
SBI Land Purchase Scheme 2023-: नमस्कार पाठकों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “एसबीआई की भूमि खरीद योजना (लैंड परचेज स्कीम)” की जानकारी देंगे। देश में जैविक खेती के बढ़ते उन्माद और और भूमिहीन किसानों की मदद करने के हिसाब से देश के सबसे बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने खेती की जमीन खरीदने के लिए लोन दे रही है। इस योजना को लैंड परचेज स्कीम भी कहा गया है। अगर आप एक किसान है और खेती करना चाहते हैं। परन्तु आपके पास कम जमीन है या जमीन ही नहीं है तो आप एसबीआई की लैंड परचेज स्कीम (LPS) का फायदा उठा सकते हैं।
Contents
SBI Land Purchase Scheme Online Apply
आपको बता दे कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) खेती के लिए जमीन खरीदने के लिए उन किसानों को लोन या ऋण दे रहा है, जिनके लोन की रकम चुकाने का रिकॉर्ड बेहतर है। अगर आप भी LPS के तहत खेती के लिए जमीन खरीदना चाहते हैं तो आपको SBI के लोन की रकम चुकाने के लिए 7 से 10 साल का समय मिल सकता है। नीचे हम आपको SBI Land Purchase Scheme Online Apply | Check SBI LPS Loan Interest Rate In Hindi | एसबीआई की कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
SBI की लैंड परचेज स्कीम (LPS) क्या है?
Land Purchase Scheme Details – भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) वास्तव में खेती की जमीन खरीदने के लिए Land की कीमत का 85% तक लोन दे रही है। इसमें लोन की रकम वापसी की अवधि एक से दो साल में शुरू होगी। लैंड परचेज स्कीम (LPS) का मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसान भाइयों को जमीन खरीदने में मदद करना है। इसके साथ ही खेती करने वाले ऐसे लोग भी SBI की LPS स्कीम के तहत लोन लेकर जमीन खरीद सकते हैं, जिनके पास पहले से खेती के लिए कृषियोग्य भूमि नहीं है। SBI’s Land Purchase Scheme के अंतर्गत लगभग सभी छोटे और सीमांत किसानों को कृषियोग्य जमीन खरीदने हेतु ऋण प्रदान किया जाएगा।
एसबीआई लैंड परचेज स्कीम के तहत कौन आवेदन कर सकता है?
Who can apply under SBI’s Land Purchase Scheme – भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अनुसार लैंड परचेज स्कीम (LPS) के तहत जमीन खरीदने के लिए निम्नलिखित प्रकार के किसान भाई आवेदन कर सकते हैं।
- छोटे और सीमांत किसान भाई जिनके पास 5 एकड़ से कम असिंचित भूमि है।
- अगर किसी किसान के पास 5 एकड़ से कम सिंचित जमीन है तो वह भी LPS की मदद से खेती की जमीन खरीद सकता है।
- इसके साथ ही खेती का काम करने वाले भूमिहीन मजदूर भी LPS स्कीम के तहत जमीन खरीदने के लिए Loan ले सकते हैं।
- एसबीआई की LPS के तहत खेत खरीदने के लिए ऋण लेने का आवेदन करने वाले व्यक्ति का कम से कम दो साल का लोन रीपेमेंट का रिकॉर्ड होना चाहिए।
- SBI कृषि भूमि खरीदने के लिए दूसरे बैंक से लिए गए लोन के ग्राहकों के आवेदन पर भी विचार कर सकता है।
- भारतीय स्टेट बैंक की Land Purchase Scheme में खेत खरीदने के लिए लोन देने की एकमात्र शर्त यह है कि आवेदक किसान पर किसी और बैंक का लोन बकाया नहीं होना चाहिए।
इसे भी देखें: SBI Mudra Loan – एसबीआई ई मुद्रा लोन | ऑनलाइन अप्लाई
Land Purchase Scheme में कितना लोन मिल सकता है?
- SBI की लैंड परचेज स्कीम के तहत खेती की जमीन खरीदने के लिए किसान भाइयों को जमीन की वैल्यू के आधार पर लोन मिलेगा।
- लोन हेतु आवेदन करते समय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) उस जमीन की कीमत का आंकलन करेगा। उसके बाद ही कृषि भूमि की कुल कीमत का 85% तक लोन बैंक द्वारा दिया जायेगा।
- भूमि खरीद योजना (LPS) के तहत लोन लेकर खरीदी जाने वाली कृषि भूमि लोन की रकम वापस करने तक बैंक के पास बंधक रहेगी। जब आवेदक किसान लोन की रकम का Repayment कर देता है तो उस जमीन को बैंक से मुक्त करा सकता है।
- जिसके बाद, जमीन किसान के नाम पर कर दी जाएगी। बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए 7 से 10 साल का समय मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: एसबीआई शिक्षा ऋण योजना 2023 | एजुकेशन लोन स्कीम
LPS के तहत लोन लेने के बाद चुकाने की अवधि-
Repayment period after taking loan under the Land Purchase Scheme:
- SBI की लैंड परचेज स्कीम के तहत लोन लेने पर आपको 1 से 2 साल का फ्री समय मिलता है।
- अगर जमीन को खेती के हिसाब से सही करना है तो उसके लिए दो साल और अगर पहले से ही विकसित भूमि है तो उसके लिए SBI आपको एक साल का फ्री पीरियड देता है।
- यह समय पूरा होने के बाद, आपको छमाही किश्त के जरिए LPS के तहत लिए गए लोन का रीपेमेंट करना पड़ता है।
- लोन लेने वाला व्यक्ति 9 से 10 साल में लैंड परचेज स्कीम के तहत लोन का Repayment कर सकता है।
कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन हेतु महत्वपूर्ण जानकारी:
- Land Purchase Scheme के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप एसबीआई के 24X7 टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर अर्थात 1800-11-2211, 1800-425-3800 या 080-26599990 पर काल करें।
- ऊपर दिए गए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर देश के सभी लैंडलाइन और मोबाइल फोन से कॉल किया जा सकता है। यह सुविधा हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें: जन धन योजना टोल-फ्री नंबर (राज्यवार) पर मिलेगी सारी जानकारी
Dear sir hme one hectear Jamin kharidna he Kya hme land purchase skim ke tahat loan mil Sakta he mera SBI ACC NO 20211276051 HE IFSC SBIN0003493 HE THANK YOU