपने किये गए ऑनलाइन पंजीकरण की जानकारी देख सकते हैं। व पुनर्विचार के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। और आवेदन की क्या स्तिथि है, इसकी जानकारी भी ऑनलाइन देख सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in में जाइये।
  • वेब होमपेज पर मुख्य मेनू में “आवेदन की स्थिति/ आवेदन प्रिंट” बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद, PM-KISAN भुगतान की स्थिति विकल्प पर क्लिक करें।
  • आप आपको जो आवेदन संख्या मिली हो, जिसे किसान सम्मान निधि एप्लीकेशन नंबर भी कहते है, उसे दर्ज करें।
  • फिर अंत में Bihar Kisan Samman Nidhi Status देखने के लिए सर्च बटन पर क्लिक कर दें।
  • यहाँ आप अपने आधार नंबर के साथ-साथ अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर से भी PM Kisan Status देख सकते हैं।

Important Links:
सरकारी योजना २०२२ list यहाँ क्लिक करें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सूची यहाँ क्लिक करें
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना २०२२ यहाँ क्लिक करें
SSPMIS Payment Beneficiary Status Click Here

Services Available on Bihar DBT Agriculture Website

डीबीटी कृषि वेबसाइट पर निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध है:

  1. पुनर्विचार के लिए आवेदन (PM-Kisan Yojana)
  2. सूखाग्रस्त प्रक्रियाओं के लिए इनपुट
  3. डीजल अनुदान संशोधन (2024-23)
  4. प्रधानमंत्री कृषि योजना (PM Krishi Yojna)
  5. कृषि यांत्रिकी योजना (Agricultural Mechanics Scheme)
  6. बीज लाइसेंस (राज्य स्तर के लिए) रजिस्ट्रेशन
  7. पुनर्विचार के लिए आवेदन (सूखा-ग्रस्त ब्लॉक के लिए इनपुट अनुदान)

Bihar Kisan Samman Nidhi Helpline Numbers

  • लैंडलाइन नंबर: 0612 – 2233555
    (सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक – केवल कार्य दिवस में)
  • कार्यालय का पता: विकास भवन, पटना, बिहार (800-015)
  • तकनीकी समस्या हेल्पलाइन ईमेल आईडी: [email protected]
  • डीबीटी बिहार संपर्क विवरण: यहाँ क्लिक करें

महत्वपूर्ण सूचना – किसान भाइयों से अनुरोध है कि हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने से पहले अपने आवेदन की स्थिति (Status) जांच ले। स्थिति जांच के लिए लिंक नीचे उपलब्ध है।

Check Application Status of PM-Kisan (Bihar)

Tags related to this article
Categories related to this article
Latest News, Sarkari Yojana 2024, केंद्र/राज्य योजनाएं

77 thoughts on “DBT PM Kisan Payment Status – Bihar Kisan Samman Nidhi eKYC Update, last date”

  1. Santosh Suman

    नमस्ते सर
    हमने किसान समृद्धि योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया है आवेदन में एक जगह गलती हो गया है हमें रकवा के जगह में 59 डिसमील डाल दिए हैं जो की इसमे 52 डिसमील हमे लिखना देना था उस आवेदन मे गलत हो गया है ?
    क्या यह सुधार हो सकता है कृपया सुधार के उपाय बतावे !
    इसके लिए श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा
    Phone no. 7070526012

    1. NAGESHWAR yadav

      Sanju Devi pati Nageshwar Yadav Gram Goura Dari post pindra thana Chandan panchayat Purvi katsakra East Gila Banka Bihar ka nivasi hu mera panchayat sudhar ker dijiye apka abhari Rahunga

  2. Mere khate me paisa nahi aaya name santosh kumar yadav Villeg Andama post koylaasthan district Darbhanga anchal Keoti

  3. अभिषेक कुमार

    अंचलाधिकारी द्वारा इस योजना को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। महीनों के लगभग से आवेदन को अपने पास लंबित रखे हुए हैं।

    1. Helpline Dept

      नमस्कार नीतीश कुमार जी,
      बिहार में किसान सम्मान निधि पंजीकरण शुरू हो गया है। पात्र किसान इसकी आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार किसान सम्मान निधि पंजीकरण प्रक्रिया के बाद पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी सूची बनाएगी। केंद्र सरकार दिनांक 25 फरवरी 2019 को राज्यवार प्रथम लाभार्थी सूची जारी करेगी। जिन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि सूची में शामिल किया जाएगा। उन्हें तीन समान किस्तों में 2,000 रुपये प्रति तिमाही के हिसाब से 6,000 रुपये वार्षिक मिलेंगे। बिहार किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ उठाने के लिए पात्र किसानों को ऑनलाइन आवेदन (पंजीकरण) करना होगा।
      धन्यवाद

    1. Kisan saman nidhi yojna ke tahat abhi tak mere account me ek bar bhi balance nahi aaya hai iska nidyan kya hai

  4. Chunchun Kumar

    Hi Mera DBT pm kisan samman ka application 20 Feb 2019 ko bharat sarkar ke pass veja gya parantu avi tak koi money nahi aaya.koi forum nahi hai jahan baat kar saken..con no.9619595734.

    1. Name Nand Deo Sharma emails [email protected] mob. No 9472086650

      I have summited pmkisan samman yojana form. My application no is 2401544634956.it is forward forwarded to centeral gov on 27.6. 2019.no moon credit in my account.

  5. Sir मेरा आवेदन pmkisan ka 25-03-2019 को भारत सरकार के पास गया है अभी तक पैसे नही आया contect no 7765852500 है

  6. RAHUL KUMAR OJHA

    May rabi phrasal ki application form apply Kiya to meri A/C no pe money Nahi Aaya hai
    Date 05/03/19
    aapcaletion jari Kiya Gaya tha
    Mob no 9097697984

  7. किसान मित्र का कहना है कम भूमि वाले को किसान सम्मान निधि के लाभ नही।

  8. hello sr.mera panjikaran kho gaya hai mera aadhar no.-941371684174 hai mujhe panjikaran apply number cahiye gmail id-mmithileshkumar03@gmail mob-6202309374 par mujhe batane ki kirpa karen

  9. Rajesh kumar nirala

    Name_ RAJESH KUMAR NIRALA
    AADHAAR _522070162970
    MO_9735149870
    REGSTION NO_2211285125747
    ACCORDING TO ADDRESS VILLAGE- DHANHAR AND PANCHAYAT- DHANHAR. PLEASE RESOLVE THE ISSUE OF PANCHAYAT NAME

  10. bikar kisan samman nidhi yojna ke liye online panjiyan kaise kare? website me form open hi nahi ho raha hai…

  11. मेरा नाम जस्मंत प्रसाद है पिता का नाम छेदी नारायण प्रसाद ग्राम बड़का करासन पंचायत दुब्हल प्रखंड इमामगंज जिला गया है. जो मेरा पंचायत गलती हो गया है मेरा पचायत दुब्हल है उसके जगह में सिधपुर हो गया है. हमारा पंचायत दुब्हल करने की कोसिस की जाये इसके लिया मैं सदा आभारी रहूँगा.
    किसान पंजीकरण संख्या 2361501124838
    आधार संख्या 9965 5823 0520
    मोबाइल संख्या 8294284658
    पंचायत सुधारने के समबंद मे

  12. मेरा नाम जस्मंत प्रसाद है पिता का नाम छेदी नारायण प्रसाद ग्राम बड़का करासन पंचायत दुब्हल प्रखंड इमामगंज जिला गया है !
    जो मेरा पंचायत गलती हो गया है मेरा पचायत दुब्हल है उसके जगह में सिधपुर हो गया है
    हमारा पंचायत दुब्हल करने की कोसिस की जाये इसके लिया मैं सदा आभारी रहूँगा
    किसान पंजीकरण संख्या 2361501124838
    — आधार संख्या 9965 5823 0520
    मोबाइल संख्या 8294284658

  13. Avinash Kumar Ray

    सेवा मै
    श्रीमान क्रिषि विभाग बिहार सरकार महोदय
    विषय :- समस्तीपुर ADM पदाधिकारी महोदय के पास मेरे
    आवेदन लामबीत होने के संबंध मे
    श्रीमान से निवेदन पूर्वक कहना है, कि मै अविनाश कुमार राय,पिता बैधनाथ राय, ग्राम पंचायत +पोस्ट दरवा, थाना
    तेजपुर (op हलाई ),जिला समस्तीपुर बिहार के स्थाई निवासी है और मैंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे आवेदन किया था जो हमारे अंचलाधिकारी महोदय ने रद्द कर दिया गया तो मैंने फिर से पुनर्विचार आवेदन किया ओर मै उस आवेदन को अपने ब्लॉक कोडिनेटर के पास जमा किया गया जो कि ब्लॉक कोडिनेटर ने बताया कि मैंने उस आवेदन को ADM कार्यालय मे जामा कर दिया है जो कि तुम्हारे पंचायत के पांच ओर आवेदन जमा किया है श्रीमान से निवेदन पूर्वक कहना है कि उस पाॅच मे से चार आवेदन पास कर दिया गया है तो मैंने कोडिनेटर से निवेदन पूर्वक पुछा की मेरा आवेदन पास किउ नही हुआ तो हमारे कोडिनेटर ने पता लगाया और कहा कि आवेदक को खुद बुलाया है तो सर उस चार आवेदक को किउ नही बुलाया गया था सर ओर एक बात है कि हमारे पंचायत के 95% जमाबंदी धारी किसान नही है और उस किसान को PM KISAN का दुसरा किस्त मिल गया है
    अतःश्रीमान से निवेदन है कि उक्त बातो पर ध्यान देते हुए मेरे आवेदन संख्यासं 2211292283915 को मुख्यालय को अग्रसारीत करवाने कि क्रिपा कि जाय मै ईस कार्य के लिए सदा आभारी रहूँगा
    आपका विस्वासभाजन
    अविनाश कुमार राय

  14. अविनाश कुमार राय

    सेवा मै
    श्रीमान क्रिषि विभाग बिहार सरकार महोदय
    विषय :- समस्तीपुर ADM पदाधिकारी महोदय के पास मेरे
    आवेदन लामबीत होने के संबंध मे
    श्रीमान से निवेदन पूर्वक कहना है, कि मै अविनाश कुमार राय,पिता बैधनाथ राय, ग्राम पंचायत +पोस्ट दरवा, थाना
    तेजपुर (op हलाई ),जिला समस्तीपुर बिहार के स्थाई निवासी है और मैंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे आवेदन किया था जो हमारे अंचलाधिकारी महोदय ने रद्द कर दिया गया तो मैंने फिर से पुनर्विचार आवेदन किया ओर मै उस आवेदन को अपने ब्लॉक कोडिनेटर के पास जमा किया गया जो कि ब्लॉक कोडिनेटर ने बताया कि मैंने उस आवेदन को ADM कार्यालय मे जामा कर दिया है जो कि तुम्हारे पंचायत के पांच ओर आवेदन जमा किया है श्रीमान से निवेदन पूर्वक कहना है कि उस पाॅच मे से चार आवेदन पास कर दिया गया है तो मैंने कोडिनेटर से निवेदन पूर्वक पुछा की मेरा आवेदन पास किउ नही हुआ तो हमारे कोडिनेटर ने पता लगाया और कहा कि आवेदक को खुद बुलाया है तो सर उस चार आवेदक को किउ नही बुलाया गया था सर ओर एक बात है कि हमारे पंचायत के 95% जमाबंदी धारी किसान नही है और उस किसान को PM KISAN का दुसरा किस्त मिल गया है
    अतःश्रीमान से निवेदन है कि उक्त बातो पर ध्यान देते हुए मेरे आवेदन संख्यासं 2211292283915 को मुख्यालय को अग्रसारीत करवाने कि क्रिपा कि जाय मै ईस कार्य के लिए सदा आभारी रहूँगा
    आपका विस्वासभाजन
    अविनाश कुमार राय

  15. Sir mera aavedan bharat sarkaar ko 13-03-2019ko bhej diya gaya hai or abhi tak paisa account me nhi aaya hai, Mera contact no 9570772242 or panjikaran sankhya 2081109813612 hai,,,,,,,
    Jb ki mere bad March last & April 1st 2nd weak me jo bhi aavedan kiya hai us sab ka rupya aa gaya hai

  16. Sujeet Kumar Thakur

    Mere Nam sujeet Kumar Thakur my aadhar no 823603846778 meranamPm beneficiary list Mai hai per bank maiEKBHI Kist nahi Gaya beneficiary status /Mai bataRahaHai Ki your data is rejected by pmfs/bank reason your account is other than Sb account Mere pass book Mai Likha hai Sb accountSo please help me

  17. Dear sir,
    mai manikant Roy Bol raha hu, sir mai kisan samridi yojna ka registration 12,03,2019 ko kiya tha. Wo application kendra sarkar ko 24,06,2019 ko diya gaya hai. Abhi tak mere a/c me koi bhi. Kist nahi aaya hai. Jiska camplen mai bihar sarkar ke App per bhi kiya. Wo bhi bole bank marj ho gaya hai. ifsc change karba lo, aaj mai apne se kar liya.
    please help me sir…
    Manikant Roy

  18. Sir mai samman nidhi yojna ka rajestrtion 12,03,2019 ko Karbala tha. Wo kendra sarkar ke paas 24,06 2019 ko resivd Hua hai. Jiska koi result abhi tak nahi aaya hai. Mai bihar sarkar ke App pe bhi complaint kiya tha. Waha se suchna mila ki bank mark hua hai. Ifsc dubara dalo wo bhi aaj kar chuka hu. Koi bhi kist nahi mila.Sir please help me.

    1. Ankit Kumar Yadav

      Village galti tha sudhar liya hai benk ka name Galati Madhya bihar garmin benk hai Mera form jila padhakari ke pass lanbit hai please request karta hu mera form aage badaye pm kisan saman nidhi yojana

  19. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। में मैं फॉर्म अप्लाई कर रहा था। इसमें हिस्सेदारी का कॉलम छूट गया है। उसको कैसे सुधार करें कृपया हमें कोई हेल्प करें।
    Mobile number- 7464080393

  20. Shrawan kumar chaudhary

    Mera registration 2 baar otp n aane ke karan mai 3ra bar again otp bhejne ka
    Prayas kiya to ab errors bta rahai jisme target limit bta raha hai to kya ab mera
    Registration nhi hoga kya? Please help me sir thanks.

  21. Mera nam ratnesh kumar hai vill-
    Kubauliram,block-
    Pusa,dist-
    Samastipur(Bihar)
    Sir jee mera aavedan co ttha adm(revenew)
    dono star se reject ho gaya ab koe upay bataye taki mai pm kisan samman nidhi ka labh le saku kisan registration no-2211289891476

  22. Sir jee mera nam ratnesh kumar hai vill-
    Kubauliram,block-
    Pusa,dist-
    Samastipur,bihar mera kisan registration no-2211289891476 hai sir mera application co aur adm dono level se reject ho gaya koe upay bataye taki mai pm kisan samman nidhi ka labh le saku

    1. Punesh kumar singh

      Sir jee mera name punesh kumar singh hai mai ek mjdur hu lockdown kai chalte bhut paraisani ho gaya hai kya mujhe pm kisha shaman nidhi yojana ka labh mil sakta hai jaha kam karta tha company k.k.s. nai mujhe pesa nhi diya lockdown ka visakhapanam hpcl

  23. अभी तक एक भी किश्त नहीं आया है कृपया कुछ सुझाव दें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top