दोस्तों जैसा की आप लोग जानते हो, कि हम आपको अपनी इस वेबसाइट (Website) की माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं। जिससे कि आप लोग देश में चल रही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकों। आज मैं आपको एक ऐसी ही सरकारी योजना “शाला सिद्धि रजिस्ट्रेशन” (Shaala Siddhi Registration) के बारे में जानकारी दे रहा हूँ। इसका शुभारम्भ माह नवम्बर 2015 में किया गया।
Contents
शाला सिद्धि रजिस्ट्रेशन – Shaala Siddhi Registration 2023
“शाला सिद्धि रजिस्ट्रेशन” (Shaala Siddhi Registration) एक ऐसी योजना हैं जिसके तहत सभी स्कूलों के बारे में जानकारी होती हैं। सभी विद्यार्थियों के लिए गुणवत्ता युक्त शिक्षा (Quality Education) प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर कई नए प्रयास किए गए हैं। इन सबका उद्देश्य रहा है कि शाला में सुधार हो तथा वे अच्छा कार्य-प्रदर्शन कर सकें। इस परिप्रेक्ष्य में विभिन्न स्तरों पर लगातार ऐसी पद्धतियों को विकसित करने के प्रयास किए जा रहें हैं, जिसमें शालाओं के समग्र मूल्यांकन के माध्यम से, विकास की एक निश्चित योजना बनाकर उनका उन्नयन किया जा सके। राज्य शिक्षा केन्द्र (Education Center) द्वारा संचालित ‘प्रतिभा पर्व’, ‘हमारी शाला कैसी हो’, ‘शाला विकास योजना’, शाला गुणवत्ता कार्यक्रम, ‘शाला दर्पण’ प्रायोजनाएँ इन्हीं प्रयासों के उदाहरण हैं।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Human Resource Development Ministry) के तत्वावधान में राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन (National Educational Planning and Administration) विश्वविद्यालय द्वारा भी इस क्षेत्र में पहल की गयी है। NEUPA (National University of Educational Planning and Administration) के सहयोग से संचालित शाला सिद्धि कार्यक्रम में स्कूलों का मूल्यांकन किया जाना है, और शालाओं के मूल्यांकन और सुधार हेतु एक रूपरेखा तैयार की गई है जिसे “शाला सिद्धि” (Shaala Siddhi) कहा गया है।
उपरोक्त कार्यक्रमों के क्रियान्वयन से प्राप्त अनुभवों से सीखते हुए तथा शाला सिद्धि फ्रेमवर्क (Frame) को आधार बनाते हुए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा राज्य की व्यवस्थाओं और आवश्यकताओं के परिप्रेक्ष्य में गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत शालाओं के मूल्यांकन और उन्नयन के लिए ‘हमारी शाला ऐसी हो’ कार्यक्रम तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम में शालाओं के मूल्यांकन और उन्नयन की एक सकारात्मक परिकल्पना और पहल की गई।
इस कार्यक्रम में सहभागी हो कर शालाएँ अपने आप को सक्षम करने के लिए स्वयं का सतत मूल्यांकन कर चिन्हित क्षेत्रों में “शाला सिद्धि” (Shaala Siddhi) उन्नयन की कार्य-योजना के माध्यम से शाला का विकास कर सकेंगी। यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया होगी। शाला सिद्धि के लिए वेब पोर्टल भी उपलब्ध है। जिसमें स्कूलों की जानकारी दर्ज करना है। इसके लिए सभी स्कूलों को रजिस्टर (Register) करना होगा। दोस्तों हम आपको अपनी इस पोस्ट में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। शाला सिद्धि वेब पोर्टल (School Siddhi Web Portal) में रजिस्टर कैसे करें इसके में हम स्टेप बाई स्टेप (Step By Step) जानकारी देंगे। जिससे आपको किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
शाला सिद्धि के उद्देश्य (Purpose of Shala Shiddi):-
शाला सिद्धि के प्रमुख उद्देश्यों का विवरण नीचे दिया गया हैं।
- शालाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया विकसित करने के लिए तकनीकी रूप से उत्तम वैचारिक प्रक्रिया (Great Conceptual Process) का निर्माण करना तथा उनके लिए प्रक्रिया और उपकरण निश्चित करना हैं।
- “शाला सिद्धि” (Shaala Siddhi) मूल्यांकन हेतु राज्य में एक संस्थागत प्रक्रिया निश्चित करना तथा उसका क्रियान्वयन करना हैं।
- शाला मूल्यांकन हेतु शालाओं तथा सम्बन्धित अधिकारियों को सक्षम बनाना जिससे शालाएँ निरंतर उन्नति कर सक्षम बनी रहें।
- शाला सिद्धि को इस प्रकार सहयोग देना कि वे अपनी आवश्यकताओं का विश्लेषण कर उनकी पूर्ति हेतु निरंतर प्रयास करने में सक्षम हों।
शाला सिद्धि की विशेषतायें (Quality of Shala Shiddi):-
शाला सिद्धि कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन नीचे किया गया हैं।
- शाला सिद्धि की शालाओं के मूल्यांकन हेतु आयामों तथा उनके मानकों को चिन्हित किया गया है जो शाला के मूल्यांकन और उन्नयन का आधार बिन्दु होंगी।
- स्व-मूल्यांकन और बाह्य मूल्यांकन हेतु व्यापक उपकरण प्रपत्र के रूप में उपलब्ध कराए गए हैं।
- शाला एवं बाह्य-मूल्यांकनकर्ताओं के लिए तार्किक, आसान तथा स्पष्ट मूल्यांकन उपकरणों को उपलब्ध कराया गया है।
- “शाला सिद्धि” (Shaala Siddhi) के लिए युक्तिसंगत और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित की गई है।
शाला सिद्धि में रजिस्ट्रेशन – Registration for Shaala Siddhi Yojana
- दोस्तों यदि आप “शाला सिद्धि” (Shaala Siddhi) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) के लिंक पर क्लिक करना होगा।
यहाँ क्लिक करें >>> Click Here
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद “शाला सिद्धि पोर्टल” (Shaala Siddhi Portal) का पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको “लॉगिन” (Login) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब नए पेज पर एक लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा। आपके पास तो अभी यूजर नाम और पासवर्ड (User Name and Password) नहीं होगा। इसके लिए आपको रजिस्टर करना होगा। इसलिये नीचे दिए गए “न्यू यूजर” (New User) पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको निम्न जानकारी दर्ज करनी होगी।
- Select Level – यहाँ स्कूल लेवल दर्ज करें।
- UDISE Code – यहाँ अपने स्कूल का 11 अंकों का डाइस कोड भरें।
- First Name – यहाँ अपना प्रथम नाम दर्ज करें।
- Last Name – यहाँ अपना लास्ट नाम दर्ज करें।
- Mobile Number – यहाँ अपना मोबाईल नम्बर (Mobile Number) भरें।
- Email ID – मोबाईल नम्बर भर लिए है तो ईमेल (Email) देने की जरुरत नहीं है।
- सभी डिटेल एक बार चेक कर लें -जैसे डाइस कोड और मोबाईल नम्बर।
- चेक करने के बाद जेनेरेट पिन (Generate Pin) पर क्लिक कर दें।
- अब कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। अब आपको दिए गए निर्धारित स्थान पर ओटीपी दर्ज (OTP) करना होगा। ओटीपी भरने के बाद सबमिट बटन (Submit Button) पर क्लिक करें।
- अब अगले स्टेप में आपको पासवर्ड बनाना है। ये न्यूनतम आठ अंको का होना चाहिए। पासवर्ड बनाने के लिए प्राइमरी, मिडिल और हायर सेकेंडरी के लिए अलग-अलग गाइडलाईन (Guideline) दिए गए है, ताकि एकरूपता हो। पासवर्ड बनाने के लिए नीचे दिए गए विकल्प का पालन करें। उदाहरण के लिए –
- सबसे पहले कैपिटल लेटर में – प्राइमरी के लिए -P मिडिल के लिए – M और हायर सेकेंडरी के लिए – H
- फिर स्कूल के नाम का प्रथम तीन अक्षर।
- उसके बाद -@
- फिर अंत में 123 या अपने अनुसार तीन या अधिक अंक दर्ज करें।
दोस्तों पासवर्ड बनाने के लिए यह केवल एक उदाहरण मात्र है। आप अपने अनुसार एक अच्छा सा पासवर्ड बना सकते हो, और उसे कभी भी बदल भी सकते है। अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हो तो फिर से न्यू पासवर्ड जेनेरेट (New Password Generator) कर सकते हो।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आप लोगों को “शाला सिद्धि रेजिस्ट्रेशन” (Shaala Siddhi Registration) के बारे में दी गयी जानकारी अवश्य पसंद आएगी। इस विषय के बारे में यदि आप कोई प्रश्न (Ask Question) पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स (Comment Box) में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आपके प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा।