खादी ग्रामोद्योग विकास योजना 2024 – Khadi Gramodyog Vikas Yojana, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म

Khadi Gramodyog Vikas Yojana 2024-2025 | मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना ऑनलाइन फार्म | Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana List In Hindi | ग्रामोद्योग रोजगार योजना आवेदन/ पंजीकरण फॉर्म


नमस्कार दोस्तों, आज हम इस लेख में ‘खादी ग्रामोद्योग विकास योजना – रोजगार युक्त गाँव योजना (KGVY-RYG) की बात करने जा रहे हैं। इसमें आपको खादी ग्रामोद्योग विकास योजना (केवीआईसी योजनाओं) की पूर्ण जानकारी दी जाएगी। हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता मे हुई बैठक में Khadi Gramodyog Vikas Yojana 2024 को शुरू करने का आधिकारिक फैसला लिया गया और इस योजना को आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी गई। खादी ग्रामोद्योग विकास योजना- रोजगार युक्त गाँव योजना को खासतौर पर सभी निम्न वर्ग के नागरिको के लिए शुरू किया गया है।

Contents

Khadi Gramodyog Vikas Yojana 2024

इस योजना से हजारो नए कारीगरों को रोजगार के अवसर दिए जायेंगे। साथ ही प्रत्येक गांव से लगभग 250 कारीगरों को प्रत्यक्ष रोजगार दिये जायेंगे तथा कारीगरों को चरखे, करघे आदि दिए जायेंगे। खादी ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा २०२4-२5 में मौजूद सब्सिडी के नेतृत्व वाले मॉडल को सम्पूर्ण रूप से बदल दिया जाएगा। इसके साथ ही खादी ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत एक नए आयाम “रोजगार युक्त गांव” को जोड़ा गया है।

जिसके चलते खादी क्षेत्र में उपक्रम आधारित परिचालन शुरू भी किया जाएगा। Khadi Gramodyog Vikas Yojana को इसलिए शुरू किया गया, ताकि इस योजना से देश के सभी नए बुनकरों को चालू और अगले वित्त वर्ष में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सके। यहाँ हम आपको UP Khadi Gramodyog Rojgar Yojana 2024 के बारे में सारी जानकारी प्रदान कर रहे हैं जैसे कि योजना हेतु पात्रता शर्ते, जरूरी दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण प्रक्रिया आदि। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Khadi Gramodyog Vikas Yojana In Hindi

खादी ग्रामोद्योग विकास योजना 2024 क्या है?

  • Khadi Gramodyog Vikas Yojana चालू वित्त वर्ष 2024-25 में और अगले वित्त वर्ष 2024-25 में हजारों नए कारीगरों के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।
  • इसके अलावा, खादी ग्रामोद्योग योजना का मुख्य लक्ष्य ‘सब्सिडी के नेतृत्व वाले मॉडल’ के स्थान पर ‘एंटरप्राइज एलईडी बिजनेस मॉडल’ पेश करना है।
  • Khadi Gramodyog Vikas Yojana के तहत प्रति गांव 250 कारीगरों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।
  • खादी कारीगरों को 10,000 चरखे, 2,000 करघे और 100 युद्धक इकाइयां प्रदान करके 50 गाँवों में खादी ग्रामोद्योग योजना (Khadi Gramodyog Vikas Yojana) शुरू की जाएगी।
  • मौजूदा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जैसे CGCRI, CFTRI, IIFPT, CBRTI, KNHPI, IPRITI आदि के माध्यम से उन्नत कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन करेगा। जिससे कारीगरों को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा।
  • इसके अलावा, सभी खादी संस्थानों को 30% अनुदान मिलेगा। और ये संस्थान दक्षता, संसाधनों के इष्टतम उपयोग, अपशिष्ट की कमी और प्रभावी प्रबंधकीय प्रथाओं के लिए अतिरिक्त 30% प्रोत्साहन के लिए पात्र होंगे।

खादी ग्राम उद्योग बिजनेस लिस्ट PDF Download

अगर आप खादी ग्राम उद्योग लिस्ट या खादी ग्राम उद्योग बिजनेस लिस्ट PDF डाउनलोड करना चाहते हो तो आपको KVIC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.kviconline.gov.in/ पर जाना होगा। इस पोर्टल के माध्यम से आप खादी ग्राम उद्योग बिजनेस लिस्ट 2020 UP, Bihar, Jharkhand, MP, Chhattisgarh, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हरियाणा के सहित सभी राज्यों के खादी ग्राम उद्योग प्रोडक्ट्स Online देख सकते हैं।

  1. Khadi Gram Udyog Products Online List: Click Here
  2. खादी ग्राम उद्योग ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट: यहाँ क्लिक करें
  3. खादी ग्राम उद्योग लोन योजना हेतु यहाँ क्लिक करें
  4. Khadi Gramodyog Vikas Yojana 2024-25: Click Here

केवीआईसी योजनाएं (KVIC Schemes 2024 List)

उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य के ग्रामीण इलाकों में रोजगार पैदा करने के लिए उत्तर प्रदेश ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2024 (Pandit Deendayal Gramodyog Rojgar Yojana) शुरू की है। राज्य सरकार ने इस योजना के तहत ऋण के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया है। राज्य सरकार युवाओं को 25 लाख रुपये तक ऋण (Loan) मुहैया कराएगी। सीएम ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना स्वयं-रोजगार को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार की एक बहुत ही अच्छी पहल है इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे वरन राज्य का समग्र  विकास होगा।

Khadi Gramodyog KVIC Scheme List

Khadi Gramodyog Yojana उत्तरप्रदेश ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2021

उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा सूक्ष्म, लघु और माध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा कई सारी योजनाओं को शुरू किया गया है। इसमें से एक योजना यूपी मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य के ग्रामीण इलाकों में रोजगार पैदा करने के लिए “Pandit Deendayal Gramodyog Rojgar Yojana” शुरू की है। राज्य सरकार ने इस योजना के तहत ऋण के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया है। राज्य सरकार युवाओं को 25 लाख रुपये तक ऋण (Loan) मुहैया कराएगी।

Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana 2024 – Highlights

योजना का नाम सीएम ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना 2024
UP Gramodyog Rojgar Yojana List
शुरू की गयी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
उद्देश्य राज्य के लोगों को स्वरोजगार (ग्रामोद्योग) के लिए प्रेरित करना
लाभार्थी राज्य के ग्रामीण बेरोजगार युवा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
सम्बंधित विभाग उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड
ऑफिसियल वेबसाइट http://upkvib.gov.in/
https://www.kviconline.gov.in/
लेख श्रेणी खादी ग्रामोद्योग विकास योजना

List of Khadi Application Forms

  • MDA
  • KRDP
  • KIMIS
  • CSP
  • KI ONLINE BUDGET
  • KVIC ROZGAR YUKTA GAON (KRYG)
  • MISSION SOLAR CHARKHA
  • REGISTRATION AND CERTIFICATION SEWA (KIRCS)
  • KNOW YOUR KHADI INSTITUTIONS’
  • MUKHYAMANTRI GRAMODYOG ROJGAR YOJANA FORM

Uttar Pradesh Gramodyog Rojgar Scheme 2024

प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना या प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम केंद्र सरकार की एक स्वरोजगार योजना है, जिसके तहत सरकार लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने हेतु लोन उपलब्ध कराती है। आपको बता दें कि यह योजना पूर्णतया भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक महत्वपूर्ण स्वरोजगार की योजना है, जिसका संचालन प्रदेश में तीन एजेन्सियों क्रमशः जिला उद्योग केन्द्र, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, एवं उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया जाता है।

भारत सरकार द्वारा PM Gramodyog Rojgar Yojana या Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana के क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय स्तर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग, (KVIC) को नोडल एजेन्सी के रूप में नामित किया गया है। भारत सरकार द्वारा उक्त योजना के क्रियान्वयन में उपरोक्त तीनों एजेन्सियों के मध्य में 40ः 30ः 30ः प्रतिशत का अनुपात निश्चित किया गया है। तद्नुसार ही तीनों एजेन्सियों को बजट एवं लक्ष्य का आवंटन प्राप्त होता है। Khadi Gramodyog Loan 2024 के तहत निम्न योजनाएं आती है:

  1. खादी एवं ग्रामोद्योगी योजनाएं
  2. मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना
  3. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
  4. मॉडल परियोजनाएं
  5. पं0 दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना
  6. प्रशिक्षण योजना
  7. स्फूर्ति योजन
  8. यूपी मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना

यूपी मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना पूर्ण विवरण

UP Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana Details – मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत, योग्य उम्मीदवार को निजी और सहकारी बैंकों (Private & Cooperative Banks) के माध्यम से 25 लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI), भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों पर ऋण स्वीकृत किया जाएगा। अनुमोदन के बाद, ऋण की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी। परियोजना की 5% लागत उद्यमियों द्वारा स्वयं की जाएगी।

ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2024 हेतु पात्रता/योग्यता शर्तें

Eligibility Criteria – मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना (Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा।

  1. यह योजना केवल उत्तर प्रदेश (Uttar Padesh) के युवाओं के लिए लागू है।
  2. युवाओं की आयु 18 से 40 वर्ष (Year) के बीच होनी चाहिए।
  3. 15 लाख से अधिक ऋण (Loan) प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से अकादमिक योग्यता न्यूनतम 10 वीं पास होना आवश्यक है।
  4. पंजीकरण फॉर्म (Registration Form) भरने के दौरान आधार कार्ड अनिवार्य है।
  5. युवाओं के पास कोई कार्य अनुभव होने पर उससे सम्बंधित दस्तावेज (Documents) जरूरी हैं।
  6. 50 प्रतिशत तक अनुसूचित जाति/जनजाति/ पिछड़ी जाति (SC/ST/OBC) के लाभार्थी।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना आवेदन पत्र डाउनलोड

Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana UP Application Form – जैसा कि हमने आपको उपर्युक्त बताया है कि ग्रामोद्योग रोजगार योजना (Gramodyog Rozgar Scheme) युवाओं को स्वयंरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए योगी सरकार की एक पहल है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के आवेदन पत्र (Application Form) को डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  • सबसे पहले, इच्छुक उम्मीदवार को http://upkvib.gov.in/ पर आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana UP Portal
  • मुख्य मेनू से, “मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना” लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पृष्ठ पर, उपयोगकर्ताओं को इस योजना के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Gramodyog Rojgar Yojna Uttar Pradesh
  • इसके बाद, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना आवेदन पत्र (Application Form PDF) नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके डाउनलोड किया जा सकता है।

आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें (पीडीएफ)

Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana Online Apply

MGRY Online Application/ Registration Process – मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए कृपया उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड (Uttar Padesh Khadi & Village Industries Board) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर नीचे दिए गए लिंक पर सीधे क्लिक करें।

यूपी सरकार की इस योजना Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana 2024 के इच्छुक लोग जो आवेदन करना चाहते है, वह नीचे दिए गए आसान से चरणों का पालन करें:

  • सर्वप्रथम इच्छुक नागरिक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। अब वेबसाइट का मुख्या पृष्ठ खुल जायेगा।UP Khadi Gramodyog Vikas Yojana Official Website
  • आगे आपको ग्रामोद्योग रोजगार योजना वाला विकल्प दिखेगा, जिमे क्लिक करने के बाद एक पेज खुल जायेगा ।Mukhyamantri Khadi Gramodyog Rojgar Yojana
  • अब वेबसाइट के इस पृष्ठ पर आपको ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे वाला विकल्प दिखेगा। इस विकल्प पर आपको क्लिक करना है, और क्लिक करते ही वेबसाइट के नए पेज में रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana Online Registration Form
  • अब इस Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana Online Registration Form में आपको अब कुछ जरूरी जानकारिया जैसे की आधार नंबर, नाम, मोबाइल नंबर आदि भरना है और भी उसके बाद कैप्चा कोड डालना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद, अब आपको Register के बटन पर क्लिक करना है।
  • पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद वापस आपको लॉगिन करना होगा। जिसके पश्चात ‘Dashboard’ में दिये गए ‘My Application’, ‘Upload Document’, ‘Final Submission’ सभी चरणों को पूरा करके मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना फार्म पीडीएफ

Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana Form PDF 2024:

  1. मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में स्वत: रोजगार हेतु – आवदेन पत्र
  2. उधम/व्यवसाय के कार्यशाला का नक्शा और निवास प्रमाण पत्र
  3. ब्याज उपादान पात्रता प्रमाण पत्र – परिशिष्ट ‘’क’’
  4. मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना बिल (दावा फार्म) सामान्य वर्ग हेतु – परिशिष्ट ‘’ख’’
  5. मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना बिल (दावा फार्म) आरक्षित वर्ग हेतु – परिशिष्ट ‘’ग’’
  6. उधोगो के नाम – परिशिष्ट ‘’घ’’
  7. Application Form PDF विस्तार से देख हेतु यहाँ क्लिक करें।

ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2024 के आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करे?

Check Online Application Status of CM Village Industries Employment Scheme – मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना (Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana) की ऑनलाइन आवेदन स्थिति की जांच करने के लिए कृपया उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड (UP Khadi & Village Industries Board) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या सीधे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, आवश्यक बॉक्स में एप्लिकेशन आईडी दर्ज करें और फिर स्थिति को ट्रैक करने के लिए आवेदन की स्थिति देखे बटन दबाएं।

  • सर्वप्रथम इच्छुक नागरिक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। अब वेबसाइट का मुख्या पृष्ठ खुल जायेगा।
  • आगे आपको ग्रामोद्योग रोजगार योजना वाला विकल्प दिखेगा, क्लिक करने के बाद एक पेज खुल जायेगा।
  • अब एप्लीकेशन आईडी डालें और View Application Status के बटन पर क्लिक करें, इस पारकर से आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  1. सर्वप्रथम इच्छुक नागरिक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। अब वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जायेगा।
  2. आगे आपको शिकायत वाला विकल्प दिखेगा, जिसमे क्लिक करने के बाद एक पेज खुल जायेगा ।UP Khadi Gramodyog Vikas Yojana Online Grievance
  3. आगे इस ऑप्शन पर क्लिक आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा, और इस UP Khadi Gramodyog Vikas Yojana Online Grievance पेज पर आपको नीचे शिकायत दर्ज करे का लिंक दिखेगा। अब आप इस लिंक पर क्लिक करें।Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana Online Complaint
  4. अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको शिकायत दर्ज करनी है। इसमें कुछ पूछी जाएँगी जैसे की शिकायत प्राप्तकर्ता, शिकायत का प्रकार, नाम, लिंग, ईमेल, मोबाइल नंबर और शिकायत दर्ज आदि दर्ज करें।
  5. ऊपर दी गयी सभी जानकारी भरने के पश्चात, सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें, और फिर फिर सत्यापन कोड भरें।
  6. अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपको शिकायत संख्या मिल जाएगी। और इस प्रकार से आपकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज हो जाएगी।

शिकायत की स्थिति देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम इच्छुक नागरिक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। अब वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जायेगा।
  • आगे आपको शिकायत वाला विकल्प दिखेगा, जिसमे क्लिक करने के बाद एक पेज खुल जायेगा।Uttar Pradesh Khadi Gramodyog Rojgar Yojana
  • इस पेज में आपको शिकायत के स्टेटस के लिए शिकायत संख्या डालनी होगी, और उसके बाद Go बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रक्रिया से आप अपनी शिकायत की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

ग्रामोद्योग रोजगार योजना पंजीकरण हेतु दूसरी विधि

आप Uttar Pradesh Khadi & Village Industries Board की दूसरी वेबसाइट से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए आसान से चरणों का पालन करें:

http://cmegp.data-center.co.in मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना पंजीकरण फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें

Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana Registration
  1. पंजीकरण पृष्ठ पर, संबंधित बॉक्स में आधार नंबर, आवेदक का नाम और मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें। इसके बाद, आगे की प्रक्रिया के लिए “रजिस्टर (Register)” बटन दबाएं।
  2. पंजीकरण करने के बाद आपको यूजरनाम और पासवर्ड (Username & Password) प्राप्त होगा, जिसका इस्तेमाल आप पोर्टल में लॉगिन (Login) करने के लिए करना होगा।
  3. उसके बाद आप मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online Application Form) भर सकते है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय अनिवार्य विवरण भरना न भूले, अन्यथा आपका आवेदन निरस्त हो सकता है।
  4. केवल ग्रामीण युवा (Youth of Rural Areas) ही इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
  5. अंत में फॉर्म जमा करने से पहले सहायक दस्तावेज़ (Required Documents) अपलोड करें।

नोट – ध्यान दे!!! किसी भी दैवी आपदा के कारण या असामयिक दुर्घटना के कारण यदि उद्यमी का उद्योग प्रभावित होता है तो इसका परीक्षण बैंक शाखा प्रबन्धक व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा और उनकी संस्तुतियों के आधार पर उद्यमी को ब्याज उपादान देने के सम्बन्ध में निर्णय बोर्ड मुख्यालय द्वारा किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना हेल्पलाइन

यूपी सरकार पंडित दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिए आवेदन के लिए राज्य के युवाओं को आमंत्रित कर रही है। आधिकारिक वेबसाइट www.upkvib.gov.in या upkhadi.data-center.co.in पर इच्छुक उम्मीदवारों योग्यता मानदंड, आयु सीमा, आवश्यक दस्तावेज़ इत्यादि जैसे योजना के सभी विवरणों की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा, राज्य सरकार उन उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण सुविधाएं (Training Facilities) भी प्रदान करेगी जिन्हें इस योजना के तहत चुना जाएगा। यूपी सरकार का इरादा पूरे राज्य में युवाओं के लिए रोजगार (Employment) के अवसरों को बढ़ाने के लिए इस योजना को हरी झंडी दी है। अभी हाल ही में पंडित दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना (CM Gramodyog Rozgar Scheme) कर दिया गया है।

इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उत्‍तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड (Uttar Pradesh Khadi & Gromodyog Board) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

UP खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के लिए यहां क्लिक करें

  • Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana Helpline
  • उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड 8, तिलक मार्ग, लखनऊ – 226001
  • फोन नंबर: (0522) 220-8321 / 8310 / 8313 / 7004
  • फैक्स नंबर: (0522) 220-8243
  • ई-मेल आईडी: [email protected]
  • ऑफिसियल वेबसाइट: www.upkvib.gov.in
दोस्तों, हमे उम्मीद है कि आपको इस लेख के माध्यम से “खादी ग्रामोद्योग विकास योजना 2024 / Khadi Gramodyog Vikas Yojana – KVIC” से जुडी सभी जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप ओर अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या अपना कोई सवाल पूछना चाहते हो तो हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते है। यदि आपको और किसी भी सरकारी योजना की जानकारी चाहिए तो हमारे वेबसाइट पर आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हमारे वेबसाइट रीडरमास्टर से जुड़ने के लिए धन्यवाद-

 

20 thoughts on “खादी ग्रामोद्योग विकास योजना 2024 – Khadi Gramodyog Vikas Yojana, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म”

  1. Prakash Zalke

    I am interested in carrying a bussiness of khadi manufacturing & provide the job/work to villagers for uplifting of their lives.

  2. Madhu makkhi palan Kai bare main poori jankari Dene ka kast karen aur madhu ko kha Bache gay my number is 9044245864

    1. Sanjay Singh sandhav

      Id11171601
      P 617533
      Sanjay Singh sandhav
      मेरी
      आईडी चेक करना है इसमें लोन हुआ कि नहीं हुआ

  3. Sir mei commercial actvity krna chahta hu jaisy buliding renting or food making ka to sir kya mujhy loan mil sakta h km se 2crore k ass pass sir

  4. i BELONGS to scheduled caste community, do not have any work or income as of now. I wants to work and generate some income through kgvy . I am residing in Delhi but can shift to anywhere if provided an opportunity for the self reliance of our nation.

    regards.

    satish verma
    mobile 9211319120

  5. vidya pradeep vhatkar

    नमस्कार,
    मुझे शिलाई का बिझनेस करना है
    100 महिला वो के साथ जुडकर काम करना

  6. My name Anuj Singh Parihar

    Mananiy mukhymantri ji khadi udyog Yojana ke tahat main form bhara aur main 3 mahine se use per Daud raha hun aur Abhi Tak mere ko loan nahin milato aap aisi Yojana kyon shuru karte ho jisse Insan pareshani aur uska HAL koi bhi naek bar bhi Bank walon ne Kya kisi vyakti ne nahin bataya ki aapka is Karan se nahin ho sakta

    1. Ashik Natthuji Ganvir

      Namaskar sir,sir main sushikshit berojgar hu ,muje agarbatti ka uddog karna hai apne home se to muje loan ki bahut jarurt hai sir .

  7. Please inform whom i can approach for installation of woolen stoles manufacturing plant in UP?
    Is there any govt scheme and subsidy offered?
    Thank you in advance

  8. shuchika sharma

    hi i am thinking of opening of hair growth ayurvedic oil business.
    i hve my own receipe which me and my family is using from past decade
    very useful .now i want to convert this into business
    i will be needing atleast 5 to 10 person for the manufacturing .
    i can incooprate woment from near by who are working as maids and all .
    i have a man power my own receipe and can also arrange for space just need monitory help to establish myself as women enterprenure.
    seeking govt help .i myself is a graduate and also ahve working experience with banks like icici citi ing vysya.i do also have skill set to run a business just need loan,
    looking forward to areply
    after daughter now i w

  9. 06/12/2021 ka Application aata chakki per Lagaya gaya hai ,Lekine bank manager kuchh nahi sun raha ha 8808326519

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top