प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान की पहल तथा उद्देश्य | Swachh Bharat Mission 2024 Online Apply

Swachh Bharat Mission Application Form In Hindi | Swachh Bharat Abhiyan 12000 | Swachh Bharat Rural Online Registration | Swachh Bharat Gramin | महात्मा गांधी स्वच्छ भारत अभियान | स्वच्छ भारत अभियान ग्राम पंचायत, उद्देश्य, लाभ व हानि

Pradhan Mantri Swachh Bharat Mission
Pradhan Mantri Swachh Bharat Mission

मानवीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाया गया स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) एक राष्ट्रीय अभियान हैं। इस अभियान की शुरुआत मोदी जी ने महात्मा गाँधी के 149वे जन्मदिवस पर किया था। प्रधानमंत्री जी इस अभियान को एक बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना मान रहे हैं। मोदी जी ने राजपथ पर चलते हुए जनता को सम्बोधित करते हुए कहा मेरे प्यारे भाइयों और बहनों एवं मेरे प्यारे देशवासियों हमें अपने देश को स्वच्छ और सुन्दर बनाना हैं।

Contents

Swachh Bharat Mission Application Form

भारत देश को एक पवित्र देश कहा जाता है। हमारे देश में सभी धर्मो के लोग हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, पारसी रहते हैं। ये लोग अपने-अपने धर्म ध्यान का पूर्ण निष्ठा से पालन करते हैं। लेकिन ये लोग स्वच्छता की और ध्यान नहीं देते हैं। अपने घरों की ही सफाई पर लोग ज़्यादा ध्यान केंद्रित करते हैं। यह एक सामान्य ज्ञान का विषय हैं। स्वच्छता का पाठ स्कूलों में भी पढ़ाया जाना चाहिए। जिससे बच्चो को भी स्वच्छता के विषय में जानकारी दी जा सके। स्वच्छ भारत अभियान शासन निर्णय, स्वच्छ भारत अभियान ग्राम पंचायत, स्वच्छ भारत अभियान के हानि व स्वच्छ भारत अभियान के लाभ की जानकारी नीचे खंड में दी गयी है। 

स्वच्छ भारत मिशन चरण शौचालय योजना 2024

महात्मा गाँधी जी ने स्वच्छ भारत बनाने का एक सपना देखा था। लेकिन वो इस सपने को पूरा नहीं कर पाये। इस सपने को पूरा करने का काम अब मोदी जी कर रहे हैं। इस अभियान की शुरुआत मोदी जी ने 02 अक्टूबर 2014 को महात्मा गाँधी जी को राजघाट पर श्रद्धांजलि देकर शुरू किया। दिल्ली जाकर मोदी जी ने उसके बाद बाल्मीकि नामक जगह पर झाड़ू लगाई। राष्ट्र को सम्बोधित किया की गाँधी जी की 150वी जयंती पर 02 अक्टूबर 2019 को पूरा देश स्वच्छ हो जाना चाहिए। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता हैं की वह अपने आस पास साफ सुथरा रखे। देश को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा और दूसरे लोगों को भी इस अभियान के बारे में प्रेरित करना होगा।

Prime Minister Swachh Bharat Mission (महात्मा गांधी स्वच्छ भारत अभियान)

मोदी जी का सभी  नागरिको से अपील हैं की सब लोगो को एक जुट होना पड़ेगा और पूरे  देश को गन्दगी से मुक्त करना होगा। यह तभी सम्भव होगा जब देश का हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझेगा और देश को स्वच्छ बनाने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाएगा। प्रधानमंत्री जी ने Swachh Bharat Mission से जुड़ने के लिए बॉलीवुड, हॉलीवुड, न्यूज़ चैनलों तथा क्रिकेट जगत से जुडी हस्तियों को भी प्रेरित  किया। इस अभियान मुकेश अम्बानी, सचिन तेंदुलकर, ऋतिक रोशन, बाबा रामदेव, आमिर खान , सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, कमल हसन, अमिताभ बच्चन, अमित शाह, मृदुला सिंह जी, वैंकया नायडू, शशि थरूर और उल्टा चश्मा सीरियल की पूरी टीम ने इस अभियान में भाग लिया और जगह जगह साफ सफाई की जिम्मेदारी ली। और इस मुहीम से जुड़ने की तस्वीरें फेसबुक और ट्विटर पर अपलोड की।

देश की जनता को इस अभियान के बारे में  जागृत कराया। और यह संदेश दिया की एक नागरिक अपने साथ नौ और लोगो को जोड़ेगा। इस अभियान को ग्रामीण इलाकों में भी पहुंचना हैं। जिससे ग्रामीण लोग भी इस अभियान में भाग ले सके और देश को स्वच्छ बनाने में मदद कर सके। ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा गन्दगी खुले में शौच करने के कारण होती हैं। स्कूल,कॉलेजों में भी बच्चो को इस अभियान के बारे में जागरूक करना हैं। मोदीजी ने देशवासियो से अनुरोध किया हैं की 02 अक्टूबर 2019 को महात्मा गाँधी जी को स्वच्छ भारत बनने की श्रद्धांजलि देनी हैं।

Swachh Bharat Abhiyaan - Ek Kadam Swachhata Ki Ore
Swachh Bharat Abhiyaan – Ek Kadam Swachhata Ki Ore

स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य (Swachh Bharat Abhiyan)-

PM Swachh Bharat Abhiynaan Details
PM Swachh Bharat Abhiynaan Details

Objective of Swachh Bharat Mission – स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य भारत को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाना हैं। इस अभियान का प्रमुख उदेश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों का बनाना,गॉव के लोगों को सफ़ाई के बारे में उनके अंदर जागरूकता लाना हैं। पिछड़े  इलाकों साफ़ पानी की व्यवस्था करना और सड़कों का निर्माण हैं। देश में फैली हर प्रकार के गंदगी तथा नदी नालों में बने गड्डो में जमा हुए कचरे के ढेर को खत्म करना है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस अभियान को 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा हैं। जिससे की ग्रामीण और शहरों की साफ सफाई की जा सके और उनको स्वच्छ बनाया जा सके।  

इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में साफ़ पानी की व्यवस्था करना,मजबूत शौचालयो को बनाना, तथा जितने भी कूड़े कचरे के ढेर जमा हो रखे हैं। उनको साफ करने के लिए कठोर कदम उठाया हैं। इस के लिए भारत सरकार ने इस योजना के तहत 62 हजार करोड़ रुपये का एक बजट पारित किया है ।

भारत देश में आज भी पिछड़े इलाकों के लोग खुले में शौच के लिए जाते हैं। जिसके कारण कई प्रकार की बिमारियों का जन्म होता हैं। और ये बिमारियों चारों तरफ  फैल जाती हैं जिससे वातावरण दूषित होता हैं। जिससे कई लोगों की इन बिमारियों से मृत्यु हो जाती हैं। इन रोगों को रोकने के लिए सरकार ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को जागरूक कर रही हैं। तथा साथ ही साथ साफ सफाई के प्रति भी लोगो को प्रेरित कर रही हैं। केवल सफाई कर्मचारी ही इस जिम्मेदारी को नहीं लगे बल्कि इस अभियान के तहत देश के प्रत्येक नागरिक को इसकी जिम्मेदारी समझनी होगी और हमें अपने आस -पास की गंदगी, कूड़ा और कचरे को फैलने से रोकना है, तभी यह अभियान देश को उन्नति की और अग्रसर करेगा।

Benefits of Swachh Bharat Mission | sbm.gov.in-

स्वच्छ भारत अभियान से देश के लोगो को कई लाभ प्राप्त होंगे जो नीचे दिए गए हैं।  

  1. देश के हर घर में शौचालय होंगे जिससे खुले में शौच जाने की प्रवृति भी खत्म हो जाएगी। और हाथो से की जाने वाली साफ सफाई से भी छुटकारा मिलेगा।      
  2. इस अभियान से वातावरण भी शुद्ध होगा।
  3. लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति भी ध्यान देंगे,और लोगों की सोच और स्वभाव में परिवर्तन आएगा। और साफ-सफाई की प्रक्रियों पर भी ध्यान देंगे।
  4. भारत को स्वच्छ और हरियाली युक्त बनाने में मदद मिलेगी ।
  5. यह ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा।

PM Swachh Bharat Mission / स्वच्छ भारत अभियान ग्राम पंचायत / स्वच्छ भारत अभियान के लाभ व हानि के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर सम्पर्क करे:

https://sbm.gov.in/sbmReport/home.aspx

Swachh Bharat Mission – Urban Official Website

Read Also: Gramin Sochalay Yojana Check Name List

प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान 2024-25

Swachh Bharat Mission के तहत सहयोग देने वाले 9 महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. सबसे पहले स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपना सहयोग अनिल अम्बानी जी ने भी दिया।
  2. फिर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने अपना सहयोग दिया।
  3. इसके पश्चात सचिन तेंदुलकर, प्रियंका चोपड़ा, मृदला सिन्हा, सलमान खान, बाबा रामदेव, कमल हसन, शशि थरूर ने भी इस अभियान के तहत अपना सहयोग दिया।
  4. स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) के तहत कोई भी व्यक्ति अपना कीमती समय में से कुछ समय निकालकर इस अभियान में भाग ले सकता हैं।
  5. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व वैकैया नायडू जी ने भी नागरिको को इस अभियान के तहत संबोदित किया।
  6. इस अभियान में प्रधानमंत्री जी ने पुलिस अधिकारियो से भी स्वच्छता बनाए रखने की मांग की।

इस अभियान के अतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा जारी और प्रारम्भ किया ताकि देश में सफाई करने वाली व्यक्ति को सबके सामने रख सके। स्वच्छ भारत अभियान में राज्य सरकार, शहरी विकास मंत्रालय, निगम, गैर सरकारी संगठन, ग्रामीण विकास मंत्रालय, स्वच्छता और पेयजल मंत्रालय आदि भी शामिल हैं। स्वच्छ भारत अभियान के ख़तम होने की तारीख 2 अक्टूबर 2019 हैं।

कैसे प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान में शामिल हो सकते हैं?

How to Join Prime Minister Swachh Bharat Campaign:

  • आपको स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होने के लिए सबसे पहले अपने कीमती समय में से इस अभियान में कुछ समय देने की शपथ लेनी होगी।
  • इसके पश्चात, इस अभियान में आपको मेरी सरकार के अंतराल सदस्य है के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत फिर आपको इस अभियान द्वारा स्वछता से सम्भदित अपनी फोटो साझा करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन तथा लॉगिन करना होगा।
  • Swachh Bharat Mission के दौरान आप अपना खुद का अभियान का या किसी और के निमंत्रण का हिस्सा भी बन सकते हैं।
  • आप स्वच्छ भारत अभियान पर पत्र  के अन्य व्यक्तियों को निमंत्रण एवं उन्हें इस अभियान के तहत प्रेरित कर सकते हैं।

नीचे खंड में Pradhan Mantri Swachh Bharat Mission 2024-25 Initiatives & objectives | स्वच्छ भारत अभियान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्वच्छ भारत अभियान शासन निर्णय की पूरी जानकारी देखें।

Swachh Bharat Rural Online Registration Process-

प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण (Pradhan Mantri Swachh Bharat Mission Gramin) के तहत ऑनलाइन पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद, आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा।

  1. स्वच्छ भारत ग्रामीण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले Swachh Bharat Gramin की ऑफिसियल वेबसाइट https://swachhbharatmission.gov.in/sbmcms/index.htm पर जाइये।
  2. उसके बाद, वेब होमपेज पर “Swachh Bharat Mission Toilet Application Form In Hindi” लिंक पर क्लिक करें।
  3. आपको बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार ग्रामीण निवासियों को जिनके पास शौचालय नहीं है उन्हें शौचालय बनाने के लिए 12,000 रुपये दे रहे है।
  4. अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर Swachh Bharat Abhiyan 12000 पर क्लिक कर सकते हैं।
  5. एक बार आवेदन करने के बाद, आप अपना नाम Swachh Bharat Mission Gramin Toilet List में ऑनलाइन देख सकते हैं या फिर सीधे इस लिंक List of Contact Person for Swachh Bharat Mission (SBM) Programme पर क्लिक करें।
  6. [Format A03] Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail entered

    Swachh Bharat Abhiyan Toilet Online List
    Swachh Bharat Abhiyan Toilet Online List
  7. [Format F28 A] No. of Uploaded Photograph so far using Mobile Application

Swachh Bharat Gramin Contact Details (Helpline)-

  • Office of Joint Secretary (Sanitation):
  • Department of Drinking Water and Sanitation,
  • Government of India,
  • 4th Floor, Pt. Deendayal Antyodaya Bhawan (formerly, Paryavarn Bhawan),
  • CGO Complex, Lodhi Road,
  • New Delhi – 110003.
  • Office of Director (Sanitation):
  • Department of Drinking Water and Sanitation,
  • Government of India,
  • 4th Floor, Pt. Deendayal Antyodaya Bhawan (formerly, Paryavarn Bhawan),
  • CGO Complex, Lodhi Road,
  • New Delhi – 110003.

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश शौचालय सूची 2024 ग्रामीण व शहरी नई लिस्ट देखें

RM-Helpline-Team

 

4 thoughts on “प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान की पहल तथा उद्देश्य | Swachh Bharat Mission 2024 Online Apply”

  1. Thanks to mota Bhai shree narendra damodar das modiji for implenting such abhiyaan.we are pledge to it for acting towards our nation building towards his principles.

  2. Hi, Mujhe father in law ka ghr mila rhne ko jisme toilet bnwaya sbko village mai paise mile they bt bar bar khne par bhi mujhe toilet bnane k paise nhi mile abhi ban toh gya bt abhi work pending hai kuj kuj doors tk nhi lgwaya if possible payment dilwado bcoz after sarpanch chNge jone k baad yehi kha ja rha tha scheme khtm ho gyi.
    Na toh ghr k kache makano k oaise mile na washrrom k .
    Sukhwinder kaur bhalla

  3. Sukhwinder kaur bhalla

    Hi
    Mujhe father in law ka ghr mila rhne ko jisme toilet bnwaya sbko village mai paise mile they bt bar bar khne par bhi mujhe toilet bnane k paise nhi mile abhi ban toh gya bt abhi work pending hai kuj kuj doors tk nhi lgwaya if possible payment dilwado bcoz after sarpanch chNge jone k baad yehi kha ja rha tha scheme khtm ho gyi.
    Na toh ghr k kache makano k oaise mile na washrrom k .plz yeh arrange krwado yaha tk ki ghr mai kid k hotey hue 3 bat toh snake aa gya plz help us

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top