राजस्थान स्वास्थ्य मित्र नौकरी भर्ती 2023 – Swasthya Mitra Job Vacancy Form PDF

Rajasthan Swasthya Mitra Bharti 2023-2024 | स्वास्थ्य मित्र हेतु आवेदन पत्र pdf | Swasthya Mitra Job Vacancy Form PDF Download | स्वास्थ्य मित्र की योग्यता नियम, सैलरी, आवेदन फॉर्म पीडीएफ


नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप जानते ही हैं कि देश में अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए सरकार विभिन्न तरह की योजनायें शुरू करती है। लेकिन सभी लोगों को इन योजनाओं के बारे में ज्ञात ही नहीं होता है या योजना के बारे में पता होता हैं, तो उसका लाभ कैसे मिलेगा? यह नहीं पता होता है। इन्हीं सारी परेशानियों को खत्म करने के लिए राजस्थान सरकार ने अफोर्डेबल हेल्थ मिशन के तहत राज्य के प्रत्येक गांव में मरीजों और स्वास्थ्य विभाग के बीच के पुल को मजबूत बनाने के लिए “राजस्थान स्वास्थ्य मित्र/ नौकरी भर्ती २०२२” निकाली है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Rajasthan Swasthya Mitra Recruitment की सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराएंगे। कृपया इसके लिए आगे पढ़ना जारी रखें।

Contents

Rajasthan Swasthya Mitra Job Vacancy 2023

स्वास्थ्य मित्र भर्ती 2023-2024 के तहत राजस्थान में 80,000 स्वास्थ मित्र के रिक्त पद निकाले जाएंगे। ग्रामीण स्तर पर सेवा करने के लिए लोग अब स्वास्थ्य मित्र बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्वास्थ मित्र परियोजना का उद्देश्य निवारक और प्रचारक स्वास्थ्य के लिए समुदायों को स्थानीय सहायता प्रदान करना है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग गांवों में सहायक नर्स मिडवाइफ्स (ANM), आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मौजूदा बेड़े के अलावा 80,000 महिला उत्थान बाल कल्याण समिति स्वास्थ्य मित्र तैनात करेगा।

सभी चयनित उम्मीदवारों को चिकित्सा की आवश्यकता के मामले में लोगों की मदद करने और मार्गदर्शन करने के लिए समुदाय के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए प्रशिक्षण मिलेगा। इस मिशन के तहत इन स्वास्थ्य मित्र का क्या कार्य होगा एवं इनका चयन किस तरह से किया जायेगा, Swasthya Mitra Job Vacancy Form PDF लिंक नीचे उपलब्ध है।

Rajasthan Swasthya Mitra Job Vacancy In Hindi

राजस्थान स्वास्थ्य मित्र नौकरी भर्ती 2023 की जानकारी

Rajasthan Swasthya Mitra Job Vacancy Details – स्वास्थ मित्र परियोजना का उद्देश्य निवारक और प्रचारक स्वास्थ्य के लिए समुदायों को स्थानीय सहायता प्रदान करना है। ये स्वास्थ मित्र संकेतों और लक्षणों के आधार पर बीमारी की प्रकृति की पहचान करेंगे। फिर वे बिना किसी देरी के लोगों को उचित चिकित्सा उपचार (जो विशेषता/ रोगी को जाना चाहिए) को लेने के लिए मार्गदर्शन करेंगे।

इसके अलावा, वे केंद्र और राज्य सरकार की गरीब लोगों के लिए चल रही स्वास्थ्य योजनाओं का मतलब और सहायता कैसे प्राप्त करना है के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। प्रत्येक गाँव से 2 व्यक्तियों का चयन Swasthya Mitra Job के लिए किया जाएगा, जो क्षेत्र के मूल निवासी हैं। प्रदेश कि 40000 ग्राम पंचायतों के Wards में एक-एक युवक और युवती को स्वास्थ्य मित्र बनाया जाएगा।

Swasthya Mitra Job Vacancy Rajasthan – Highlights

मिशन का नाम Swasthya Mitra Job Vacancy
शुरुआत सन 2021
लॉन्च किया गया राजस्थान सरकार द्वारा
कुल वेकेंसी लगभग 80,000
पोस्ट का नाम स्वास्थ्य मित्र
आयु सीमा 40 से 60 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से
लाभार्थी राज्य के गरीब एवं मध्यम वर्ग से संबंधित परिवार का शिक्षित सदस्य
संबंधित विभाग राजस्थान सरकार स्वास्थ्य विभाग
आधिकारिक वेबसाइट http://www.rajswasthya.nic.in/
आर्टिकल श्रेणी राज्य सरकार रोजगार योजना

स्वास्थ्य मित्र जॉब वेकेंसी का मुख्य उद्देश्य

Swasthya Mitra Job Vacancy/ राजस्थान स्वास्थ्य मित्र जॉब वेकेंसी के निम्नलिखित उद्देश्य हैं।

  • राजस्थान सरकार द्वारा स्वास्थ्य मित्रा अपॉइंट किए जा रहे हैं जिनका मुख्य उद्देश्य केवल यह है कि गांव में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाया जाए।
  • साथ ही उन्हें प्रदेश एवं देश द्वारा में चलाई जाने वाली योजना के प्रति जागरूक किया जाए।
  • Swasthya Mitra Job Recruitment के अंतर्गत जो स्वास्थ्य मित्र अपॉइंट किए जाएंगे उन्हें बीमारियों संबंधी थोड़ी बहुत जानकारी होना अनिवार्य है ताकि वह लोगों को सही दिशा में जागरूक कर सके और सही ज्ञान दे सके।
  • इसके लिए योजना के अंतर्गत लोगों को कम से कम 1 हफ्ते की ट्रेनिंग भी दी जाएगी जिसके लिए उन लोगों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जा सकती है।
  • इस योजना के अंतर्गत एक महिला एवं एक पुरुष को प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य मित्र बनाकर पहुंचाया जाएगा, ताकि पुरुष एवं महिलाएं अपनी बीमारियों के बारे में बात करने में सहजता महसूस करें।

राजस्थान स्वास्थ्य मित्र नौकरी भर्ती की विशेषताएं

Rajasthan Swasthya Mitra Job Vacancy/ स्वास्थ्य मित्र नौकरी भर्ती की विशेषताएं एवं लाभ निम्नलिखित है।

  1. राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली स्वास्थ्य मित्र जॉब वेकेंसी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अच्छे स्वास्थय के प्रति जागरूक किया जायेगा।
  2. इस वेकेंसी के आने से राज्य के सभी गांवों के लोगों तक सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली किसी भी स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित किया जायेगा।
  3. इससे कुछ लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं। क्योंकि स्वास्थ्य मित्र (Swasthya Mitra) बनने से उन्हें कुछ शुल्क सरकार की ओर से दिया जायेगा।
  4. इस वेकेंसी को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य सरकार का यह है कि राज्य के सभी लोग खासकर गांव के लोगों को किसी भी प्रकार की बीमारी से बचाया जाये, और उन्हें बीमारियों एवं उसके सही ईलाज के बारे में पूरी जानकारी भी प्रदान की जाये।
  5. राजस्थान में गांव के अलावा अन्य जगहों में 1 लाख स्वास्थ्य मित्र बनाये जाने की भी संभावना हैं।
  6.  Swasthya Mitra Job Vacancy/ Recruitment के तहत जो प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य मित्र बनाये जायेंगे, उसमें से एक महिला एवं एक पुरुष व्यक्ति होंगे और ये उसी क्षेत्र के मूल निवासी हो सकते हैं।
  7. राजस्थान के कम से कम 40 से 42 हजार गांवों में राजस्थान स्वास्थ्य मित्र बनाये जाने का फैसला लिया गया है। और राजस्थान सरकार राज्य के प्रत्येक 40 हजार गांव के लिए कम से कम 80 हजार स्वास्थ्य मित्र वेकेंसी शुरू कर सकती हैं। जिसमें प्रत्येक गांव में 2 स्वास्थ्य मित्र बनाये जायेंगे।
Rajasthan Swasthya Mitra Recruitment Notification

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मित्र जॉब वेकेंसी हेतु पात्रता शर्ते

Eligibility Conditions for Mukhyamantri Swasthya Mitra Job Vacancy – महिला उत्थान बाल कल्याण समिति स्वास्थ्य मित्र जॉब वेकेंसी में आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता (स्वास्थ्य मित्र की योग्यता) का होना आवश्यक है।

  • राजस्थान का मूल निवासी => इस स्वास्थ्य मित्र जॉब का लाभ केवल वे लोग ही उठा सकते हैं जोकि राजस्थान के मूल निवासी है।
  • केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों का ज्ञान => इसके लिए यह भी आवश्यक है कि स्वास्थ्य मित्र का आवेदन करने वाले व्यक्ति को केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं और नीतियों का पर्याप्त ज्ञान हो।
  • शैक्षणिक योग्यता => राजस्थान की स्वास्थ्य मित्र जॉब वेकेंसी के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता यह होनी चाहिये कि वह कम से कम 10 वीं पास हो। एवं उनके पास सरकारी एवं निजी नौकरियों की तलाश करने का कोई भी अवसर न हो और रोजगार प्राप्त करना उसके लिए एक बड़ी चुनौती हो।
  • गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार => ग्रामीण क्षेत्र में शुरू किये जाने वाले स्वास्थय मित्र वे लोग बन सकते हैं, जोकि गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं।
  • आयु सीमा => स्वास्थ्य मित्र केवल वे लोग बन सकते हैं, जिनकी आयु 40 से 60 वर्ष हैं, ये महिला एवं पुरुष कोई भी हो सकते हैं।

राजस्थान स्वास्थ्य मित्रों का कर्तव्य (Obligation)

Duties of Rajasthan Health Friends (Swasthya Mitra) – राजस्थान स्वास्थ्य मित्रों के कर्तव्य निम्न प्रकार से हैं।

  1. संकेतों और लक्षणों के आधार पर रोगों की विस्तृत श्रृंखला की पहचान।
  2. जरूरतमंद लोगों के इलाज के लिए मरीजों को सहायता / मार्गदर्शन देना।
  3. ब्लड प्रेशर (BP) और आहार और जीवनशैली में बदलाव का सुझाव जो इसे नियंत्रित करने के लिए आवश्यक हैं।
  4. ब्लड शुगर लेवल की जाँच करना और इसे नियंत्रित करने के लिए उचित आहार और व्यायाम का सुझाव देना।
  5. इंजेक्शन और IV लाइन प्रदान करना।
  6. कटे छिले घाव की ड्रेसिंग और फिजियोथेरेपी।

Rajasthan Swasthya Mitra Bharti 2023 में आवेदन कैसे करें?

How to Apply for Swasthya Mitra Job Vacancy – राजस्थान स्वास्थ्य मित्र जॉब वेकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन ही रखी जाएगी। निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक राजस्व ग्राम एवं शहरी क्षेत्र में प्रत्येक शहरी जनता क्लिनिक के क्षेत्र से स्वेच्छा से कार्य करने वाले दो लोगों (एक महिला और एक पुरष) का चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चयन किया जाएगा। जो व्यक्ति सीमित परिवार की अवधारणा रखते हो और स्वास्थ्य क्षेत्र में स्वेच्छा से (अवैतनिक/ बिना मानदेय) कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों से निम्न प्रारूप में Swasthya Mitra हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित है।

ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य मित्र हेतु आवेदन पत्र pdf सम्बंधित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जमा किया जायेंगे। शहरी क्षेत्र में फॉर्म कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में जमा किये जायेंगे। सभी स्वास्थ्य मित्रों को निर्देशालय एक सप्ताह का परीक्षण (Training) देगा। साथ ही इनको आशाओं की तरह प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। स्वास्थ्य मित्र की सैलरी के बारे में ज्यादा जानकारी विभाग ने जारी नहीं की है। स्वास्थ्य मित्र की भर्ती 2023 form PDF का लिंक नीचे दिए गया है।

Swasthya Mitra Job Vacancy के लिए आवश्यक दस्तावेज

स्वास्थ्य मित्र भर्ती के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • जो लोग इस योजना के अंतर्गत रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं, उनके पास मूलनिवासी होने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • Rajasthan Health Friend Job Recruitment के भीतर उम्र संबंधित दायर दिया गया है, अतः उम्मीदवार के पास उम्र संबंधी दस्तावेज होना आवश्यक है जिसके लिए वे जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी लगा सकते हैं।
  • इस योजना के लिए उम्मीदवार को कम से कम दसवीं कक्षा तक पढ़ा होना अनिवार्य है इसीलिए जो लोग इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास दसवीं की मार्कशीट होना जरूरी है।

स्वास्थ्य मित्रों को चयन करने के लिए विशेष प्रक्रिया

Special Procedure for Selecting Swasthya Mitra – राजस्थान स्वास्थ्य मित्रों को चयन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया है।

  1. Rajasthan Swasthya Mitra Job Vacancy के अंतर्गत जिन लोगों को रोजगार चाहिए उन उम्मीदवारों को साइकोमेट्रिक असिस्टेंट टेस्ट (PAT) पास करना जरूरी है जो कि सरकार की तरफ से आयोजित किए जाएंगे, उसके बाद ही वह दूसरे चरण में प्रवेश कर सकेंगे।
  2. प्रथम चरण के बाद, दूसरे चरण में साक्षात्कार अर्थात इंटरव्यू भी लिया जाएगा। जिसमें यह देखा जाएगा कि व्यक्ति को देश प्रदेश में चलने वाली स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में कितनी जानकारी है और वह लोगों के प्रति कितना जागरूक है ताकि उनमें यह टैलेंट देखा जा सके कि वह गांव में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरूक कर भी सकते हैं या नहीं।
  3. योजना के अंतर्गत जॉब अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को अपने सभी दस्तावेजों को सत्यापित करना भी जरूरी है।
  4. सभी चरणों को पास करने के बाद जो उम्मीदवार हर दृष्टि से खरे उतरते हैं। उनकी एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसके तहत उम्मीदवार अपना नाम चेक कर सकते हैं कि वे इस योजना के लिए चुने गए हैं अथवा नहीं।

Downoad: Swasthya Mitra Bharti Application Form PDF

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री निरोगी योजना राजस्थान 2023 Toll-free Helpline

प्रिय पाठकों, यहाँ हमने आपको “राजस्थान स्वास्थ्य मित्र नौकरी भर्ती (Rajasthan Swasthya Mitra Job Vacancy 2023)” की सभी जानकारी उपलब्ध की हैं। आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी, तो इसे अपने जानने वाले दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि आपको इसके बारे में कोई सवाल पूछना हो तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए, हम जल्द से जल्द आपकी सहायता करेंगे। सभी सरकारी योजनाओं की सबसे पहले जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद-
Tags related to this article
Categories related to this article
Recruitment, रोजगार योजनाएं, स्वास्थ्य योजनाएं

23 thoughts on “राजस्थान स्वास्थ्य मित्र नौकरी भर्ती 2023 – Swasthya Mitra Job Vacancy Form PDF”

  1. Gopal ram yadav

    Gopal ram Yadav nirogi rajasthan swasdty e mitr ko bag .name bilA.mitigmeAnejanek.kiraya..mandeh.kbmilega.

  2. Rajasthan swasthya mitra ki select suchi kaise dekhe oar duty kab se lagegi detail jankari bheje

  3. रवि कुमार स्वास्थ मित्र

    स्वास्थ मित्र भर्ती क्या एक मज़ाक किया गया जो आज तक उन्हे कोई काम नाही किया गया क्या कांग्रेश सरकार यही करना चाह रही हे की भर्ती निकालो काम मत दो पेशा भी नाही लगेगा भर्ती का नाम भी हो जाएगा कांग्रेश ने आज तक यही किया हे हमने इतनी भर्ती निकाली

    1. 100% सही बात है भाई सही बात है एक भी रुपया नहीं मिला अभी तक स्वास्थ्य मित्रों को केवल कागजों में रह गए नाम

    2. सही बात है सरकार बेवकुफ बना रही है सभी बेरोजगारों को

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top