यूपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना 2023, Solar Street Light Yojana Apply

UP Pandit Deendayal Upadhyaya Solar Street Light Yojana 2023:- नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी “पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना” की सभी जानकारी देंगे। “UP Solar Street Light Scheme” के तहत बाजारों में सोलर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। बिजली कटौती के चलते शाम होते ही ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य बाजार अंधेरे में डूब जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। विकासखंड की एक अथवा दो मुख्य बाजारों को सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत रोशन किया जाएगा। इसके लिए विकास खंड की मुख्य बाजारों का चयन कर आवश्यक कार्रवाई के बाद इन बाजारों को सोलर स्ट्रीट लाइट लगाकर जगमग किया जाएगा।

Contents

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना 2023

इस योजना का उद्देश्य यूपी के बाज़ारों में सोलर लाइट लगाकर बिजली की बचत एवं उपरोक्त रोशनी की प्रदान करना है। इस योजना को केंद्र सरकार से वित्तपोषित है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की बेतहाशा कटौती से जहां आम जन परेशान हैं, वहीं इसके चलते व्यवसायिक कारोबार की भी क्षति हो रही है। शाम होते ही ग्रामीण क्षेत्र की मुख्य बाजारों में बिजली गुल हो जाने से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। इसको गंभीरता से लेते हुए “UP Deendayal Upadhyaya Solar Street Light Yojana”  चलाई गई है।

इस योजना के अंतर्गत प्रति विकासखंड एक या दो मुख्य बाजारों का चयन कर सोलर स्ट्रीट लाइट संयंत्र की स्थापना कराई जाएगी। छोटी बाजारों में दस एवं बड़ी ग्रामीण बाजारों में बीस लाइट लगाकर उन्हें रोशन किया जाएगा। सभी विकास खंडों में बाजारों के चयन के बाद कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

UP-Solar-Street-Light-Yojana-Details-In-Hindi

यूपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना 2023

UP Pandit Deendayal Upadhyaya Solar Street Light Yojana Details – ग्रामीण अंचलों के चौराहे भी एलईडी सोलर लाइट से जगमग किए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने विस्तृत कार्य योजना के साथ शासनादेश जारी कर दिया है।ग्रामीण इलाकों में चिह्नित सभी चौराहों या सार्वजनिक स्थलों पर सोलर लाइट लगानी होगी।ग्रामीण इलाकों में लोग चौराहे या सार्वजनिक स्थलों पर स्ट्रीट लाइट या सोलर लाइट लगवाने के लिए जनप्रतिनिधियों के चक्कर काटते रहते थे। अब ग्रामीणों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना से मार्ग प्रकाश का लाभ मिल सकेगा। जिसके तहत गांवों के चौराहों और सार्वजनिक स्थल या किसी सरकारी भवन के पास लाइट लगाई जाएगी। लाइट एलईडी आधारित होगी। लाइट लगवाने का जिम्मा सरकार ने यूपी नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (UPNEDA) को सौंपा है।

योजना का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना
किसने शुरू की उत्तर प्रदेश सरकार
योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों के चौराहे में सोलर लाइट लगाना
आधिकारिक वेबसाइट http://upneda.org.in/

सोलर स्ट्रीट लाइट योजना उत्तर प्रदेश के उद्देश्य

Objectives of Solar Street Light Yojana Uttar Pradesh – सोलर स्ट्रीट लाइट योजना उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित उद्देश्य हैं।

  1. प्रदेश के सभी ब्लॉकों के मुख्य बाजारों में विद्युत की आपूर्ति में बाधा अथवा प्रकाश की व्यवस्था अपर्याप्त होने के कारण शाम से देर रात्रि तक जनसामान्य को आवागमन में कठिनाई और दैनिक कार्यों में दिक्कतें आती हैं।
  2. सोलर स्ट्रीट संयत्र के माध्यम से मुख्य बाजारों में पथ प्रकाश की व्यवस्था होने पर सामाजिक परिवेश में कार्य क्षमता में वृद्धि होगी।
  3. इसके साथ ही सुरक्षा, कुटीर उद्योगों में वृद्धि से जनसामान्य की आय में वृद्धि, स्वच्छ वातावरण का निर्माण एवं पर्यावरण अनुकूल हरित ऊर्जा के प्रति जागरूकता पैदा होगी। यह योजना UPNEDA के माध्यम से चलाई जाएगी।
  4. सोलर स्ट्रीट लाइट संयत्रों की स्थापना से बाजारों में शाम से सुबह होने तक स्वतः पथ प्रकाश की व्यवस्था उपलब्ध होगी।

उत्तर प्रदेश सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की विशेषताएं

Features of Uttar Pradesh Solar Street Light Yojana – उत्तर प्रदेश सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं।

  • सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के माध्यम से सोलर स्ट्रीट लाइट लग जाने के बाद इससे राहत मिल जाएगी।
  • स्ट्रीट लाइट में 75 वाट का सोलर माड्यूल, 12 वोल्ट की प्लेट और बैटरी और एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी।
  • लाइट यूपी नेडा (UPNEDA) द्वारा लगाई जाएंगी।
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है, जिसमें सीडीओ, बीडीओ, नेेडा अधिकारी होंगे।
  • खंड विकास अधिकारियों से बाजरों का चयन करने को कहा गया है।
  • कमेटी की संस्तुति के बाद उन बाजारों की सूची शासन को भेजी जाएगी। वहां से बजट आने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: UP Budget 2023 – उत्तर प्रदेश सरकार बजट की जानकारी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सौर योजना उत्तर प्रदेश के लाभ

Benefit of Pandit Deendayal Upadhyay Solar Yojna Uttar Pradesh – सौर योजना उत्तर प्रदेश के लाभ निम्नलखित हैं।

  1. एलईडी आधारित सोलर स्ट्रीट लाइट संयत्र में 75 वाट पीक क्षमता का सोलर माड्यूल।
  2. 12 वोल्ट 75 एम्पियर घण्टा की लेड एसिड ट््यूबलर पाजिटिव प्लेट,लो-मेन्टिनेन्स बैटरी।
  3. 12 वाट क्षमता की एलईडी आधारित ल्यूमिनरी।
  4. 5 मीटर लम्बाई का जीआई पोल, बैटरी बाक्स।
  5. इलेक्ट्रानिक्स केबिल एवं आवश्यक हार्डवेयर होते हैं।
  6. सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना से सार्वजनिक बाजार में सांयकाल से सुबह होने तक आटोमेटिक स्ट्रीट लाइटिंग की व्यवस्था उपलब्ध होगी।

दीनदयाल सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत चयनित शहर व बाजार

Cities & Markets selected under Deendayal Upadhyay Solar Street Light Yojana -दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत चयनित शहर व बाजार की सूची निम्न प्रकार से है।

राया चौमुहां फरह बाजना
बलदेव महावन गोकुल सौंख
राधाकुंड गोवर्धन नंदगांव बरसाना
छाता कोसीकलां

नोट – इसके अलावा मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजनांतर्गत चयनित राजस्व ग्रामों (मजरे, टोले, पुरवे एवं बसावटें) में सोलर स्ट्रीट लाइट संयंत्र की स्थापना की जाएगी। परियोजना अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि बाजारों के चयन के संबंध में पत्र जारी किया गया है।

पं0 दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के क्रियान्वयन हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में शासनादेश

UPNEDA Official Website: http://upneda.org.in/
यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाओं की सूची और ताज़ा खबरें 2023

प्रिय पाठकों, आपको हमारा आर्टिकल “यूपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना (UP Pandit Deendayal Upadhyaya Solar Street Light Yojana 2023)” कैसा लगा? यदि आपको इससे संबंधित कोई प्रश्न हमसे पूछना हो, तो आप अपना प्रश्न नीचे कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए। हम जल्द ही आपसे सम्पर्क कर जवाब देंगे। अन्य सभी सरकारी योजनाओं/प्रक्रियाओं की सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.readermaster.com के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद-

3 thoughts on “यूपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना 2023, Solar Street Light Yojana Apply”

  1. Hello sir namaste mujhe apne ghar ke pass tirahe pe lagbani hai agar sir light lagba do to Mai apka aabhri ruhuga

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top