स्वदेशी बिजनेस आइडिया 2023 – Swadeshi Business Ideas, स्वदेशी वस्तुओं के नाम प्रोडक्ट लिस्ट PDF

Swadeshi Business Ideas 2023 – Indigenous New Business Ideas in Hindi are now available on this page. आज हम आपको एक बहुत ही अच्छी और लाभदायक जानकारी देने जा रहे है, जिसका नाम ‘स्वदेशी बिजनेस आइडिया’ है। जैसे की आपको मालूम होगा कि देशभर में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है। लोग इस तालाबंदी के वजह से अपने घरों में और प्रवासी दूसरे राज्यों में फंसे हुए है।

कई लोगों के व्यवसायों में ताले लग गए हैं और कईयों के काम बंद पढ़े है। देश की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं है। तो आने वाले दिनों में लोगों को बहुत कठनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी अभी हाल ही में ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की घोषणा की थी। जिसमें लोगों को स्वदेश व्यवसाय या उद्योग करने की बात कही गयी था। देश में बढ़ रही बेरोजगारी को देखते हुए सरकार भी स्वरोजगार को प्रोत्साहन दे रही है।

Contents

Swadeshi Business Ideas 2023 (Updated List)

यहाँ हम आपको कुछ स्वदेशी व विदेशी प्रोडक्ट की लिस्ट 2023-24 PDF Download लिंक प्रदान कर रहे हैं। साथ आपको कुछ स्वदेशी बिजनेस आइडिया की भी जानकारी देंगे। जिसमें इन्वेस्ट करके आप घर बैठे ही अच्छी-खासी इनकम प्राप्त कर सकते हैं। जैसे की आपको विदित होगा कि COVID-19 के बाद भारत में कुछ प्रचलित व्यवसाय शुरू किये हैं। जिसमें कम पढ़े-लिखे लोग भी इन स्वदेश बिजनेस को आराम से घर बैठे मात्रा कुछ लागत लगाकर शुरू कर सकते हैं।

अगर आप भी अपना कोई व्यवसाय या उद्योग शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह स्वदेशी बिजनेस आइडिया २०२३ आपको बहुत काम आएगी। साथ की आप कुछ स्वदेशी वस्तुओं के नाम (प्रोडक्ट लिस्ट) की पीडीएफ सूची नीचे खंड में देख सकते हैं। जिससे आप आसानी से स्वदेश या गैरस्वादेशी वस्तुओं में अंतर कर सके। और सिर्फ वही वस्तु या सामान खरीदे जो अपने देश में ही निर्मित की गयी हो।

Swadeshi Business Ideas Details In Hindi

स्वदेशी व्यवसाय आईडिया में कैसे इन्वेस्ट करें?

इस आत्मनिर्भर भारत अभियान आर्थिक पैकेज में बहुत-सी कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करने की घोषणा की गयी है। इसी कड़ी में स्वदेशी बिजनेस आईडिया की भी बात कही गयी है। देश के अंदर बनी चीजें हमारे लिए कितनी फायदेमंद है। यह बात बताने की तो किसी को आवश्यकता नही है। यही बात जब हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने पांचवे संबोधन के दौरान कहा कि हमें आत्मनिर्भर बनते हुए अपने देश की ही चीजों को अर्थात स्वदेशी वस्तुओं का ही अधिक से अधिक इस्तेमाल करना है।

अब स्वदेशी वस्तुएं होती क्या है और कैसे बनाई जाती हैं इसकी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे। नीचे हम आपको Swadeshi Business Ideas Details In Hindi | Check Govt Subsidy Scheme List under Aatmanirbhar Bharat Abhiyan | स्वदेशी व्यवसाय करके कमाए लाखों का मुनाफा की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया अंत तक बने रहें।

स्वदेशी बिजनेस आइडिया २०२३ (जानिए कैसे बने आत्मनिर्भर)

Swadeshi Business Ideas Details (Aatmanirbhar Bharat Abhiyan) – जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया की प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने पांचवे संबोधन के दौरान कहा कि हमें आत्मनिर्भर बनते हुए अपने देश की ही चीजों को अर्थात स्वदेशी वस्तुओं का ही अधिक से अधिक इस्तेमाल करना है। वो सभी स्वदेशी वस्तुएं जो भारत में निर्मित होती है, ‘स्वदेशी’ कहलाती है। हम सभी भारतीयों का यह कर्तव्य है कि हम ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी सामान खरीदे, जिससे हमारे छोटे और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिल सके।

इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही Swadeshi Business Ideas के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे, जिनको अपनाकर आप भी घर बैठे अपना एक बहुत अच्छा व्यवसाय आरंभ कर सकेंगे। तो आइये जानते है जानते है कि भारत देश में हम कौन-कौन से स्वदेशी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं:

इसे भी पढ़ें: SBI Mudra Loan – एसबीआई ई मुद्रा लोन, ऑनलाइन अप्लाई

स्वदेशी बिजनेस (Indigenous Business) क्या होता है?

What is Swadeshi Business – दरअसल अपने ही देश में बहुत सारी चीजों का निर्माण किया जाता है और उनका डिस्ट्रीब्यूशन भी अपने ही देश में कर दिया जाता है। वही वस्तुए जो अपने देश में बनी हुई हो और हम उनके जरिए ही पैसा कमाते हो तो वह हमारी स्वदेशी वस्तुएं बन जाती हैं। यदि डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान पैसा कमाया जाए तो वह हमारा स्वदेशी बिज़नेस बन जाता है। स्वदेशी व्यवसाय में बहुत सारे लघु और कुटीर उद्योग आते हैं जैसे- मुर्गी पालन, मछली पालन, बकरी पालन, डेयरी प्रोडक्ट, और अन्य लोकल प्रोडक्ट इत्यादि। इन बिज़नेस को करने के लिए सरकार सब्सिडी पर लोन (ऋण) भी उपलब्ध करती है।

Swadeshi Business Ideas Aatmanirbhar Bharat Abhiyan

अगर आप भी इन बिज़नेस को करके घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आज ही नाबार्ड (NABARD) के तहत लोन के लिए आवेदन करे। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

इसे भी देखें: नाबार्ड – डेयरी कर्ज योजना लोन सब्सिडी हेतु आवेदन/पंजीकरण

बहुप्रचलित स्वदेशी बिजनेस आइडिया की पूरी जानकारी

Popular Swadeshi Business Ideas Complete Details – वैसे तो प्रत्येक देश में बहुत सारी स्वदेशी चीजों का निर्माण होता है। ठीक इसी प्रकार भारत देश में भी बहुत सारी वस्तुओं का निर्माण देश के नागरिकों द्वारा किया जाता है। उन व्यवसायों को चलाने वाली कंपनी/फर्म ‘स्वदेशी कंपनी’ होती हैं और उन व्यवसायों को ही स्वदेशी व्यवसाय के नाम से जाना जाता है। ऐसे ही कुछ स्वदेशी उत्पाद का निर्माण करके आप स्वदेशी व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं। नीचे हम आपको कुछ बहुप्रचलित स्वदेशी बिजनेस आईडिया की जानकारी दे रहे हैं, जो आपको आने वाले समय में बहुत ही अच्छा प्रॉफिट दे सकती है।

गाय के दूध से बने उत्पाद का बिजनेस (डेयरी उद्योग)

Dairy Industry सबसे अच्छा और बहुप्रचलित स्वदेशी बिजनेस है। क्योकि दूध, दही, पनीर, मावा, व छाछ की मांग बाजार में बहुत होती है। इसके साथ ही हम गोमूत्र से बने उत्पाद भी मार्किट में बेच सकते हैं। भारत देश में गाय को माता की पदवी दी जाती है। इसके चलते यदि हमारे पूर्वजों से पूछा जाए तो गोमूत्र का बहुत ज्यादा उपयोग होते हैं और यहाँ बेहद लाभदायक भी माना जाता है। पतंजलि परिधान का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह एक ऐसा परिधान है जो पूरी तरह से स्वदेशी प्रोडक्ट बनाने का काम करती हैं। इस कंपनी द्वारा बनाए जाने वाले अधिकतर प्रोडक्ट गाय भैंस के दूध अथवा गोमूत्र से बनाए जाते हैं। डेरी उद्योग खोलने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

गोपालक योजना – ऑनलाइन फॉर्म कामधेनु डेयरी लोन

फ्रूट जैम अथवा जूस का व्यवसाय/ बिज़नेस

हमारे देश में फलों की बागवानी बहुत बड़े पैमाने पर होती है। ऐसे में यदि फलों से प्राप्त फ्रूट जैम अथवा जूस का व्यापार किया जाए तो यह एक सरल और बेहद ज्यादा कमाई वाला स्वदेशी व्यापार बन सकता है। फ्रूट जैम अथवा जूस का बिज़नेस करने के लिए कई सारी NGO मदद करती है। यह व्यवसाय खासतौर में महिलाओं के लिए भी है, क्योकि इस बिज़नेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हो।

शुरू में आप फलों की मदद से कई तरह के जैम और जूस बना सकते हैं। इस वक्त देश में कई कंपनियां इस बिजनेस से अच्छा पैसा कमा रही हैं। जैसे पतंजलि, इंडाना, प्रिय, रसना, फ्रूटी आदि। इस तरह से आप भी जैम, जूस, और कोल्डड्रिंक का निर्माण कर लघु उद्योग की तरह शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करके लाखों रुपए की कमाई आसानी से की जी सकती है।

मुर्गी पालन (Poultry Farm)

आये दिन बाजार में मुर्गी के अंडो और उसके मीट की भारी मांग रहती है। क्योकि मुर्गी के अंडे और मीट प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है। अगर आप चाहो तो इस स्वदेशी बिज़नेस में अपना हाथ आज़मा सकते हो। इस व्यवसाय के लिए कई राज्य सरकार सब्सिडी के साथ लोन उपलब्ध करती है। मुर्गी पालन में आप दो तरह से बिज़नेस कर सकते हैं। पहला है लेयर फार्मिंग जिसमे अंडा का उत्पादन किया जाता है और दूसरा है बायलर फार्मिंग जिसमें मुर्गे की मीट का व्यवसाय किया जाता है। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे कम पढ़े लिखे लोग भी कर सकते हैं।

नाबार्ड मुर्गी पालन पोल्ट्री फार्म स्वरोजगार योजना

देशी साबुन बनाने का व्यवसाय (Soap Business)

साबुन बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है यदि आप इसकी विधि जानते हैं तो आप देशी साबुन व्यवसाय में भी अपना हाथ आज़मा सकते हैं। अगर आप नहीं जानते तो आप ऐसे प्रशिक्षित लोगों से पूछ सकते हैं कि साबुन किस प्रकार बनाए जाते हैं और आप आसानी से घर बैठे साबुन बनाने का व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं। साबुन बनाने की व्यवसाय को आप आसानी से स्वदेशी व्यवसाय से जोड़ सकते है। यह एक बहुप्रचलित और फायदे का बिज़नेस है। इसमें कम लागत लगाकर आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

स्वदेशी टूथपेस्ट बिज़नेस (Swadeshi Toothpaste Business)

टूथपेस्ट आज के समय में हर व्यक्ति की दैनिक आवश्यकता है। क्योंकि स्वाद चखने के लिए दांतो का स्वस्थ रहना बेहद आवश्यक है। ऐसे में यदि आपको कुछ प्रकार की जड़ी बूटियों का ज्ञान हो तो आप भी देश में मौजूद बड़ी-बड़ी कंपनियों की तरह खुद का एक ऐसा व्यापार शुरू कर सकते हैं जिसमें आप अपना स्वदेशी टूथपेस्ट बाजार में बना कर भेज सकते हैं। आपने देश में स्थापित कंपनियों के नाम तो सुने ही होंगे जिनमें पतंजलि, डाबर विकको, विको वज्रदंती आदि कंपनियां है जो स्वदेशी टूथपेस्ट का निर्माण करते हैं और इनमें से बहुत से टूथपेस्ट आपने इस्तेमाल भी किये होंगे। अगर आप चाहे तो इस बिज़नेस को अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।

एमएसएमई COVID-19 उद्योग लोन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

चाय और कॉफी का उत्पादन (Tea/ Coffee Business)

भारत देश में चाय और कॉफ़ी का बिज़नेस बहुत प्रचलित है। जहाँ चाय व्यवसाय में टाटा एक स्वदेश कंपनी है, वही कॉफ़ी उत्पादन में सीसीडी का नाम सबसे अवल है। यदि आप भी देश में पैदा होने वाली चाय और कॉफी से जुड़ा व्यापार करना चाहते हैं तो आप आसानी से इस व्यापार में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। बस इस स्वदेश बिज़नेस को करने के लिए आपको बैंक से थोड़ा ऋण लेना होगा और धैर्य के साथ अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना होगा।

स्वदेशी गारमेंट्स (कपड़ो) का व्यापार

यदि आप कपड़े बनाने के ज्ञाता है अर्थात एक टेलर हैं तो आप खुद का एक ब्रैंड रजिस्टर करके अपने ही देश में अपने ब्रांड से बने कपड़ों का व्यापार भी आसानी से कर सकते हैं। भारत को एक नई पहचान देते हुए अपने द्वारा बनाए जाने वाले कपड़ों को आप पूरे विश्व में भी फैला सकते हैं। शायद इसी Swadeshi Business Ideas को देखते हुए बॉलीवुड ने “सुई-धागा” नामक एक मूवी बनायीं थी।

स्वदेश बिज़नेस करने के लिए लाइसेंस और परमिशन

अगर आप पढ़े लिखे भी नहीं है तो भी आप ऊपर दिए गए स्वदेशी बिज़नेस को कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ License and Permission की जरूरत होगी।

  • एफएसएसएआई (FSSAI) से लाइसेंस लेना पड़ेगा।
  • बिज़नेस का नाम निर्धारण कर उस नाम से अपने बिज़नेस को रजिस्टर्ड करवाना होगा।
  • आपके द्वारा तैयार किये गए कुछ प्रोडक्ट का टैस्ट करवाना भी जरूरी है।
  • साथ ही आपको कुछ रॉ मटेरियल की भी जरूरत पढ़ सकते है।
  • अपने प्रोडक्ट को बाजार में लोकल वेंडर की मदद से बाजार में उतारे या फिर लोकल दूकान पर भी सप्लाई की जा सकती है।

स्वदेशी या भारतीय उत्पादों की सूची देखें

Check Swadeshi or Indian Products List – स्वदेशी कंपनी लिस्ट इन इंडिया या भारतीय उत्पादों की व्यापक सूची नीचे देखें:

  1. स्वदेशी कोल्ड ड्रिंक्स: – कलिमार्क बोवोन्टो, रोज़ ड्रिंक (शर्बत), बादाम पेय, दूध, लस्सी, दही, छाछ, जूस, नींबू पानी, नारियल पानी, शेक, जलजीरा, ठंडाई, रूहअफजा, रसना, फ्रूटी, गोदरेज जंपिन आदि।
  2. भारतीय साबुन: – हिमालय, मसूर संदल, सिनथोल, संतूर, मेडिमिक्स, नीम, गोदरेज, पतंजलि (केश कांति), विप्रो, पार्क एवेन्यू, स्वातीक, अयूर हर्बल, केश निखार, हेयर एंड केयर, डाबर वाटिका, बजाज, नाइल।
  3. स्वदेशी डिटर्जेंट पाउडर: – निरमा, घड़ी, टाइड, व्हील आदि।
  4. स्वदेशी टूथपेस्ट: – नीम, बबूल, विकको, डाबर, विको बजरादन्ती, एमडीएच, बैद्यनाथ, गुरुकुल फार्मेसी, चॉइस, एंकर, मेसवाक, बबूल, प्रोमिस, पतंजलि (दंत कांति, दंत मंजन)।
  5. इंडियन टूथब्रश: – अजय, प्रॉमिस, अजंता, रॉयल, क्लासिक, डॉ स्ट्रॉक, मोनेट।
  6. भारतीय चाय और कॉफी: – दिव्य पेया (पतंजलि), टाटा, ब्रह्मपुत्र, आसम, गिरनार, भारतीय कैफे, एमआर, एवीटी चाय, नरसस कॉफी, लियो कॉफी
  7. स्वदेशी ब्लेड: – पुखराज, गैलेंट, सुपरमैक्स, लेजर, एस्क्वायर, सिल्वर प्रिंस, प्रीमियम।
  8. भारतीय शेविंग क्रीम: – पार्क एवेन्यू, प्रीमियम, इमामी, बलसारा, गोदरेज, निविया।
  9. स्वदेशी शैम्पू: – हिमालय, निरमा, मखमली
  10. भारतीय टैल्कम पाउडर: – संतूर, गोकुल, सिनथोल, बोरोप्लस, कैविन के उत्पाद
  11. स्वदेशी दूध: – अमूल, अमूल्य, मदर डेयरी
  12. भारतीय मोबाइल कनेक्शन: – आइडिया, एयरटेल, रिलायंस, बीएसएनएल
  13. स्वदेशी वस्त्र या कपड़े: – रेमंड, सियाराम, बॉम्बे डाइंग, एस कुमार्स, मफतलाल, गार्डन वरली, अमेरिकन स्वान, गिन्नी एंड जॉनी, ग्लोबस, मैडम, मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड, रिलायंस रिटेल, आरएमकेवी इत्यादि।

प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान 2023 (New Update)

PM Aatmanirbhar Bharat Abhiyan (Latest News) – ऊपर हमने आपको कुछ स्वदेशी/ भारतीय बिज़नेस आईडिया (Swadeshi Business Ideas) बताये हैं, ये सभी देशी व्यवसाय कम लागत वाले हैं। जिन्हें देश में रहने वाला कोई भी व्यक्ति छोटे स्तर पर आरंभ कर सकता है। जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को विकास मिलेगा और आपके जीवन में भी कई बड़े-बड़े बदलाव आ सकते हैं। अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को समझते हुए यदि हम अपने देश में बनी वस्तुओं का इस्तेमाल अधिक से अधिक करेंगे तो हमे न केवल स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के फायदे मिलेंगे बल्कि ऐसे में हम अपने देश को विकास की ओर तीव्र गति से आगे ले जा सकेंगे। अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई संशय हो तो हमने नीचे कमेंट बॉक्स में पूछे। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। धन्यवाद-

MSME Portal: https://msme.gov.in/

पीएम स्ट्रीट वेंडर – आत्मनिर्भर निधि लोन योजना, ऑनलाइन आवेदन

RM-Helpline-Team

Tags related to this article
Categories related to this article
Latest News, Sarkari Yojana 2023, रोजगार योजनाएं

1 thought on “स्वदेशी बिजनेस आइडिया 2023 – Swadeshi Business Ideas, स्वदेशी वस्तुओं के नाम प्रोडक्ट लिस्ट PDF”

  1. business ideas are one of the best ways to start our business and convert in a meaningful profit. Hard work is very important also smart work. One thing is common is that every business owner is always focused only on their business that’s why they are successful. Thanks for the info and subscribed to your blog.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top