विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल | विद्यासारथी स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन करें | विद्या सारथी छात्रवृत्ति ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म | विद्यासारथी विभिन्न स्कॉलरशिप योजना प्लेटफार्म | Vidyasaarathi Login & Registration Form | Vidyasaarathi Scholarship Last Date 2020 | Vidyasaarathi Scholarship Portal | Vidyasiri Scholarship 2020 NSP Portal | Vidyasaarathi Scholarship Details | Vidyasaarathi Scholarship 2020 Apply Online
Vidyasaarathi Scholarship Portal 2020-21: दोस्तों, आज हम आपके लिए “विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल” की सम्पूर्ण जानकारी लाये है। जिसमे आप विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यासारथी स्कॉलरशिप एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन पोर्टल है। इसके जरिये ऑल ओवर इंडिया के सभी छात्र उन विभिन्न शिक्षा योजनाओ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों को अलग-अलग योजनाओ के लिए एक ही जगह से आवेदन कर पाएंगे। उन्हें किसी भी दफ्तरों या विभाग में जाने की आवश्यता नहीं है।
Contents
- 1 विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल (Vidyasaarathi Scholarship Portal 2020)
- 1.1 विद्यासारथी स्कॉलरशिप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents of Vidyasaarathi Scholarship Portal)-
- 1.2 विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल ऑनलाइन आवेदन करें (Vidyasaarathi Scholarship Portal Apply Online)-
- 1.3 विद्यासारथी छात्रवृत्ति पोर्टल का संपर्क विवरण (Contact Details of Vidyasaarathi Scholarship Portal)-
विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल (Vidyasaarathi Scholarship Portal 2020)
इस विद्यासारथी स्कॉलरशिप के माध्यम से देश के छात्रों को पढ़ने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। बहुत से छात्र हमारे देश में ऐसे है जो आगे पढ़ना तो चाहते है। पर घर की आर्थिक तंगी के चलते अपनी शिक्षा को पूरा नहीं कर पाते है। इन्ही समस्याओ को देखते हुए सरकार द्वारा इस विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल को शुरू किया है। इस पोर्टल के जरिये अब कोई भी छात्र अपनी पढाई के लिए स्कॉलरशिप ले सकता है।और अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। इस पोर्टल के माध्यम से अब आप लोग सरकार द्वारा शुरू की जाने वाले स्कॉलरशिप योजनाओ के बारे में जानकारी भी ले सकते है। साथ ही ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है।
विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित योग्यता का होना आवश्यक है:
- योग्यता मापदण्ड: कक्षा 10 और कक्षा 12 में कम-से-कम 60% प्राप्त करने वाले छात्र।
- पाठ्यक्रम विवरण: सभी मेधावी छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
- जेंडर: ऑल जेंडर (Male/Female)
विद्यासारथी स्कॉलरशिप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents of Vidyasaarathi Scholarship Portal)-
1. आवेदक का फोटो | 6. प्रवेश पत्र |
2. पता प्रमाण | 7. स्टूडेंट बैंक पासबुक |
3. पहचान प्रमाण | 8. नवीनतम मार्कशीट |
4. शिक्षा प्रमाण पत्र | 9. सत्यापन की पुष्टि पत्र |
5. आय प्रमाण पत्र | 10. शुल्क की रसीद |
विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल ऑनलाइन आवेदन करें (Vidyasaarathi Scholarship Portal Apply Online)-
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के लिए https://www.vidyasaarathi.co.in/ यहाँ क्लिक करे।
- स्क्रीन में “छात्रवृति के लिए आवेदन” करे वाले आप्शन पर क्लिक करे।
- योजना में आवेदन करने के लिए आपको पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा ।
- पूछी गई जानकारी को भरे और “सबमिट” वाले आप्शन पर क्लिक करे।
रजिस्टर के बाद प्राप्त आईडी और पासवर्ड के जरिये लॉगिन करके योजना के लिए आवेदन करे। इस तरह से आप विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल में पंजीकृत हो जाओगे। उसके बाद, आप अपने शैक्षिक योग्यता के अनुसार छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।
विद्यासारथी छात्रवृत्ति पोर्टल का संपर्क विवरण (Contact Details of Vidyasaarathi Scholarship Portal)-
- NSDL ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
- मुख्य कार्यालय का पता: टाइम्स टॉवर, पहली मंजिल, कमला मिल्स कंपाउंड, लोअर परेल, मुंबई (400-013)
- दूरभाष नंबर: (022) 4090-4242
- फैक्स नंबर: (022) 2491-5217
- शिकायत या योजना संबंधी जानकारी के लिए ईमेल आईडी: vidyasaarathi@nsdl.co.in
- विद्यासारथी छात्रवृत्ति पोर्टल शाखाओं कार्यालय संपर्क विवरण: Click Here
यह भी पढ़े (Also Read): नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल स्टूडेंट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (National Scholarship Portal) & राष्ट्रीय माध्यम-सह-मेरिट छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र (National Means-Cum-Merit Scholarship).
दोस्तों, आशा है की आपको हमारी पोस्ट विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल (Vidyasaarathi Scholarship Portal) की सभी जानकारी मिल गई होगी। “विद्यासारथी स्कॉलरशिप योजना” से जुड़े सवाल या जानकारी आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हो। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। सरकारी योजनाओ की अधिक अपडेट के लिए हमारे रीडरमास्टर.कॉम से जुड़े रहें। धन्यवाद-