Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojna 2021 | विवाह अनुदान लिस्ट 2021 | UP Shadi Anudan Yojana Online Form | कन्या विवाह योजना 2021 उत्तर प्रदेश | शादी अनुदान आवेदन फॉर्म PDF डाउनलोड
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना” की जानकारी देंगे। इस विवाह अनुदान योजना का शुभारम्भ यूपी के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के परिवारों की बेटियों की शादी के लिए किया है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी को 20,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना ऑनलाइन के अंतर्गत एक परिवारों की केवल 2 लड़कियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता 40,000 रुपये आर्थिक अनुदान प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ राज्य के उन सभी गरीब लोगों को मिलेगा। जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहे है।
यूपी विवाह अनुदान योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक तथा सामान्य जाति के सभी बीपीएल परिवारों को लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे (BPL) ग्रामीण क्षेत्रो के परिवारों की वार्षिक आय 46,080 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। तथा शहरी क्षेत्रो के परिवारों की वार्षिक आय 56,460 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान स्कीम का लाभ सिर्फ एक परिवार की 2 बेटियों को 40,000 रूपये की धनराशि के रूप प्रदान की जाएगी। नीचे हम आपको UP Shadi Anudan Yojana 2021 के बारे में सभी जानकारी प्रदान कर रहे है। जैसे कि आवेदन/ पंजीकरण प्रकिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता शर्ते आदि। कृपया इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
Contents
- 1 उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना 2021 का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना 2021 का उद्देश्य
Objective of UP Shadi Anudan Yojna | Kanya Vivah Anudan Yojana 2021 – इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण वह अपनी बेटी की शादी नहीं कर पाते है। इसलिए उन परिवारों को बेटियों की शादी के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस आर्थिक सहायता से गरीब परिवार भी अपनी बेटी की शादी आसानी से करा सकेंगे। उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना 2021 के अंतर्गत राज्य के उन गरीब परिवारों (BPL राशन कार्ड धारको) की परेशानियों को कम करना है। इस योजना से न केवल गरीब परिवारों की मदद होगी वरन वो आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर होंगे।
Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojna 2021 Highlights: | |
योजना का नाम | विवाह/शादी अनुदान योजना UP Shadi Anudan Yojana 2021 |
लॉन्च किया गया | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के बीपीएल परिवार |
शादी अनुदान राशि | लड़की की शादी के लिए 20,000 रुपये की आर्थिक सहायता |
आवेदन करने की तिथि | अब उपलब्ध है |
पंजीकरण अंतिम तिथि | कोई अंतिम तिथि नहीं |
टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर | 1800-419-0001 / 1800-180-5131 |
आधिकारिक वेबसाइट | www.shadianudan.upsdc.gov.in |
आर्टिकल श्रेणी | राज्य सरकार योजना |
शादी अनुदान योजना 2021 आवेदन फॉर्म PDF Download
Shadi Anudan Yojna Application Form – इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से बेटी के बैंक अकॉउंट में पंहुचा दी जाएगी। उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021 के अंतर्गत लाभार्थी का बैंक अकॉउंट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही बैंक अकॉउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। इस योजना के अंतर्गत जो लाभार्थी आवेदन करना चाहते है। वो आधिकारिक वेबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in/ से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। UP Vivah Anudaan Yojana के ज़रिये उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमज़ोर सभी परिवारों को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। इस योजना के तहत आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन शादी की तारीक के 90 दिन पहले तथा 90 दिन के बाद तक करना अनिवार्य है।
UP Shadi Anudan Yojana 2021 (New Update)-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार की लड़कियों की शादी के लिए इस योजना का संचालन कर रहे हैं। UP Shadi/ Vivah Anudan Yojana के अंतर्गत विवाह हेतु किये जाने वाले आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और वर की आयु शादी के समय 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। इस योजना के तहत एक परिवार से अधिकतम 2 लड़कियों हेतु अनुदान अनुमन्य होगा।
उत्तर प्रदेश का जो लाभार्थी शादी के लिए राज्य सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त करना चाहते है, उनके परिवार की वार्षिक आय गरीबी की सीमा के अंतर्गत होनी चाहिए। जैसे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो की वार्षिक इस योजना के तहत 46,080 रुपये और शहरी क्षेत्रो के लोगो की वार्षिक आय 56,460 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। जो इच्छुक लाभार्थी इस Uttar Pradesh Vivah Anudan Scheme 2021 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है, वह योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
Uttar Pradesh Vivah Anudaan Yojana के लिए पात्रता शर्ते
- आवेदनकर्ता के पास उत्तर प्रदेश राज्य का निवास प्रमाण पत्र / मूल निवास प्रमाण पात्र होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय को निश्चित किया गया है जिससे जरूरतबंद लोगों को ही सहायता मिले इसमें ग्रामीण
- इलाकों में प्रति वर्ष 46,080 रुपये और शहरी क्षेत्रों में 56,460 रुपये प्रति वर्ष होना चाहिए।
- उत्तर प्रदेश कन्या विवाह योजना / शादी अनुदान योजना UP में सभी श्रेणी के व्यक्ति जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और साथ ही सामान्य लोग इसका लाभ उठा सकते हैं सामान्य वर्ग के लोगों को गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) का होना चाहिए।
UP Shadi Anudan Yojana 2021 हेतु जरूरी दस्तावेज की सूची
मुख्यमंत्री शादी अनुदान योजना के तहत आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है:
निवास प्रमाण पत्र | जाति प्रमाण पत्र |
आधार कार्ड | आय प्रमाण प्रमाण पत्र |
पासपोर्ट साइज की फोटो | बेटी का आयु प्रमाण पत्र |
शादी का प्रमाण पत्र | बैंक खाते का विवरण |
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन करें
सभी योग्य और इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए गए तरीके से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपी विवाह अनुदान योजना 2021 का लाभ उठाने के लिए नीचे दिए आसान से चरणों का पालन करें।
- सबसे पहले उम्मीदवार को यूपी शादी अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद, आपको अपनी जाति के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करें।
- निर्धारित ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी।
- इस वेब पेज पर आपको Shadi Anudan Yojana Online Application Form दिखाई देगा।
- इसके बाद, आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी। जैसे- नाम, आवास पता, आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता विवरण, आदि विवरण को सही से भरना होगा।
आवेदन फॉर्म भरने के बाद, “Submit” बटन पर क्लिक करके फॉर्म को ऑनलाइन जमा कर दे। इसके बाद, आपको पंजीकरण आईडी मिल जाएगी। इस आईडी को आप भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले। इस तरह से आप UP शादी अनुदान योजना या कन्या विवाह योजना उत्तर प्रदेश 2021 आवेदन/ पंजीकरण फॉर्म को भर पाएंगे।
UP शादी अनुदान योजना आवेदन की स्थिति देखें
Check Shadi Anudan Yojna Application Status – जो आवेदक उत्तर प्रदेश विवाह सहायता योजना आवेदन स्थिति की जांच करना चाहता है। वह जिला और पंजीकरण संख्या की मदद से ऑनलाइन स्थिति की जांच कर सकता हैं।
- सबसे पहले, आवेदन को ऑफिसियल वेबसाइट पर “आवेदन स्थिति” विक्लप पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद, अपने जिला नाम और खाता संख्या/पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
- अंत में ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन स्थिति की जांच करें।
- साथ ही आप ऑफिसियल वेबसाइट http://www.shadianudan.upsdc.gov.in/ पर कन्या विवाह योजना उत्तर प्रदेश की सूची या विवाह अनुदान लिस्ट 2021 की विस्तृत जानकारी भी देख सकते हैं।
Download: UP Shadi Anudan Yojana Guidelines PDF
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना आवेदन पत्र प्रिंट करें
यदि आप यूपी विवाह अनुदान योजना (UP Kanya Vivah/Shadi Anudan Yojna) में आवेदन पत्र का प्रिंट प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको UP Shadi Anudan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां आपको होम पेज पर “आवेदन पत्र प्रिंट (आवेदन पत्र पुनः प्रिंट करने हेतु यहा क्लिक करें)” का विकल्प दिखाई देगा।
- आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
- इस फॉर्म में आपको एप्लीकेशन नंबर , बैंक अकाउंट नंबर और पासवर्ड आदि भरना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको कैप्चा कोड भरकर “Login” पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन पत्र खुल जायेगा। अब आप इस आवेदन पत्र को यहां से प्रिंट कर सकते हैं।
- साथ ही आप सभी वर्ग की निराश्रित महिलाओं के विवाह हेतु वित्तीय सहायता प्राप्त आवेदन पत्र या शादी अनुदान फॉर्म डाउनलोड (Shadi Anudan Form PDF Download) कर सकते हैं।
Shadi Anudan Yojna आवेदन प्रपत्र में संशोधन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश की विवाह हेतु अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेब होमपेज पर आपको “आवेदन पत्र संशोधन/फाइनल सबमिट करें” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद, लॉगिन के बटन पर क्लिक करके आपके सामने आपका आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा।
- अब आप इस आवेदन पत्र में कुछ भी संशोधन कर सकते हैं।
- अंत में आप “फाइनल सबमिट” के बटन पर क्लिक करके आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
यूपी विवाह अनुदान योजना आवेदन पत्र भरने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
- Guidelines for General, SC/ST Category: सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग दिशा निर्देश
- OBC Catgory Guidelines PDF: अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी शासनादेश दिशा निर्देश
- Minority Category Guidelines PDF In Hindi: अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेश दिशा निर्देश
Note – विवाह हेतु अनुदान पोर्टल में सभी सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले लॉगिन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए शासनादेश या दिशा निर्देश देखें।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना 2021 | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
UP Shadi Anudan Yojana Helpline Numbers
(1) एससी/एसटी और सामान्य समुदाय के लिए:
- Shri Narendra Kumar: (+91) 94528-17708
- Toll-Free Helpline Number: 1800-419-0001
(2) ओबीसी समुदाय के लिए:
- Deputy Director: (0522) 2288-861
- टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: 1800-180-5131
(3) अल्पसंख्यक वर्ग के लिए:
- Deputy Director: (0522) 2286-199
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाओं की सूची और ताज़ा खबरें 2021-22
online karane ke bad dahej hatya ka case nhi lagega
Sir mera aavedan August 2019 ko pfms ne sweekar kar Liya hai uske abhi tak koi karyawaayee nahi huee atya aap se nivedan hai ki meri aanghe ki karyawaayee karne ki kripaa karain dhanyawaad mera aavedan no hai 3123129876r hai
कोई भी गवर्नमेंट का फायदा गरीबों को सही टाइम पर सही से नहीं मिलता है मैं बहुत दुखी हूं गवर्नमेंट के सिस्टम से मुझे अच्छा नहीं लगता कि गवर्नमेंट इस तरह का काम करता है गरीबों के लिए कन्या अनुदान जो भी मिलता है उसे टाइम से नहीं मिलता और बेवकूफ बना कर लोगों को गुमराह करके पैसा कमाते हैं उनके ऊपर क्या कार्रवाई होता है कुछ नहीं मैंने भी अप्लाई किया था कि मेरी सिस्टर का अभी तक पैसा आया नहीं और मुझे गवर्नमेंट सिस्टम में भी भरोसा नहीं रहा सिर्फ झूठ बोलने की काम करता है बस गरीबों को पर ध्यान बिल्कुल नहीं देता आने वाले समय में गवर्नमेंट को कोई भरोसा नहीं करेगा Mera no Shaadi anudan 3161124572R. 8898381210
Sir maine online kar diya hai aur mere yaha ghar pe apke office se kuch log ay the jo ki mera foam print le gay hai aur abhi tak online me pfms pending dikh raha hai kya aisa hota hai ki ghar pr a ke koi foam le jata y koi galat jagha to nai maine de diya
Pls help me
My email id shukla.ankur19@gmail.com
Sir mera aavedan November 2019 ko pfms sweekar nahin Kiya hai uske abhi tak koi karyawaayee nahi huee atya aap se nivedan hai ki meri aanghe ki karyawaayee karne ki kripaa karain dhanyawaad mera aavedan no hai 3110161057U hai
Sir hamare vivah anudan Milne ke bare mebataiye ki kab Tak mileg registration no 3153127757R basti jila
Maine apni beti ka vivah anudan form Bhara tha 20feb ko jiska reg number ye ha 3132113890u… Submit bhi ho chuka tha dusre level Tak pahuch chuka tha satyapan bhi hochuka tha or Paisa abhi Tak nahi Aya Mai bahut garib talaksudha mahila hu badi muskil se Maine 5,000 rupay kharch karke ye form Bhara jiska mujhe is sarkari yojna ka koi laabh mahi Mila ye sarkar jhuthi ha koi Paisa nahi deti ha jhuta laabh dilane ka dilasa deti ha aur logo ka Paisa kharch karati ha office ka chakkar lagvate ha ye Mera mobile no ha 9260985841 plz bataiye iske liye ham Kya kare…
Sir vivah anudan avedan no 3147135343R hai pfms tak ho chuka tha Lekin ab states nahi dikha raha hai Jila. Gonda
Mo.9838496035
KP PATHAK
Sir Batane ki Kripa kare
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना हेतु आवेदन फॉर्म कहा से प्राप्त करे और क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे?
Koi labh nhi mila
16/02/2020
Mobile number
885843404
Sandeep yadav (sandeepranepur@gmail.com)
Sir 16/02/2020 ko mere sister ki shadi thi maine form bhara jama bhi huaa but koi labh nhi mila abhi tak..
My help me……
Mobile number
8858434047
Ser hamari sistar ki saadi 2019 jan me the lyki paisa abhai tak nahi aaya ser bataiya ham kya kare rajestar no 3149117278R hai faizabad
UP Shadi Anudan Yojana रजिस्ट्रेशन नंबर खो गया क्या करें कोई उपाय बताएं
सर मेरा रजिस्ट्रेशन नंबर खो गया क्या करें कोई उपाय बताएं
Hello Sir,
Mujhe Bhi MERI Sister ki shadi krni hai
Name: Dhanraj
My Mobile Number 8924010254
Email Id – dhanrajsing485@gmail.com
Sir kya 2020-2021 me sasan se minorty ke liye bagat aye ga kya or ayga to kab tak agega please
Sir.u.p me nahi chal raha stop hai kab open hoga
Thanks for such great and latest updates. keep it up. I want to download UP vivah anudan yojana form pdf
Ser hamari sistar ki saadi 2019 jan me the lyki paisa abhai tak nahi aaya ser bataiya ham kya kare rajestar no 3149117278R hai faizabad