Open Pollution Testing Center 2023 Online – नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको अपने लेख में बताएंगे की आप कैसे ऑनलाइन “प्रदूषण जांच केंद्र” खोल सकते हैं। जैसा की आप सभी जानते हो की भारत में एक सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर दिया गया है और इसके बाद से ही देश में चारों तरफ किसी एक विषय की सबसे ज्यादा चर्चा रही है तो वो है संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट। दरअसल इसके लागू होने के बाद यातायात नियमों को तोड़ने वाले लोगों के हजार से लेकर लाखों रुपये तक के चालान काटे जा रहे हैं। इसी में यदि किसी वाहन चालाक के पास वाहन का प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं है। तो उसे रु 10,000 चालान देना होगा। जिसकी वजह से आजकल प्रदूषण सर्टिफिकेट लेने के लिए प्रदूषण जांच केंद्र पर वाहन चालकों की भीड़ लगी रहती है।
हालाँकि वाहन के प्रदूषण सर्टिफिकेट होने का नियम कोई नया नहीं है। किन्त नियम की अनदेखी करने पर जुर्माने की राशि बढ़ा दी जाने के कारण अब सभी वाहन चालक इस नियम को फॉलो कर रहें हैं। जिसके कारण वाहन प्रदूषण जांच केंद्र की संख्या बढ़ाने पर राज्य सरकारे जोर दे रहीं हैं। अब जन सेवा केंद्र को “Pollution Testing Center (PUC)” की मान्यता दे दी गयी है। जिसके तहत सभी वाहनों के डीलर्स अपने सर्विस सेण्टर में प्रदूषण जाँच केंद्र खोल सकेंगे।
Contents
वाहन प्रदूषण जांच केंद्र (PUC Center) कैसे खोले?
How to Open Pollution Testing Center – इसके अतिरिक्त आम नागरिक भी प्रदूषण केंद्र खोलकर अपना रोज़गार शुरू कर सकते हैं। नागरिको की सुविधा के लिए कुछ राज्यों में प्रदूषण जाँच केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया लागू कर दी गयी है। प्रदूषण जाँच केंद्र खोलने के लिए लाइसेंस मात्र 10 हज़ार रुपये में प्राप्त किया जा सकता है। इस बिजनेस से लगभग 5,000 से 7,000 रुपये हर रोज कमाए जा सकते हैं।
यदि आप भी किसी बिजनेस को शुरू करने की तलाश में हैं। तो आप प्रदूषण जाँच केंद्र खोलकर आसानी से अच्छी कमाई कर सकतें हैं। Pradushan Janch Kendra 2023 के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कैसे किया जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ शर्तो को पूरा करना होगा और आपके पास इसकी पात्रता के सभी उपकरण होना आवश्यक हैं।
वाहन प्रदूषण जांच केंद्र को उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में खोल सकते हैं। इससे जुडी सभी जानकारी के लिए आपको हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
प्रदूषण जांच केंद्र (PUC) खोलने की शर्तें व नियम
Terms & Conditions for Opening Pollution Testing Center – यदि आप प्रदूषण जांच केंद्र खोलने की सोच रहें हैं तो आपको निम्नलिखित शर्तो को पूरा करना होगा।
- प्रदूषण जाँच केंद्र खोलने के लिए अपने क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा।
- Pradushan Janch Kendra पेट्रोल पंप / ऑटोमोबाइल वर्कशॉप के निकट खोला जा सकता है।
- हर प्रदेश में प्रदूषण जाँच केंद्र के लिए शुल्क अलग-अलग हैं। जैसे: दिल्ली – एनसीआर में आवेदन शुल्क सिक्यूरिटी मनी के रूप में रु 5,000 है और लाइसेंस शुल्क रु 5,000 है। यानि कुल फीस 10,000 रुपये है।
- पीयूसी (PUC) के लाइसेंस की वैलिडिटी एक वर्ष होती है, आपको प्रत्येक वर्ष लाइसेंस का नवीनीकरण करवाना होगा।
- प्रदुषण जाँच केंद्र (Pollution Testing Center) पीले रंग के केबिन में हीं खोला जा सकता है।
- केबिन की लम्बाई 2.5 मीटर, चौड़ाई 2 मीटर और ऊँचाई 2 मीटर होना आवश्यक है।
- प्रदूषण जाँच केंद्र पर लाइसेंस नंबर लिखना आवश्यक होता है।
- वाहनों के प्रदूषण जाँच के बाद गाड़ी का प्रदूषण सर्टिफिकेट देना होगा। जिसमें सरकार से प्राप्त स्टीकर लगाना आवश्यक होगा।
- प्रदूषण जाँच केंद्र में जाँची गयी सभी वाहनों की डिटेल्स एक वर्ष तक कंप्यूटर में सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा।
- जाँच केंद्र का लाइसेंस जिस व्यक्ति के नाम से होगा, उसी को प्रदूषण केंद्र चलाना अनिवार्य होगा।
प्रदूषण जाँच केंद्र खोलने के लिए पात्रता/ योग्यता शर्ते
Eligibility Criteria to Open Pollution Testing Center – प्रदूषण जाँच केंद्र खोलने के लिए आवेदक के पास निम्न सर्टिफिकेट होने चाहिए।
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग सर्टिफिकेट | मोटर मैकेनिक सर्टिफिकेट |
ऑटो मैकेनिक्स सर्टिफिकेट | डीजल मैकेनिक्स सर्टिफिकेट |
स्कूटर मैकेनिक्स सर्टिफिकेट | इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से प्रमाणित सर्टिफिकेट |
नोट – जन सेवा केंद्र (CSC Center) चलाने वाले भी प्रदूषण जाँच केंद्र खोल सकते हैं।
Check PUC Center List: Click Here
Pradushan Janch Kendra खोलने हेतु आवश्यक उपकरण
Equipment Required to Open Pollution Testing Center – प्रदूषण जाँच केंद्र खोलने के लिए निम्नलिखित उपकरणों का होना आवश्यक है।
एक कंप्यूटर | यूएसबी वेब कैमरा | इंकजेट प्रिंटर |
पावर सप्लाई | इंटरनेट कनेक्शन | स्मोक एनालाइजर |
प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण प्रक्रिया
Application/ Registration Process to Open Pollution Testing Center – यदि आप प्रदूषण जांच केंद्र (Pradushan Janch Kendra) खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहतें हैं तो आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको प्रदूषण जांच केंद्र (PUC Centre) खोलने हेतु आवेदन के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करना होगा।
- यहां क्लिक करते ही आपके सामने New/ Old PUC Center ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। जैसा नीचे दिखाया गया है:
- यहां आपको सभी पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरना होगा। और फिर अंत में “Register” के बटन पर क्लिक करना होगा।
- आपका रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप प्रदूषण जांच केंद्र के लिए आसानी से आवेदन कर सकतें हैं।
Pollution Testing Center के लिए ऑफलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस
Offline Application Process to Open Pradushan Janch Kendra – आप प्रदूषण जांच केंद्र के लिए ऑफलाइन आवेदन निम्न प्रकार से कर सकतें हैं।
- आपको ऑफलाइन आवेदन अपने जिले के आरटीओ (RTO) कार्यालय में करना होगा।
- यहां आपको आवेदन फॉर्म के साथ 10 रुपये के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र बनवाना होगा। जिसमें नियम एवं शर्तें भी लिखनी होगी।
- और आरटीओ ऑफिस से हीं आपको प्रदूषण केंद्र (PUC Center) खोलने का लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा।
- आवेदन फॉर्म व अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
Application for Pollution Testing Centre for Petrol CNG Driven Vehicles | Click Here |
Application for Pollution Checking Centre for Diesel Driven Vehicles | Click Here |
Terms & Conditions for Authorised PUC Centre (Petrol, CNG & LPG) | Click Here |
Terms & Conditions for Authorized Pollution Testing Center (Diesel) | Click Here |
Performa for Approval of Authorized Operator at the PUC Centre | Click Here |
यह भी पढ़ें: मोबाइल नंबर को ड्राइविंग लाइसेंस और RC से लिंक करें
दोस्तों, आशा करते हैं की आपको हमारा आर्टिकल “प्रदूषण जांच केंद्र/Pradushan Janch Kendra कैसे खोलें (How to Open Pollution Testing Center)” पसंद आया होगा। यदि आपको इससे जुड़ी कोई अन्य जानकारी या कोई सवाल पूछने हो। तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम जल्द ही आपकी सहायता करेंगे। अन्य सभी सरकारी योजनाओं की सबसे पहले जानकारी पाने हेतु हमारी वेबसाइट readermaster.com के साथ बने रहें। धन्यवाद-
Hello, I want to open PUC Centre at Deoria District Uttar Pradesh State, as i was visited in the RTO office but no buddy is helping out for the same, can you suggest the same to take the Licence and start the business earlier.
851009050 kuldeep polucation center open and intrested
yes interested to open puc center in our locality
Isme aapne 6 Certificate hone chahiye likha hai ye sabhi
Hona jaroori hai kya
YAAR HUMEIN BHI KHOLNA HAI PUC CENTER
kya graduate puc center khol sakta he
puc center kholne me sarkar ki traf se kya kya milta hai aur puc kholne me Kitna paisa lagta hai
me ek graduate hu maine iti ya diploma nahi kiya he to kya muze puc center ka licance mil sakta he