उत्तर प्रदेश गम्भीर बीमारी सहायता योजना 2023 आवेदन फॉर्म – UP Gambhir Bimari Sahayata Yojana

UP Gambhir Bimari Sahayata Yojana 2023 Apply | उत्तर प्रदेश गम्भीर बीमारी सहायता योजना ऑनलाइन फॉर्म | Mukhyamantri Gambhir Bimari Anudan Yojna | मुख्यमंत्री राहत कोष उत्तर प्रदेश आवेदन की स्थिति


उत्तर प्रदेश वासियों, आप लोगों को ये जानकर प्रसन्नता होगी कि मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ जी ने एक योजना की शुरू की हैं। इस योजना का नाम “गंभीर बीमारी सहायता योजना २०२२” रखा गया हैं। यह योजना राज्य के उन लोगों के लिए शुरू की गयी हैं जो गंभीर बीमारी से लड़ रहे हैं और इन लोगों के पास अपना इलाज कराने के लिए पैसे नहीं हैं। इस योजना के शुरू होने से इन लोगों को काफी लाभ प्राप्त होगा। गंभीर बीमारी सहायता योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को गंभीर रोग होने पर इलाज के लिए राज्य सरकार से पैसा मिलेगा। यह योजना पहले मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम से संचालित होती थी। लेकिन अब योजना को आसान बनाते हुए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा कोष आरोग्य निधि’ के नाम से संचालित किया जा रहा है।

Contents

मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी सहायता योजना 2023 उत्तर प्रदेश

इस कोष से मिलने वाली धनराशि को पहले की अपेक्षा और आसान कर दिया गया है। गंभीर बीमारी सहायता योजना के लाभ राज्य में गरीबी रेखा के नीचे (BPL) जीवन-यापन करने वाले लोगों और उनके परिवार के सदस्यों को प्रदान किया जायेगा। आरोग्य निधि के तहत जिले में गंभीर रोग से पीड़ित दो मरीजों को उपचार के लिए धन मुहैया कराया गया है। इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालयसे शासन को कुछ माह पहले पत्र भेजा गया है। विभाग इन पीड़ितों को बहुत जल्द धन उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है।

UP CM Gambhir Bimari Sahayata Yojana के अंतर्गत राज्य के सभी मजदूर या गरीब लोग जो उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत है। वही लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Mukhyamantri Sahayata Kosh Form PDF डाउनलोड लिंक के साथ-साथ योजना से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

Gambhir Bimari Sahayata Yojana In UP

उत्तर प्रदेश गम्भीर बीमारी सहायता योजना के लिए आवेदन करें

Apply for Uttar Pradesh Gambhir Bimari Sahayata Yojana – यह गंभीर बीमारी सहायता योजना पूर्व समाजवादी सरकार द्वारा शुरू की गयी थी। जिसका उद्देश्य राज्य के श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन (Registration) करवाये हुए श्रमिकों और उनके परिवार वालो का गम्भीर बीमारी की स्तिथि में इलाज के लिए लाभ प्रदान करना हैं।

गंभीर बीमा सहायता योजना के अंतर्गत आने वाले उपचार:

  • हृदय आपरेशन‚
  • गुर्दा ट्रान्सप्लान्ट‚
  • लीवर ट्रान्सप्लान्ट‚
  • मस्तिष्क आपरेशन‚
  • रीढ़ की हड्डी ऑपरेशन‚
  • पैर के घुटने बदलना‚
  • कैंसर इलाज‚
  • एड्स बीमारी।

गंभीर बीमारी सहायता योजना उत्तर प्रदेश हेतु पात्रता शर्ते

Eligibility Conditions for Gambhir Bimari Sahayata Yojana Uttar Pradesh – उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना के लिए कुछ योग्यता मापदंड निर्धारित किये हैं। जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं;

  1. गंभीर बीमारी सहायता योजना का लाभ लेने वाला आवेदक व्यक्ति उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक व्यक्ति आर्थिक रूप से गरीब होना चाहिए।
  3. आवेदन व्यक्ति सरकारी नौकरी पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  4. इस योजना का लाभ लेने वाला व्यक्ति टैक्स (Tax) ना देता हो।
  5. आवेदक व्यक्ति भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत होना चाहिए।

मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष यूपी का लाभ

Benefits of Mukhyamantri Chikitsa Sahayata Kosh UP – गंभीर बीमारी सहायता योजना (Gambhir Bimari Sahayata Yojana) से होने लाभ निम्नलिखित हैं। जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं;

  • राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी बीमार व्यक्तियों का इलाज मुफ्त में करेगी।
  • आवेदक व्यक्ति अपना या परिवार के किसी सदस्य की गम्भीर बीमारी का इलाज किसी सरकारी चिकित्सालय (Govt Hospital) में करवाता है। तो उस इलाज का पूरा खर्च शत प्रतिशत पूर्ति बोर्ड द्वारा दिया जाएगा।
  • भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पतालों में राष्ट्र स्वास्थ्य बीमा योजना (Nation Health Insurance Scheme) के तहत लाभार्थी व्यक्ति अपनी गम्भीर बीमारी की स्थिति में इलाज करा सकता है।

गंभीर बीमारी सहायता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents Required for Gambhir Bimari Sahayata Yojana – इस योजना का लाभ लेने केलिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं।

  1. आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Aadhaar Card)
  2. पहचान पत्र की फोटो कॉपी (Photo Identity Card)
  3. आवेदक व्यक्ति के पंजीकृत कार्ड की कॉपी (Applicant’s Registered Card)

मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष योजना के लिए कुछ महत्वपूर्ण शर्तें

Some Important Terms of UP CM Gambhir Bimari Sahayata Yojana – आवेदक व्यक्ति को श्रमिक द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर दो प्रतियों में आवेदन-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

  • निर्धारित प्रारूप-1 पर आवेदन पत्र।
  • पहचान प्रमाण पत्र की फोटो प्रति।
    1. लाभार्थी व्यक्ति को निर्धारित प्रारूप-2 पर समक्ष मुख्य चिकित्साधीक्षक/ चिकित्सा बोर्ड द्वारा अनुमन्य एवं प्रति हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र देना होगा।
    2. आवेदक व्यक्ति के बीमारी पर दवाईयों के क्रय पर हुए खर्चे के मूल बिल / बाउचर,  जो कि उस चिकित्सक / अस्पताल द्वारा प्रमाणित तथा भुगतान हेतु सत्यापित किए गए हो, जिनके द्वारा उपचार किया गया हो।
    3. अगर किसी व्यक्ति की रोगी अविवाहित पुत्री या  21 वर्ष से कम आयु का पुत्र है तो ऐसी स्थिति में उसका पंजीकृत निर्माण श्रमिक पर निर्भर होने का प्रमाण-पत्र देना होगा।
    4. राज्य में इस समय कार्यवाही में जिला श्रम कार्यालय द्वारा नोडल एजेंसी (Nodal Agency) के रूप में कार्य किया जाएगा।

गंभीर बीमारी सहायता योजना (Gambhir Bimari Sahayta Yojana UP) तथा लाभार्थीवार विवरण निर्धारित पंजिका में जिला श्रम कार्यालय के साथ-साथ क्षेत्रीय अपर / उप श्रम आयुक्त कार्यालय में संरक्षित रखे जायेंगे, जिसके लिए पंजिका प्रपत्र संख्या-3 संलग्न किया जा रहा है तथा क्षेत्रीय अपर / उप श्रम आयुक्त कार्यालय द्वारा योजनावार, लाभार्थीवार तथा जिलावार पूर्ण विवरण निर्धारित प्रपत्रों पर मासिक आधार पर संकलित करते हुए,उत्तर प्रदेश भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के कार्यालय में मास की समाप्ति के उपरांत अगले 04 दिन के अंदर उपलब्ध करवायें जायेंगे।

यूपी उत्तर प्रदेश गम्भीर बीमारी सहायता योजना 2023

UP Gambhir Bimari Sahayta Yojana Form PDF – उत्तर प्रदेश गंभीर बीमारी सहायता योजना/मुख्यमंत्री राहत कोष स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

यहाँ क्लिक करें >> Click Here

Gambhir-Bimari-Sahayta-Yojana-UP-Govt-Portal
  • गंभीर बीमारी सहायता योजना के लिए आवेदन फॉर्म (Application Form PDF) के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

UP CM illness Help Scheme Form PDF Download

UP-CM-illness-Help-Scheme-Form-PDF

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाओं की सूची और ताज़ा खबरें 2023-24

दोस्तों, आप लोगों को गंभीर बीमारी सहायता योजना उत्तर प्रदेश (Gambhir Bimari Sahayata Yojana 2023) के बारे में दी गयी जानकारी जरूर पसंद आएगी। इस विषय के बारे में यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आप के प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा। हमारी वेबसाइट www.readermaster.com में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

49 thoughts on “उत्तर प्रदेश गम्भीर बीमारी सहायता योजना 2023 आवेदन फॉर्म – UP Gambhir Bimari Sahayata Yojana”

    1. मेरा नाम मुकेश है मेरी तबीयत बहुत कमजोर है सर मुझ पर मुझ पर दवा लेने के लिए पैसा नहीं है मगर शरीर मेरा बहुत कमजोर हो रहा है सर बचने की कोई उम्मीद नहीं है डॉक्टर ने ₹50000 बताए हैं तब तो बच सकता है आप ही पैसे दे सकते हो सर मेरे सर में कार्ड के कार्ड पर मुझ पर अगस्त फोन करें सर की मेरा नंबर अभी बताऊंगा सर की जरूर करना सर मैं आपके हाथ जोड़ता हूं और पांव छूता ऊपर भी सोता हूं सर मेरा मोबाइल नंबर है हाथ जोड़कर विनती है सर जी मैं अपना मोबाइल नंबर लिख रहा हूं 7302855881

    2. Sir hamko cancer hua hai dr. Ne 150000 lakh btayaa hai please hlep karen please call 880885376 hospital Lucknow cancer institute me dikha rahe hain

  1. इसके लिए कहा आवेदन फॉर्म कहा पर मिलेगा प्रयागराज उत्तरप्रदेश में किसआफिस में जाना होगा डिटेल दे प्रयागराज में कहा है हॄदय आपरेशन के लिए किस अस्पताल में इलाज करवाये बताने का कृपा करें

  2. Kya ayushman bharat ke antarget panjikirt vyakti jiska card ban chuka hai use manniya mukhyamantri vivekadhin kosh se labh milegaura.

  3. रेखा रानी

    मुख्यचिकित्सा अधीक्षक का प्रमाणपत्र तो नहीं है क्योंकि जटिल प्रक्रिया है

  4. सादर प्रणाम, महोदय मेरे दादाजी जिनकी उम्र 89 वर्ष है
    उन्हें कल फिसल करके गिर जाने के कारण गंभीर चोटें आ गयी।
    इसके पहले भी उनके दाहिने पैर मैं दो बार ऑपरेशन हो चुका है
    घर की माली हालत बहुत खराब है मैं दादा जी को संजय गांधी हॉस्पिटल मुंशीगंज जिला अमेठी में एडमिट करवाया हूं
    डॉक्टर ऑपरेशन के लिए बोले हैं लेकिन हमारे पास आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण मैं उनका ऑपरेशन चाह कर भी नहीं करवा पा रहा हूं
    प्लीज इसके लिए सर कुछ बताएं आपका बहुत-बहुत आभार होगा
    अमन शुक्ला

  5. अमन शुक्ला ,[email protected]

    सादर प्रणाम,
    महोदय मेरे दादाजी जिनकी उम्र 89 वर्ष है उन्हें कल फिसल करके गिर जाने के कारण गंभीर चोटें आ गयी । इसके पहले भी उनके दाहिने पैर मैं दो बार ऑपरेशन हो चुका है घर की माली हालत बहुत खराब है मैं दादा जी को संजय गांधी हॉस्पिटल मुंशीगंज जिला अमेठी में एडमिट करवाया हूं डॉक्टर ऑपरेशन के लिए बोले हैं लेकिन हमारे पास आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण मैं उनका ऑपरेशन चाह कर भी नहीं करवा पा रहा हूं प्लीज इसके लिए सर कुछ बताएं आपका बहुत-बहुत आभार होगा

    1. संजय यादव

      मेरी माता जी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹250000 एसजीपीजीआई लखनऊ को प्राप्त हुआ था जिसमें ₹140000 अभी खाते में बचा हुआ था आज दिनांक 2.1. 2020 को एसजीपीजीआई लखनऊ से मुख्यमंत्री कार्यालय को वापस ले लिया गया है ऐसा क्यों हुआ कृपया मुझे बताएं विजय जो मैसेज आया है उसको भी भेज रहा हूं Amount(Rs.145620.2) has been withdrawn from pt a/c as remarks (REF) from 051_UP CM VIVEKADHEEN FUND_201718(ORG-201700195) vide PED-REQ-202000135,02-Jan-2020 04:36 PM , PED for CRNO 2015111475 .
      Created by –nkshukla, Approved by –nkshukla

  6. प्रधानमंत्री आवास योजना अभी तक नहीं मिला है कितनी बार आवेदन लगा चुका हूं बिहार जिला सुपौल देवबंदी पंचायत अंग्रेजी बोले सर प्लीज हेल्प कीजिए

  7. उत्तर प्रदेश राज्य में गम्भीर बीमारी सहायता योजना हेतु आवेदन फॉर्म कैसे भरे और क्या-क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे?

  8. Shivkant srivastav

    Sir ji meri bitiya jiski age 4 year hai wo lever abscess se peedit hai jiska ilaj sahara hospital lucknow me ho rha hai kareeb 2 lac se upar ka budget aa rha hai an mali halat theek nhi hai itna paisa afford karane ke liye kripya karake agar mukhayamantri gambhir chikitsa yokna se kuch madad ho jaye to kripa hogi .9369469207
    Dhanyavad

  9. Sir,pls meri masi Ka brain hemrej 3 august ko ho Gaya h Dr NE Kaha h unka operation hona h ,sir me bahut gareeb hu operation ke paise Kaha se Lao sir meri meri madad kigiye meri masi ko bachane ke liye…pls sir help me…9170770389

  10. Hello Sir,
    UP gambhir bhimari sahayata Yojna ke liye avedan form kaise bhare aur kya documents chahiye? Kya is yojna ke tahat cancer bhimari ka ilaaj bhi ho sakta hai , mujhe apni mata ka treatment karna hai…

  11. Sir meri mata srimatee reeta devi ko cancer hai mai inka operation apne gaon ke sahukar se paisa leke krayahu o paise mang raha hai agar mai 10 din me uska paisa nhi diya to o mere ghar pe kbja kr lega sir cm chikitsa fund se sirf 6.0000 rupees dilwa dijiye please sir 7524943025

  12. उत्तर प्रदेश गम्भीर बीमारी सहायता योजना आवेदन form pdf

    1. Shatender singh

      Hello sir .vill.bhurjani.po…fateh pur jasoda dist..kannauj.stet.up.ke Rahane bale Satender Singh ko TV ki beemari hai Mai 6 maheene se ilaj kra rha hu koi Jada fayda nhi mil rha hai ydi kisi trh ki shyta mil jati .bahi kmate h ab koi koi Sadhan bhi nahi hai paise Ane ka .koi kmane Bala bhi nahi hai bache unke chote h plz shayta krne ki krapa kare .to sayd theek Krane me Mai kamyab ho saku

      1. महोदय जी
        आपसे सविनय नम्र निवेदन है कि मेरे पिताजी का स्वास्थ्य कई वर्षों से खराब चल रहा है ।और हमारी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है। कि उनका इलाज करा सके वो किडनी रोग से ग्रस्त है और अब उनका डायलिसिस चल रहा है ।अतः आपसे निवेदन है कि हमारी सहायता करने जा कस्ट करे महोदय जी।।
        🙏🙏

  13. मेरे माताजी को कैंसर की बीमारी का पता अभी एक साल से पता चला टैब तक 3rd स्टेज पार हो चुका था पेट मे बच्चेदानी में कैंसर से बहुत गंभीर संकट आ पड़ा है।जिनका इलाज लखनऊ kgmu से चल रहा है।आर्थिक तंगी की वजह से इलाज करवाना मुश्किल हो गया है।आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु आवेदन करना चाहता हूं।।बेरोजगारी की वजह से इलाज संभव नही हो पा रहा है

  14. sanjay kumar singh

    मै आवेदन किया हू अगर ट्रैक करना हो तो कैसे किया जता है

  15. Hemant Kumar shrivastava

    माननीय श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय जी
    उत्तर प्रदेश सरकार
    लखनऊ

    श्रीमान,मेरी पत्नी स्तन कैंसर से पीड़ित है जिसका इलाज विगत 5 माह से टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई में चल रहा है। ऑपरेशन उपरांत 16 कीमो का खर्चा 3,50,000 बताया गया है श्रीमान हम लोग आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर है अतः हमने माननीय मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता हेतु 28 अक्टूबर को आवेदन दिया था श्रीमान आज डेढ़ माह व्यतीत होने के बाद भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है हमें शीघ्र अतिशीघ्र आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। अतः श्रीमान से निवेदन है जल्द से जल्द हमारी सहायता करने की कृपा करें। आपकी महान दया होगी। धन्यवाद

    प्रार्थना पत्र,केस फाइल, जांचे,कॉस्ट सर्टिफिकेट एवम अन्य संबंधित दस्तावेज संलग्न है।
    कृपया हमारी शीघ्र सहायता करने की कृपा करें।

    धन्यवाद
    हेमंत कुमार श्रीवास्तव
    झांसी 8115661192

    1. प्रदीप सिंह

      सर कृपया बताएं फाइल कहां जमा होती है उसमें कौन-कौन से कागज लगते हैं मुख्यमंत्री के लिए फॉर्म भी भरना पड़ता है या प्रार्थना पत्र से ही काम चल जाता है विधायक का लेटर लगवा दिया है कृपया करके सुझाव दें प्लीज

  16. माननीय श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय जी
    उत्तर प्रदेश सरकार
    लखनऊ

    श्रीमान, Mera Bhai Ghuthne joint & Lamar joint से पीड़ित है जिसका इलाज विगत 4 Saal से Dhehli Amiis हॉस्पिटल में चल रहा है। ऑपरेशन उपरांत का खर्चा 58750/- बताया गया है श्रीमान हम लोग आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर है अतः हमने माननीय मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता हेत
    Humne up jansunwai par pichhle 7 mahine me bahut Baar Aply Kiya h par koi bhi Sayta nhin Mili h Abhi tak.
    Ab fir se…14114721000367 आवेदन दिया था श्रीमान आज bahut Din व्यतीत होने के बाद भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है हमें शीघ्र अतिशीघ्र आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। अतः श्रीमान से निवेदन है जल्द से जल्द हमारी सहायता करने की कृपा करें। आपकी महान दया होगी। धन्यवाद

    प्रार्थना पत्र,केस फाइल, जांचे,कॉस्ट सर्टिफिकेट एवम अन्य संबंधित दस्तावेज संलग्न है।
    कृपया हमारी शीघ्र सहायता करने की कृपा करें।

    धन्यवाद
    Ashok कुमार
    Mo.No.9193974360

    1. Hello sir Maine apna kidney transplant karaya hai main apni dawai ka kharcha nahin utha pa raha hun main bahut Garib Parivar se hun kripya mere sahayata karne ki koshish karen aapki ATI kripa hogi

  17. Pranjal Agarwal

    Hello,
    My name Is Pranjal Agarwal and I am 26 years old. I am writing this to seek some help for the crisis that I am in. During the last 11 years, I have lost three members of my family. I lost my brother to heart failure in 2010, my father to multiple organ failure in 2013 and my sister to covid in December 2020. Now recently my mother has been diagnosed with cancer in the oesophagus. I am the sole earner in my family and yet what I earn is not enough to fight this deadly disease. Whoever is reading this, I request you to please help with whatever contribution that you can. I am attaching my account details below and request you to please donate generously. I sincerely thank you for your kindness.

    Account Name- Pranjal Agarwal
    A/c No. 080801505339
    Bank- ICICI Bank
    IFSC Code- ICIC0000808

    Paytm ID- 9639505824

    Regards
    Pranjal Agarwal
    Mobile- +91-9639505824
    Email- [email protected]

  18. Sir main rustam mere patni ki halat bahut kharaab hai Jo Bhi tha Sab Kuch bech Kar ilaaj Kara Diya ab Kuch mere maddat Kar do lagbhag 30000 ki aur jarurat hai mujhe pradaan Kar do aap ki mahaan days hogi goglepay paytm mobile 9792376819 [email protected]

  19. Jyoti kushwaha

    Good afternoon,sir
    Mere papa ko head aur neck cancer hai unke treatment k liye 3 lakh rs. Ki jrurat thi isiliye humne cm Rahat kosh mein application diya hai aur adhikshak and prabhari adhikari dwara hme ek letter v mila hai please btaiye usse treatment kaise krwana hai?
    Humein kha jana hoga ab

  20. Sir mere dono lungs kharab ho gye h dr ne transplant bataya h plz meri hi help kre.sir dr.ne eska kharcha 50lakh bola h jo meri pas nhi h ab aap ka hi sahara h

    Mera address village Rudrapur Post mau atwara district amethi up.ph9792959570

  21. Sir namaste
    Sir mere dono lungs kharab ho gye h jis wjah se mera jiwana khatre me h Dr lungs transplant krane ko bole h jiska kharcha 50lakh h jo de pana mere bs ki baat nhi h sir ab aap ka hi sahara h.mere PM sir aur cm yogi sir ji aap hi meri jaan bachwa sakte h please meri hepl kre.
    Pradeep Kumar ph 9792959570

  22. Sir maine ek mahine pahle mukhyamantri rahat kosh se 542000 ka stimet lagaya tha aaj tak paisa nahi aaya sir mai gamheer bimari se peedit hu sir kaise pata lagega ki mera stimet form kaha pe hai

  23. Sr namaste m cancer pidit hu mere lungs cancer h mera treatment aims Delhi m chal rha ha meri medicine one month ki one LAKH ki ha jo mujhe puri life khani ha please help me .

  24. Sir mere papa ji ko Cancer ho gya h hm log bahut gareeb h papa k alava mera koi sahara bhi nhi Mai kya kru kaise treatment karvaye raahat kos ki prakriya bhi nhi pta h mujhe samajh nhi aa rha kya karu please apna no de dijiye jisse mai pata kr saku

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top