Uttarakhand Shadi Anudan Yojana Online : प्यारे दोस्तों, जैसा की आप जानते सभी राज्यों की सरकारें अपने राज्यों की गरीब बेटियों की शादी हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में अब उत्तराखंड राज्य सरकार ने भी राज्य की गरीब और जरूरतमंद बेटियों के परिवार को उनकी शादी ने आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार ने “उत्तराखंड शादी अनुदान योजना” की शुरुआत की है। आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में इस योजना से जुडी सभी जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही इसके आवेदन की जानकारी भी साझा करेंगे।
इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के गरीबी की सीमा रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार, जिनकी आय सीमा रू 15,000 वार्षिक अथवा बीपीएल परिवार से सम्बन्धित हों, को अधिकतम दो पुत्रियों के विवाह हेतु आर्थिक सहायता के रूप में एकमुश्त रू 50,000 तक की धनराशि प्रदान की जाएगी। सामान्य श्रेणी के BPL परिवार की विधवाओं की अधिकतम दो पुत्रियों को भी उनके विवाह हेतु आर्थिक सहायता के रूप में एकमुश्त 50,000 रुपये तक की धनराशि प्रदान की जायेगी। चूंकि Shadi Anudan Yojana Uttarakhand 2023 (Beti Shadi Anudan Application Form) वर्तमान में सीमित बजट पर निर्भर करती है, अत: इसमें बजट की उपलब्धता के आधार पर ही भुगतान प्राथमिकता सूची के आधार पर संभव है।
Contents
उत्तराखंड बेटी विवाह/ शादी अनुदान योजना 2023
Beti Vivah/ Shadi Anudan Yojana – उत्तराखंड की सरकार ने राज्य की अल्पसंख्यक बेटियों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना को उत्तराखंड की सरकार ने ‘उत्तराखंड शादी हेतु अनुदान योजना’ के नाम से नामाँकित किया है। इस योजना में बीपीएल परिवार से संबंधित लड़कियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। जिस परिवार में विवाह हेतु दो पुत्री हैं, उनके लिए सरकार आर्थिक स्थिति के लिए सहायता के रूप में 50,000 रुपये तक की धनराशि प्रदान करेगी।
योजना का नाम | शादी हेतु अनुदान योजना 2023 |
सम्बंधित राज्य | उत्तराखंड |
लाभार्थी | अनुसूचित जाति/ जनजाति के गरीब लोग |
योजना का लाभ | बीपीएल परिवार से संबंधित लड़कियों को |
सहायता राशि | एकमुश्त 50,000 रुपये |
टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर | 1800-180-4094 |
आधिकारिक वेबसाइट | socialwelfare.uk.gov.in |
संबंधित विभाग | महिला कल्याण विभाग उत्तराखंड |
उत्तराखंड शादी अनुदान योजना 2023 अन्य विवरण
- इस योजना को शुरू करने का कारण ये है की जिन लोगो की आर्थिक स्थिति कमजोर और गरीब होने के कारण उनकी दो बेटिया होती है। कर्ज लेकर बेटी का विवाह नहीं करना पड़ेगा।
- Shadi hetu Anudan Yojana के अंतर्गत 50,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- योजना के तहत समाज कल्याण एवं जनजाति विकास विभाग द्वारा एनआइसी के सहयोग से विकसित किए गए साफ्टवेयर पर समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है।
- एक परिवार दो पुत्रियों की शादी के लिए अनुदान ले सकते हैं, इसके लिए शादी से 90 दिन पहले या बाद तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
शादी अनुदान योजना उत्तराखंड के लिए पात्रता शर्ते व नियम
Eligibility Conditions for Shadi Anudan – शादी अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता का होना आवश्यक है:
- आवेदक की सालाना आय शहरी क्षेत्र में 56,460 व ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 रुपये होनी चाहिए।
- वृद्धावस्था, विधवा, समाजवादी व विकलांग पेंशन पाने वाले आवेदकों को आय प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है।
- एससी-एसटी वर्ग के आवेदकों को तहसील द्वारा ऑनलाइन निर्गत जाति प्रमाण पत्र का क्रमांक अंकित करना जरूरी है।
- विवाह हेतु किये गए आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक होना आवश्यक है
- पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला व विकलांग आवेदक को वरीयता दी जाएगी। एक परिवार में दो पुत्रियों की शादी को अनुदान प्राप्त होगा।
अन्य पात्रता (आवश्यक दस्तावेज):
आय एवं जाति प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा निर्गत हो | वर एवं वधु की परिवार रजिस्टर की नकल |
शपथ पत्र (Affidavit) | शादी का कार्ड/विवाह प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान से |
शादी अनुदान योजना उत्तराखंड हेतु आवेदन फॉर्म PDF
Shadi Anudan Yojana Application Form – यदि भी शादी हेतु अनुदान योजना के तहत आवेदन/पंजीकरण करना चाहते हो तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
- सबसे पहले आपको जन-सुविधा केंद्र, समाज कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट से योजना का फॉर्म डाउनलोड करना होगा। निर्धारित आवेदन फॉर्म PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
शादी अनुदान फॉर्म डाउनलोड Uttarakhand 2023 पीडीएफ (Download Beti Vivah Anudan Yojna Form PDF): | |
निराश्रित विधवा के पुत्रियों की शादी हेतु वित्तीय सहायता | Click Here |
अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की पुत्री की शादी हेतु वित्तीय सहायता | Click Here |
- फॉर्म डाउनलोड करने के बाद, आपको Application Form में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यान से भरें।
- फिर सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करके भरे हुए फॉर्म को समाज कल्याण विभाग के कार्यलय में जमा करवा दें।
- इसी के साथ आपका आवेदन Uttarakhand Shadi Anudan Yojana 2023 में हो जायेगा।
- कन्या धन योजना उत्तराखंड (आर्थिक सहायता उत्तराखंड) की अधिक जानकारी के लिए => यहाँ क्लिक करें
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की सभी सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी 2023
नमस्कार जी
अल्पसंख्यक समाज की गरीब महिला को अपनी पुत्री की शादी के लिए अनुदान मिल सकता है।या नहीं
नमस्कार जी ?
युवाओं को स्वरोजगार योजना के तहत आपके पास कोई योजना है
क्योंकि उत्तराखंड एक ऐसा राज्य जहां की सरकार युवाओं के लिए कोई कदम नहीं उठाती इस लिए युवाओं को दूसरों राज्य मै व्यवस्या के लिए जाना पड़ता है
महोदय जी अगर आप से युवाओं के लिए कुछ भी सुझाव व योजनाएं है कृपया हमें जरूर बताएं मै आपका आभारी रहूंगा
गगन बिष्ट
मोबाइल नंबर 8755445426
ईमेल आईडी [email protected]
Sir kya garib obc wale nhi hote h kya jo unke baccho ki shadi ke liye abhi tak koi anudan nhi nikala gya.
Sir obc k k liye beti ki sadi ki scheme nhi h kya abb…
Contact-8864969901
Sir meri bhen ki sadi k liye madad chahiye hmari arthik sthiti kharab hone ke Karan hamari e ghar mein main paison ki ki badi samasya hai ham 5 bahan 1 bhai Hain isliye main chahti Hun ki Sarkar hamari thodi madad Karen shaadi ke liye kuchh yojanaen hai to aap please madad kijiye
Alka Rana
Shyampur Rishikesh Uttarakhand Dehradun
[email protected]
Sir me uttarakhand se sadhi karna chatha ho. Me uttarakhand rehna chatha ho. 7266894462
Sir me sadhi uk se karna ch ta ho. Mera no. 7266894462.7753889730