उत्तराखंड रोजगार दाता योजना 2023 फॉर्म – Mukhyamantri Swarojgar Yojana Registration

Uttarakhand Rojgar Data Yojana 2023 Online Form/ Mukhyamantri Swarojgar Yojana Registration की पूरी जानकारी आपको इस पेज पर मिल जाएगी। यहाँ आज हम आपके लिए उत्तराखंड सरकार की एक नई योजना लाये है। जिसका नाम “उत्तराखंड रोजगार दाता योजना” है। उत्तराखंड में पलायन का सबसे बड़ा कारण रोजगार की कमी है। यदि उत्तराखंड के निवासियों को अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार करने को मिलता तो आज प्रदेश में पलायन की समस्या से नहीं गुजरना पड़ता। इसलिए सरकार अब मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना उत्तराखंड हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रही है। यह योजना पूरी तरह से उन लोगों के लिए होगी, जो बेरोजगार हैं। जिससे यह समस्या कुछ हद तक कम की जा सकती है।

Contents

Mukhyamantri Swarojgar Yojana Uttarakhand 2023

सरकार बेरोजगार युवाओं को तय सीमा और अवधि तक के लिए ऋण देगी। जिसकी मदद से वे अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकेंगे। Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2023 की खास बात यह है कि युवाओं को रोजगार बढ़ाने व सही ढंग से चलाने के बारे में भी बताया जाएगा। कौन सा कारोबार किसके लिए बेहतर है, इसकी टिप्स भी दी जाएगी। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस योजना में क्या है और आप इससे किस तरह लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही हम आपको मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी भी देंगे। साथ ही आपको MSY Uttarakhand Application Form PDF | उत्तराखंड स्वरोजगार योजना लिस्ट देखने की प्रक्रिया भी साझा करेंगे। MSY की अधिक जानकारी हेतु आगे पढ़ना जारी रखें।

Uttarakhand Mukhyamantri Swarojgar Yojana - MSY

Latest Update – अभी हाल ही में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रवासी नागरिकों के लिए “मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (MSY)” का शुभारम्भ किया है। इस योजना के तहत विनिर्माण में 25 लाख और सेवा क्षेत्र में 10 लाख रुपये तक की परियोजनाओं पर ऋण मिलेगा। राज्य के उद्यमशील एवं प्रवासी उत्तराखण्डवासियों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना इस योजना का उद्देश्य है।

उत्तराखंड रोजगार दाता योजना 2023 (MSY Scheme)

Uttarakhand Govt Rojgar Data Yojana – जैसा की आपको हमने ऊपर बताया की Mukhyamantri Swarojgar Yojana के अंतर्गत उत्तराखंड सरकार द्वारा बेरोजगार लोगो को व्यवसाय करने के लिए ऋण प्रदान करेगी। तो अब आपको बताते हे की आप इस योजना में किन किन व्यवसाय के लिए ऋण ले सकते हैं। प्रदेश के तमाम बेरोजगार खुद का कारोबार शुरू कर सकते हैं, सरकार ने इसके लिए कारोबार की सूची बनाई है। राज्य की नई उद्योग नीति के तहत आप निम्न व्यवसाय को शुरू कर सकते है।

मुर्गी पालन होटल
अवकाश कालीन खेल रोप वे
होटल मैनेजमेंट कैटरिंग
फूट क्राफ्ट डाइंग प्लांट

इसमें निवेश प्रोत्साहन और ब्याज उपादान योजना शामिल है, जिसके लिए स्टांप शुल्क में भी छूट का प्रावधान रखा गया है।

रोजगार दाता योजना में शामिल किये गए जिले (District List)

Districts covered under Rojgar Data Yojana – इस योजना को 31 मार्च 2020 तक लागू किया जाएगा। जिसके लिए प्रदेश के जिलों को अलग-अलग श्रेणी में बांटा गया है, जो निम्न प्रकार से है:

  1. ए श्रेणी में पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत, रद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले को शामिल किया गया है।
  2. बी श्रेणी में अलमोड़ा का संपूर्ण क्षेत्र, पौड़ी, टिहरी के पर्वतीय बाहुल विकास खंड, नैनीताल, गढ़वाल के फकोट विकास खंड आदि जिलों को शामिल किया गया है।
  3. सी श्रेणी में देहरादून के रायपुर, सहसपुर, विकास नगर, डोईवाला विकास खंड, रामनगर और हल्द्वानी को शामिल किया गया है।
  4. डी श्रेणी में हरिद्वार, उद्यमसिंह नगर का संपूर्ण क्षेत्र, देहरादून और नैनीताल के बचे हुए इलाकों को भी इस योजना में शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री रोजगार दाता योजना के लिए पात्रता/ योग्यता शर्ते

Eligibility Conditions for Mukhyamantri Rojgar Data Yojana – रोजगार दाता योजना (मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना लोन) का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता का होना आवश्यक है।

  • उत्तराखंड के निवासी => योजना का लाभ उन्हीं को मिलेगा, जो मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी होंगे। किसी दूसरे प्रदेश के निवासियों को इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा।
  • आर्थिक रूप से कमजोर => इस योजना का फायदा सिर्फ उन्हें ही मिलेगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर होंगे और सरकार की मदद से खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं।
  • ऋण की सुविधा => सरकार जरूरतमंद युवाओं को तय समय और अवधि के लिए ऋण देगी, जिसकी मदद से वे अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं।
  • चयन प्रक्रिया => लाभार्थी का चयन जिला स्तर पर किया जाएगा। इसके लिए चयन समिति का गठन किया गया है। युवाओं को साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

Mukhyamantri Swarojgar Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज

Documents Required for CM Rojgar Data Yojana – उत्तराखंड रोजगार दाता/ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है।

आधार कार्ड परियोजना रिपोर्ट
राशन कार्ड मूल निवास प्रमाणपत्र
बैंक खाता पासबुक नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो

Uttarakhand Rozjgar Data Yojana 2023 आवेदन/ पंजीकरण फॉर्म

उत्तराखंड सरकार की ओर से शुरू की गई रोजगार दाता योजना या मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाने चाहते हो तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (MSY) की ऑफिसियल वेबसाइट https://msy.uk.gov.in/ पर जाएये।
  2. वेब होमपेज पर, ‘पंजीकरण करें’ लिंक पर क्लिक करें, जैसे नीचे इमेज में दर्शाया गया है। Mukhyamantri Swarojgar Yojana MSY Apply Online
  3. उसके बाद, अपना खाता (Account) बनाये। जिसके लिए आपको अपना ईमेल, पासवर्ड, नाम, पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर, पता, जिला, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  4. पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए ‘Register’ बटन में क्लिक कर दे।
  5. इसके बाद, आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी ‘Username & Password’ प्राप्त हो जाएगा।
  6. अब “आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें” लिंक में क्लिक करके पोर्टल में Login करें।

लॉग-इन करने के बाद, आप Mukhyamantri Rojgar Data Yojana का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हो। जिसके बाद, आपको सम्बंधित बैंक पर जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना भर हुआ आवेदन फॉर्म और शपथ पत्र जमा करना होगा। बैंक द्वारा आपके आवेदन की पुष्टि होने के बाद, आपको योजना के तहत लोन मिल जाएगा।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आवेदन फॉर्म PDF डाउनलोड

उत्तराखंड सरकार ने Mukhyamantri Swarozgar Yojana आवेदन/ पंजीकरण फॉर्म के लिए msy.uk.gov.in पर आमंत्रित कर रही है। स्वरोजगार योजना उन प्रवासियों को रोजगार देने हेतु शुरू की गयी है, जो COVID-19 लॉकडाउन के दौरान राज्य में लौट आए थे। सभी इच्छुक उम्मीदवार जो नए व्यवसाय को स्थापित करने के लिए सब्सिडी पर बैंक ऋण लेना चाहते हैं, अब वे स्वरोजगार पंजीकरण फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए आपको Uttarakhand Rojgar Data Yojana Form PDF प्राप्त करना होगा। आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को पीडीएफ फॉर्मेट में आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

Download: Mukhyamantri Swarojgar Yojana Application Form PDF

Uttarakhand MSY Affidavit Format PDF Download

उत्तराखंड मुख्यमंत्री प्रवासी स्वरोजगार योजना 2023 की जानकारी

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, राज्य के उद्यमशील युवाओं और COVID-19 के कारण उत्तराखण्ड वापस लौटे लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इससे कुशल और अकुशल दस्तकार, हस्तशिल्पि और बेरोजगार युवा खुद के व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित होंगे। राष्ट्रीयकृत बैंकों, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और सहकारी बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य सरकार द्वारा रिवर्स पलायन के लिए किए जा रहे प्रयासों में योजना महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।

ध्यान दे – विनिर्माण क्षेत्र में परियेाजना की अधिकतम लागत 25 लाख रुपये और सेवा व व्यवसाय क्षेत्र के लिए अधिकतम लागत 10 लाख रूपये होगी। MSME नीति के अनुसार वर्गीकृत श्रेणी ए में मार्जिन मनी की अधिकतम सीमा कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत, श्रेणी बी व बी़ में 20 प्रतिशत और सी व डी श्रेणी में कुल परियोजना लागत का 15 प्रतिशत तक मार्जिन मनी के रूप में देय होगी।

MSY Official Website: https://msy.uk.gov.in/

Uttarakhand Swarojgar Yojana – Important Points

  1. इस योजना के अन्तर्गत आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  2. शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नहीं है।
  3. योजना के अन्तर्गत उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र में वित्त पोषण सुविधा उपलब्ध होगी।
  4. आवेदक अथवा उसके परिवार के सदस्य को योजना के तहत केवल एक बार लाभान्वित किया जायेंगे।
  5. लाभार्थियों का चयन अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रोजेक्ट वायबिलिटी को देखते हुए ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये।

Uttarakhand Rojgar Data Yojana Portal: http://rojgar.uk.gov.in/

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म

प्यारे दोस्तों, आशा करते हैं की आपको हमारा आर्टिकल “Uttarakhand Rojgar Data Yojana – MSY 2023)” पसंद आया होगा। इसे अपने जानने वालों के साथ शेयर करना न भूले। यदि आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी या कोई सवाल हमसे पूछने हो, तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए। हम जल्द से जल्द आपको जवाब देंगे। उत्तराखंड व अन्य सभी राज्यों की सरकारी योजनाओं की अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट www.readermaster.com के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद-

 

47 thoughts on “उत्तराखंड रोजगार दाता योजना 2023 फॉर्म – Mukhyamantri Swarojgar Yojana Registration”

      1. sir swarojgar loan sirf usko ko hi de rahe jisko aap ki kameti janti h baanki logon ko to bus jhansa diya ja raha h

    1. उत्तराखंड स्वरोजगार लोन योजना के अंतर्गत कितने प्रतिशत ब्याज लगेगा, मुझे 10 लाख का लोन चाहिए?

    1. dhyan pal singh

      सर जी नमस्ते, सर मै होटल इंडस्ट्रीज मै कार्य करता हूं, मगर लोक्डाउन होने के कारण बेरोजगार हो गया हूं, अब में अपनी डेली नीड्स की दुकान खोलना चाहता हूं, लोन केसे आवेदन करे, कृपया अवगत कराय,

  1. महेश चन्द्र

    सर आवेदन केसे करे ओन लाईन
    या फामॅ मछली पालन का करना है

  2. Shyam dutt sanwal

    श्रीमान जी मैं पूछना चाहता हूं मैं मूल रूप से जिला अल्मोड़ा का निवासी हूं वर्तमान में कई वर्षों से दिल्ली में जॉब कर रहा था जो कि कोराना महामारी की वजह से बेरोजगार हो गया हूं अब मैं उत्तराखंड मैं अपना रोजगार करना चाहता हूं मेरे पास सभी डॉक्यूमेंट जैसे पहचान पत्र आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि सभी दिल्ली के हैं क्या उत्तराखंड की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मेरे लिए कोई सहायता कर सकती है कृपया मार्गदर्शन करें श्याम दत्त सनवाल 8375969079

  3. उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के आवेदन कब से शुरू होंगे?

  4. Chandan singh negi

    Namaskar sir
    Sir me apne gao me aa ke kuch rojgar karna chahata hu
    Jeshe ki mene sir tow month mene ghar par bet ke sarch kiya hai.
    Poultry farming ke bare me jis ke sath fiesh palan or poli ka bi
    Sir is liye me aapne gao me palan karna chatha hu.
    Jis ke satha aane wale future me aapne sath or kuch bi karne ki sochu.
    Sir meri uttarkhand sarkar she lone me sahayt mile
    Jis she hamare sath o log bi judhe
    Dhayabad . Uttarakhad sarkar.8076477848

  5. Vinod Singh Negi

    Hello sir
    my name is vinod negi I have a lot of fields, I want to cultivate tomatoes in my field, for that I would have got some money from the government, I would have done my business and people would have got employment. Thanks मय contact number is 7457835681

  6. Sir I am hotelier last 06/082011 to till now but now situations is very difficult to survive are family because off corona virus so please help me with some financially I have to open own my small business

    Thanks & Regards
    Pawan kumar Dimri
    9529638944
    7017720770

  7. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (MSY) के तहत आवेदन कैसे करे और कितनी सब्सिडी मिलेगी?
    अगर 5 लाख का लोन ले तो इंटरेस्ट रेट कितना देना होगा?

  8. मुझे मुर्गी पालन करना है मुझे लोन देने की कृपया करे 9560406626

  9. प्रिय श्रीमान,
    मैने साइड में रजिस्ट्रेशन किया होना है, इसके बाद जब में लॉग इन करता हु तो ये लॉग इन को नहीं सविकार्ता है .में काफी दिनों से प्रयाश कर रहा हु,किन्तु सामान समस्या बनी हुई है अतः समस्या का समाधान करे .
    दीपक जोशी, कालाढूंगी नैनीताल
    ++९७५९२८८०५०

  10. Hello Sir, Tried frequently for registration psy.gov.in but regret to inform it is not being submitted & email and its password is not accepting, also if apply for the same again open page of registration.how it can proceed online. please clear.

    Thanks
    GDTiwari

  11. Sir,
    Tried frequently for registration psy.gov.in but regret to inform it is not being submitted & email and its pass word is not accepting ,also if apply for the same again open page of registration.how it can proceed on line.pl clear.

    Thanks
    7535965069

  12. Hello Sir,
    MSY Loan sirf unhi ko diya ja raha h jisko aap ki kameti janti h baanki jo bhi ja rahe h unse aap ki kameti kaafi swal jabab karke confuse kar de rahi h jaise kameti bol rahi aap ye nahi ye kro or bol rahe h jo ki humko bhi sunne m accha lage agar humko kameti ke hesab se kaam karna h to loan kis baat ka. jisko aap ki kameti janti h ya koi officer call karke bol de to usko kameti bina swaal jabab key bina loan approved kar de rahi h yesa hi haal raha to palayan rukane ki vajah jaada bedega

  13. sir ji Loan sirf unhi ko diya ja raha h jisko aap ki kameti janti h baanki jo bhi ja rahe h unse aap ki kameti kaafi swal jabab karke confuse kar de rahi h jaise kameti bol rahi aap ye nahi ye kro or bol rahe h jo ki humko bhi sunne m accha lage agar humko kameti ke hesab se kaam karna h to loan kis baat ka. jisko aap ki kameti janti h ya koi officer call karke bol de to usko kameti bina swaal jabab key bina loan approved kar de rahi h yesa hi haal raha to palayan rukane ki vajah jaada bedega

  14. Hi,
    Dear Sir/mam
    Sir kya Lon amount ki jankari mil sakti hai yah kense & kab tak diya jayega, Sir me MSME ke regarding apne district udyog mha prabandhak se bat Karna chahta hu.

    Thank
    Cont no.9990383589

  15. यशवंत सिंह

    सेवा में श्रीमान मुझे परचून की दुकान के लिए लोन देने का कृपा करें

  16. Hii i m chandan singh bisht mai apna rojgar suru krna chahta hu so plzz help me nd privide loan facility.

  17. Siddhant Rathour

    कोराना महामारी की वजह से बेरोजगार हो गया हूं अब मैं उत्तराखंड मैं अपना रोजगार करना चाहता हूं मेरे पास सभी डॉक्यूमेंट जैसे पहचान पत्र आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि सभी उत्तर प्रदेश के हैं क्या उत्तराखंड की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मेरे लिए कोई सहायता कर सकती है

  18. इंद्र सिंह

    मैं एक प्रवासी हूँ और अपने गाँव में डिटर्जेंट पावडर और केक बनाने की फैक्ट्री लगाना चाहता हूं मेरी पहले भी यह काम था. लेकिन लौकडाउन के कारण बंद हो गया मेरी मदद करने की कोशिश करें प्लीज

  19. Maine Haridwar bank se loan ke liye apply kiya tha swarojgar Yojana ke tahat sare kagaj pure kar diye the lekin bank manager har hafte bola tha aur ab mana kar diya Maine Haridwar Punjab Sind Bank mein file lagai thi unhone mere se GST mangi GST number bhi ban gaya lekin ab mujhe har hafte 15 din main aane ko kahate Hain aur kuchh nahin

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top