Rajasthan Swasthya Mitra Bharti 2021 | स्वास्थ्य मित्र हेतु आवेदन पत्र pdf | Swasthya Mitra Job Vacancy Form PDF Download | स्वास्थ्य मित्र की योग्यता नियम, सैलरी, आवेदन फॉर्म पीडीएफ | Swasthya Mitra Recruitment 2021

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप जानते ही हैं कि देश में अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए सरकार विभिन्न तरह की योजनायें शुरू करती है। लेकिन सभी लोगों को इन योजनाओं के बारे में ज्ञात ही नहीं होता है या योजना के बारे में पता होता हैं, तो उसका लाभ कैसे मिलेगा? यह नहीं पता होता है। इन्हीं सारी परेशानियों को खत्म करने के लिए राजस्थान सरकार ने अफोर्डेबल हेल्थ मिशन के तहत राज्य के प्रत्येक गांव में मरीजों और स्वास्थ्य विभाग के बीच के पुल को मजबूत बनाने के लिए “राजस्थान स्वास्थ्य मित्र नौकरी भर्ती “ निकाली है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “Rajasthan Health Friend Recruitment” की सभी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
स्वास्थ्य मित्र भर्ती 2020 के तहत राजस्थान में 80,000 स्वास्थ मित्र के रिक्त पद निकाले जाएंगे। ग्रामीण स्तर पर सेवा करने के लिए लोग अब स्वास्थ्य मित्र बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्वास्थ मित्र परियोजना का उद्देश्य निवारक और प्रचारक स्वास्थ्य के लिए समुदायों को स्थानीय सहायता प्रदान करना है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग गांवों में सहायक नर्स मिडवाइफ्स (ANM), आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मौजूदा बेड़े के अलावा 80,000 महिला उत्थान बाल कल्याण समिति स्वास्थ्य मित्र तैनात करेगा। सभी चयनित उम्मीदवारों को चिकित्सा की आवश्यकता के मामले में लोगों की मदद करने और मार्गदर्शन करने के लिए समुदाय के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए प्रशिक्षण मिलेगा। इस मिशन के तहत इन स्वास्थ्य मित्र का क्या कार्य होगा एवं इनका चयन किस तरह से किया जायेगा, Swasthya Mitra Job Vacancy Form PDF की सभी जानकारी पाने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
Contents
राजस्थान स्वास्थ्य मित्र नौकरी भर्ती 2020-21 (Swasthya Mitra Bharti)
Rajasthan Swasthya Mitra Job Vacancy Details – स्वास्थ मित्र परियोजना का उद्देश्य निवारक और प्रचारक स्वास्थ्य के लिए समुदायों को स्थानीय सहायता प्रदान करना है। ये स्वास्थ मित्र संकेतों और लक्षणों के आधार पर बीमारी की प्रकृति की पहचान करेंगे। फिर वे बिना किसी देरी के लोगों को उचित चिकित्सा उपचार (जो विशेषता / रोगी को जाना चाहिए) को लेने के लिए मार्गदर्शन करेंगे।
इसके अलावा, वे केंद्र और राज्य सरकार की गरीब लोगों के लिए चल रही स्वास्थ्य योजनाओं का मतलब और सहायता कैसे प्राप्त करना है के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। प्रत्येक गाँव से 2 व्यक्तियों का चयन Swasthya Mitra Job के लिए किया जाएगा, जो क्षेत्र के मूल निवासी हैं। प्रदेश कि 40000 ग्राम पंचायतों के Wards में एक-एक युवक और युवती को स्वास्थ्य मित्र बनाया जाएगा।
Rajasthan Swasthya Mitra Job Vacancy 2020-21 Highlights
मिशन का नाम | Swasthya Mitra Job Vacancy |
शुरुआत | सन 2020 |
लांच किया गया | राजस्थान सरकार द्वारा |
कुल वेकेंसी | लगभग 80,000 |
पोस्ट का नाम | स्वास्थ्य मित्र |
आयु सीमा | 40 से 60 वर्ष |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन माध्यम से |
लाभार्थी | राज्य के गरीब एवं मध्यम वर्ग से संबंधित परिवार का शिक्षित सदस्य |
संबंधित विभाग | राजस्थान सरकार स्वास्थ्य विभाग |
आधिकारिक वेबसाइट | http://www.rajswasthya.nic.in/ |
आर्टिकल श्रेणी | राज्य सरकार रोजगार योजना |
स्वास्थ्य मित्र जॉब वेकेंसी का मुख्य उद्देश्य:
Swasthya Mitra Job Vacancy/ राजस्थान स्वास्थ्य मित्र जॉब वेकेंसी के निम्नलिखित उद्देश्य हैं।
- राजस्थान सरकार द्वारा स्वास्थ्य मित्रा अपॉइंट किए जा रहे हैं जिनका मुख्य उद्देश्य केवल यह है कि गांव में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाया जाए।
- साथ ही उन्हें प्रदेश एवं देश द्वारा में चलाई जाने वाली योजना के प्रति जागरूक किया जाए।
- Swasthya Mitra Job Recruitment के अंतर्गत जो स्वास्थ्य मित्र अपॉइंट किए जाएंगे उन्हें बीमारियों संबंधी थोड़ी बहुत जानकारी होना अनिवार्य है ताकि वह लोगों को सही दिशा में जागरूक कर सके और सही ज्ञान दे सके।
- इसके लिए योजना के अंतर्गत लोगों को कम से कम 1 हफ्ते की ट्रेनिंग भी दी जाएगी जिसके लिए उन लोगों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जा सकती है।
- इस योजना के अंतर्गत एक महिला एवं एक पुरुष को प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य मित्र बनाकर पहुंचाया जाएगा, ताकि पुरुष एवं महिलाएं अपनी बीमारियों के बारे में बात करने में सहजता महसूस करें।
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Jan Soochna Portal – राजस्थान जन सूचना पोर्टल
राजस्थान स्वास्थ्य मित्र नौकरी भर्ती की विशेषताएं:
Rajasthan Swasthya Mitra Job Vacancy/ स्वास्थ्य मित्र नौकरी भर्ती की विशेषताएं एवं लाभ निम्नलिखित है।
- राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली स्वास्थ्य मित्र जॉब वेकेंसी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अच्छे स्वास्थय के प्रति जागरूक किया जायेगा।
- इस वेकेंसी के आने से राज्य के सभी गांवों के लोगों तक सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली किसी भी स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित किया जायेगा।
- इससे कुछ लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं। क्योंकि स्वास्थ्य मित्र (Swasthya Mitra) बनने से उन्हें कुछ शुल्क सरकार की ओर से दिया जायेगा।
- इस वेकेंसी को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य सरकार का यह है कि राज्य के सभी लोग खासकर गांव के लोगों को किसी भी प्रकार की बीमारी से बचाया जाये, और उन्हें बीमारियों एवं उसके सही ईलाज के बारे में पूरी जानकारी भी प्रदान की जाये।
- राजस्थान में गांव के अलावा अन्य जगहों में 1 लाख स्वास्थ्य मित्र बनाये जाने की भी संभावना हैं।
- Swasthya Mitra Job Vacancy/Recruitment के तहत जो प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य मित्र बनाये जायेंगे, उसमें से एक महिला एवं एक पुरुष व्यक्ति होंगे और ये उसी क्षेत्र के मूल निवासी हो सकते हैं।
- राजस्थान के कम से कम 40 से 42 हजार गांवों में राजस्थान स्वास्थ्य मित्र बनाये जाने का फैसला लिया गया है। और राजस्थान सरकार राज्य के प्रत्येक 40 हजार गांव के लिए कम से कम 80 हजार स्वास्थ्य मित्र वेकेंसी शुरू कर सकती हैं। जिसमें प्रत्येक गांव में 2 स्वास्थ्य मित्र बनाये जायेंगे।

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मित्र जॉब वेकेंसी में पात्रता मापदंड-
Eligibility Criteria in Mukhyamantri Swasthya Mitra Job Vacancy – महिला उत्थान बाल कल्याण समिति स्वास्थ्य मित्र जॉब वेकेंसी में आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता (स्वास्थ्य मित्र की योग्यता) का होना आवश्यक है।
- राजस्थान का मूल निवासी => इस स्वास्थ्य मित्र जॉब का लाभ केवल वे लोग ही उठा सकते हैं जोकि राजस्थान के मूल निवासी है।
- केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों का ज्ञान => इसके लिए यह भी आवश्यक है कि स्वास्थ्य मित्र का आवेदन करने वाले व्यक्ति को केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं और नीतियों का पर्याप्त ज्ञान हो।
- शैक्षणिक योग्यता => राजस्थान की स्वास्थ्य मित्र जॉब वेकेंसी के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता यह होनी चाहिये कि वह कम से कम 10 वीं पास हो। एवं उनके पास सरकारी एवं निजी नौकरियों की तलाश करने का कोई भी अवसर न हो और रोजगार प्राप्त करना उसके लिए एक बड़ी चुनौती हो।
- गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार => ग्रामीण क्षेत्र में शुरू किये जाने वाले स्वास्थय मित्र वे लोग बन सकते हैं, जोकि गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं।
- आयु सीमा => स्वास्थ्य मित्र केवल वे लोग बन सकते हैं, जिनकी आयु 40 से 60 वर्ष हैं, ये महिला एवं पुरुष कोई भी हो सकते हैं।
Rajasthan Swasthya Mitra Job Vacancy के लिए आवश्यक दस्तावेज:
स्वास्थ्य मित्र भर्ती के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- जो लोग इस योजना के अंतर्गत रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं, उनके पास मूलनिवासी होने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
- Rajasthan Health Friend Job Recruitment के भीतर उम्र संबंधित दायर दिया गया है, अतः उम्मीदवार के पास उम्र संबंधी दस्तावेज होना आवश्यक है जिसके लिए वे जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी लगा सकते हैं।
- इस योजना के लिए उम्मीदवार को कम से कम दसवीं कक्षा तक पढ़ा होना अनिवार्य है इसीलिए जो लोग इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास दसवीं की मार्कशीट होना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान फॉर्म-सूची 2020-21
स्वास्थ्य मित्रों को चयन करने के लिए विशेष प्रक्रिया:
Special Procedure for Selecting Swasthya Mitra – राजस्थान स्वास्थ्य मित्रों को चयन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया है।
- Rajasthan Swasthya Mitra Job Vacancy के अंतर्गत जिन लोगों को रोजगार चाहिए उन उम्मीदवारों को साइकोमेट्रिक असिस्टेंट टेस्ट (PAT) पास करना जरूरी है जो कि सरकार की तरफ से आयोजित किए जाएंगे, उसके बाद ही वह दूसरे चरण में प्रवेश कर सकेंगे।
- प्रथम चरण के बाद, दूसरे चरण में साक्षात्कार अर्थात इंटरव्यू भी लिया जाएगा। जिसमें यह देखा जाएगा कि व्यक्ति को देश प्रदेश में चलने वाली स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में कितनी जानकारी है और वह लोगों के प्रति कितना जागरूक है ताकि उनमें यह टैलेंट देखा जा सके कि वह गांव में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरूक कर भी सकते हैं या नहीं।
- योजना के अंतर्गत जॉब अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को अपने सभी दस्तावेजों को सत्यापित करना भी जरूरी है।
- सभी चरणों को पास करने के बाद जो उम्मीदवार हर दृष्टि से खरे उतरते हैं। उनकी एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसके तहत उम्मीदवार अपना नाम चेक कर सकते हैं कि वे इस योजना के लिए चुने गए हैं अथवा नहीं।
राजस्थान स्वास्थ्य मित्रों का कर्तव्य (Obligation):
Duties of Rajasthan Health Friends (Swasthya Mitra) – राजस्थान स्वास्थ्य मित्रों के कर्तव्य निम्न प्रकार से हैं।
- संकेतों और लक्षणों के आधार पर रोगों की विस्तृत श्रृंखला की पहचान।
- जरूरतमंद लोगों के इलाज के लिए मरीजों को सहायता / मार्गदर्शन देना।
- ब्लड प्रेशर (BP) और आहार और जीवनशैली में बदलाव का सुझाव जो इसे नियंत्रित करने के लिए आवश्यक हैं।
- ब्लड शुगर लेवल की जाँच करना और इसे नियंत्रित करने के लिए उचित आहार और व्यायाम का सुझाव देना।
- इंजेक्शन और IV लाइन प्रदान करना।
- कटे छिले घाव की ड्रेसिंग और फिजियोथेरेपी।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान जन आधार कार्ड ऑनलाइन पोर्टल 2021 | आवेदन फॉर्म
Rajasthan Swasthya Mitra Bharti 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
How to Apply for Swasthya Mitra Job Vacancy 2021 – राजस्थान स्वास्थ्य मित्र जॉब वेकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन ही रखी जाएगी। निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक राजस्व ग्राम एवं शहरी क्षेत्र में प्रत्येक शहरी जनता क्लिनिक के क्षेत्र से स्वेच्छा से कार्य करने वाले दो लोगों (एक महिला और एक पुरष) का चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चयन किया जाएगा। जो व्यक्ति सीमित परिवार की अवधारणा रखते हो और स्वास्थ्य क्षेत्र में स्वेच्छा से (अवैतनिक/ बिना मानदेय) कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों से निम्न प्रारूप में Swasthya Mitra हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित है।
ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य मित्र हेतु आवेदन पत्र pdf सम्बंधित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जमा किया जायेंगे। शहरी क्षेत्र में फॉर्म कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में जमा किये जायेंगे। सभी स्वास्थ्य मित्रों को निर्देशालय एक सप्ताह का परीक्षण (Training) देगा। साथ ही इनको आशाओं की तरह प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। स्वास्थ्य मित्र की सैलरी के बारे में ज्यादा जानकारी विभाग ने जारी नहीं की है। स्वास्थ्य मित्र की भर्ती 2021 form PDF का लिंक नीचे दिए गया है।
Downoad: Swasthya Mitra Bharti Application Form PDF
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री निरोगी योजना राजस्थान 2020-21 Toll-free Helpline
Omprakash Meena 12th RSCIT mobail 8302388699
Balram nai 12th RSCIT 75 /pass mobile number 9521893430
Good information,
Rajendra Singh
Rajasthan swasthya mitra bharti kab se suru hogi aur avedan kaise kare?
rajendrasingh gnm pass/rscit pass 9887321305
rajesthan swasthay vibhag
Rajasthan swasthya miter vacancy ki merit list me swasthya miter ke name ki list btao
CHAINA RAM
Rajasthan swasthya miter vacancy ki merit list me swasthya miter ke name ki list btao
राजस्थान 12 वी पास 71:40
चिरावण्डा करौ्ली
Rajasthan 10th pass
Bhunwala sikar
12pass+DCA+DetaEntery Opetery
12pass+DCA+DetaEntery Opetery
12th pass pcm + Rscit 60/
Mujhe job ki buhte jarurat hai please mujhe job chahiye