Akanksha Yojana 2024 – आकांक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, Exam Date (Merit List)

Akanksha Yojana Apply Online Form 2024 MP, आकांक्षा योजना प्रवेश पत्र २०२३ की सभी जानकारी आपको हमारी इस वेबसाइट पर मिल जाएगी। इस लेख के माध्यम से हम आपको Akanksha Yojana 2024 Exam Date & Last Date of Apply की पूरी जानकारी देंगे। हमारे जीवन में शिक्षा का बहुत महत्त्व है और आज के समय में शिक्षा क्षेत्र में आगे रहना बहुत जरूरी है। आधुनिक समय में ऑनलाइन डिजिटल शिक्षा के बिना नहीं रहा जा सकता है। सभी को शिक्षा मिल सके, इसके लिए सरकार नई-नई योजनाओं को शुरू करती है। ऐसी ही आज हम एक योजना के बारे के बात करने जा रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्रों के लिए आकांशा योजना २०२३ को शुरू किया है। इस योजना के तहत 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों को लाभवन्ति किया जाएगा।

Contents

आकांक्षा योजना ऑनलाइन फॉर्म 2024

आपको बता दें कि Akanksha Yojana को जनजातीय कार्य विभाग, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया है। वैसे यह योजना झारखण्ड सरकार ने भी शुरू की है। आकांक्षा योजना Jharkhand के तहत भी जनजातीय समुदाय के छात्रों को लाभ दिया जायेगा। यह विभाग इस योजना में कार्यरत रहेगा और योजना को सफल बनाएगा। इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति के 11वीं और 12वीं के छात्रों को जोड़ा गया है। सभी इच्छुक 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्र अब इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करके बड़ी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। प्रथम वर्ष 2024-25 में कक्षा 11 वीं में अध्‍ययन के साथ-साथ प्रत्‍येक कोचिंग सेन्‍टर पर इंजीनियरिंग हेतु 100 एवं मेडिकल हेतु 50 एवं क्‍लेट हेतु 50 कुल 200 विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाएगी। व आगामी वर्ष में कक्षा 12 वीं में उक्‍त बेच को निरन्‍तर कोचिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Akanksha Yojana MP Online Form

Akanksha Yojana 2024 MP

मध्य प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जनजाति के मेधावी विद्यार्थियो के शैक्षणिक सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए Akansha Yojana 2024 को शुरू किया है। जो विद्यार्थी 11वीं और 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं वह आकांक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र को भर सकते हैं। उन्हें मप्र सरकार के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी। इन सभी परीक्षाओं का खर्च लगभग लाखों का होता है, लेकिन इस योजना के तहत अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्रों के लिए मुफ्त में कोचिंग दी जाएगी।

राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं बहुत ही कठिन मानी जाती है। IIT, JEE, NEET, Aimes and Clat जैसी परीक्षाओं की तैयारी में बहुत ही मेहनत लगती है। इसलिए इन सभी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग जरूरी है। कोचिंग की सुविधा सभी बड़े शहरों में दी जा रही है। इस योजना के लिए भोपाल, इन्‍दौर, जबलपुर एवं ग्‍वालियर जैसे प्रतिष्ठित कोचिंग इंस्टिट्यूट को चुना गया है। यहाँ हम आपको सभी अनुसूचित जनजाति वर्गे के मेधावी विद्यार्थियो को Akanksha Yojana Online Application Form 2024 किस तरह भरे जाते हैं इसकी जानकारी देंगे, साथ ही आवेदन का स्टेट्स कैसे चेक करें, जरूरी पात्रता व दस्तावेज, लाभ आदि की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

Akanksha Yojana online form 2024 last date

कोचिंग के लिए विद्यार्थियों की संख्या/ Akanksha Yojana 2024 (No of Students for Coaching) – नीचे दी गई टेबल में आपको पता चल जाएगा कि कितने विद्यार्थियों को आकांक्षा कार्यक्रम के तहत कोचिंग की सुविधा मिल सकती है।

परीक्षा (Exam Date) विद्यार्थी की संख्या 
इंजीनियरिंग कोचिंग के लिए चयन 100
मेडिकल की कोचिंग के लिए चयन 50
क्लेट की कोचिंग के लिए चयन 50
कुल विद्यार्थी 200

योजना हेतु पात्रता/ योग्यता शर्ते

Akanksha Yojana के आवेदन के लिए आपको इसकी पात्रता को सुनिश्चित करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है:

  1. आवेदक मध्य प्रदेश का स्थाई या मूल निवासी होना चाहिए।
  2. अनुसूचित जनजाति का सदस्य होना जरूरी है, क्योंकि उन्हीं के लिए इस योजना को शुरू किया गया है।
  3. आवेदनकर्ता की पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख रुपये से कम होना चाहिए।
  4. विद्यार्थी 10वीं पास करके 11वीं में जाने के योग्य हो।
  5. इसमें आपको 10वीं कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। अगर इससे कम हुए तो आपको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

योजना हेतु जरूरी दस्तावेजों की सूची

आकांक्षा योजना के आवेदन के लिए आपके पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए, नहीं तो आपका आवेदन रद्द हो जाएगा।

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • लाभार्थी के पास 10वीं की मार्कशीट होना चाहिए, जिसमे वह 11वीं में जाने के लिए पात्र हो।
  • आवेदक का डिजिटल जाति प्रमाण पत्र होना आवश्‍यक है।
  • साथ ही आवेदक का किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना चाहिए, जो उनके आधार कार्ड से लिंक हो।

Akanksha Yojana के लाभ व मुख्य विशेषताएं

आकांक्षा योजना की अन्य विशेषताएं व लाभ के बारे में जानने के लिए आपको नीचे दिए बिंदुओं पर ध्यान देना होगा:

  1. इस योजना अंतर्गत कोचिंग सेंटर लाभार्थियों का टेस्ट लेगा, जिसमें मेरिट के स्थान पर आपका चयन किया जायेगा।
  2. अगर आपका नाम Merit List में नहीं आता है तो आपको कोचिंग की सुविधा से वंचित कर दिया जाएगा।
  3. आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट में लॉगिन होना जरूरी है।
  4. Akanksha Yojana 2024 के तहत अब राज्य के गरीब छात्र भी पढ़ सकेंगे।
  5. राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा की तैयारी में लाखों का खर्चा आता है, लेकिन इसमें आपको निःशुल्क पढ़ाया जाएगा।
  6. इस योजना के आने से राज्य में शिक्षा के स्तर में भी वृद्धि होगी।

Akanksha Yojana 2024 Online Registration Process

  • सर्वप्रथम योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये।
  • या फिर सीधे इस लिंक https://www.tribal.mp.gov.in/mptaas/ पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने लॉगिन का पेज खुल जाएगा, जहां आपको नीचे की तरफ नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा। (उसके बाद, नीचे इमेज अनुसार पेज खुल जायेगा:MPTAAS Akanksha Scheme Online Registration Form
  • उसके पश्चात, आपके सामने नया आकांक्षा योजना Online Form 2024 खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में व्यक्तिगत विवरण, जाति एवं समग्र, आय घोषणा, मूल निवासी घोषणा और प्रोफाइल समीक्षा के सेक्शन में सारी पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  • अंत में इस फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर दें। इस तरह से आपका यूजर आईडी और पासवर्ड बन जाएगा।

Download: Akanksha Yojana User Manual (Guidelines) PDF

मप्र मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2024 पंजीकरण

आकांशा योजना २०२३ में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

सभी इच्छुक और योग्य छात्र आकांक्षा योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको जनजातिय कार्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इस पेज पर दिए गए दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद, tribal.mp.gov.in/mptaas लिंक पर क्लिक करें।Akanksha Yojana Online Login Form
  3. अगर आपने पहले पंजीकरण कर लिया है तो USER ID & PASSWORD की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करें।
  4. नहीं तो हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण लिंक पर क्लिक करके पहले अकाउंट बनाये।
  5. लॉगिन के बाद, डेशबोर्ड में उपलब्ध निजी संस्थाओं द्वारा कोचिंग योजना ‘आकांक्षा’ वर्ष 2024-25 हेतु आवेदन के लिए दिए गये लिंक पर जाकर आवश्यक जानकारी भरकर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर दें।

उपरोक्त बताए गए सरल और सुबोध चरणों का पालन करके आप सरलतापूर्वक Akanksha Yojana में आवेदन कर सकते हैं।

Akanksha Yojana MP 2024 Admit Card

अगर आप आकांक्षा योजना के तहत Login Password या User ID भूल गए हो तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। यहाँ हम आपको यूजर आई डी और पासवर्ड रिकवर करने के तरीके बता रहे हैं।

  • सर्वप्रथम जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग (MPTAASC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये।
  • वेब होमपेज पर आपको Login ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आप यूज़र आईडी या पासवर्ड भूल गए हो तो ऊपर दिए गए Forget Password या Forget User ID में जिसे भूले है उस लिंक पर क्लिक कर दें। अब आपको दो ऑप्शन नजर आयेंगे;
    • कृपया यूजर आईडी या प्रोफ़ाइल आईडी दर्ज करें
    • यूज़र आईडी पुनः प्राप्त करने के लिए विकल्प का चयन करें
  • यहाँ आपको चार ऑप्शन में से रजिस्टर्ड मोबाइल को सेलेक्ट करना है।
  • फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक कर देना है।
  • उसके पश्चात, प्राप्त OTP दर्ज करके यूजर या पासवर्ड को बदल दें।
  • अंत में यूजर आईडी, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड को डालकर पोर्टल पर लॉगिन करें।

आकांक्षा योजना हेतु चयन प्रक्रिया 2024 (प्रवेश पत्र)

आपको बता दें कि Akanksha Yojana 2024 के अंतर्गत संबंधित कोचिंग संस्‍थानों द्वारा पाठ्यक्रमवार प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। कोचिंग हेतु इच्‍छुक उम्‍मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रवेश परीक्षा में प्राप्‍तांकों के आधार पर मेरिट सूची अनुसार स्वीकृत सीट अनुसार एम्‍पेनल्‍ड कोचिंग संस्‍थानों द्वारा प्रवेश दिया जाएगा। कोचिंग के साथ-साथ आवास सुविधा एवं कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में शिक्षण की सुविधा दी जाएगी। फिलहाल आकांक्षा योजना की परीक्षा COVID-19 के कारण इस्थगित की गयी थी। Akanksha Yojana Exam Last Date को 30 सितंबर 2024 तक बढ़ाने की बात की जा रही है। यह परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर केंद्रों पर की जाएगी। उसके बाद ही लाभार्थी छात्रों को प्रवेश पत्र (Admit Card) दिए जायेंगे।

आकांक्षा योजना अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों की सूची

मुख्यमंत्री जन कल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना 2024

FAQs related to Akanksha Program 2024 MP

  1. मध्य प्रदेश सरकार की आकांक्षा योजना क्या है?
    आकांक्षा का अर्थ चाह, इच्छा व अपेक्षा है, जो सरकार सभी छात्रों से चाहती है की वे अपनी दृढ़ इच्छा से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करें। इसलिए एमपी सरकार ने ‘आकांशा’ नामक योजना को शुरू किया है।
  2. आकांक्षा योजना की परीक्षा 2024 में कब होगी?
    अब सभी छात्र आकांक्षा कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त तक आवेदन जमा करवा सकते हैं। उसके बाद, प्रवेश परीक्षा 4 से 20 सितंबर के बीच भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर केंद्रों पर होगी।
  3. Akanksha Yojana Result 2024 और मेरिट लिस्ट कब जारी की जाएगी?
    जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग (MPTAASC) की आधिकारिक वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in पर जल्द ही आकांक्षा योजना रिजल्ट और मेरिट लिस्ट २०२३ जारी की जाएगी।
  4. मप्र आकांक्षा कार्यक्रम हेतु टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    आकांशा योजना का हेल्पडेस्क नंबर 1800-2333-951 (Toll-free) और ईमेल आईडी [email protected] है।

मप्र संभागीय कार्यालय स्थित अधिकारीयों की सूची

संभाग अधिकारी का नाम पदनाम कार्यालय फ़ोन नंबर मोबाइल नंबर ईमेल आईडी
भोपाल श्रीमती सीमा सोनी संभागीय उपायुक्त 0755-2749848 [email protected]
नर्मदापुरम श्री जे.पी. यादव संभागीय उपायुक्त 07574-257070 7772859301 [email protected]
इंदौर श्री गणेश भांवर संभागीय उपायुक्त 0731-2400171 9826838522 [email protected]
उज्जैन श्री के.के. श्रीवास्‍तव संभागीय उपायुक्त 0734-2526868 9425195318 [email protected]
ग्वालियर डॉ. ऊषा अजय सिंह संभागीय उपायुक्त 0751-2341975 9425025058 [email protected]
चम्बल डॉ. ऊषा अजय सिंह संभागीय उपायुक्त 07532-230070 9425025058 [email protected]
रीवा श्री राकेश शुक्ला (प्र) प्रभारी संयुक्त आयुक्त 07662-241878 9425474865 [email protected]
शहडोल श्री जे.पी. सरवटे संभागीय उपायुक्त 07652-245182 [email protected]
सागर संभागीय उपायुक्त 07582-237038 [email protected]
जबलपुर श्री एम.आर. भारती संभागीय उपायुक्त 0761-2628618 9425033373 [email protected]

मध्य प्रदेश सरकार की अन्य सरकारी योजनाओं की सूची 2024-25

5 thoughts on “Akanksha Yojana 2024 – आकांक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, Exam Date (Merit List)”

  1. Sir mujhe bhi aakansha Yojana me padhna hai mai kaksha 10वीं ko 72% se pass kar chuka hu admission prarambh hoga to mujhe batana sir

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top