यूपी साइकिल सहायता योजना 2023: UP Free Cycle Yojana, ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण फॉर्म

UP Free Cycle Yojana 2022-2023 Apply Online | मुख्यमंत्री निशुल्क साइकिल वितरण योजना | UP Cycle Sahayata Yojana Form PDF | उत्तर प्रदेश फ्री साइकिल योजना ऑनलाइन आवेदन/ रजिस्ट्रेशन फॉर्म


उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिकों के लिए योगी सरकार ने एक नई UP Free Cycle Yojana 2023 का संचालन किया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार प्रदेश के गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर श्रमिकों और मजदूरों को फ्री साइकिल देने का निर्णय लिया है। यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने निर्माण श्रमिक कामगारों को काम पर जाने के लिए निशुल्क साइकिल वितरित करेंगे। क्योंकि मजदूर अपने घर से अपने काम स्थल पर पैदल जाते हैं और उन्हें रोजाना कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे – कामगार मजदूरों को अपने कार्यस्थल पर लेट से पहुंचना, जिसके कारण कभी-कभी उनका काम भी छूट जाता है।

प्रदेश सरकार ऐसे गरीब मजदूरों की मदद करने के लिए मुफ्त साइकिल योजना का शुभारंभ किया है। ताकि प्रदेश के ऐसे गरीब श्रमिक मजदूरों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए चलाई जा रही फ्री साइकिल वितरण योजना २०२३ (UP Free Cycle Yojana) का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं? इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा। इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

Contents

यूपी साइकिल सहायता योजना 2023 क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर श्रमिक मजदूरों के लिए UP Free Cycle Yojana 2023 का गठन किया है। इस योजना के अंतर्गत गरीब मजदूरों की साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी। जिन्हें अपने घर से कार्यस्थल तक जाने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वह अपने घर से कार्यस्थल तक पैदल ही अथवा किसी ऑटो से जाते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें धन और कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सरकार ऐसे मजदूरों के लिए UP Free By-Cycle Scheme का निर्माण किया है। जिसके अंतर्गत मजदूरों को फ्री साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार द्वारा इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के गरीब श्रमिक मजदूरों को कार्य स्थल पर पहुंचने में होने वाली समस्याओं को दूर करना व साथ ही इंधन की बचत करना है।

UP Free Cycle Yojana Application Form PDF

UP Free Cycle Yojana 2023 List – Overview

योजना का नाम मुख्यमंत्री साइकिल सहायता योजना
सम्बंधित राज्य उत्तर प्रदेश
शुरू की गयी सीएम योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
वित्तीय वर्ष 2021-2023
उद्देश्य निर्माण कामगारों को मुफ्त साइकिल प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के श्रमिक/ मजदूर/ कामगार
लाभ साइकिल क्रय हेतु 3000 रुपये की धनराशि/ सब्सिडी
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
लेख श्रेणी राज्य सरकार समाज कल्याण योजना

मुख्यमंत्री मुफ्त साइकिल योजना के लिए पात्रता/ योग्यता शर्ते

उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब श्रमिक मजदूरों के लिए UP Free Cycle Yojana 2023 का संचालन किया है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता मापदंड भी निर्धारित किए हैं, जो निम्न प्रकार से हैं:

  • इस योजना का लाभ केवल प्रदेश के गरीब रेखा से नीचे के श्रमिक मजदूर व्यक्ति को ही प्रदान किया जाएगा।
  • निःशुल्क साइकिल योजना का लाभ कोई भी सरकारी कर्मचारी प्राप्त नहीं कर सकता है।
  • योजना का लाभ प्रदेश के बड़ी संख्या में मजदूरों को प्रदान किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत अभी तक 4 लाख से अधिक साइकिलों का वितरण भी किया जा चुका है।
  • आवेदनकर्ता श्रमिक मजदूरों को कम से कम 6 माह से योजना के अंतर्गत पंजीकृत होना अनिवार्य है।
  • केंद्र सरकार की किस अन्य योजना में साइकिल प्राप्त करने का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।

मुफ्त साइकिल योजना 2023 हेतु जरूरी दस्तावेजों की सूची

यूपी सरकार की मुफ्त साइकिल योजना 2023 का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है।

  • आधार कार्ड या वोटर आईडी
  • BPL राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  • पंजीकृत निर्माण श्रमिक द्वारा जमा किए गए अंशदान की रसीद की छायाप्रति

नोट – इसके साथ ही आवेदनकर्ता के पास पंजीकृत निर्माण श्रमिक को बोर्ड द्वारा निर्गत पहचान प्रमाण-पत्र की सत्यापित फोटो-प्रति का होना अनिवार्य है। इस आशय का शपथ-पत्र कि केन्द्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी योजना में उसे साइकिल का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।

उत्तर प्रदेश गंभीर बीमारी सहायता योजना हेतु आवेदन करें

UP Free Cycle Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही UP Free Cycle Yojana 2023 में आवेदन या पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  1. आपको बता दें कि सरकार ने अभी मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।
  2. इसलिए यदि आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको व्यक्तिगत रूप से ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा।
  3. योजना हेतु आवेदन फॉर्म या ऑफिशियल अनाउंसमेंट पीडीएफ प्राप्त करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Download: Free Cycle Yojana Form & Official Announcement PDF

उप्र फ्री साइकिल वितरण योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही UP Free Cycle Yojana 2023 में आप निम्नलिखित तरीके से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  1. अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल वेबसाइट upbocw.in/StaticPages/cycle_plan.aspx पर जाइये।
  2. UP Free Cycle Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।उत्तर-प्रदेश-भवन-एवं-अन्य-सन्निर्माण-कर्मकार-कल्याण-बोर्ड
  3. अब आवेदन पत्र में पूछे गयी सभी जानकारी को आपको सही-सही भरना होगा।
  4. पूरी जानकारी भरने के पश्चात, आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी संलग्न करें।
  5. अंत में पूरा भरा हुआ फार्म को आपको संबंधित विभाग में जमा करना होगा। जिसके पश्चात, आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। अगर आप योग्य पाए गए तो आपको निशुल्क साइकिल प्रदान की जाएगी।

Important Updates of UP Free Cycle Yojana 2023

मुफ्त साइकिल योजना के अंतर्गत प्रदेश के गरीब श्रमिक परिवार श्रमिकों को निम्नलिखित के लाभ प्रदान किए जाएंगे:

  • प्रदेश के ऐसे गरीब श्रमिकों को साइकिल खरीदने के लिए 3,000 रुपये की धनराशि सब्सिडी के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त जो भी धनराशि लगेगी, वह श्रमिकों को स्वयं ही वहन करनी होगी।
  • भविष्य में यदि किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ती है तो श्रमिकों को स्वयं का सत्यापन क्षेत्रीय कार्यालय से करवाना होगा। ऐसा ना करने पर उनसे वसूली की कार्यवाही भी की जा सकती है। इसके साथ ही उनकी सदस्यता समाप्त करने पर भी विचार की या जा सकता है।

upbocw.in Contact Details

  • उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार
  • हेल्पलाइन सेवा नंबर: 1800-180-5412
  • श्रम विभाग कार्यालयों का पता (जिलेवार): यहाँ क्लिक करें
  • यूपी निःशुल्क बोरिंग (नलकूप) योजना 2023: यहाँ क्लिक करें

उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाओं की सूची और ताज़ा खबरें 2022-2023

71 thoughts on “यूपी साइकिल सहायता योजना 2023: UP Free Cycle Yojana, ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण फॉर्म”

  1. Navneet Kumar Dixit

    मुझे साइकिल की जरूरत है लेकिन मुझे साइकिल नहीं मिली।

  2. Sar Mai 8 clas me parhti hi Mera school kafi dur Hai isliye Mai taim se school nhi pahuch Pati sar mujhe saikal Ki bahut jarurat Hai praci student

  3. Nakul sharma
    Sar men 7 clas me padata hun
    Hame bahut duri tah karani padati he
    Juniyar praimari school kheragarh agra Apse nivedan he ki
    Hamari rucast jarur sune🙏🙏

  4. Dear
    State government
    Sir ma class 8 ka student hu muje padal jane ma bhout dekat hoti h mera school ghar se lagbhag 1kilometer dur hai isliye muje cycle ki jarurat hai please muje cycle dene ke kirapaya kare
    Thankyou

  5. हेलो सर,
    हमारा कॉलेज बहुत दूर है और हमें इसका साइकिल चाहिए हमारा कॉलेज करीबन सर 8 किलोमीटर पड़ता है हमारा कॉलेज हमारे गांव से 8 किलोमीटर पड़ता है

  6. सर मैं क्लास 11 में पढ़ता हूं और सर मुझे साइकिल की जरूरत है जिससे सर मैं आसानी से कॉलेज जा सकता हूं और सर अभी साइकिल ना होने के कारण हूं मुझे सर काफी दूरी तय करनी पड़ती है और सर मुझे किराए से जाना पड़ता है कभी-कभी किराना होने पर सर मेरा स्कूल भी छूट जाता है और सर मुझे काफी परेशानी होती है कृपया करके आप हमेशा किल प्रदान करें धन्यवाद

  7. सर मै भी एक दसवीं कक्षा में पढ़ती हूँ और मुझे अपनी दूरी तय करने के लिए साइकल की जरूरत है

  8. हैलो सर हमारा स्कूल बहुत दूर है और हमें पैदल ही स्कूल जाना पड़ता है और मुझे स्कूल जाने के लिए एक साईकल की सख्त जरूरत

  9. Sir my mazdur sicurity guards hu kam salry ke karan cyciles ni le pa raha hu ho sake to saport kare plese sir mahan kripa hogi

  10. Hello sir me class 11ki student hu mene cycle ke liye form fill Kiya tha lekin mujhe abhi tak cycle nhi mili h sir mujhe cycle ki bahut jarurt h cycle na hone ke karn college nhi ja pati hu kyu ki school 🏫 bahut dur h kabhi kabhi bar chali jati hu lekin achi padai karne ke liye school 🏫 daily Jana chahiye but cycle nhi h to me nhi ja pati hu please mujhe cycle dene ki kupa kare thanks you so much sir ji

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top