जिला उद्योग केंद्र लोन 2023 ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण फॉर्म – JIla Udyog Kendra Registration

Jila Udyog Kendra Loan Scheme 2023 Online Application/ Registration Form – मोदी सरकार द्वारा आम नागरिकों को स्वावलंबी बनाने और देश को प्रगति की राह पे आगे ले जाने के लिए बहुत सारी अच्छी योजनाएं निकाली हैं। पर इन योजनाओं का फायदा आम लोगों तक नहीं पहुँच पता, उसके भी कई कारण हैं। कहीं पूरी जानकारी न होना, कहीं दस्तावेज पूरे न होना और कहीं सरकारी ऑफिस के चक्कर लगते रहना जो की एक आम आदमी को इन योजनाओ से दूर रखता है।

यहाँ हम जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम (Jila Udyog Kendra Loan Scheme) के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जिससे आपको को कोई परेशानी न झेलनी पड़े और आप आसानी से अपना नया व्यवसाय शुरू कर सकें और आराम से जिला उद्योग कर्ज योजना के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन कर सके। यदि आपको अपना व्यवसाय शुरू करना है तो आपको सरकार की ऐसी योजनाओं का फायदा उठाना चाहिए। जिसके अंतर्गत आप अपना नया उद्यम शुरू कर सके। हम आपको इस लेख में जिला उद्योग योजना का पूरा विवरण प्रदान कर रहे हैं।

Latest Update: MSME – एमएसएमई COVID-19 उद्योग लोन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

Contents

जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम क्या है और इसके तहत ऋण कैसे मिलेगा?

MSME – Jila Udyog Kendra Loan Scheme के अंतर्गत ये माना गया है की राज्य के प्रत्येक जिले में लघु एवं ग्रामोद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने शाखा/संस्था बनाई हुई हैं। जिसे जिला उद्योग केंद्र अर्थात District Industries Center कहा जाता है। इनका मकसद आम आदमी को अपने व्यवसाय को बढ़ाने में सहायता प्रदान करना है। इसमें केन्द्रों द्वारा जिला स्तर पर निवेश को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न आयोजनों, कार्यक्रमों, क्रियाशालाओं (Events, Programs, Workshops) का जमीनी स्तर पर शुरुआत की गयी है।

इसमें सरकार विभिन्न कार्यक्रम के तहत लोगों को व्यवसाय करने का प्रोत्साहन देती है। इसमें व्यापार मेले, प्रदर्शनियां, सेमिनार इत्यादि का आयोजन विभिन्न उद्योग संघो द्वारा आयोजित किये जाते हैं। इसका एक और मकसद यह है की जिले में स्थापित लघु उद्योगों एवं ग्रामोद्योगों से जुड़े लोगों के व्यापार में आने वाली परेशानियों को दूर करना और उन्हें तकनिकी, आर्थिक एवं सामाजिक सहायता प्रदान कराना है। ये सभी जानकारियां जिला उद्योग केंद्र पर उपलब्ध है। जो व्यक्ति अपना काम शुरू करने वाले हैं या कर दिया है तो वो लोग इन केन्द्रों में जा कर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Jila-Udyog-Kendra-Loan-Scheme-In-Hindi

जिला उद्योग केंद्र से लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Required Documents for Jila Udyog Kendra Loan Scheme – जिला उद्योग केंद्र योजना की शुरुआत सन 1978 में की गई। इसमें केंद्र सरकार द्वारा लघु, छोटे, कुटीर और ग्रामोद्योग (MSME) को केंद्र-बिंदु में रखा गया। जिससे आम आदमी को अपने व्यवसाय करने में सहायता मिले। राज्य सरकार लोगो को इस योजना की जानकरी देती है और लोन के लिए सहायता भी प्रदान करती है।

जिला उद्योग केंद्र योजना के अंतर्गत लोग उद्यमी माइक्रो, लघु एवम मध्यम उद्योग (Enterprising Micro, Small and Medium Enterprises) के लिए हर प्रकार सहायता की जाती है। इसमें जिला उद्योग केंद्र से लोन लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भी मिल जाता है और उद्यमी को सेंटर में जाकर रजिस्ट्रेशन भी करना पड़ता है। इसमें उद्योग का काम विभिन्न उपयुक्त योजनाओं की पहचान करना, व्यावहारिकता रिपोर्ट बनाना, लोन लेने की सुविधा का प्रबंध करना, मशीनरी एवम Equipments की Purchasing में मार्गदर्शन करना। इसके तहत लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।

  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport-size Photo)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • आप जो भी नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उससे संबंधित कागजात।

दोस्तों, यदि आपके पास ये सभी जरूरी कागजात है तो आप आसानी पूर्वक इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Eligibility Conditions For Jila Udyog Kendra Loan Scheme

इस योजना के तहत जिला उद्योग केंद्र लोन (Jila Udyog Kendra Loan) उन्ही लोगों को मिल सकता है। जो अपना नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। इसमें लोन लेना अब पहले के मुकाबले आसान हो गया है। पहले जिला उद्योग केंद्र से लोन लेने के लिए आवेदन फॉर्म (Application Form) वहां जाके भरना पड़ता था फिर रजिस्ट्रेशन होता था फिर कर्ज के लिए आवेदन करना पड़ता था। परन्तु अब ये डिजिटल इंडिया के तहत बहुत ही आसान प्रक्रिया हो गई है। इसमें आवेदक को उधोग आधार की वेबसाइट में जाके ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरके पंजीकरण कर सकते है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री युवा योजना – PM Yuva Yojana

Udyog Aadhaar Registration – उद्योग आधार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

जिला उद्योग केंद्र लोन प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

Jila Udyog Kendra Loan Scheme Online Registration Process – नया व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए उद्योग आधार पोर्टल (UAM Portal) में रजिस्ट्रेशन करके कर्ज लेकर काम करना काफी आसान है। इसमें आपको सबसे पहले पंजीकरण करना होगा, वेबसाइट नीचे उल्लेखित है।

यहाँ क्लिक करे >> Click Here

  1. उद्योग आधार की वेबसाइट में क्लिक करने के बाद आपके पास उद्योग आधार पोर्टल का वेब पेज आएगा। यहाँ आपको अपना आधार संख्या और नाम भरना होगा और फिर उसके बाद “Submit” बटन दबाना होगा।
  2. इसके बाद “Validate & Generate OTP” पर क्लिक करें।
  3. आपके आधार कार्ड से लिंक हुए ‘मोबाइल नंबर’ पर आपको एक ‘OTP’ प्राप्त होगा, प्राप्त हुए OTP को दर्ज करें।
  4. ये सब करने के बाद आपको उसी पेज पर एक नया फॉर्म दिखेगा। इसको आपको ध्यान से भरना होगा।
  5. 2018 उद्योग आधार की पूरी जानकारी “PM Udyog Aadhaar Benefits Online Registration Print Update – MSME”
  6. उसके बाद आपको “Submit” बटन पर क्लिक करने होगा।

उसके बाद, आपको दोबारा आपका OTP पूछेगा। उसे दर्ज करने के बाद आपको नीचे दिए फॉर्म के जैसा उद्योग आधार फॉर्म (Udyog Aadhaar Form) प्राप्त होगा।

Jila-Udyog-Loan-Scheme-Aadhaar-Registration-Form

उद्योग आधार में सुधार कैसे करें या अपडेशन की प्रक्रिया

यदि आपने उद्योग आधार वेबसाइट (Jial Udyog Kendra Loan Scheme Aadhaar Website) में रजिस्ट्रेशन के वक़्त या ऑनलाइन फॉर्म भरते वक़्त कुछ भी गलत भर दिया हो तो आप उसे अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी उद्योग आधार संख्या की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा, लिंक नीचे उल्लिखित है।

उद्योग आधार सुधार (Updation) के लिए यहाँ क्लिक करे

जिसके बाद, आपको ओटीपी (OTP) प्राप्त करने के लिए तीन विकल्प मिलेंगे। जो निम्न प्रकार से हैं:

  1. पहला आधार से लिंक फोन नंबर (Aadhaar Linked Phone No) के जरिये,
  2. दूसरा नंबर रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण या पंजीकृत ईमेल आईडी पर (Registered Email Id)

जिसमें से आप किसी एक का चुनाव कर सकते है।

Udyog Aadhaar – उद्योग आधार मेमोरेंडम संख्या का सत्यापन

Jila Udyog Loan Scheme Aadhaar Memorandum Numbers का सत्यापन इस नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से किया जा सकता है।

Udyog Aadhaar Memorandum – Online Verification

  • आपको 12 अंको का उद्योग आधार नंबर (12 Digits Udyog Aadhaar No) भरना है।
  • इसके बाद, नीचे एक इमेज में कैप्चा कोड (Captcha Code) दिखेगा, जिसे आपको भरना पड़ेगा।
  • जिसको वैरिफिकेशन कोड (Verification Code) वाले टैब में भरना पड़ता है।
  • उसके बाद, सबमिट करने पर आपको ये उद्योग आधार के पंजीकरण (Registration) को सत्यापित करेगा।

MSME UAM – उद्योग आधार ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड

आपको उद्योग आधार आवेदन पत्र (Jila Udyog Kendra Loan Scheme Application Form) को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक में जाना पड़ेगा।

Print Udyog Aadhaar Application Data

नोट – जिसके बाद, आपसे आपका आधार कार्ड नंबर और उद्योग आधार नंबर (Aadhaar & Udyog No) मांगा जाएगा। ये नंबर दर्ज करने के बाद, आप एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट-आउट ले सकेंगे।

उद्योग के लिए चैंपियन पोर्टल लॉन्च

Champion Portal – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 जून 2022 को देश को सम्बोधित करते हुए चैंपियन पोर्टल लॉन्च किया। यह पोर्टल सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) के लिए लॉन्च किया गया है। जो Jila Udyog Kendra Loan की समस्याओं का निवारण करेगा। जिसके चलते एमएसएमई उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इस उद्योग में काम करने वाले उद्योगपतियों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने में कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही उद्योगपतियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।
जिसके चलते अधिक लोग अपना खुद का सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग खोल सकें। ताकि देश अपनी उत्पादन क्षमता को और ज्यादा बढ़ा सके और लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। Champion Portal के अंतर्गत अब समस्याओं और शिकायतों का निवारण 7 दिन के भीतर पूर्ण किया जायेगा, जोकि ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से होगा।
UDYAM REGISTRATION:
Office Address Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises, Udyog Bhawan, Rafi Marg, New Delhi – 110011
Phone Number 011-23062354
Email ID [email protected]

दोस्तों, यहां हमने आपको जिला उद्योग केन्द्र लोन स्कीम (Jila Udyog Kendra Loan Scheme 2023) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। यदि आपके पास इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे अपनी टिप्पणी सबमिट करें। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। हमारी वेबसाइट www.readermaster.com में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

 

14 thoughts on “जिला उद्योग केंद्र लोन 2023 ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण फॉर्म – JIla Udyog Kendra Registration”

  1. Dear Sir,I applied for PMEGP loan through DIC Hathras for starting catering business in year 2018 and my file was sent to Allahabad Bank,Bagla College Branch for further action.I was later informed that my file is disapproved but my Aadhar card is still linked with my previous file due to which I am unable to apply for any other government scheme. Kindly help me by delinking my aadhar card with my previous PMEGP application of 2018. Madan,S/o Late Sh.Jagdish Agnihotri,Vill.Kumharai,Post Parsara,Hathras-204101 Aadhar No.963161908515

      1. दीनदयाल बंसल

        जिला उद्योग केंद्र मैं रजिस्ट्रेशन बार-बार करना पड़ता है या लाइफ टाइम के लिए रजिस्ट्रेशन होता है

  2. Helpline Dept

    नमस्कार दोस्तों,
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 जून 2020 को देश को सम्बोधित करते हुए चैंपियन पोर्टल लॉन्च किया। Champion Portal सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) के लिए लॉन्च किया गया है, जो Jila Udyog Kendra Loan की समस्याओं का निवारण करेगा। जिसके चलते एमएसएमई उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

    चैंपियन पोर्टल के लिए यहाँ क्लिक करें: https://champions.gov.in/

    धन्यवाद-
    टीम रीडरमास्टर

  3. इंदल सिंह तोमर

    मैंने उद्योग आधार दो हजार अट्ठारह में बनवाया था उद्योग आधार नंबर एमपी 31 a 00 0 7693 ऑनलाइन लोन के लिए फार्म भी भरा था अभी तक मुझे कोई लाभ नहीं मिला प्रार्थी इंदल सिंह तोमर भजन का पुरा ( इंदल क्लॉथ स्टोर)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top