बाहरी राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासी घर वापसी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करें

Register-Online-for-Uttarakhand-Migrant
Register-Online-for-Uttarakhand-Migrant

Uttarakhand Migrant Scheme Online Registration-: दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते ही है की पूरे देश में इस समय कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन किया गया है। जिसके कारण सभी राज्यों के प्रवासी अलग-अलग राज्यों में फंस गए है। जिसमे उत्तराखंड राज्य के प्रवासी भी है, सरकार ने अपने राज्य के प्रवासीयों को उत्तराखंड वापस लाने का प्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत सरकार दूसरे प्रदेशों में फंसे सभी उत्तराखंड वासियों (प्रवासी श्रमिक/मजदूर व छात्र) को घर लाया जा सकेगा।

गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद अब त्रिवेंद्र सरकार उत्तराखंड से बाहर फंसे लोगों को घर लाने की कोशिशों में जुट गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य मुख्य सचिव को दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों का विवरण जुटाने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दे की केन्द्र सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की अनुमति दे दी है। गृहमंत्रालय ने इस बारे में एक नया दिशा-निर्देश (Guidelines) जारी किया है। इसके अनुसार ऐसे लोग केवल समूहों में आ जा सकेंगे और यात्रा से पहले उनकी स्क्रीनिंग होगी। इसके अलावा दोनों राज्यों जहां से प्रवासी आएगा और जहां वह जायेंगे, दोनों में सहमति होनी चाहिए।

Contents

उत्तराखंड प्रवासी घर वापसी योजना ऑनलाइन पंजीकरण

Uttarakhand Migrant Scheme Online Registration – 29 अप्रैल 2020 को भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश से प्रवासी छात्रों, मजदूरों व तीर्थयात्रियों को अपने राज्य लाने की छूट मिलने के बाद, उत्तराखण्ड सरकार ने इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव को दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों का विवरण जुटाने के निर्देश दिए हैं और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर जानकारी दी है कि जो लोग बाहरी प्रदेशों में फंसे हैं, और घर आना चाहते हैं तो वह अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक भी शेयर किया है। इस लिंक पर क्लिक कर दूसरे प्रदेशों में फंसे लोग घर आने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड प्रवासी नागरिक यात्रा ऑनलाइन पंजीकरण करें-

Register Online for Uttarakhand Migrant (Pravasi Nagrik Yatra Yojna) – यदि आप भी उत्तराखंड प्रवासी ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले आपको इसकी देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी लिंक के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें।

DEHRADUN-SMART-CITY-LTD 

Registration-of-Migrants-for-Travelling-to-Uttarakhand
Registration-of-Migrants-for-Travelling-to-Uttarakhand
  • अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा। जैसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है:
  • फॉर्म में आपको सबसे पहले “Personal Information” की जानकारी भरनी होंगी, जो नीचे चित्र में दिखाई गयी है:
Personal-Information-of-Uttarakhand-Migrant-Registration
Personal-Information-of-Uttarakhand-Migrant-Registration
  • इसके बाद आपको “Present Location (Outside Uttarakhand)” की जानकारी और साथ में “Family Member Details – Address in Uttarakhand” की जानकारी भरनी होंगी।
  • और अब अंत में “Contact Person in Uttarakhand” की जानकारी देने के बाद एक बार फॉर्म की जांच कर लें।
  • इसके बाद, नीचे दी गयी घोषणा पर टिक मार्क करें।
  • अंत में “Submit” पर क्लिक कर अपने पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करें।
Uttarakhand Pravasi Nagrik Ghar Wapsi Yojna Helpline-

उत्तराखंड शासन ने प्रवासी नागरिकों के लिए जो लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं, उनके लिए घर वापसी योजना शुरू की है। इसके लिए सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट http://smartcitydehradun.uk.gov.in/ लांच की है। जिसके मदद से प्रवासी नागरिक अपना पंजीकरण कर सकते है। इसके साथ ही प्रवासी श्रमिक (मजदूर) या छात्र नीचे दिए हेल्पलाइन नंबर में कॉल करके भी इस योजना के लिए पंजीकरण करा सकता है।

Uttarakhand-Pravasi-Ghar-Wapsi-Yojna-Helpline-Numbers
Uttarakhand-Pravasi-Ghar-Wapsi-Yojna-Helpline-Numbers

नोट – यदि किसी कारण से आपका पंजीकरण फॉर्म जमा नहीं हो पा रहा है। तो आप 0135-2609521 नम्बर पर कॉल करके भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं

UTTARAKHAND-GOVT-EMERGENCY-SERVICES-PORTAL

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड राज्य की सभी योजना लिस्ट 2020

छत्तीसगढ़ प्रवासी मजदूर (श्रमिक) वापसी योजना ऑनलाइन पंजीयन

दोस्तों, आशा करते हैं की आपको हमारा आर्टिकल “उत्तराखंड प्रवासी घर वापसी ऑनलाइन पंजीकरण (Uttarakhand Migrant Scheme Online Registration)” पसंद आया होगा | यदि आपको इससे जुड़े कोई सवाल पूछने हो तो हमे नीचे कमेंट में लिख भेजिए, हम जल्द ही आपसे सम्पर्क कर आपकी सहायता करेंगे। सभी योजनाओं की नई अपडेट्स के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। धन्यवाद-

1 thought on “बाहरी राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासी घर वापसी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करें”

  1. Helpline Dept

    सभी प्रवासी श्रमिक/मजदूर और छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। जिसके बाद नागरिक ई-पास (e-Pass) लेकर अपने घर वापस आ सकते हैं। इसके साथ ही योगी सरकार ने UP Majdur Helpline Number जारी किये हैं, जिसकी मदद से मजदूर इन हेल्पलाइन नंबर में कॉल करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

    अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
    उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर वापसी ऑनलाइन पंजीकरण 2020

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top