यूरिया सब्सिडी योजना 2024 इन हिंदी, Fertilizer Subsidy Scheme

Urea Subsidy Scheme 2024-25: नमस्कार दोस्तों, सरकार द्वारा किसानो के हित में एक नई योजना “यूरिया सब्सिडी योजना” शुरू की गयी है। किसानों को खेती करने में किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी ना हो, इसलिए सरकार ने यूरिया सब्सिडी को जारी किया। अब हमारे देश के किसानों को दिए जाने वाली ये सब्सिडी आगे भी जारी रहेगी। और बाजार में बिकने वाले यूरिया के दामों में साल 2020 तक कोई भी इजाफा नहीं होगा। इस योजना के अंतर्गत किसानो को बाजार से कम कीमत पर ही यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा। यूरिया के रेट में किसी भी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। जिससे किसानो को अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा।

Contents

यूरिया क्या होता है (What Is Urea Fertilizer)?

दोस्तों, यूरिया एक प्रकार का नाइट्रोजन फर्टिलाइजर होता है, जिसका इस्तेमाल खेती करने के समय किया जाता है। इसको इस्तेमाल करने से फसलों पर अच्छा असर पड़ता है और खेतों में फसल अच्छी मात्रा में होती है। इसी कारण से इस फर्टिलाइजर को किसानों द्वारा काफी इस्तेमाल भी किया जाता है।
हालांकि अगर इसका इस्तेमाल अधिक मात्रा में किया जाता है। तो ये फसलों के साथ-साथ जमीन के लिए भी हानिकारक हो सकता है। इसलिए किसानों को यूरिया कितनी मात्रा में इस्तेमाल किया जाना चाहिए, इस बात की जानकारी होना जरुरी है।
यूरिया सब्सिडी योजना से जुड़ी जानकारी (Urea Subsidy Scheme Information):

  • योजना का नाम: यूरिया सब्सिडी योजना
  • किस चीज से जुड़ी हुई है योजना: यूरिया फर्टिलाइजर
  • योजना की अवधि: 2020 तक
  • योजना का बजट: 1,64,935 करोड़ रुपये
  • किसको मिलेगा योजना का फायदा: किसानों को
  • किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई ये योजना: उर्वरक विभाग

सरकार द्वारा दी जाने वाली यूरिया सब्सिडी योजना (Govt Urea Subsidy Scheme)-

यूरिया के दाम काफी अधिक होते हैं और इस वजह से सरकार इस फर्टिलाइजर पर सब्सिडी देती है। सरकार के सब्सिडी देने के कारण यह बाजारों में कम दामों पर बिकता है और किसानों को ये सस्ता पड़ता है। इस वक्त बाजार में लगभग 5360 रुपए मीट्रिक टन की रेट पर ये बेचा जा रहा है।

प्रधानमंत्री यूरिया सब्सिडी योजना 2024-25

कब तक जारी रहेगी सब्सिडी (How Long Will Urea Subsidy Scheme)?
सरकार की और से मिलने वाली इस सब्सिडी की अवधि समाप्त होने वाली थी। ऐसा होने पर किसानों को यूरिया खरीदने पर ज्यादा मूल्य देना पड़ सकता था। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में सरकार ने इस पर दी जाने वाली सब्सिडी को 3 वर्षों तक जारी रखने का निर्णय लिया। जिसके बाद से अब इस फर्टिलाइजर पर सरकार द्वारा साल 2020 तक सब्सिडी दी जाएगी।

  1. दरअसल भारत के फर्टिलाइजर्स डिपार्टमेंट की ओर से सरकार के सामने Urea Subsidy Scheme को देश में जारी रखने का एक सुझाव पेश किया गया था। इस विभाग ने अपने इस सुझाव में इस सब्सिडी को एक साल की जगह तीन साल तक जारी रखने को कहा था। जिसके बाद हाल ही में नरेंद्र मोदी ने उर्वरक विभाग के इस सुझाव को अपनी मंजूरी दे दी थी।
  2. यूरिया सब्सिडी को जारी रखने के साथ साथ इस विभाग ने फर्टिलाइजर सब्सिडी देने के दौरान होने वाली पैसे की हेरा फेरी को रोकने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर को लागू करने का प्रस्ताव भी सरकार के सामने रखा था। और सरकार ने इस प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।

यूरिया सब्सिडी देने पर आने वाला खर्चा (Budget Under Urea Subsidy Scheme)-

केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली इस सब्सिडी पर करीब 1,64,935 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। जो कि तीन साल तक के लिए होगा। यानी तीन वर्षों तक किसान सस्ते मूल्य पर यूरिया दुकानों से खरीद सकेंगे।
भारत के किसानों के आर्थिक हालात इतने सही नहीं है कि वो अपनी खेती करने का खर्चा खुद उठा सकें। ऐसे हालातों में सरकार द्वारा दी जाने वाली इस प्रकार की सब्सिडी से किसानों की काफी मदद होती है। हमारी सरकार किसानों को इस प्रकार की सब्सिडी देकर उनकी सहायता करती है ताकि हमारा देश खेती के मामले में अन्य देशों से पीछे ना रहे जाए। इसके पहले सरकार ने किसानों को कई तरह की योजनाओं के द्वारा लाभ दिया है। जिनमे से कुछ निम्नलिखित हैं।

UREA-SUBSIDY-SCHEME-PIB

दोस्तों,आशा करते है की आपको हमारे लेख यूरिया सब्सिडी योजना इन हिंदी (Urea Subsidy Scheme 2024-25 In Hindi) से जुडी सभी जानकारी प्राप्त हो गयी होंगी। यदि इस योजना से जुडी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम जल्द ही जवाब देंगे। सरकारी योजनाओ की और अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज रीडरमास्टर.कॉम से जुड़े रहे। धन्यवाद-

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top