SC/ST/OBC जाति प्रमाण पत्र झारखण्ड | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म PDF | एप्लीकेशन स्टेटस

Jharkhand Caste Certificate Form Download PDF | www.serviceonline.jharkhand.gov.in Caste Certificate Jharkhand 2023 | Check Jharkhand Caste Certificate Validity & Status


दोस्तों, जैसा कि आप लोग जानते हो कि हम अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से आपको सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं। ऐसे ही हम आज आपको “झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र” के बारे में जानकारी देंगे। जैसा कि आप लोग को पता होगा कि जाति प्रमाण पत्र एक बहुत की महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। कास्ट सर्टिफिकेट का उपयोग स्कूल कॉलेजों में एडमिशन या किसी सरकारी नौकरी में किया जाता हैं। बिना जाति प्रमाण पत्र के कोई भी काम संभव नहीं हैं। यहाँ हम आपको झारखंड में जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने की पूरी जानकारी देंगे जैसे कि प्रज्ञा केन्द्र या ऑनलाइन माध्यम से Caste Certificate Jharkhand हेतु आवेदन/ पंजीकरण कैसे करें, जरूरी पात्रता व दस्तावेज, जाति प्रमाण पत्र की वैधता, आवेदन की स्थिति, आदि। कृपया इसके लिए इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Contents

Caste Certificate Jharkhand for SC/ST/OBC

जाति प्रमाण पत्र किसी के जाति विशेष के होने का प्रमाण है विशेष कर ऐसे मामले में जब कोई पिछड़ी जाति के लिए हो जैसा कि भारतीय संविधान में विनिर्दिष्‍ट है। सरकार ने अनुभव किया कि बाकी नागरिकों की तरह ही समान गति से उन्‍नति करने के लिए पिछड़ी जाति को विशेष प्रोत्‍साहन और अवसरों की आवश्‍यकता है। इसके परिणाम स्‍वरूप, रक्षात्‍मक भेदभाव की भारतीय प्रणाली के एक भाग के रूप में इस श्रेणी के नागरिकों को कुछ लाभ दिया जाता है। “Jati Praman Patra” का प्रयोग विधायिका और सरकारी सेवाओं में सीटों का आरक्षण, स्‍कूलों और कॉलेजों में दाखिला के लिए शुल्‍क की छूट, शैक्षिक संस्‍थाओं में कोटा, कुछ नौकरियों में आवेदन करने के लिए ऊपरी आयु सीमा की छूट आदि।

Note – इन लाभों को प्राप्‍त करने में समर्थ होने के लिए पिछड़ी जाति के व्‍यक्ति के पास वैध जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी है। जाति प्रमाण पत्र की जानकारी PDF, पंजीकरण विवरण नीचे खंड में देखें। 

SC-ST-OBC Caste Certificate Jharkhand Hindi

जाति प्रमाण पत्र झारखण्ड (अनुसूचित जाति/ जनजाति/ पिछड़ा वर्ग)

SC/ST/OBC Caste Certificate Jharkhand – भारतीय संविधान के अधिनियम 1994 की अनुसूची के अनुसरन में पिछड़ी जाति की सांविधिक सूची अधिसूचित की गई। इन सूचियों को समय समय पर परिवर्तित। संशोधन/सम्‍पूरक किया गया। राज्‍यों के पुनसंगठन पर पिछड़ी जाति सूची (परिवर्तन) अधिनियम 1994 की अनुसूची 02 से प्रवृत्त हुआ। इसलिए पिछड़ी जाति की सूची के संबंध में कुछ अन्‍य आदेश व्‍यष्टि राज्‍यों में प्रवृत्त हुए।

अब आपको “Caste Certificate Jharkhand” बनाने के लिए सरकारी विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगें। क्योंकि झारखण्ड सरकार ने अब इसके लिए ऑनलाइन वेबसाइट तैयार कर दी हैं। अब आप लोग घर बैठे बैठे ही जाति प्रमाण पत्र बना सकते हैं। इसके लिये आपके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। इंटरनेट के माध्यम से आप दो मिनट में ही जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हो। दोस्तों, अब आप सोच रहे होंगे कि जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये। इसके लिए क्या दस्तावेजों की जरुरत पड़ती हैं। तो आपको घबराने की जरुरत नहीं हैं। इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। कृपया इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ते रहे।

SC-ST-OBC Caste Certificate Jharkhand 2023 – Highlights

लेख प्रकार झारखंड जाति प्रमाण पत्र
सम्बंधित विभाग झारसेवा झारखण्ड
(Jharsewa Jharkhand)
नवीतम वर्ष 2023-2024
उद्देश्य ऑनलाइन मोड के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करना
लाभार्थी SC/ST/OBC समुदाय के लोग
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइट https://jharsewa.jharkhand.gov.in/
आर्टिकल श्रेणी राज्य सरकार योजनाएं

प्रज्ञा केन्द्र जाति प्रमाण पत्र झारखण्ड की आवश्यकता क्यों है?

Pragya Kendra Caste Certificate Jharkhand Requirement – भारतीय संविधान में उल्लिखित विनिर्देशन के अनुसार “जनजाति प्रमाण पत्र” किसी के अनुसूचित जनजाति होने का प्रमाण है। सरकार ने अनुभव किया कि बाकी नागरिकों की तरह समान गति से उन्‍नति करने के लिए अनुसूचित जाति और जनजातियों (SC/ST) को विशेष प्रोत्‍साहन और अवसरों की आवश्‍यकता है।

इसके परिणाम स्‍वरूप, रक्षात्‍मक भेदभाव की भारतीय प्रणाली के भाग के रूप में इन श्रेणी के नागरिकों के विशेष लाभ की गारंटी दी गई है, जैसा कि विधायिका में और सरकारी सेवा में सीटों का आरक्षण स्‍कूलों और कॉलेजों में दाखिला के लिए कुछ अंश पूरे शुल्‍क की छूट, शैक्षिक संस्‍थाओं में कोटा, कुछ नौकरियों आदि के लिए आवेदन करने के लिय ऊपरी आयु सीमा में छूट देना। इन लाभों को लेने में समर्थ होने के लिए आपके के पास Valid Caste/ Tribe Certificate का होना जरूरी है। प्रज्ञा केन्द्र जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिए गया है।

जाति प्रमाण पत्र के लाभ (Benefits of Caste Certificate)

झारखण्ड राज्य में Caste Certificate Jharkhand से लोगों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होगें, जो इस प्रकार से हैं:

  1. जाति प्रमाण पत्र का लाभ सरकारी नौकरी पाने के लिए किया जाता हैं।
  2. स्कूल एवं कॉलेजों में एडमिशन के लिए भी जाति प्रमाण पत्र जरुरी दस्तावेज हैं।
  3. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के बच्चों को स्कूल एवं कॉलेजों में छात्रवृति मिलने एवं फीस में संशोधन के लिए भी इस प्रमाण पत्र का प्रयोग किया जाता हैं।
  4. इस प्रमाण का उपयोग आरक्षण के लिए भी किया जाता है।
  5. Jharsewa जाति प्रमाण पत्र कई सरकारी एवं गैर-सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के काम भी आता है।

इसे भी देखें: झारखण्ड ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना 2023 | ऑनलाइन पंजीकरण

Caste Certificate Jharkhand के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची

झारखण्ड राज्य में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों (Jharkhand Caste Certificate Documents Required) का होना आवश्यक हैं। जिनका विवरण नीचे किया गया हैं:

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Aadhaar Card)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • पासपोर्ट साइज की फोटो (Passport Size Photo)
  • स्वयं सत्यापित घोषणा पत्र
  • आरक्षित वर्ग के लिए SC/ST/OBC दस्तावेज
  • जाति के सत्यापन के लिए निर्वाचित सदस्य/प्रधान या पटवारी द्वारा अनुमोदित पत्र

इसे भी पढ़ें: Aahar Jharkhand – झारखण्ड राशन कार्ड नई सूची 2023 देखें

SC/ST/OBC जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण प्रक्रिया

Caste Certificate Jharkhand Online Application/Registration Process – दोस्तों, यदि आप किसी भी “जाति प्रमाण पत्र” के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, जैसे की अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, अनुसूचित जनजाति प्रमाणपत्र, ओबीसी प्रमाण पत्र (SC Certificate, ST Certificate, OBC Certificate) तो नीचे दिए चरणों का पालन करें।

(Step 1st) – “जाति प्रमाण पत्र (Jati Praman Patra)” में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको झारखण्ड राज्य की झारसेवा (Jharsewa) की आधिकारिक वेबसाइट (jharsewa.jharkhand.gov.in) के लिंक पर क्लिक करना होगा।
(Step 2nd) – इस लिंक पर क्लिक करने के बाद “झारसेवा झारखंड सरकार” का पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको “Register Your Self” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  1. उसके बाद, अगले पेज पर आपकी स्क्रीन पर एक “ऑनलाइन आवेदन पत्र” (Online Application Form) आएगा।
  2. इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  3. अपनी लॉग इन “आईडी और पासवर्ड” (Id & Password) बनाएं और फॉर्म को सबमिट करें।
  4. उसके बाद दोबारा होमपेज पर जाएँ और लॉग इन पर क्लिक करके अपनी आईडी और पासवर्ड भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
(Step 3rd) – अब अगले पेज पर आपको “Apply For Service” के विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद “View Servics” पर क्लिक करें।
  1. क्लिक करने के बाद, जाति प्रमाण जारी करें (Caste Certificate Jharkhand) के विकल्प पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद, अगले पेज पर एक ऑनलाइन एप्लीकेशन (Online Application) फॉर्म आएगा।
  3. इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें, और अपने सभी जरूरी दस्तावेज को आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड करें।
  4. यह सब करने के बाद, झारखंड प्रमाण पत्र पंजीकरण को सबमिट करें।
  5. सबमिट करने के बाद, आपको एक “Application Reference Number” प्राप्त होगी।
  6. इस संख्या को सम्भालकर रखें। इस नंबर के माध्यम से आप अपने प्रमाण पत्र की स्थिति की जाँच कर सकते हो।

जाति प्रमाण पत्र झारखण्ड आवेदन स्थिति की जाँच करें

Track Caste Certificate Jharkhand Application Status – दोस्तों, आप अगर आवेदन करने के बाद अपने आवेदन की स्थिति भी ऑनलाइन माध्यम से जाँच कर सकते हो। इसके लिए आपको नीचे दिए गये चरणों का पालन करें।
  • जाति प्रमाण पत्र आवेदन स्थिति की जाँच करने के लिए सबसे पहले आपको झारखण्ड राज्य झारसेवा की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Caste Certificate Jharkhand Check Status

  • इस लिंक क्लिक करने के बाद, बिहार सरकार का होम पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको “Know Status of Application” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर “Track Application Status” का पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको Through Application Reference Number or Through OTP/Application Details में से किसी एक का चयन करना होगा।
  • अब अपने राज्य का चयन करें। इसके बाद, अगली सूचि में “Issue of Caste Certificate Jharkhand” का चयन करें, और ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना आवेदन की संदर्भ संख्या (Application Reference Number) डालें।
  • उसके बाद, नीचे दिए गए कॅप्टचा कोड को दर्ज करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें। दोस्तों, इस तरह आप अपने आवेदन की स्थिति देख पाएँगे।

JharSewa Portal Contact Details

  • राज्य नामित एजेंसी (एसडीए):
  • JAP-IT, ग्राउंड फ्लोर, इंजीनियर्स हॉस्टल नंबर 2,
  • गोलचक्कर के पास, धुर्वा, रांची -834004,
  • फोन नंबर: 0651-2401581, 2401040
  • ईमेल आईडी: support.edistrict@jharkhandmail.gov.in
  • Download Declarations Form PDF: Click Here

Caste Certificate Jharkhand (FAQs)

  1. जाति प्रमाण पत्र कैसे देखें?
    झारखण्ड राज्य में Jaati Praman Patra की जानकारी या स्थिति देखने के लिए www.serviceonline.jharkhand.gov.in caste certificate पर जाना होगा। उसके बाद, आपको अपने जाति प्रमाणपत्र को Renew करवाना होगा।
  2. झारखंड में जाति प्रमाण पत्र की वैधता क्या है?
    e district Jharkhand Caste Certificate Validity – अगर आपने ऑनलाइन माध्यम जाति प्रमाण पत्र बनाया है तो झारखंड में जाति प्रमाण पत्र की वैधता दो वर्ष है।
  3. झारखण्ड में जाति प्रमाण पत्र के लिये कैसे आवेदन करें?
    अगर आप झारखंड राज्य में Caste Certificate बनवाना चाहते है तो ई -डिस्ट्रिक्ट झारखण्ड की वेबसाइट serviceonline.gov.in या झारसेवा की वेबसाइट jharsewa.jharkhand.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  4. प्रज्ञा केन्द्र जाति प्रमाण पत्र download कैसे करें?
    अगर आप SC-ST-OBC Caste Certificate Jharkhand के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाइये या फिर नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Jharkhand Caste Certificate Form Download PDF

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सुकन्या योजना झारखण्ड 2023 | ऑनलाइन आवेदन

दोस्तों, आशा करता हूँ आप लोगों को “झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate Jharkhand – Jati Praman Patra)” के बारे में दी गयी जानकारी जरूर पसंद आएगी। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। इस विषय में यदि आप लोगों कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आप के प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा। हमारी वेबसाइट www.readermaster.com में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

 

10 thoughts on “SC/ST/OBC जाति प्रमाण पत्र झारखण्ड | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म PDF | एप्लीकेशन स्टेटस”

    1. हेलो,
      आप जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कर सकते हैं। हमारी जानकारी के अनुसार ग्वाला जाति के लोग सामान्य श्रेणी में आते हैं। कित्नु कुछ जगहों पर इस जाती के अंतर्गत आने वाले लोग आरक्षित कोटे में भी आते हैं। आप अपने नजदीकी तहसील कार्यालय में जाकर इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा प्रमाण पत्र हेतु आवेदन भी कर सकते हैं।
      धन्यवाद्।

  1. Sir सभी documents मे अनुमंडल का मोहर व हस्ताचार करवाना होगा
    कृप्या जवाब दीजियेगा.

    1. नमस्कार मुकेश कुमार जी,
      झारखण्ड राज्य में जाति प्रमाण पत्र आवेदन के लिए लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है। सभी दस्तावेज राजपत्रित अधिकारी या उसके समतुल्य अधिकारी द्वारा सत्यापित होने चाहिए।
      1. पासपोर्ट साइज की फोटो
      2. आधार कार्ड की फोटो कॉपी
      3. मतदाता पहचान पत्र की कॉपी
      4. आय प्रमाण पत्र
      5. निवास प्रमाण पत्र
      धन्यवाद

  2. Narsingh Pradhan

    नाम के हिजा (spelling) की गलती के सुधार के लिए कोई आप्शन प़ग़यां केद़ को होना चाहिए ताकि पुनः आवेदन भेजने की आबश्यकता न पडे और समय की बचत हो सके,यहां तक कि आवेदन की तिथि के बाद मिलने से आरक्षण का लाभ से बंचित न होना पडे ।इस कामेंट का ख्याल जरूरी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top