[MVPY रजिस्ट्रेशन] बिहार वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 – Bihar Old Age Pension ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Bihar Old Age Pension Scheme 2024 (Vridha Pension Yojana) Online Application/ Registration Form is now available on the official website @sspmis.bihar.gov.in. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार सरकार की मुख्यमंत्री ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम पंजीकरण की जानकारी साझा कर रहे हैं। आप लोगों को ये जानकर ख़ुशी होगी कि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने अपने राज्य में वृद्ध लोगों के लिए ‘बिहार वृद्धावस्था पेंशन योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत राज्य में जितने भी वृद्ध महिला/ पुरुष है, उन सब लोगों को सरकार की तरफ से हर महीने वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे वृद्ध लोग आत्मनिर्भर बन सके और उन्हें किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़े।

आज-कल के समाज में वृद्ध लोगों के साथ कोई भी अच्छा व्यवहार नहीं करता हैं। वृद्ध माता-पिता को उनके बच्चे आश्रम में छोड़ देते हैं। जिससे उनका जीवन काफी परेशानियों से भर जाता हैं। इसलिए समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्ध नागरिकों को मासिक पेंशन सहायता दी जाती है।

Contents

Bihar Old Age Pension Scheme 2024

बिहार सरकार द्वारा Mukhyamantri Vridha Pension Yojana 2024 के तहत वृद्ध व्यक्तियों को हर महीने 1,000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस राशि से वृद्ध नागरिक अपना भरण-पोषण कर सकते हैं। सरकार द्वारा मिलने वाली इस मदद से इनका जीवन स्तर ऊपर उठेगा और इनको अपने परिवार पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। बिहार राज्य में केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस पेंशन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य वृद्ध व्यक्तियों को आर्थिक तंगी से बाहर निकलना हैं। इस पेंशन योजना के लाभ 60 साल से अधिक महिला/ पुरुष दोनों प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के शुरू होने से वृद्ध व्यक्तियों को आय का साधन भी प्राप्त होगा। इससे उनके दैनिक खर्चे को चलाने में मदद मिलेगी।

अगर आप भी Bihar Old Age Pension Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन या पंजीकरण करना चाहते हो तो आपको SSPMIS Portal पर जाना होगा। यहाँ पर आप Application Form Samaj Kalyan Vibhag व SSPMIS Payment Status Bihar की जाँच कर सकते हैं।

Bihar-Old-Age-Pension-Scheme-In-Hindi

बिहार वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभ

Bihar Old Age Pension Scheme का लाभ वृद्ध व्यकित घर में बैठे-बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सरकार ने अब इस योजना को ऑनलाइन कर दिया हैं। पहले इस योजना का लाभ लेने के लिए वृद्ध लोगों को विभागों के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन अब इस समस्या से छुटकारा मिल गया हैं। अब वृद्ध लोगों को कही जाने की जरुरत नहीं हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त करे के बारे में जानकारी देंगे।

राज्य के वृद्ध व्यक्तियों को इस योजना से होने वाले लाभों का वर्णन नीचे किया गया हैं।

  1. इस योजना के तहत प्रतिमाह सरकार की तरफ से वृद्ध लोगों को 1000 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  2. वृद्ध पेंशन योजना से वृद्ध लोगों  का जीवन स्तर ऊपर उठेगा।
  3. वृद्ध लोगों को आय का साधन प्राप्त होगा।
  4. सरकार द्वारा मिलने वाली आर्थिक मदद से वृद्ध लोग आत्मनिर्भर बनेंगे।
  5. इस योजना से मिलने वाली मदद से काफी हद तक इन लोगों की गरीबी दूर होगी।

वृद्धावस्था पेंशन योजना बिहार हेतु पात्रता/ योग्यता शर्ते

Eligibility for Bihar Old Age Pension Scheme:

Vridha Pension Yojna का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास योग्यता का होना आवश्यक हैं। जिसके बारे में नीचे दिया गया हैं।

  • बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य हैं।
  • इस  योजना का लाभ लेने के लिए महिला या पुरुष की उम्र 60 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • वृद्ध लोगों के पास आय का साधन नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

आवेदनकर्ता को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यता पड़ सकती होती हैं। जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं;

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Aadhaar Card
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)
  • पासपोर्ट साइज की फोटो (Passport Size Photo)
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी (Photo Copy of Bank Passbook)

Amount of Bihar Old Age Pension

वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत बिहार सरकार हर महीने वृद्ध लोगों को 1000 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। जिससे वे अपने जीवन स्तर में सुधार कर सके। और उनको किसी और पर निर्भर ना रहना पड़े।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री स्वयं-सहायता भत्ता योजना 2024 बिहार

बिहार वृद्धावस्था पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Online Application Procedure for Bihar Old Age Pension Scheme

(Step 1st) – वृद्धावस्था पेंशन योजना (Vridhjan Pension Yojana) 2024 में ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। लिंक नीचे उल्लेखित है।

Official Website: https://www.sspmis.bihar.gov.in/

(Step 2nd) – इस लिंक पर क्लिक करने के बाद, बिहार सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रबंधन पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

e-District-Bihar-Old-Age-Pension-Scheme

(Step 3rd) – अगले पेज पर आपको आवेदन फॉर्म की सूची दिखाई देगी। इस पेज पर आपको “वृद्धावस्था पेंशन योजना के विकल्प” को चुनना हैं। अब अगले पेज पर आपका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। आवेदन फॉर्म के लिए आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हो।

यहाँ क्लिक करें => Click Here
या
आवेदन पत्र यहाँ डाउनलोड करें => Click Here

(Step 4th) – इस फॉर्म पर आपको निम्न विवरण दर्ज करना होगा।

  1. आवेदक का नाम
  2. माता का  नाम
  3. पिता / पति का नाम
  4. जन्मतिथि
  5. लिंग
  6. स्थाई पता
  7. धर्म
  8. जाति
  9. मोबाइल नंबर

(Step 5th) – उपरोक्त जानकारी को दर्ज करने के बाद आवेदन फॉर्म के साथ अपने दस्तावेजों को भी संलग्न करें। कृपया ध्यान दे फॉर्म को भरने के बाद एक बार उसकी जाँच कर ले। उसके बाद, फॉर्म को सबमिट कर दे। आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद, आपको एक रजिस्ट्रेशन स्लिप प्राप्त होगी। इस स्लिप को आप अपने पास रख सकते हैं। इस स्लिप के माध्यम से आप अपने आवेदन फॉर्म स्थिति (SSPMIS Payment Status) की जाँच कर सकते हो।

Bihar Vridha Pension Yojana 2024 Application Form PDF

अति आवश्यक सूचना – कृपया ध्यान दें।

बिहार सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र बंद हो चुका है। यदि आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो कृपया आवेदन पत्र डाउनलोड करें।

आवेदन पत्र => http://socialwelfare.bih.nic.in/Forms/Pension-Form.pdf

आवेदन पत्र को डाउनलोड करने के बाद सभी दस्तावेजों को संलग्न करें तथा नजदीकी समाज कल्याण विभाग, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत, तहसील ऑफिस, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस या ग्राम प्रधान के कार्यालय में जमा करें।

जैसे ही पुनः ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होंगे हम आप को अपनी वेबसाइट पर सूचित कर देंगे। धन्यवाद-

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना सूची 2024-25 PDF

दोस्तों, इस तरह से आप बिहार राज्य में वृद्धावस्था पेंशन योजना (Bihar Old Age Pension Scheme) के लिए ऑनलाइन आवदेन कर सकते हो। इस विषय में यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आप के प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा। हमारी वेबसाइट www.readermaster.com में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

 

51 thoughts on “[MVPY रजिस्ट्रेशन] बिहार वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 – Bihar Old Age Pension ऑनलाइन आवेदन फॉर्म”

    1. अति आवश्यक सूचना – कृपया ध्यान दें।
      बिहार सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र बंद हो चुका है। यदि आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो कृपया आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
      आवेदन पत्र => http://socialwelfare.bih.nic.in/Forms/Pension-Form.pdf
      आवेदन पत्र को डाउनलोड करने के बाद सभी दस्तावेजों को संलग्न करें तथा नजदीकी समाज कल्याण विभाग, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत, तहसील ऑफिस, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस या ग्राम प्रधान के कार्यालय में जमा करें।
      जैसे ही पुनः ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होंगे हम आप को अपनी वेबसाइट पर सूचित कर देंगे।
      धन्यवाद्।

    1. अति आवश्यक सूचना – कृपया ध्यान दें।
      बिहार सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र बंद हो चुका है। यदि आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो कृपया आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
      आवेदन पत्र => http://socialwelfare.bih.nic.in/Forms/Pension-Form.pdf
      आवेदन पत्र को डाउनलोड करने के बाद सभी दस्तावेजों को संलग्न करें तथा नजदीकी समाज कल्याण विभाग, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत, तहसील ऑफिस, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस या ग्राम प्रधान के कार्यालय में जमा करें।
      जैसे ही पुनः ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होंगे हम आप को अपनी वेबसाइट पर सूचित कर देंगे।
      धन्यवाद्।

      1. अति आवश्यक सूचना – कृपया ध्यान दें।
        बिहार सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र बंद हो चुका है। यदि आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो कृपया आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
        आवेदन पत्र => http://socialwelfare.bih.nic.in/Forms/Pension-Form.pdf
        आवेदन पत्र को डाउनलोड करने के बाद सभी दस्तावेजों को संलग्न करें तथा नजदीकी समाज कल्याण विभाग, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत, तहसील ऑफिस, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस या ग्राम प्रधान के कार्यालय में जमा करें।
        जैसे ही पुनः ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होंगे हम आप को अपनी वेबसाइट पर सूचित कर देंगे।
        धन्यवाद्।

    1. अति आवश्यक सूचना – कृपया ध्यान दें।
      बिहार सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र बंद हो चुका है। यदि आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो कृपया आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
      आवेदन पत्र => http://socialwelfare.bih.nic.in/Forms/Pension-Form.pdf
      आवेदन पत्र को डाउनलोड करने के बाद सभी दस्तावेजों को संलग्न करें तथा नजदीकी समाज कल्याण विभाग, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत, तहसील ऑफिस, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस या ग्राम प्रधान के कार्यालय में जमा करें।
      जैसे ही पुनः ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होंगे हम आप को अपनी वेबसाइट पर सूचित कर देंगे।
      धन्यवाद्।

        1. बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने अपने राज्य में वृद्ध लोगों के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत राज्य में जितने भी वृद्ध महिला और पुरुष हैं, उन सब को सरकार की तरफ से हर महीने वित्तीय सहायता प्रदान किया जायेगा। जिससे वृद्ध लोग आत्मनिर्भर बन सके और उन्हें किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़े। इस योजना के तहत वृद्ध व्यक्तियों को हर महीने 1000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
          सभी सरकारी योजना सूची 2019 के लिए निचे क्लिक करें।
          Click Here

  1. sir mai ye janna chahta hu ki jo labharthi pahle se is yojna ka le rahe hai unko bhi online karna hai kya……

  2. बिहार वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन फॉर्म (Bihar Old Age Pension Scheme Application Form PDF)- download kese kre form ko

  3. Nityananda Mishra

    वृद्धावस्था पेंशन आवेदन जमा करने की कोई आखिरी तारीख है क्या।

  4. A person who has been declared as dependent of Government employee and taking the CGHS facility can take the benefit of this scheme.

  5. Helpline Dept

    नमस्कार दोस्तों,
    हाल ही में बिहार सरकार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म आमंत्रित कर रही है। अगर आप भी इस पेंशन योजना के तहत पंजीकरण करके लाभ लेना चाहते है तो आज ही ऑनलाइन आवेदन करें। MVPY- Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana के तहत आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    https://www.readermaster.com/mukhyamantri-vridhjan-pension-yojana-bihar/

    धन्यवाद-
    टीम रीडरमास्टर

  6. BHAGVAN KUMAR THAKUR

    Pahale offline me pension milata tha,jab se by bank hua tab nahi mil raha hai kya karna parega
    help kigiye mujhe please

    1. मोजममिल हक

      Sir मेरे पिता का उम्र 65 वर्ष होचुका है । ग़लती से APL सुची में नाम आगया है तो बृद्धा पैंशन के लिए कैसे अबेदन करें गें ?
      अबेदन सम्बंधित पूरी जानकारी देने की कृपा किया जाये।

  7. 15 April ko kiya sir virdha pension yojna ka form apply kar sakte hain ya nahi iska gavab email par kar do na

  8. Agar Hume viradha pension ko check Karna ho ki humare bank account ma pasie aareha ha yah nhi toh hum kase pata kre

  9. Sir from kab se kab tak chalta hai bihar me or kisi customer ka from online bhar dete hai to from ko apne pass rakh le ya customer ko lauta de
    Please help me sir

  10. Shashi kumar khatri

    Dear
    respectful sir
    i kindly requested from you we know much batter and you know that old age poor people not go
    any place for own work sothat due to help of poor old age people get easy way to take pension it is
    right of its due to difficulties many they not go anywhere and due to lack of money to do this work
    please start your work of online fill form of old age people help old people help nation help for state if you not agree my statement then you may call on my mob 7903421539 jai hind

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top