Solar Charkha Mission Yojana 2023 Online Form | सोलर चरखा मिशन योजना आवेदन फॉर्म | Solar Charkha Mission Registration | उद्यम सखी पोर्टल – यूजर रजिस्ट्रेशन & लॉगिन
नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप जानते ही हैं कि हमारे देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो यह समस्या और भी गंभीर है। कारीगर लोग जो गाँव में रहते हैं उनके लिए तो हालात और भी बुरे हैं और उन्हें कोई काम नहीं मिल पा रहा। इसलिए भारतीय सरकार ने यह फैसला लिए है के वह एक नई योजना को शुरू करेंगे। इस योजना का नाम “सोलर चरखा मिशन योजना” रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत गाँव में रह रहे लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वो बेहतर जीवन व्यतीत कर सके।
Contents
Solar Charkha Mission Scheme Apply Online
आपको बता दें कि योजना के तहत कपड़े बनाने का प्रशीक्षण दिया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत कपड़ों को बनाने में लगने वाली बिजली सोलर एनर्जी से पैदा की जाएगी। इस योजना की शुरुआत राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी द्वारा जून 2018 में की गयी थी। योजना को राज्य तथा केंद्र सरकार दोनों के सहयोग से लागू किया जायेगा। योजना की घोषणा उदयन में विश्व सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस पर की गयी। इस योजना के लिए सरकार ने 550 करोड़ रुपये का बजट दिया है।
सोलर चरखा योजना को शुरू करने का उद्देश्य उन कारीगरों की मदद करना है जो काम की तलाश कर रहे हैं। Solar Charkha Mission Yojana 2023 Registration/ Check MSME Training Center & Guideline Form PDF/ सोलर चरखा प्रोजेक्ट ट्रेनिंग सेंटर फॉर्म की पूरी जानकारी नीचे खंड में देखें।
सोलर चरखा मिशन योजना 2023 पंजीकरण
Solar Charkha Mission Scheme – इस योजना को 2016 में बिहार में पहली बार लागु किया गया था, वहां यह योजना सफल साबित हुई। इसके बाद, 2018 में इसे पूरे देश में लागू करने का फैसला लिया गया। यह योजना देश के हर राज्य में लागु की जाएगी। योजना का मकसद नये रोजगार के साधन उत्पन करना है। सोलर चरखा मिशन (Solar Charkha Mission) स्कीम कारीगरों के विकास करने के लिए बनाई गई है। इस स्कीम की मदद से हमारे देश के कारीगरों को रोजगार के अच्छे अवसर प्रदान होंगे। इस स्कीम के लॉन्च होने के दो वर्ष के अंदर देश में एक लाख नौकरी बढ़ेगी, जिससे कारीगारों के जीवन को और बेहतर बनाया जा सकेगा।
योजना का नाम | सोलर चरखा मिशन | Solar Charkha Mission |
शुरूआत की गयी | 27 जून 2018, New Delhi |
लॉन्च की गई | राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी द्वारा |
मंत्रालय | माइक्रो, स्माल एंड मिडियम इंटरप्राइजेज (MSME) |
लेख श्रेणी | केंद्र सरकार रोजगार योजना |
PM सोलर चरखा मिशन योजना की मुख्य विशेषताएं
Key Features of Solar Charkha Mission – सोलर चरखा मिशन योजना की विशेषताएं निम्नलिखित हैं।
- कम से कम 8 लाख महिला उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- 5 करोड़ महिला उम्मीदवारों को रोजगार भी दिया जाएगा। जिससे महिलाओं को आत्म निर्भर बनाया जा सके।
- इस योजना के अंतर्गत 50 कलस्टर के शिल्पकारों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी। हर कलेक्टर में करीब 400 से लेकर 2,000 तक कारीगर होंगे। योजना के तहत 10 लाख रोजगार प्रदान किये जाएगे।
- इस योजना के चलते हर पंचायत में लगभग 1100 नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। इस योजना से देश के पुराने व्यवसाय जैसे कि खाद्य उत्पादन के व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा।
- क्योंकि यह योजना सोलर एनर्जी पर काम करेगी, इससे वातावरण पर भी कोई नुकसान नहीं पड़ेगा।
- सरकार ने इस योजना को लागू करने के लिए पूरी प्रक्रिया को तैयार कर दिया है।
- योजना महिलाओं को भी नौकरी के अवसर देगी, जिससे कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
- इस योजना के चलते महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सकेंगी, तथा वे अपने परिवार का भरण पोषण भी कर पाएंगी।
- Solar Charkha Mission Yojana के कारण देश के कारीगरों का भी विकास होगा और उनका जीवन स्तर भी बेहतर हो पाएगा। यह योजना केंद्र सरकार की योजनायों में शामिल है।
MSME 2023 – सौर चरखा योजना का उद्देश्य
Objevtives of Solar Charkha Mission Scheme – सोलर चरखा मिशन के उदेश्य निम्न प्रकार से हैं।
- इस योजना के अंतर्गत सरकार कोशल परिक्षण देगी, जिससे लोगों को नये रोजगार के अवसर मिलेंगे।
- स्तानीय स्तर पर उद्योगों को बदावा दिया जायेगा, जिससे गरीब लोगो को लाभ हो सके।
- खादी व्यापर को बढ़ावा देना तथा उसे फिर से पुनर्जीवित करना।
- योजना का उद्देश्य हरित उर्जा को बढ़ावा देना भी है।
- इस योजना का लक्ष्य है के महिलाये जायदा से ज्यदा आत्मनिर्भर बन सकें।
- सोलर चरखा योजना का उद्देश्य है के देश के कारीगरों को रोजगार मिले और उनका विकास हो सके।
- इस योजना का एक उद्देश्य रोजगार के अवसर प्रदान करना भी है।
- योजना में सरकार शिल्पकारों के 50 cluster को सब्सिडी मुहैया कराएगी।
- इन Cluster में 400 से 2000 तक कॉर्पोरेट मैन होंगे।
सोलर चरखा मिशन योजना में सब्सिडी और भुगतान
Subsidy & Payments in Solar Charkha Mission Yojana – सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि लोन के रूप में दी जाती है। लेकिन आवेदकों को इस लोन राशि में किसी भी तरह का ब्याज नहीं लगता है। सरकार सभी इच्छुक उम्मीदवारों को 25% यानि लगभग 6 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान करती है। सभी आवेदकों को अपना व्यापार शुरू करने के दिन से 5 वर्ष के अंदर लोन राशि का वापस भुगतान करना होता है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
MSME सोलर चरखा मिशन के लाभ क्या है?
Benefits of Solar Charkha Mission – सोलर चरखा मिशन के लाभ निम्नलिखित हैं।
- इस योजना के सौर उर्जा को बढ़ावा मिलेगा।
- परम्परागत खादी कपड़े के व्यापर को पुनर्जीवन मिलेगा।
- लघु, छोटे तथा मध्यम व्यापारों को सहायता मिलेगी।
- जायदा लोग कोशल हासिल कर पाएंगे।
- महिलाओं और नोजवानों को रोजगार मिलेगा।
- ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा।
सोलर चरखा मिशन 2023 हेतु पात्रता/ योग्यता शर्तें
Eligibility of Solar Charkha Mission – सोलर चरखा मिशन का लाभ लेने के लिए निम्न पात्रता का होना आवश्यक है।
- MSME दस्तावेज => इस योजना की पात्रता के लिए MSME सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। हर व्यापार के मालिक को MSME (माइक्रो, स्माल तथा मध्यम एंटरप्राइज) डिपार्टमेंट में पंजीकरण करवाना होगा, तभी वे इस योजना का लाभ ले पाएंगे।
- छोटे व्यापार => यह योजना छोटे व्यापारियों और व्यापार के लिए शुरू की गयी है। इस योजना में जो भी आवेदन करेगा केवल वही इसका लाभ ले पायेगा। जो व्यक्ति छोटा व्यापर खोलने का इछुक है वेह भी आवेदन करके योजना का लाभ ले सकता है।
- नागरिकता => यह योजना केवल भारत के मूल निवासियों के लिए है।
Solar Charkha Mission 2023 Online Registration Form
Online Registration Form – इस योजना के तहत पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) केवल ऑनलाइन मोड में ही किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन करने की विधि अभी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
- इसके रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- MSME वेबसाइट में जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
Official Website: Solar Charkha Mission Registration
- क्लिक करते ही आपके सामने इसका Udyam Sakhi होम पेज खुल जायेगा, जैसा नीचे दिखाया गया है:
- यहां आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा। आपको उसमे पूछी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है और फिर “Register” बटन पर क्लिक करके फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर दे।
- इसी के साथ आपका Solar Charkha Mission के तहत रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
- इसमें आवेदन करने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भी भरे जायेंगे।
सोलर चरखा मिशन हेल्पलाइन नंबर
अभी फिलहाल Solar Charkha Mission के तहत हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध नहीं है। जैसे ही योजना के तहत ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे जायेंगे, हम सभी जानकारी को इस लेख में जल्द ही अपडेट कर देंगे। इसके लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें।
सोलर चरखा योजना की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
I want swing machines and m house wife
केंद्र सरकार द्वारा देश की गरीब महिलाओ को रोजगार दिलाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए फ्री सिलाई मशीन योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि पूरे राज्य में महिलाओं को सशक्त बनाना है ताकि महिलाएं किसी पर बोझ न हों। सरकार पूरे देश में गरीब परीवारों को मुफ्त में सिलाई मशीन बाँट रही है। अभी फिलहाल यह मुफ्त सिलाई मशीन योजना महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्यों में चल रही है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
धन्यवाद-
Keya yh 5ws tak hi siymit h
betan kitna hoga
Thanks for Modi Sarkar
Pradhanmantri jandhan yojana
Parmar Naresh Kumar
Sar mujhe solar charkha machine Yojana Yojana ki help mil sakti hai kya
Linc milaaktha he ki pla
Solar charkha ke bare me janan chant hai
Hello sir me is Yojana ka Labh Lena chahta hu mera WhatsApp number 9502159008
Modi ji Solar Charkha Mission
Solar charkha machine ki Yojana ka Labh mil sakta hai sar dhanyvad WhatsApp number Sar Mera yah hai 7027551414 Thanks
Avas Moseri
Jila Sant Kabir Nagar Khalilabad pin code 27 21 75
मेरे पास दो चरखा है मैं और लगाना चाहता हु कैसे मिलेगा
Iam.solar.charkha.mission.interested.U.P
Main bhi suvarchar ka machine lagana chahta hun
solar charkha mission kya hai aur is scheme me kaise apply kare