[पंजीकरण] उत्तर प्रदेश बिजली बिल आसान किश्त योजना 2023 – UP Bijli Bill Aasan Kisht Yojana

UP Bijli Bill Aasan Kisht Yojana 2023 – नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “उत्तर प्रदेश बिजली बिल आसान किश्त योजना” के बारे में जानकारी देंगे। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन विभाग ने राज्य के नागरिकों के लिए आसान किश्त योजना को शुरू करने का फैसला किया है। इस सरकारी योजना के अंतर्गत सभी उपभोक्ता जिनकी आय कम होने की वजह से बिजली के बिल का भुगतान नहीं कर पाये थे। अब आसान किश्तों में बिल भुगतान कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश आसान किश्त योजना को 11 नवम्बर 2019 यानि सोमवार से राज्य के हर जिले में लागू कर दिया गया है। जो इस साल के 31 दिसंबर तक लागू रहेगी। योगी सरकार काफी समय से एक ऐसी योजना पर विचार कर रही थी। जिससे लोगों का बकाया बिल निपट सके और बिजली विभाग का भी घाटा कम हो।

Contents

UP Bijli Bill Aasan Kisht Yojana 2023

यूपी पावर कॉर्पोरेशन (UPPCL) के प्रबंध निदेशक एम देवराज ने मध्यांचल, पूर्वांचल, पश्चिमांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को यूपी आसान किश्त योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दे दिए हैं। यह योजना दोनों शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों पर लागू होगी। क्योकि सरकारी आकड़ों के अनुसार शहरी क्षेत्रों में भी बहुत से ऐसे उपभोक्ता हैं। जिन्होंने बहुत समय से अपने बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया है। उप्र सरकार के अनुसार इससे पावर विभाग का वित्तीय घाटा तो कम होगा ही और साथ में UP Bijli Bill Aasan Kisht Yojna से किसी तरह का ज़ोर भी नहीं पड़ेगा। इसके अलावा जिन लोगों के घरों में अभी भी बिजली मीटर नहीं है। वे झटपट बिजली कनेक्शन योजना (Jhatpat Bijli Connection Yojana) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UP-Bijli-Bill-Aasan-Kisht-Yojna-In-Hindi

उत्तर प्रदेश बिजली बिल आसान किश्त योजना पंजीकरण

Uttar Pradesh Bijli Bill Aasan Kisht Yojana Registration – आसान किश्त बिजली बिल योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। क्योकि ऑनलाइन फॉर्म भरने पर ही उन्हें भुगतान एवं संशोधन विकल्प चुनने की सुविधा मिल सकेगी। ऑनलाइन आवेदन सुविधा सभी खंड / उपखंड कार्यालय के साथ-साथ जन सुविधा केंद्रों (CSCs) पर उपलब्ध होगी।

  1. जहां पर उपभोक्ता सिर्फ अपना बिजली मीटर नंबर बताना है।
  2. जिसके बाद, सभी जानकारी जैसे की बिल धनराशि, सरचार्ज, भुगतान की स्थिति आदि से संबंधित जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  3. Bijli Bill Aasan Kisht Yojana के तहत शहरी क्षेत्र में रहने वाले कम आय वाले उपभोक्ता 12 और ग्रामीण उपभोक्ता 24 किश्तों में बकाया बिल का भुगतान कर सकते हैं।
  4. आसान किश्त योजना में किश्त की न्यूनतम राशि 1500 रुपये या इससे कम नहीं होनी चाहिए।
  5. इस योजना का लाभ केवल उन्ही उपभोक्ताओं को ही मिलेगा। जिन्होंने अधिकतम 4 किलोवाट तक का घरेलू कनेक्शन लिया हुआ है।

बिजली बिल आसान किश्त योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं का पंजीकरण 11 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच होगा। पंजीकरण के समय ही उपभोक्ताओं को 31 अक्तूबर तक के बकाया मूल बिजली बिल (सरचार्ज रहित) की राशि का पांच प्रतिशत या न्यूनतम 1500 रुपये जमा करवाना होगा। पंजीकरण के बाद निर्धारित सभी किश्तों और 31 अक्तूबर के बाद जारी सभी बिल का नियत समय पर भुगतान करने पर बकाये बिल पर लगा अधिभार खत्म कर दिया जाएगा।

UP-Bijli-Bill-Aasan-Kisht-Yojana-Registration

यूपी आसान किश्त बिजली बिल योजना की शर्तें व नियम

Terms & Conditions of UP Easy Installment Electricity Bill Scheme – योगी सरकार की बिजली बिल मासिक किश्त योजना में कुछ शर्तें भी हैं। जो उपभोक्ता को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पढ़ लेनी चाहिए:

  • यदि किसी कारणवश कोई उपभोक्ता एक महीने की मासिक किश्त और वर्तमान महीने का बिल जमा नहीं कर पाता है। तो उसे अगले महीने दो महीने की किश्त व मासिक बिल जमा करना होगा।
  • लगातार दो मासिक किश्त व दो महीने का नियमित बिल जमा न करने पर उपभोक्ता का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।
  • भुगतान में डिफाल्ट करने की स्थिति में शेष बकाया राशि पर आनुपातिक एलपीएससी चार्ज किया जाएगा। निरस्त पंजीकरण पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • बकाये बिल का एकमुश्त भुगतान करने पर भी उपभोक्ता को अधिकार से छूट का लाभ मिलेगा।

इसके अलावा किसी भी अन्य जानकारी के लिए उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं। या फिर पावर विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://www.upenergy.in/uppcl/ पर जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक दिशा-निर्देश पढ़ सकते हैं। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आसान मासिक किश्त योजना के संबंध में पूर्ण विवरण के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Download: UP Bijli Bill Aasan Kisht Yojana Guideline PDF

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाओं की सूची और ताज़ा खबरें 2023-24

RM-Helpline-Team

 

Tags related to this article
Categories related to this article
Latest News, Sarkari Yojana 2023, केंद्र/राज्य योजनाएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top