
Register Aadhaar Card related-Complaints Online-: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “आधार कार्ड संबंधित शिकायतों को कैसे और कहां दर्ज कराएं” की जानकारी देंगे। जैसे कि आपको मालूम होगा कि आज-कल आधार कार्ड हमारे जीवन में कितना जरुरी हो गया है। यह हर जगह काम आता है, चाहे हमे कोई मोबाइल सिम लेना हो या फिर बैंक अकाउंट खोलना हो- आधार कार्ड हर जगह जरुरी हो गया है। भारत सरकार ने विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य दस्तावेज घोषित कर दिया है, केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
Contents
आधार कार्ड संबंधित शिकायतों को दर्ज कराएं?
इसके अलावा आयकर विभाग में भी आधार कार्ड की भूमिका अहम है, किसी भी तरह की सब्सिडी अथवा आर्थिक लाभ जो कि सरकार की तरफ से दिए जाते हैं। उनके लिए भी आधार कार्ड एक कंपलसरी दस्तावेज है। ऐसे में आधार कार्ड की सभी जानकारी का बिल्कुल सही होना बहुत ही जरूरी है। अगर आप के आधार कार्ड में गलतियां हैं, तो उसका सुधार करवाना बहुत जरूरी है। तो आज हम आपको इस आर्टिकल में आधार कार्ड अपडेट करवाने व शिकायत संबंधित (Aadhaar related-Complaints In Hindi at uidai.gov.in) की जानकारी प्रदान कर रहे है। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़ें।
आधार कार्ड संबंधित शिकायतों को कैसे और कहां दर्ज कराएं?
How & Where to Register Aadhaar Card related Complaints – जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि अब आप ऑनलाइन अपने आधार कार्ड संबंधित शिकायतों दर्ज कर सकते हो। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Yojna) के लिए भी आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, बिना आधार कार्ड के सरकार द्वारा भेजी गई किस्त खाते में जमा नहीं होगी। आधार कार्ड की सभी गतिविधियों का संचालन UIDAI द्वारा किया जाता है। इस विभाग ने पूरे देश में आधार कार्ड के सेंटर स्थापित किये हैं, जहां पर जाकर शिकायतकर्ता अपनी परेशानी का हल ढूंढा सकता है।
UIDAI संबंधित शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करने के तरीके-
Methods of filing UIDAI Aadhaar related Complaints Online – आधार कार्ड संबंधी शिकायत करने के लिए आपके पास नामांकन आईडी होना जरूरी है, अगर आपके पास अपनी नामांकन आईडी होगी तो विभिन्न प्रकार के तरीकों से आप आधार संबंधी शिकायत कर अपनी परेशानी को दूर कर सकते हो।
हेल्पलाइन नंबर द्वारा शिकायत दर्ज कैसे करें?
File a Aadhaar Complaints by Helpline Number – यूआईडीएआई ने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, 1947 पर कॉल करके उपभोक्ता आधार संबंधी शिकायत दर्ज करवा सकता है यह एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर है।
इसे भी देखें: राशन कार्ड में नया सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़े
ईमेल आईडी पर भी मेल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है-
Complaint can be lodged by mailing also on Email ID – यूआईडीएआई ने एक आधिकारिक ईमेल आईडी [email protected] जारी की है, जिस पर उपभोक्ता ईमेल के जरिए अपनी शिकायत कर सकता हैं। अधिकारियों द्वारा ईमेल की जांच पड़ताल की जाती है, सत्यापित होने के बाद संबंधित विभाग में इसकी जानकारी भेजी जाती है। शिकायत के संबंध में कार्यवाही की गई है या नहीं, इसका ब्यौरा विभाग द्वारा रखा जाता है और अंत में शिकायतकर्ता को ई-मेल के जरिए जवाब भी दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें: आधार को राशन कार्ड से लिंक करें | अंतिम तिथि 31 दिसंबर
पोस्ट के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं-
File your Aadhaar Complaints through Postal Service – अगर व्यक्ति चाहे तो पोस्ट के जरिए भी वह आधार संबंधी शिकायत कर सकता है। इसके लिए UIDAI के हेड क्वार्टर पर पोस्ट द्वारा लेटर भेजा जाता है, जैसे ही विभाग शिकायत को प्राप्त करता है। संबंधित विभाग को इसकी जानकारी देता है जिसके लिए इन्हें मुख्यालय के उपनिदेशक से मंजूरी लेनी होती है, सेल द्वारा शिकायत को संबंधित विभाग तक पहुंचाया जाता है और शिकायत संबंधी कदम उठाने के बाद उचित जवाब शिकायतकर्ता को दिया जाता है ।
पोस्ट के लिए यूआईडीएआई मुख्यालय का पता: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार, बंगला साहिब रोड, काली मंदिर के पीछे, गोल मार्केट नई दिल्ली 11000
Baal Aadhaar Card – बाल आधार कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें
आधार कार्ड सम्बंधित शिकायत UIDAI पोर्टल के माध्यम से दर्ज करें-
File Aadhaar Card related Complaints through Online Portal – आधार कार्ड की की ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ के होम पेज पर संपर्क और समर्थन एक हाइपरलिंक मिलेगा। जिसके ड्रॉप डाउन बॉक्स में “शिकायत दर्ज करें (File Complaint)” का एक ऑप्शन दिखाई देगा। जिसे क्लिक करके शिकायतकर्ता अपनी शिकायत की प्रक्रिया को शुरू कर सकता है।
- इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, जहां पर शिकायतकर्ता को अपने नामांकन आईडी, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि को सही तरह से भरना होगा।
- शिकायत करने से पहले शिकायत किस तरह की है, उसके हिसाब से विकल्प का चुनाव करना होगा और शिकायत को अच्छे और सीमित शब्दों में लिखना होगा।
- “अपनी चिंता यहां लिखें” ऐसे हाइपर लिंक में आप विस्तार से अपनी परेशानी को लिख सकते हैं।
- शिकायत को पूरी तरह से लिखने के बाद, नीचे एक कैप्चा कोड दिया गया है जिसे भरकर आपको फॉर्म सबमिट करना होगा।
- पूरी प्रक्रिया के बाद, आपको शिकायत आईडी के रूप में एक Complaint Number मिलेगा। जिसे आपको संभाल कर रखना होगा, क्योंकि निकट भविष्य में शिकायत का स्टेटस जानने के लिए यह आईडी महत्वपूर्ण होगी।
UIDAI Portal पर शिकायत का स्टेटस कैसे चेक करें?
How to check Aadhaar Complaints Status on UIDAI Portal – ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर संपर्क और समर्थन हाइपरलिंक के बॉक्स में “शिकायत की स्थिति (Check Complaint Status)” जांचने का ऑप्शन भी दिया गया है। जहां पर शिकायत आईडी भरने के बाद कैप्चा कोड डालकर आप अपनी शिकायत का स्टेटस देख सकते हो।
भारत सरकार द्वारा भी आधार संबंधी परेशानियों के हल के लिए एक पोर्टल जारी किया गया है, इस पोर्टल पर भी आवेदन कर शिकायत दर्ज करवा सकता हो। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: Update Aadhaar – आधार कार्ड में जन्मतिथि और आवास पता अपडेट करें