उत्तर प्रदेश मदरसा छात्र एनसीसी-एनएसएस फ्री ट्रेनिंग योजना 2023 | UP Madarsa Training Scheme Apply

UP Madarsa Students NCC/ NSS Free Training Scheme 2023 | यूपी मदरसा छात्र एनसीसी-एनएसएस फ्री ट्रेनिंग आवेदन फॉर्म | UP Madarsa Students Free Training Apply Online

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “यूपी मदरसा छात्र एनसीसी-एनएसएस फ्री ट्रेनिंग योजना २०२१” की जानकारी देंगे। उत्तर प्रदेश सरकार मुस्लिम समुदाय के लोगों को आगे बढ़ाने और उन्हें रक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए मदरसा आधुनिकीकरण योजना शुरू करने जा रही है। इस सरकारी योजना के तहत मदरसों (Seminary) को आधुनिक बनाने और वहां पर पढ़ने वाले छात्रों को सामाजिक कार्यक्रम से जोड़े जाने पर सरकार काम करेगी। जिसके लिए सरकार ने सभी मदरसों में एनसीसी और एनएसएस का प्रशिक्षण (National Cadet Corps & National Service Scheme) शुरू करने की योजना बनाई है।

UP Madarsa Students NCC-NSS Free Training Scheme In Hindi

Contents

UP Madarsa Students NCC/ NSS Free Training 2023

मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार राघवेन्द्र सिंह ने बुधवार को बताया कि मदरसा में पढ़ने वाले छात्रों को आधुनिकता की ओर अग्रसर करके छात्र-छात्राओं में भाईचारा, अनुशासन, धर्म निरपेक्षता, निस्वार्थ सेवा का भाव जागृत करने पर ज़ोर दिया जाएगा। राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) व राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) पूरे देश में बहुत बढ़े स्तर पर चलाई जाती है। मदरसा आधुनिकीकरण योजना को शुरू करने के लिए मदरसा शिक्षा परिषद ने सभी मदरसों को इसके निदेर्श भेज दिए हैं। नीचे हम आपको UP Madrassa Modernization Free Training Scheme की पूरी जानकारी दे रहे हैं। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़ें।

उत्तर प्रदेश मदरसा छात्र एनसीसी-एनएसएस फ्री ट्रेनिंग योजना

UP Madarsa Student Free Training Scheme – राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के माध्यम से मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को भारतीय सेना में करियर बनाने का मौका भी मिलेगा। इसके अलावा उन्हें शिक्षा के अलावा देश सेवा में तत्पर रहने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। मदरसों को तकनीक से जोड़ने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी कवायद शुरू करी थी। उन्होंने एक रैली के दौरान भाषण में कहा था की मुस्लिम बच्चों के एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कम्प्युटर हो।

मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार राघवेन्द्र सिंह ने यह भी कहा की “एनसीसी (National Cadet Corps – NCC) का उद्देश्य होता है कि देश की रक्षा के लिए सभी को अग्रसर करें और राष्ट्रहित के लिए काम करें।”

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना  2023 आवेदन फॉर्म

यूपी मदरसा आधुनिकीकरण योजना 2023-24

UP Madarsa Modernization Student Training Scheme – मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार राघवेन्द्र सिंह ने यह भी बताया कि बोर्ड यह भी देखेगा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर और राष्ट्रीय सेवा योजना (UP Madarsa Students NCC/NSS Training Scheme) के अंतर्गत जारी किए गये निदेर्शों का पालन कितने मदरसे कर रहें हैं या नहीं। रजिस्ट्रार ने बताया कि मदरसा छात्रों के सवार्ंगीण विकास के लिए एनएसएस का प्रशिक्षण भी बेहद जरूरी है। इसके प्रशिक्षण में सामाजिक कुरीतियों के निवारण, पयार्वरण सुरक्षा, साफ-सफाई आपातकलीन या प्राकृतिक आपदा से सहायता जैसे विषयों पर छात्रों को जागरूक किया जाएगा।

इसके अलावा योगी सरकार पहले से ही मदरसों को तकनीक से जोड़ने और उनमें एनसीईआरटी (NCRT) की किताबों और कम्प्युटर की पढ़ाई शुरू करने के निर्देश पहले से ही दे चुकी है। UP Madarsa Student Free Training Scheme की अधिक जानकारी के लिए आप उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://madarsaboard.upsdc.gov.in/ पर जा सकते हो।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाओं की सूची और ताज़ा खबरें 2023-24

RM-Helpline-Team

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top