राजस्थान ज्ञान संकल्प पोर्टल 2024 लॉगिन | Gyan Sankalp Portal Registration & Login

Rajasthan-Gyan-Sankalp-Portal-In-Hindi
Rajasthan-Gyan-Sankalp-Portal-In-Hindi

Rajasthan Gyan Sankalp Portal & Mukhymantri Vidyadan Kosh Yojana: मेरे प्यारे दोस्तों आप लोगों को ये जानकर ख़ुशी होगी कि राजस्थान की मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे ने “ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्यादान कोष योजना” का शुभारम्भ किया हैं। इस योजना का शुभारम्भ 05 अगस्त 2017 को किया गया था।

राजस्थान राज्य के सरकारी स्कूलों को बनाए रखने के लिए इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षा विभाग कॉर्पोरेट क्वार्टर (Education Dept Corporate Quarter) और दानदाताओं को आमंत्रित करने के लिए भामाशाह (Bamashah) द्वारा दान के लिए एक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी हैं। यह योजना विद्या के लिए एक महत्वपूर्ण कारक साबित होगी।

Contents

राजस्थान ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्यालय कोष योजना

Rajasthan Gyan Sankalp Portal & Mukhymantri Vidyadan Kosh Yojana – ज्ञान संकल्प पोर्टल योजना के तहत भामाशाह कार्ड धारकों को विद्यादान कोष में दान देने के लिए प्रेरित किया जाएगा। राजस्थान सरकार द्वारा कल्याण कोष में भामाशाह से प्राप्त दानराशि (Donation Amount) को जमा करवाया जाएगा। इस योजना उद्देश्य अधिक से अधिक भामाशाहों को जोडऩा हैं, ताकि राज्य के सरकारी विद्यालयों में विकास हो सके। इस योजना के द्वारा राज्य के प्रत्येक जिलों में विद्यादान के लिए “हस्ताक्षर अभियान (Signature Campaign)” चलाया जाएगा।
इस तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से यह प्रयास किया जाएगा कि अधिकाधिक धन राशि जिलों से एकत्र हों। इस एकत्र की गयी धन राशि को आगामी अगस्त को जयपुर में आयोजित किए जाने वाले “Festival of Education” के दौरान विद्यादान कोष में जमा कराया जाएगा। 
दोस्तों, अब आप सोच रहे होंगे कि ज्ञान संकल्प योजना क्या हैं? इसके बारे में पूरी जानकारी कैसे प्राप्त होगी? तो आप लोगों को घबराने की जरुरत नहीं हैं। इस लेख में हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देंगे। कृपया हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ते रहे। 

ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्यालय कोष योजना का उद्देश्य-

राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गयी “Rajasthan Gyan Sankalp Portal & Mukhymantri Vidyadan Kosh Yojana” के तहत राज्य के सरकारी विद्यालयों को आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए दानदाता अब अपना सहयोग करेंगे।

  • राजकीय सरकारी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया गया ज्ञान संकल्प पोर्टल फंडिंग गेप (Knowledge Resolution Portal Funding Gap) को कम करने में मददगार साबित होगा।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालयों की मूलभूत आवश्यकताओं एवं प्राथमिकताओं के अनुसार सीएसआर, भामाशाहों, संस्थाओं व क्राउड फंडिंग (CSR, Bamashaha, Institutions & Crowd-Funding) के माध्यम से आवश्यक धनराशि का संग्रहण व प्रबंधन करना हैं।
  • इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी विद्यालयों के विकास करने के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट्स हेतु दानदाताओ का सहयोग प्राप्त करना हैं।
  • राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे नवविचार और आधारभूत सुविधाओं को बढ़ाने के लिए इस ऑनलाइन पोर्टल से भामाशाह और औद्योगिक घराने सीएसआर (CSR) के तहत जुड़कर सीधे अपना सहयोग दे सकते हैं।
  • ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से भामाशाह व औद्योगिक घराने राज्य के विद्यालयों को सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से गोद ले सकते हैं।
  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के माध्यम से दानदाता अथवा सीएसआर कम्पनी परियोजना (CSR Company Project) गतिविधि हेतु आवश्यक धनराशि जमा करवाकर परियोजना को क्रियान्वित कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना राजस्थान आवेदन फॉर्म

राजस्थान ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं विद्यालय कोष योजना (विद्यादान)-

Rajasthan Gyan Sankalp Portal & Vidyadan Kosh Yojna – राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद (Rajasthan Secondary Education Council) के द्वारा राज्य सरकार की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के लिए दानदाताओं द्वारा दिए जाने वाली धनराशि का उपयोग विद्यालयों के विकास हेतु किया जायेगा।
 “ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्यादान कोष योजना (Gyan Sankalp Portal Evm Mukhymantri Vidyadan Kosh Yojana)” में दी गयी धन राशि को आयकर अधिनियम की धारा 80 जी के अन्तर्गत आयकर छूट प्रदान करने और विदेशी साधनों से धनराशि प्राप्त करने के लिये ‘फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगूलेशन एक्ट (Foreign Contribution Regulation Act)’ के तहत पंजीकरण की आवश्यक कार्यवाही भी राजस्थान सरकार करेगी।
राजस्थान सरकार ने ज्ञान संकल्प पोर्टल को लागु करने की तिथि 05 अगस्त को घोषित की हैं। 

Gyan Sankalp Official Portal: http://gyansankalp.nic.in/

Contribute to Mukhyamantri Vidhyadaan Kosh: Click Here

Donate to a school and get 50% tax exemption under section 80G

ज्ञान संकल्प पोर्टल (सीएम विद्यालय कोष योजना) के लाभ-

Benefits of Rajasthan Gyan Sankalp Portal (CM School Fund Scheme) – इस योजना के शुरू होने से निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे। जिनका विवरण नीचे किया गया हैं। 

  1. “ज्ञान पोर्टल योजना” के शुरू होने से राज्य के सरकारी विद्यालयों का विकास होगा। 
  2. राज्य में अब कोई भी स्कूल बिना विकास के नहीं रहेगा। 
  3. इस योजना के द्वारा अब स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी तथा सरकारी विद्यालयों का स्तर ऊपर उठेगा। 

यह भी पढ़ें: पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान | ऑनलाइन पंजीकरण

दोस्तों, हमने आप लोगों को अपने इस लेख में “राजस्थान ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्यादान कोष योजना (Rajasthan Gyan Sankalp Portal & Mukhyamantri Vidyadan Kosh Yojana)” के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की। अगर आप इस विषय में कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आपके प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जाएगा। हमारी वेबसाइटwww.readermaster.com में आने के लिए धन्यवाद, अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

 

9 thoughts on “राजस्थान ज्ञान संकल्प पोर्टल 2024 लॉगिन | Gyan Sankalp Portal Registration & Login”

  1. ज्ञान संकल्प पोर्टल पर log in करने के लिए USER ID भरनी होती है
    वह PAN नम्बर या MOb नम्बर अथवा नाम क्या भरेंगे

  2. Bhagirath Prasad Kankani

    मैं इस योजना के अन्तर्गत पन्द्रह लाख दान देना चाहता हूँ।
    १. मैं चाहता हूँ की इस राशि पर मुझे 80 G सर्टिफिकेट मिले, जिससे मैं टेक्स में छूट प्राप्त कर सकूँ। यह सर्टिफिकेट मुझे दान की राशि जमा देने के कितने दिन में मिल जाएगा, और कौन देगा।
    २. राजस्थान सरकार पंद्रह लाख की दान राशि पर भामाशाह पुरस्कार (शिक्षा भूषण ) देती है। हम यह राशि हमारी कम्पनी India Glazes Ltd. कोलकाता के नाम से चेक द्वारा देंगें । हमारी कंपनी के चैयरमेन श्री भागीरथ प्रसाद जी कांकाणी है। हम चाहते हैं कि आगामी आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में, जयपुर में हमारे चैयरमेन को यह पुरस्कार मिले। हम आपसे इसकी स्वीकृति चाहते हैं।

    1. विभागीय / सामान्य पूछताछ के लिए श्री दिलीप परिहार (सहायक निदेशक) से संपर्क करें।
      संपर्क नंबर: 9001739911
      ईमेल आईडी: [email protected]
      ज्ञान संकल्प आधिकारिक पोर्टल:http://gyansankalp.nic.in/

  3. मैं इस योजना के अन्तर्गत पन्द्रह लाख दान देना चाहता हूँ।
    १. मैं चाहता हूँ की इस राशि पर मुझे 80 G सर्टिफिकेट मिले, जिससे मैं टेक्स में छूट प्राप्त कर सकूँ। यह सर्टिफिकेट मुझे दान की राशि जमा देने के कितने दिन में मिल जाएगा, और कौन देगा।
    २. राजस्थान सरकार पंद्रह लाख की दान राशि पर भामाशाह पुरस्कार (शिक्षा भूषण ) देती है। हम यह राशि हमारी कम्पनी India Glazes Ltd. कोलकाता के नाम से चेक द्वारा देंगें । हमारी कंपनी के चैयरमेन श्री भागीरथ प्रसाद जी कांकाणी है। हम चाहते हैं कि आगामी आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में,
    जयपुर में हमारे चैयरमेन को यह पुरस्कार मिले। हम आपसे इसकी स्वीकृति चाहते हैं।
    Bhagirath Prasad Kankani
    My email [email protected]

    1. ज्ञान संकल्प परियोजना से संबंधित पूछताछ और तकनीकी मुद्दों के लिए, श्री संजय कुमार शर्मा (सहायक निदेशक) से संपर्क करें।
      संपर्क नंबर: 9887415785
      ईमेल आईडी: [email protected]
      ज्ञान संकल्प आधिकारिक वेबसाइट: http://gyansankalp.nic.in/

  4. मुजे login करने में प्रोब्लम्स आरही है आगे का पेज ही नही खुल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top