Contents
- 1 शौचालय योजना राजस्थान
- 2 Shauchalay Yojana Rajsthan
- 3 शौचालय निर्माण योजना राजस्थान का उद्देश्य
- 4 The Purpose of the Toilet Construction Plan Rajasthan
- 5 शौचालय निर्माण योजना के लाभ
- 6 Benefits of Toilet Construction Plan
- 7 शौचालय निर्माण योजना राजस्थान के लिए योग्यता
- 8 Eligibility for Toilet Construction Plan Rajasthan
- 9 शौचालय निर्माण योजना के लिए दस्तावेज
- 10 Documents for Toilets Construction Scheme
- 11 शौचालय निर्माण योजना राजस्थान के लिए ऑनलाइन आवेदन
- 12 Online Application for Toilet Construction Scheme Rajasthan
- 12.1 यहाँ क्लिक करें >>> Click Here
- 12.2 दोस्तों आपको मेरे द्वारा दी गयी “शौचालय निर्माण योजना राजस्थान” (Shauchalay Nirman Yojana Rajsthan) के बारे में जानकारी आप लोगों को जरूर पसन्द आएगी। इस विषय में यदि आप कोई प्रश्न (Ask Question) पूछना चाहते हैं। तो कमेंट बॉक्स (Comment Box) में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आप के प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा। '
शौचालय योजना राजस्थान
Shauchalay Yojana Rajsthan
मेरे प्यारे दोस्तों आप लोगों के लिए राजस्थान सरकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक सरकारी योजना (Rajasthan Government Clean Government Mission Under a Government Scheme) लेकर आयी हैं। इस योजना के नाम “शौचालय योजना राजस्थान”(Toilet Yojana Rajsthan) रखा गया हैं।
हमारे देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाया जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस योजना को चलाया जा रहा हैं। जैसा की आप लोग जानते हो हम आप लोगों को अपनी वेबसाइट में सरकारी योजना के बारे में जानकारी देते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं होती हैं। और वो लोग इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। इसीलिए आज मैं आपको शौचालय निर्माण योजना के बारे जानकारी दे रहा हूँ। ताकि आप सभी लोग इस योजना का लाभ उठा सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंन्द्र सरकार ग्रामीण इलाकों को साफ और स्वच्छ (The Central Government is Clear and Clean in Rural Areas) बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना (Swachh Bharat Mission Gramin Yojana) को शुरू कर रही हैं।
शौचालय निर्माण योजना (Shauchalay Nirman Yojana) के तहत सभी घरों में शौचालय होना अनिवार्य हैं। सरकार के नियम के अनुसार जिन घरों में शौचालय नहीं होगा उन घरों से जुर्माना लिया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को शामिल किया जायेगा। जिनके पास शौचालय नहीं हैं। और उनके शौचालय के लिए खुले में जाना पड़ता हैं। ऐसे लोगों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान (Provide Financial Assistance from the Government) की जाएगी। जिससे ये लोग अपने लिए टॉयलेट का निर्माण (Toilet Construction) कर सके।
राजस्थान सरकार ने प्रत्येक परिवार को 12 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की हैं। इस राशि को दो किस्तों में देने की व्यवस्था बनाई हैं। ये धनराशि वर्तमान में ग्राम पंचायतों द्वारा प्रदान (Currently Provided by the Village Panchayats) की जाती हैं। जिससे शौचालय बनाने के बावजूद भी ग्राम पंचायतों में बजट की कमी होने के कारण लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि समय पर नहीं मिल पाती थी। जिससे शौचालय निर्माण योजना (Toilet Nirman Yojana) की गति धीमी होती जा रही हैं। इस स्थिति में जिला प्रशासन ने ग्रामीण लोगों को अनुदान राशि का भरोसा दिलाने के लिए लिखित रूप से स्वीकृति पत्र देने का फैसला किया हैं। ये पत्र ब्लॉक स्तर पर बीडीओ व एडीओ पंचायत स्तर (BDO and ADO Panchayat Level at Block Level) पर जारी करेंगें।
आवेदक व्यक्ति को स्वीकृति पत्र मिलने के बाद अपने शौचालय की फोटो (Toilet Photo) देनी होगी। इसके बाद जैसे ही पैसा आएगा। सीधे आवेदक व्यक्ति के खाते में भेज दिया जायेगा। शौचालय निर्माण योजना के अंतर्गत शौचालय बनाने के लिए 25 % धनराशि स्वयं आवेदक कर्ता खर्च करनी पड़ेगी। सरकार ने गाँवों को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए और इसमें स्वच्छता लाने के लिए नयी नीति (New Policy to Bring Cleanliness) बनाई हैं। माननीय मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे ने राजस्थान द्वारा दिनांक 18 जुलाई, 2014 को विधानसभा में राज्य को अगले 03 वर्षों में यानि-वर्ष 2017-18 तक राज्य को खुले में शौच से मुक्त बनाने की घोषणा की गई है।
शौचालय निर्माण योजना राजस्थान का उद्देश्य
The Purpose of the Toilet Construction Plan Rajasthan
- शौचालय निर्माण योजना (Toilet Nirman Yojana) का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के सामान्य जीवन स्तर में सुधार लाना हैं।
- स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2019 तक ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की गति को तेज करना और सभी ग्राम पंचायतों को साफ सुथरे स्तर पर लाना हैं।
- जागरूकता सृजन और स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से स्थाई स्वच्छता को बढ़ावा देकर, समुदाय को और पंचायती राज संस्थाओं को प्रेरित करना।
- पारिस्थितिकीय रूप से सुरक्षित एवं स्थाई स्वच्छता के लिए लागत-प्रभावी संगत प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना।
- ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पूर्ण साफ-सफाई के लिए वैज्ञानिक ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों (Scientific Solid and Liquid Waste Management Systems) पर ध्यान केन्द्रित करते हुए समुदाय-प्रबंधित प्रणालियों का विकास (Community-Managed Systems Development) करना हैं।
शौचालय निर्माण योजना के लाभ
Benefits of Toilet Construction Plan
राजस्थान राज्य में शौचालय बनने से सभी लोगों को लाभ प्राप्त होंगें। जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं।
- “शौचालय निर्माण योजना” (Shauchalay Nirman Yojana) के अंतर्गत लाभार्थी व्यक्तियों को शौचालय बनाने के लिए सरकार की तरफ से 12 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
- राजस्थान राज्य में इस योजना के शुरू होने से स्वच्छ भारत मिशन भी पूरा होगा।
- इस योजना से ग्रामीण लोगों को खुले में शौच नहीं जाना पड़ेगा।
शौचालय निर्माण योजना राजस्थान के लिए योग्यता
Eligibility for Toilet Construction Plan Rajasthan
राजस्थान सरकार ने शौचालय निर्माण योजना का लाभ लेने के लिए शर्तें निर्धारित की हैं। इनके योग्य व्यक्ति ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता हैं। जो इस प्रकार से हैं।
- शौचालय निर्माण योजना का लाभ उन्हीं व्यक्तियों को मिलेगा जो नए शौचालय बना रहे हैं।
- इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग (People Living Below Poverty Line) ही प्राप्त कर सकते हैं।
- इस योजना का लाभ उन लोगों को नहीं मिलेगा जिनके पास पहले से ही शौचालय हैं। और वो दोबारा शौचालय का निर्माण करना चाहते हैं।
- सभी बी.पी.एल.(BPL) परिवार तथा गरीबी रेखा से ऊपर वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु एवं सीमान्त किसानों, वास भूमिवाले, भूमिहीन श्रमिक, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों और महिला मुखिया परिवार इस योजना के पात्र है।
शौचालय निर्माण योजना के लिए दस्तावेज
Documents for Toilets Construction Scheme
राजस्थान राज्य में शौचालय निर्माण योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता व्यक्ति के पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना जरुरी हैं। जिनके बारे में नीचे दिया गया हैं।
- स्थाई प्रमाण पत्र (Fixed Certificate)
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Aadhar Card)
- बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of BPL Ration Card)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- वोटर आईडी कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Voter ID Card)
शौचालय निर्माण योजना राजस्थान के लिए ऑनलाइन आवेदन
Online Application for Toilet Construction Scheme Rajasthan
मेरे प्यारे दोस्तों यदि आप लोग शौचालय निर्माण योजना (Shauchalay Nirman Yojana) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको नीचे दिए गए कुछ आसान से स्टेपों का पालन करना होगा।
A.$〉 इसके लिए आपको सबसे पहले इस ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) के लिंक पर क्लिक करना होगा।
यहाँ क्लिक करें >>> Click Here
B.$〉 अगर आप “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत आवेदन करना चाहते हैं। तो इस लिंक पर क्लिक करें।
यहाँ क्लिक करें >>> Click Here
C.$〉 इस लिंक पर क्लिक करते ही “स्वच्छ भारत अर्बन”(Swachh Bharat Urban) का पेज खुल जायेगा। इस पर आपको हाउस होल्ड एंड सिटीजन (Household & Citizen) के विकल्प पर जाये और ऑनलाइन एप्लीकेशन आई एच एच एल (Online Application Ihhl) पर क्लिक करना होगा।
D.$〉 अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। अब आपको न्यू एप्लिकेंट (New Applicant) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
E.$〉 अगले पेज में एप्लिकेंट रेजिस्ट्रेशन (Applicant Registration) का पेज दिखेगा।
F.$〉 यहाँ पर आपको निम्न जानकारियाँ दर्ज करनी होगी।
- नाम
- मोबाइल नंबर
- ईमेल
- पता
- राज्य का नाम
- आईडी टाइप
- आईडी नंबर
- अब दिए हुए को दर्ज करें। और रजिस्टर बटन (Register Button) पर क्लिक करें।
Teekra Tiwari
Sbm yojana is only for waistag og public fund
मान्यवर स्वच्छ भारत अभियान शौचालय निर्माण भ्रष्टाचार मात्र है और इसको बंद कर देना चाहिए