युवा स्वाभिमान योजना 2023: MP Yuva Swabhimaan Yojana, ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म

MP Yuva Swabhimaan Yojana 2023 Registration | मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना ऑनलाइन फॉर्म | Mukhyamantri Yuva Swabhiman Yojana Form PDF | युवा स्वाभिमान योजना मध्य प्रदेश लिस्ट

दोस्तों, आज हम आपके लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी “युवा स्वाभिमान योजना 2023” की जानकारी लेके आये है। मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के गरीब युवाओं के लिए 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना की शुरुआत की है। देश के शहरी इलाकों में गरीबों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा इस योजना को लागु किया जा रहा है। MP Yuva Swabhimaan Yojana की घोषणा फरवरी 2019 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने अपने कार्यकाल के दौरान भोपाल से किया था। जो मुख्यमंत्री शिवराज सरकार द्वारा राज्य में अभी भी चल रही है। परन्तु अब युवा स्वाभिमान योजना के तहत सरकार द्वारा काफी बदलाव किये हैं, जिसकी पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक हमने नीचे बताई है। कृपया आगे पढ़ना जारी रखें।

Contents

MP Yuva Swabhimaan Yojana 2023

आपको यह जानकर खुशी होगी कि मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए युवा स्वाभिमान योजना रजिस्ट्रेशन 2023 को शुरू कर दिया है। पहले इस योजना में 100 दिन कार्य हेतु 4,000 रुपये प्रति माह वेतन के रूप में दिए जाते थे। परन्तु अब इस समय सीमा को बढ़ा कर 100 दिन से 365 दिन या फिर 1 वर्ष के लिए कर दिया गया है। साथ ही साथ प्रति माह मिलने वाली वेतन राशि भी 4,000 से 5,000 रुपये तक कर दी गई है।

मध्यप्रदेश में जो युवा शिक्षित हैं या फिर अशिक्षित हैं और वह आर्थिक रूप से तंग हाल में हैं। उन्हें इस योजना के अंतर्गत रोजगार प्रदान किया जाएगा। वहीं मिलने वाली राशि का भी अगर मूल्यांकन किया जाए तो उन्हें पहले 13,000 रुपये 3 माह में प्राप्त होते थे। परन्तु अब उन्हें 60,000 रुपये सालाना तक कमाने का मौका मिल सकता है। और इस वजह से उनके आर्थिक हालत भी सुधर सकतें हैं।

MP Yuva Swabhimaan Yojana Online Registration

Latest Update – मप्र सरकार द्वारा ‘युवा स्वाभिमान योजना’ के तहत आवेदन/पंजीकरण शुरू कर दिए है। इसके लिए आवेदकों को Yuva Swabhimaan की आधिकारिक वेबसाइट http://yuvaswabhimaan.mp.gov.in/ पर जाना होगा।

मध्यप्रदेश युवा स्वाभिमान योजना 2023 क्या है?

मनरेगा के तौर पर शहरी युवाओं को रोजगार देने के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना’ शुरू की गई है। मध्य प्रदेश सरकार के आकलन के मुताबिक वर्ष 2023 में राज्य के शहरी क्षेत्रों में कम से कम 6.50 लाख ऐसे युवा हैं, जो रोजगार पाने की आकांक्षा रखते हैं। प्रदेश के इन 6.50 लाख युवाओं को आने वाले समय में आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया जाना आवश्यक है।

प्रस्तावित Madhya Pradesh Yuva Swabhimaan Yojana के द्वारा इस दोहरे उद्देश्य यथा दीर्घकालिक आत्मनिर्भरता हेतु व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण एवं जीवन यापन की तात्कालिक आवश्यकता हेतु वर्ष में एक निश्चित अवधि तक रोजगार प्रदान करने को साधने का प्रयास किया जा रहा है। यह देश में अब तक की पहली ऐसी योजना है, जो शहरी बेरोजगार युवा/ युवतियों को साल में 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित करेगी व जिस के अंतर्गत प्रशिक्षण भी शामिल किया जायेगा।

Overview of Yuva Swabhimaan Yojana 2023 Form

योजना का नाम युवा स्वाभिमान योजना
शुरू की गयी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
विभाग का नाम नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मध्य प्रदेश सरकार
वित्तीय वर्ष 2023-2024
उदेश्य राज्य के युवाओं को रोजगार प्रदान करना
लाभार्थी नगरीय क्षेत्र के बेरोजगार युवा/ युवतियां
लाभ 1 वर्ष के लिए रोजगार देना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
योजना अटेंडेंस चेक यहाँ क्लिक करें
लेख श्रेणी राज्य सरकार योजना
आधिकारिक वेबसाइट yuvaswabhimaan.mp.gov.in

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना में कौन लाभान्वित होंगे?

Beneficiaries of Mukhyamantri Yuva Swabhimaan Yojana – युवा स्वाभिमान योजना में 21 से 30 वर्ष आयु समूह के वे शहरी नौजवान लाभान्वित होंगे। जिनके परिवार की आय 2 लाख रुपये सालाना से कम हो।

  1. आयु की गणना कैलेंडर वर्ष में 1 जनवरी से होगी। इसके लिए उनके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  2. राज्य के करीब डेढ़ लाख से अधिक नौजवानों ने मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना 2019 में पंजीयन कराया है। इसके अलावा राज्य सरकार के अनुमान के अनुसार राज्य में करीब 6.50 लाख युवा और हैं। जो इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।
  3. इस योजना का लाभ को लेने के लिए मध्य प्रदेश का निवासी होना भी आवश्यक है। इसमें आरक्षण नहीं है, हर वर्ग के शहरी निवासी इसका लाभ ले सकते हैं।
  4. युवा स्वाभिमान योजना पूरे राज्य में लागू होगी पर वर्तमान में प्रथम चरण के अंतर्गत इसे सिर्फ 150 निकायों में लागू किया गया है।

मप्र मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना का स्वरूप

MP Mukhyamantri Yuva Swabhimaan Yojana के अंतर्गत योग्य युवाओं को एक वर्ष में 100 दिवस के लिए 4,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड पर नगरी निकायों में अस्थायी रोजगार दिया जाएगा। योग्य युवक/ युवती को जो कार्य सौंपा जाएगा। प्रथम 10 दिवस में निकाय द्वारा उस कार्य को सुचारू रूप से करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा अगले 90 दिन में कार्य करवाया जाएगा।

किया गए कार्य का भुगतान 4,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड के रूप में प्रत्येक महीने के अंत मे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये जाएंगे। कार्य में 33 प्रतिशत और प्रशिक्षण में 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति होने पर अभ्यर्थी को स्टाइपेंड का भुगतान नहीं किया जाएगा। आपके 10 दिन के प्रशिक्षण के लिए आपको स्टाइपेंड नहीं दिया जाएगा।

MP Yuva Swabhiman Scheme Apply Online

आपको बता दें कि युवाओं की सहायता के लिए सरकार उन्हें 10 दिन का प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी। जिसके बाद, वो आराम से दिए गए रोजगार में कार्य कर पाएंगे। वहीं इसमें आवेदन के बाद, कुल दिए जाने वाले कार्य में जो पहले रजिस्टर करवाएगा। उसे ही पहले युवा स्वाभिमान योजना 2023 के तहत लाभ प्राप्त होगा। आप भी जल्द से जल्द योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवा लें। नीचे हम आपको मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना 2023 के लिए जरूरी पात्रता व दस्तावेजों की सूची प्रदान कर रहे हैं।

युवा स्वाभिमान योजना के लिए पात्रता/ योग्यता शर्ते

  • सबसे पहले आवेदक को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • वहीं योजना में आवेदन करने हेतु आपके पास बैंक खाता भी होना चाहिए।
  • योजना में सिर्फ बेरोजगार युवा ही आवेदन कर सकते हैं। अगर कोई नागरिक पहले से ही रोजगार कर रहा है तो उन्हें इसमें कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा।
  • आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के युवा को प्राथमिकता दी जा सकती है।
  • साथ ही आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
    • आधार कार्ड
    • आय प्रमाण पत्र
    • पहचान पत्र
    • आयु प्रमाण पत्र
    • स्थाई प्रमाण पत्र
    • मोबाइल नंबर
    • पासपोर्ट-साइज फोटो

मप्र युवा स्वाभिमान योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण

Madhya Pradesh Yuva Swabhimaan Yojana 2023 Online Registration – योग्य युवक/ युवती ऑनलाइन http://yuvaswabhimaan.mp.gov.in/ पर पंजीयन कर एक्नॉलेजमेंट लेटर का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
Yuva-Swabhimaan-Yojana-Madhya-Pradesh
  1. पंजीयन आप सिर्फ ऑनलाइन ही कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड और फ़ोटो की आवश्यकता होगी।
  2. ऑनलाइन पंजीयन करने के बाद, मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना 2023 के पोर्टल पर आवेदनकर्ताओं को “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर कार्य बांटें जाएंगे। व उनके द्वारा चुने गए नगरी निकाय पर प्रत्यक्ष रूप से औंबोर्डिंग की जाएगी।
  3. इसकी सूचना आपको आपके मोबाइल फोन पर SMS के द्वारा मिलेगी।
  4. इसके बाद, निकाय स्तर पर उनका e-kyc होगा और वहीं उनका दस दिन का प्रशिक्षण भी संचालित किया जायेगा।
  5. पंजीयन के समय आवेदक को अपनी पसंद के तीन नगरीय निकाय, तीन कार्य एवं तीन कौशल प्रशिक्षण ट्रेड चुनने के विकल्प होंगे। आप सबसे पसंदीदा विकल्प क्रमशः सबसे पहले चुनेंगे।
MP-Yuva-Swabhimaan-Yojana-Online-Registration

नोट – मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना 2023 के लिए आप कभी भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पंजीयन के समय आपको निवास, आय और मनरेगा जॉब कार्ड धारी न होने का स्वप्रमाणन करना होगा। प्रत्येक नगृय निकाय ऐसे कार्यों की सूची तैयार करेगा जो निर्माण कार्य अथवा सेवा से जुडे हों और जहां अस्थायी रोजगार की संभवानाएं हैं। इन कार्यों को संबन्धित नगरीय निकाय के पोर्टल पर सावर्जनिक रूप से जारी किया जाएगा।

मध्यप्रदेश युवा स्वाभिमान योजना से जुडी अन्य महत्वपूर्ण बातें

Key Factors of Mukhyamantri Yuva Swabhimaan Yojana – मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना में प्रशिक्षण आवश्यक है। अगर आप किसी कार्य में प्रशिक्षित हैं तो दूसरा कार्य चुनें अथवा उसी कार्य में प्रशिक्षण का स्तर बढ़ाएं।

  1. मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के तहत आप 100 दिन पूरा करने के बाद फिर से अगले साल इसमें आवेदन कर सकते हैं।
  2. इस योजना में महत्वपूर्ण यह है कि आप जिस नगर में वहीं मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप शहर में रहे हैं और आपके आधार कार्ड में पता ग्रामीण क्षेत्र का है। तो ऐसे में आपको आधार कार्ड पर पता बदलवा कर आवेदन करना होगा।
  3. हर एक निकाय में एक सीमित संख्या में ही योजना के लाभार्थियों को रोजगार मिलेगा। इसलिए आवश्यक है कि आप समय से इसके लिए आवेदन करें। साथ ही अगर आपका आवेदन करने का मौका छूट जाता है। तो आप दुबारा उस निकाय में सीट आने पर आवेदन दे सकते हैं।
  4. वर्तमान में इस योजना में 3,12,767 पंजीकृत हो चुके हैं। जिनमें से 88262 को कार्य आवंटन भी हो चुका है। इनमें से 20763 आवेदकों की औनबोर्डिंग भी हो चुकी है।

Yuva Swabhimaan Yojana Online Registration

ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया – यह वह प्रक्रिया है जहां आपको आपके शहरी निकाय से जोड़ा जाता है। यहां नोडल अधिकारी आपका आधार से e-kyc कर के आपको एक सुरवाइज़र से जोड़ देते हैं। निकाय में दिए गए इन कार्यों का प्रशिक्षण इन सुपरवाइजरों के माध्यम से ही 10 दिन तक आवेदक को दिया जाता है। जो कार्य आवेदक को 90 दिनों के लिए दिया गया है, उसी कार्य में यह प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

Contact Details (Helpline Number)

10 दिन के प्रशिक्षण के बाद, अभ्यर्थी को काम करने के 90 दिनों तक हर दिन में  4 घण्टे दिए जायेंगे। इन 4 घण्टे में लाभार्थी कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। यह प्रशिक्षण उसे 90 दिन तक मुख्य कार्य होने के बाद के समय दिया जाएगा। युवा स्वाभिमान योजना 2023 हेल्पलाइन नंबर ऑफिसियल पोर्टल पर उपलब्ध है। जिसमे कॉल करके आप योजना की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Download: MP Yuva Swabhiman Yojana Form PDF

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी भू-अभिलेख नक्शा ऑनलाइन देखें

दोस्तों, इस लेख के माध्यम से आपको मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना (Madhya Pradesh Yuva Swabhimaan Yojana 2023) से संबंधित सभी जरूरी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही अगर आपको इस विषय से संबंधित किसी अन्य जानकारी या सवाल को पूछना चाहते हैं। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। योजनाओ से अपडेट रहने लिए हमारे पेज रीडरमास्टर.कॉम से जुड़े रहें। धन्यवाद-

 

12 thoughts on “युवा स्वाभिमान योजना 2023: MP Yuva Swabhimaan Yojana, ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म”

  1. Me ajay verma m yuva swabhiman yojna me form apply kiya sath hi mera naam nagar palika shajapur me aaya lekin shajapur Nagar palika me 10 dino ke bad jab hme senter diya gya pr Senter walo n hmara naam hi dusri yojana m daal diya Senter vaalo ki galti se hme yuva swabhiman yojna ka labh nhi mila or hme 3 mhine baad hme bola gya ki aapko staipend nhi diya gya ab iski .shikayat kha hogi……..

  2. दयाराम हिरवे

    दयाराम हिरवे पिताछोटु ब्रामणपूरी पोस्ट बावी तहसील बडवाह जिला खरगोन पिन 451220

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top