
UP Gambhir Bimari Sahayata Yojana 2021: प्यारे उत्तर प्रदेश वासियों आप लोगों को ये जानकर प्रसन्नता होगी कि मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ जी ने एक योजना की शुरू की हैं। इस योजना का नाम “गंभीर बीमारी सहायता योजना” रखा गया हैं। यह योजना राज्य के उन लोगों के लिए शुरू की गयी हैं जो गंभीर बीमारी से लड़ रहे हैं और इन लोगों के पास अपना इलाज कराने के लिए पैसे नहीं हैं। इस योजना के शुरू होने से इन लोगों को काफी लाभ प्राप्त होगा।
“गंभीर बीमारी सहायता योजना” के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को गंभीर रोग होने पर इलाज के लिए राज्य सरकार से पैसा मिलेगा। यह योजना पहले मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम से संचालित होती थी। लेकिन अब योजना को आसान बनाते हुए ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा कोष आरोग्य निधि (CM Health Protection Fund Health Scheme)’ के नाम से संचालित किया जा रहा है।
इस कोष से मिलने वाली धनराशि को पहले की अपेक्षा और आसान कर दिया गया है। योजना के लाभ राज्य में गरीबी रेखा के नीचे (BPL) जीवन-यापन करने वाले लोगों और उनके परिवार के सदस्यों को प्रदान किया जायेगा। आरोग्य निधि के तहत जिले में गंभीर रोग से पीड़ित दो मरीजों को उपचार के लिए धन मुहैया कराया गया है।
इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालयसे शासन को कुछ माह पहले पत्र भेजा गया है। विभाग इन पीड़ितों को बहुत जल्द धन उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है। UP CM Gambhir Bimari Sahayata Yojana के अंतर्गत राज्य के सभी मजदूर या गरीब लोग जो उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत है। वही लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Contents
उत्तर प्रदेश गम्भीर बीमारी सहायता योजना के लिए आवेदन करें-
Apply for Uttar Pradesh Gambhir Bimari Sahayata Yojana – यह “गंभीर बीमारी सहायता योजना” पूर्व समाजवादी सरकार द्वारा शुरू की गयी थी। जिसका उद्देश्य राज्य के श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन (Registration) करवाये हुए श्रमिकों और उनके परिवार वालो का गम्भीर बीमारी की स्तिथि में इलाज के लिए लाभ प्रदान करना हैं।
गंभीर बीमा सहायता योजना के अंतर्गत आने वाले उपचार:
- हृदय आपरेशन‚
- गुर्दा ट्रान्सप्लान्ट‚
- लीवर ट्रान्सप्लान्ट‚
- मस्तिष्क आपरेशन‚
- रीढ़ की हड्डी ऑपरेशन‚
- पैर के घुटने बदलना‚
- कैंसर इलाज‚
- एड्स बीमारी।
गंभीर बीमारी सहायता योजना उत्तर प्रदेश के लिए योग्यता (पात्रता)-
Eligibility for Gambhir Bimari Sahayata Yojana Uttar Pradesh – उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किये हैं। जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं।
- “गंभीर बीमारी सहायता योजना” का लाभ लेने वाला आवेदक व्यक्ति उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक व्यक्ति आर्थिक रूप से गरीब होना चाहिए।
- आवेदन व्यक्ति सरकारी नौकरी पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ लेने वाला व्यक्ति टैक्स (Tax) ना देता हो।
- आवेदक व्यक्ति भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत होना चाहिए।
मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष यूपी का लाभ-
Benefits of Mukhyamantri Chikitsa Sahayata Kosh UP – गंभीर बीमारी सहायता योजना (Gambhir Bimari Sahayata Yojana) से होने लाभ निम्नलिखित हैं। जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं।
- राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी बीमार व्यक्तियों का इलाज मुफ्त में करेगी।
- आवेदक व्यक्ति अपना या परिवार के किसी सदस्य की गम्भीर बीमारी का इलाज किसी सरकारी चिकित्सालय (Govt Hospital) में करवाता है। तो उस इलाज का पूरा खर्च शत प्रतिशत पूर्ति बोर्ड द्वारा दिया जाएगा।
- भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पतालों में राष्ट्र स्वास्थ्य बीमा योजना (Nation Health Insurance Scheme) के तहत लाभार्थी व्यक्ति अपनी गम्भीर बीमारी की स्थिति में इलाज करा सकता है।
गंभीर बीमारी सहायता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज-
Documents Required for Gambhir Bimari Sahayata Yojana – इस योजना का लाभ लेने केलिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं।
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Aadhaar Card)
- पहचान पत्र की फोटो कॉपी (Photo Identity Card)
- आवेदक व्यक्ति के पंजीकृत कार्ड की कॉपी (Applicant’s Registered Card)
मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष योजना के लिए कुछ महत्वपूर्ण शर्तें-
Some Important Terms of UP CM Gambhir Bimari Sahayata Yojana – आवेदक व्यक्ति को श्रमिक द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर दो प्रतियों में आवेदन-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
- निर्धारित प्रारूप-1 पर आवेदन पत्र।
- पहचान प्रमाण पत्र की फोटो प्रति।
- लाभार्थी व्यक्ति को निर्धारित प्रारूप-2 पर समक्ष मुख्य चिकित्साधीक्षक / चिकित्सा बोर्ड द्वारा अनुमन्य एवं प्रति हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र देना होगा।
- आवेदक व्यक्ति के बीमारी पर दवाईयों के क्रय पर हुए खर्चे के मूल बिल / बाउचर, जो कि उस चिकित्सक / अस्पताल द्वारा प्रमाणित तथा भुगतान हेतु सत्यापित किए गए हो, जिनके द्वारा उपचार किया गया हो।
- अगर किसी व्यक्ति की रोगी अविवाहित पुत्री या 21 वर्ष से कम आयु का पुत्र है तो ऐसी स्थिति में उसका पंजीकृत निर्माण श्रमिक पर निर्भर होने का प्रमाण-पत्र देना होगा।
- राज्य में इस समय कार्यवाही में जिला श्रम कार्यालय द्वारा नोडल एजेंसी (Nodal Agency) के रूप में कार्य किया जाएगा।
“गंभीर बीमारी सहायता योजना (Gambhir Bimari Sahayta Yojana UP)” तथा लाभार्थीवार विवरण निर्धारित पंजिका में जिला श्रम कार्यालय के साथ-साथ क्षेत्रीय अपर / उप श्रम आयुक्त कार्यालय में संरक्षित रखे जायेंगे, जिसके लिए पंजिका प्रपत्र संख्या-3 संलग्न किया जा रहा है तथा क्षेत्रीय अपर / उप श्रम आयुक्त कार्यालय द्वारा योजनावार, लाभार्थीवार तथा जिलावार पूर्ण विवरण निर्धारित प्रपत्रों पर मासिक आधार पर संकलित करते हुए,उत्तर प्रदेश भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के कार्यालय में मास की समाप्ति के उपरांत अगले 04 दिन के अंदर उपलब्ध करवायें जायेंगे।
यूपी उत्तर प्रदेश गम्भीर बीमारी सहायता योजना 2021
UP Gambhir Bimari Sahayta Yojana Form PDF – उत्तर प्रदेश गंभीर बीमारी सहायता योजना/मुख्यमंत्री राहत कोष स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
यहाँ क्लिक करें >> Click Here

“गंभीर बीमारी सहायता योजना” के लिए आवेदन फॉर्म (Application Form PDF) के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
यहाँ क्लिक करें >> Click Here

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाओं की सूची और ताज़ा खबरें 2021-22
दोस्तों, आप लोगों को गंभीर बीमारी सहायता योजना उत्तर प्रदेश (Gambhir Bimari Sahayata Yojana Uttar Pradesh) के बारे में दी गयी जानकारी जरूर पसंद आएगी। इस विषय के बारे में यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आप के प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा। हमारी वेबसाइट www.readermaster.com में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।
sarkari yojana 2019. check all the latest central & State govt scheme
The provided information is so helpful. i love the article. you may also check more central State Govt Scheme
इसके लिए कहा आवेदन फॉर्म कहा पर मिलेगा प्रयागराज उत्तरप्रदेश में किसआफिस में जाना होगा डिटेल दे प्रयागराज में कहा है हॄदय आपरेशन के लिए किस अस्पताल में इलाज करवाये बताने का कृपा करें
Kya ayushman bharat ke antarget panjikirt vyakti jiska card ban chuka hai use manniya mukhyamantri vivekadhin kosh se labh milegaura.
मुख्यचिकित्सा अधीक्षक का प्रमाणपत्र तो नहीं है क्योंकि जटिल प्रक्रिया है
सादर प्रणाम, महोदय मेरे दादाजी जिनकी उम्र 89 वर्ष है
उन्हें कल फिसल करके गिर जाने के कारण गंभीर चोटें आ गयी।
इसके पहले भी उनके दाहिने पैर मैं दो बार ऑपरेशन हो चुका है
घर की माली हालत बहुत खराब है मैं दादा जी को संजय गांधी हॉस्पिटल मुंशीगंज जिला अमेठी में एडमिट करवाया हूं
डॉक्टर ऑपरेशन के लिए बोले हैं लेकिन हमारे पास आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण मैं उनका ऑपरेशन चाह कर भी नहीं करवा पा रहा हूं
प्लीज इसके लिए सर कुछ बताएं आपका बहुत-बहुत आभार होगा
अमन शुक्ला
सादर प्रणाम,
महोदय मेरे दादाजी जिनकी उम्र 89 वर्ष है उन्हें कल फिसल करके गिर जाने के कारण गंभीर चोटें आ गयी । इसके पहले भी उनके दाहिने पैर मैं दो बार ऑपरेशन हो चुका है घर की माली हालत बहुत खराब है मैं दादा जी को संजय गांधी हॉस्पिटल मुंशीगंज जिला अमेठी में एडमिट करवाया हूं डॉक्टर ऑपरेशन के लिए बोले हैं लेकिन हमारे पास आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण मैं उनका ऑपरेशन चाह कर भी नहीं करवा पा रहा हूं प्लीज इसके लिए सर कुछ बताएं आपका बहुत-बहुत आभार होगा
मेरी माता जी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹250000 एसजीपीजीआई लखनऊ को प्राप्त हुआ था जिसमें ₹140000 अभी खाते में बचा हुआ था आज दिनांक 2.1. 2020 को एसजीपीजीआई लखनऊ से मुख्यमंत्री कार्यालय को वापस ले लिया गया है ऐसा क्यों हुआ कृपया मुझे बताएं विजय जो मैसेज आया है उसको भी भेज रहा हूं Amount(Rs.145620.2) has been withdrawn from pt a/c as remarks (REF) from 051_UP CM VIVEKADHEEN FUND_201718(ORG-201700195) vide PED-REQ-202000135,02-Jan-2020 04:36 PM , PED for CRNO 2015111475 .
Created by –nkshukla, Approved by –nkshukla
aankhon ka elaj krana hai sambhav hai
What’s the minimum annual income required to use this policy [GAMBHEER BIMARI SAHAYATA YOJANA ]???
Mane Stan cancer ke liye Rahat rashi ke liye avedan Kiya tha17 January 2020 Ko Abhi tak koi jankari nahi Hui hai
Stan cancer
प्रधानमंत्री आवास योजना अभी तक नहीं मिला है कितनी बार आवेदन लगा चुका हूं बिहार जिला सुपौल देवबंदी पंचायत अंग्रेजी बोले सर प्लीज हेल्प कीजिए
sir mujhe cancer hai aor mai ilaj karane me asahay hu mujhe mukhyamantri ji se sahayta cahiye mera no 9598844487
Anudn raciy
उत्तर प्रदेश राज्य में गम्भीर बीमारी सहायता योजना हेतु आवेदन फॉर्म कैसे भरे और क्या-क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे?
Sir ji meri bitiya jiski age 4 year hai wo lever abscess se peedit hai jiska ilaj sahara hospital lucknow me ho rha hai kareeb 2 lac se upar ka budget aa rha hai an mali halat theek nhi hai itna paisa afford karane ke liye kripya karake agar mukhayamantri gambhir chikitsa yokna se kuch madad ho jaye to kripa hogi .9369469207
Dhanyavad
Sir,pls meri masi Ka brain hemrej 3 august ko ho Gaya h Dr NE Kaha h unka operation hona h ,sir me bahut gareeb hu operation ke paise Kaha se Lao sir meri meri madad kigiye meri masi ko bachane ke liye…pls sir help me…9170770389
Hello Sir,
UP gambhir bhimari sahayata Yojna ke liye avedan form kaise bhare aur kya documents chahiye? Kya is yojna ke tahat cancer bhimari ka ilaaj bhi ho sakta hai , mujhe apni mata ka treatment karna hai…
Sir meri mata srimatee reeta devi ko cancer hai mai inka operation apne gaon ke sahukar se paisa leke krayahu o paise mang raha hai agar mai 10 din me uska paisa nhi diya to o mere ghar pe kbja kr lega sir cm chikitsa fund se sirf 6.0000 rupees dilwa dijiye please sir 7524943025
उत्तर प्रदेश गम्भीर बीमारी सहायता योजना आवेदन form pdf
मेरे माताजी को कैंसर की बीमारी का पता अभी एक साल से पता चला टैब तक 3rd स्टेज पार हो चुका था पेट मे बच्चेदानी में कैंसर से बहुत गंभीर संकट आ पड़ा है।जिनका इलाज लखनऊ kgmu से चल रहा है।आर्थिक तंगी की वजह से इलाज करवाना मुश्किल हो गया है।आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु आवेदन करना चाहता हूं।।बेरोजगारी की वजह से इलाज संभव नही हो पा रहा है