
Bihar Patrakar Samman Yojana 2023-: जैसे कि आप जानते ही होंगे कि बिहार सरकार अपने नागरिकों के लिए बहुत-सी कल्याणकारी योजनाएं बनाती रहती है। बिहार के मुख्यमंत्री नितेश कुमार जी एक दूरदर्शी नेता है, उन्हें मालूम है की सरकार जनता की है। इसलिए वो हमेशा से ही अपने नागरिकों का ख्याल रखते आये है। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री नितेश कुमार जी ने बिहार राज्य में पत्रकारों के लिए पत्रकार सम्मान पेंशन योजना शुरू की है। इससे पहले भी राज्य सरकार वृद्धजन, विधवा, विकलांग पेंशन योजना को शुरू कर चुकी है। ये सब पेंशन योजनाएं समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आती हैं।
Contents
Bihar Patrakar Samman Yojana 2023
बिहार में पत्रकार लम्बे समय से राज्य सरकार से पेंशन की मांग कर रहे थे। अब जाके राज्य सरकार ने उनकी मांग को मांगते हुए प्रदेश के पत्रकारों के लिए बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की शुरुवात की है। इस योजना के तहत प्रदेश के पत्रकारों जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है उनको मासिक पेंशन प्रदान करना है। बिहार पत्रकार सम्मान योजना का उद्देश्य राज्य के दीर्घानुभवी पत्रकारों को सम्मान देना है। मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान योजना का लाभ अखबार, टीवी जनर्लिस्ट और वेब पोर्टल में काम करने वाले सभी पत्रकारों को मिलेगा। इस लेख में हम आपको Bihar Patrakar Samman Yojana से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया अंत तक बने रहें।
बिहार वरिष्ठ पत्रकार सम्मान योजना 2023
Bihar Patrakar Samman Yojana (BPSY) – जैसे की हमने आपको ऊपर बताया कि बिहार सरकार ने हाल ही में पत्रकार सम्मान पेंशन योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी उम्रदराज पत्रकार (जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे ऊपर है) को मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी। Senior Patrakar Samman Yojana का उद्देश्य राज्य के पत्रकारों को सम्मान देना है। बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन स्कीम एक कल्याणकारी योजना है। जिससे उम्र के आखरी पड़ाव में वे सशक्त बनेंगें और पैसों के लिए किसी के मोहताज नहीं होंगे। इस योजना से वृद्ध पत्रकार अपनी जिंदगी खुल के अपने हिसाब से जी सकते है।
पत्रकार सम्मान पेंशन योजना बिहार मुख्य बिंदु (Key Features): | |
योजना का नाम | Bihar Patrakar Samman Yojana |
कब घोषणा हुई | फरवरी 2019 |
किसने घोषणा की | बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने |
कब से योजना क्रियांवित होगी | 1 अप्रैल 2019 से |
पेंशन राशि | 6,000 रुपये मासिक |
लाभार्थी | दीर्घानुभवी पत्रकार |
मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की मुख्य विशेषताएं-
Key Features of Mukhyamantri Patrakar Samman Pension Yojana:
- अभी तक पत्रकारों को केवल बुढ़ापा पेंशन या वृद्धावस्था मासिक पेंशन का ही लाभ मिलता था। मगर इस योजना के तहत अब पत्रकारों को भी मासिक पेंशन दी जाएगी।
- पत्रकारों की मांग के चलते सरकार ने पत्रकार पेंशन योजना के नाम को ही बदलकर सीएम पत्रकार सम्मान योजना रख दिया है। जिसमें अब 6 हजार प्रतिमाह भत्ते के रूप में मिलेंगे।
- इसके अलावा राज्य सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन का दायरा भी बढ़ा दिया है। पहले इसमें 400 रूपये प्रतिमाह मिलते थे।
- योजना का लाभ सभी अखबार एजेंसी, टीवी जनर्लिस्ट के तौर पर काम करने वाले सभी पत्रकारों को मिलेगा।
- इसके अलावा Journalist Pension Scheme Application Form को कैसे डाउनलोड करना व भरना है। और इसे कहाँ पर जमा करना है इसकी जानकारी आपको नीचे दिये गए दिशा-निर्देश में मिल जाएगी।
पत्रकार सम्मान पेंशन योजना हेतु पात्रता/योग्यता शर्तें-
Eligibility Conditions for Bihar Patrakar Samman Pension Yojana – इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए उमीदवार को निम्नलिखित पात्रता मापदंड का पालन करना होगा।
- जिस किसी भी पत्रकार (मीडिया कर्मी) ने कम से कम 20 साल तक इस क्षेत्र में काम किया हो और पेंशनधारी (Pensioner) न हो, इस योजना के लिए पात्र है।
- पत्रकारिता का प्रमाण-पत्र होना आवश्यक है। जिससे उसके अनुभव के बारे में प्रमाणित किया जा सके।
- इसके साथ ही पत्रकार की आयु 60 साल या उससे उपर होनी चाहिए। तभी उन्हें इस योजना के तहत पेंशन राशि मिलेगी।
- पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार लाभार्थी पत्रकारों को 6,000 रुपये हर महीने प्रदान करेगी। जिससे वे अपना जीवन-यापन अच्छे से व्यतीत कर सकें।
- पत्रकार की मृत्यु के बाद, इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि उनके परिवार को मिलने लगेगी।
बिहार पत्रकार सम्मान योजना 2023 आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया-
Bihar Patrakar Samman Yojana 2023 Application/Registration Process – पत्रकार सम्मान पेंशन योजना में पंजीकृत होने के लिए लाभार्थी को अभी थोडा इंतजार करना होगा। क्योंकि बिहार सरकार आने वाले महीने में आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी जारी करेगी। जिसे हम अपनी इस पोर्टल पर अपडेट करेंगे। कृपया इसके लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें, ताकि आपको इसका नोटिफिकेशन सबसे पहले मिल सके। फिलहाल Senior Journalist Pension Scheme 1 अप्रैल 2019 से पूरे राज्य में क्रियांवित हो जाएगी। इसके बाद ही लाभार्थी पत्रकार इसके लिए आवेदन/पंजीकरण कर सकेंगे।
Download: Mukhyamantri Patrakar Samman Pension Yojana Application Form PDF

नोट – किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी पत्रकारिता विभाग या सूचना एवं जन-संपर्क विभाग (Journalism Dept / Information & Public Relations Dept) में जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें (Also Read): | |
सरकारी योजना 2023-21 (All Govt Schemes List) | यहाँ क्लिक करें |
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार 2023 | यहाँ क्लिक करें |
बिहार भूलेख दाखिल खारिज भू-नक्शा | यहाँ क्लिक करें |