[List] राजस्थान श्रमिक कार्ड 2023 ऑनलाइन पंजीकरण – Download Majdur Card

Rajasthan Shramik Card Online Registration 2023 – Download Majdur Card से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस पेज पर मिल जाएगी। यहाँ हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से “राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना” की सभी जानकारी विस्तारपूर्वक देंगे। राजस्थान राज्य सरकार ने सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए श्रमिक के लिए मजदूर (Mazdoor) कार्ड योजना शुरू की। लाभार्थी जिनके पास श्रमिक कार्ड/ लेबर कार्ड है, उन्हें घर, बीमा, स्वास्थ्य देखभाल योजना, शुभ शक्ति योजना और प्रसूति सहायता आदि जैसे लाभ प्रदान किए जाएंगे। राजस्थान मजदूर कार्ड प्राप्त करने के लिए सभी पात्र उमीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर श्रमिक कार्ड हेतु ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। कृपया आगे पढ़ना जारी रखें।

Contents

Rajasthan Shramik Card Registration 2023

राजस्थान श्रमिक लेबर कार्ड योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए, लाभार्थी को पंजीकरण फॉर्म भरकर श्रमिक कार्ड राजस्थान के लिए आवेदन करना होगा। जो कि श्रम विभाग, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। लाभार्थी राजस्थान श्रमिक कार्ड २०२२ के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से सम्बंधित सभी जानकारी पाने के लिए आप श्रमिक कल्याण विभाग के कार्यालय में जा सकते हैं। यहाँ आपको Rajasthan Majdoor Card – श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को भी हासिल करना होगा।

Labour-Shramik-Card-Yojana-In-Rajasthan-Hindi

Latest Update – राजस्थान ऑनलाइन श्रम रोजगार विनिमय पोर्टल – श्रमिक पंजीकरण

Rajasthan Shramik Card 2023 – Benefits

श्रमिक कार्ड बनवाने से गरीब मजदूर लोगों के बच्चों को सरकार की तरफ से छात्रवृति दी जाती है जो कि कक्षा पहली से MA तक दी जाती है। मजदूर श्रमिक कार्ड धारियों के अगर लड़की है, तो उनको भी सरकार की तरफ से 55,000 रूपये की सहायता दी जाती है। और साथ ही जो लाभार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन श्रमिक कार्ड योजना के लिए आवेदन करेंगे, वे राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई निम्न सरकारी योजनाओं (Govt Schemes) का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना निर्माण श्रमिक सुलभ्य व आवास योजना
श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना शुभशक्ति योजना
प्रसुति सहायता योजना निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य व बीमा योजना
निर्माण श्रमिकों के लिए गम्भार बीमारियों पर व्यय का पुनर्भरण योजना सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना

मजदूर/ श्रमिक कार्ड पंजीयन हेतु पात्रता मानदंड

Eligibility Criteria for Labour/Shramik Card Yojana – श्रमिक कार्ड के लिए आपके पास मिनलिखित पात्रता मानदंड होना आवश्यक है:

  • एक वर्ष में 90 दिनों के लिए नरेगा में काम करने वाले श्रमिक पात्र हैं।
  • रजिस्टर Nirman Shramik श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदकों के पास ठेकेदार और बिल्डर से काम करने का 90 दिनों का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • पूर्ण पात्रता मानदंड http://labour.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध है।

राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents Required for Labour/Shramik Card Yojana Application – यदि आप श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करना चाहतें हैं तो आपके पास निम्न दस्तावेजो का होना जरुरी है।

आधार कार्ड भामाशाह कार्ड राशन पत्रिका निवासी प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाणपत्र जाति प्रमाण पत्र श्रमिक प्रमाण पत्र बैंक पासबुक की छायाप्रति
पासपोर्ट के आकार की तस्वीर

श्रमिक कार्ड राजस्थान एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड

shramik card form pdf rajasthan 2023 download – जो उम्मीदवार श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म की खोज कर रहे हैं और आवेदन पत्र की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए सीधे लिंक की तलाश कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं। यह उपरोक्त योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए एक सामान्य आवेदन पत्र है। जिसकी मदद से आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Download SHRAMIK CARD Form PDF

राजस्थान सरकार की श्रमिक कार्ड योजना २०२१-२०२२ किसी भी दुर्घटना में श्रमिक कार्ड धारक की मृत्यु पर वित्तीय सहायता प्रदान करेगी और उनके बच्चों को छठी कक्षा से स्नातक तक की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।

राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति हेतु आवेदन/ पंजीकरण फॉर्म

Rajasthan Shramik Card Yojana Scholarship Application/ Registration Form – श्रमिक कार्ड आप ऑनलाइन खुद भी बना सकते हो और अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर भी बनवा सकते हो। आपको सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर जाना है और आप कही पर 90 दिन यानि तीन महिने की मजदूरी लेवर का काम करा हुआ होना चाहिए। आपने चाहे किसी के पास पलदारी की हो या फैक्ट्री में काम किया हो बस उसका प्रमाण-पत्र बनवाना है ठेकेदार से। उसके बाद आपका श्रमिक कार्ड 15-20 दिनों में बन जायेगा। अधिक जानकारी के लिए आप भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट http://labour.rajasthan.gov.in/ पर जा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Rajasthan Jan Soochna Portal – राजस्थान जन सूचना पोर्टल

श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान 2023 लिस्ट कैसे देखें?

Check Shramik Card Yojana Rajasthan List – श्रमिक कार्ड की सूची आप अपने मोबाइल से या अपने कम्प्यूटर से खुद ही देख सकते हो। इस सूची में आपको अपना पूरा रिकॉर्ड मिल जायेगा आपके क्षेत्र में जिन भी लोगों ने श्रमिक कार्ड बनवाया हुआ है उन सभी का रिकॉर्ड आप देख सकते हो और अपना श्रमिक कार्ड स्टेटस (Shramik Card Status) भी देख सकते हो।

  1. श्रमिक कार्ड लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. क्लिक करने के बाद, आपके सामने श्रमिक कार्ड की साइट खुल जायेगी।Rajasthan-Labour-Shramik-Card-Yojana-List

Labour Card  Scheme Rajasthan List 2023

  1. आपको यहां पर कुछ ऑप्शन मिलेगें। जैसे आपका जिला, पंचायत समिति, क्षेत्र का प्रकार, ग्राम पंचायत।
  2. अभी ग्रामीण सूची ही उपलब्ध है शहरी सूची जब आयेगी हम उसके बारे में बता देगें।
  3. राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना 2023-2024 की सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको अपना जिला लेना है, उसके बाद आपको क्षेत्र का प्रकार में शहरी या ग्रामीण जो भी हो। फिर पंचायत समिति और उसके बाद ग्राम पंचायत अब लास्ट में आपको “खाेजें” पर क्लिक करना है। जैसा नीचे दिखाया गया हैं;
  4. अब आपके सामने मजदूर श्रमिक कार्ड सूची आ जायेगी। इसमें आपको लाभार्थी का नाम, लाभार्थी के पिता/पति का नाम, पूरा पता, आवेदन की स्थिति, वैधता की तारीख यानि आपको इसको वापस रिन्यू कब करवाना है।
  5. रदद करने वाले अधिकारी का नाम, रदद करने का कारण, रदद करने की तारीख, आवेदक क्रमांक, कार्ड जारी करने की दिनांक और सबसे लॉस्ट में सम्बंधित संस्था का नाम या अधिकारी का नाम।

अपने श्रेत्र के श्रमिक कार्ड धारकों की सूचना कैसे देखें?

  • राज्य में रहने वाले लोग जो भी अपने क्षेत्र के श्रमिक कार्ड की सूचना देखने के प्रबल इच्छुक हैं, उन्हें जानकारी ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले जन सूचना पोर्टल पर जाना होगा।
  • आधिकारिक पोर्टल में जाने के बाद आपको अन्य योजनाओ के साथ श्रमिक कार्ड धारक के विकल्प पर दिखेगा, इस विकल्प पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के इस पृष्ठ पर आप अपने क्षेत्र के श्रमिक कार्ड धारको की सूचना देखेवाला विकल्प दिखेगा।
  • अब आपको इसमें क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा;
  • अब आगे आपको नए पेज में जरूरी जानकारिया भरनी हैं, और जैसे की जिला, क्षेत्र का प्रकार, module, नगर निकाय आदि चुने। अब सभी जानकारियों को भरने व चयन करने के पश्चात “खोजे” का बटन दबाएं।  इस प्रकार से आप सभी जानकारी ऑनलाइन देख पाएंगे।

Rajasthan Shramik Card – अपने नियोक्ता के बारे में जानें

  1. सर्वप्रथम आप जन सूचना पोर्टल पर जाएये। आधिकारिक वेबसाइट में जाने के बाद, आपके सामने मुख्या पृष्ठ खुल जायेगा।
  2. वेबसाइट के इस पेज पर आपको सर्विसेज (services) वाले विकल्प पर क्लिक करना है|
  3. जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको सभी योजनाएं दिखेंगी। इन सभी के बीच में आपको श्रमिक कार्ड धारक का ऑप्शन दिखेगा।
  4. अब आप इस विक्लप पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलके आएगा, जिसमे आप अपने नियोक्ता के बारे में जाने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. जैसे ही आप इस ओशन पर क्लिक करेंगे, तुरंत आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा।
  6. जिसमें आपको जरूरी जानकारियां जैसे की जिला, पता, नगर निकाय आदि का चयन करना होगा |
  7. अंत में खोजे के बटन पर क्लिक करें, और इसके बाद आपके सामने सभी जानकारिया वेबसाइट पर खुल जाएगी|

ऑनलाइन शिकायत/ समस्या कैसे दर्ज करें?

  • सबसे पहले जन सूचना पोर्टल को खोलें।
  • आगे वेब होमपेज में शिकायत/समस्या दर्ज करें वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, वेबसाइट पर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। इसमें आपको Lodge your Givenance वाले लिंक पर क्लिक करना है।
  • कृपया अब आप रजिस्टर ग्रीवेंस के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद, आपको ग्रीवेंस फॉर्म दिखेगा। इस फॉर्म में सारी जानकारियां ध्यानपूर्वक देखें व भरें।
  • अब सब्मिट का बटन दबाएं। इस प्रक्रिया से आप ग्रीवेंस दर्ज कर पाएंगे।

Labour Portal पर ग्रीवेंस स्टेटस कैसे देखें?

  • सबसे पहले राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर जाएये।
  • आगे वेब होमपेज में शिकायत/समस्या दर्ज करें वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, अगले वेबपेज पर आपको व्यू ग्रीवेंस स्टेटस वाले लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज खुलकर आ जायेगा, इसमें आपको ग्रीवेंस आईडी या फिर मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात कैप्चा कोड भरें और व्यू के बटन दबाएं।
  • ग्रीवेंस स्टेटस आपके सामने वेबसाइट पर दिखा जायेगा।

Rajasthan Labor Card Toll free Helpline Number

आप ऊपर दिए गए लेख में राजस्थान श्रमिक कार्ड से संभंधित लगभग सभी जरूरी बातों को आसान शब्दों में पढ़ सकते हैं। फिर भी आपको यदि किसी प्रकार की संशय हो रहा हो तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। Rajasthan Shramik Card Online Registration से जुड़े हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी नीचे दिए गए हैं;

मुख्यमंत्री जन आधार कार्ड योजना राजस्थान 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

दोस्तों, आपको हमारा आर्टिकल “श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान 2023 (Shramik Card Yojana Registration Form)” कैसा लगा? यदि आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी या सवाल पूछने हो। तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो। हम जल्द ही आपको जवाब देंगे। अन्य सरकारी योजनाओं की सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट readermaster.com.in के साथ बने रहे। धन्यवाद-

 

12 thoughts on “[List] राजस्थान श्रमिक कार्ड 2023 ऑनलाइन पंजीकरण – Download Majdur Card”

  1. Narayan lal laxhkar

    MENE PANCHYAT ME SARMIK KARD 85RS. VALI RASID KATVAI THI LEKIN USKO MENE ONLAINE NAHI KARVAI ISLIYE MERA SARMIK KARD NAHI BAN PAYA ISKE LIYE MUJE KYA KARNA HOGA.

  2. Jitendra Sharma

    Sir मेरे श्रमिक कार्ड से पैसे नहीं आए सर अभी और कोई लाभ भी नहीं मिल रहा मैं राजस्थान से दौसा जिले से हूं जितेंद्र कुमार शर्मा

  3. महावीर जिला भरतपुर तहसील रूपबास पोस्ट मंडोली नंगला बसौली

  4. Ramkesh prajapat

    sar mere shramik card se paise nahin a rahi hai abhi Koi mujhe labh nahin mila main Rajasthan se karauli jile se hun ramkesh prajapat
    Shiamak diary number B35/2018/19198

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top