राजस्थान संपर्क पोर्टल 2023 – Sampark Portal Helpline, ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण

Rajasthan Sampark Portal Status & Toll-free Helpline Number will be discussed here. यहाँ हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन नंबर व जन शिकायत विभाग की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। जिसमें हम आपको बताएँगे की आप इस पोर्टल का लाभ कैसे ले सकते है। साथ ही साथ ये भी बताएँगे की आप कैसे इस पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा प्रदेश में सुशासन कायम करने तथा आम जनता को सरकारी सेवाओं का लाभ नियमित समय पर प्राप्त करने में असुविधाओं का सामना करने की समस्या के निराकरण हेतु जनता द्वारा अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल sampark.rajasthan.gov.in तथा हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर 181 का शुभारम्भ किया गया है।

Contents

Rajasthan Sampark Portal 2023

राजस्थान संपर्क ऑनलाइन पोर्टल सरकार व प्रदेश के नागरिको के बीच एक ऐसा सरल व सुगम माध्यम है। जिसके द्वारा आमजनता सरकार से संबंधित अपनी किसी भी परेशानी या समस्या के बारे में बेझिझक सरकार को बता सकती हैं। इससे न सिर्फ आमजन को उनकी परेशानियों का समाधान मिलता है साथ ही इससे सरकार की आमजन के प्रति संवेदनशीलता का भी परिचय मिलता है। Rajasthan Sampark Online Portal & Complaint Helpline Number | Download Sampark App and Check Complaint Status at sampark.rajasthan.gov.in | राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर और मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें राजस्थान की पूरी जानकारी नीचे खंड में देखें।

Rajasthan Sampark Online Portal, Helpline Number

राजस्थान संपर्क ऑनलाइन पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर

Rajasthan Sampark Online Portal & Helpline Number – राजस्थान संपर्क ऑनलाइन पोर्टल/ हेल्पलाइन योजना के माध्यम से अब राजस्थान की जनता किसी भी सरकारी विभाग से सम्बंधित शिकायत एवं समस्या। जैसे- विभागों में कर्मचारियों के लापरवाही के कारण बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने, बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, विद्यालय, कार्यालय, शौचालय एवं भूमि विवाद आदि समस्याओं के निवारण हेतु बिना सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटे, एक फ़ोन कॉल के माध्यम से या घर बैठे ऑनलाइन राजस्थान संपर्क वेब पोर्टल http://sampark.rajasthan.gov.in के माध्यम से सरकारी अधिकारियों तक या सीधे मुख्यमंत्री तक अपनी समस्यायों को पहुंचा सकते हैं। इस वेब पोर्टल पर जनसाधारण के समस्या निवारण हेतु निम्नलिखित सुविधाएँ उपलब्ध है:

  • पंचायत समिति एवं प्रत्येक जिला के संपर्क केन्द्रों पर निशुल्क रूप से जनसाधारण हेतु, अपनी समस्या निवारण शिकायत दर्ज करने की सुविधा।
  • घर बैठे अपनी शिकायत, सम्बंधित विभाग के अधिकारियों तक पहुंचाने की सुविधा।
  • सिटिज़न कॉल सेंटर पर टोल फ्री नंबर181 के माध्यम से अपनी शिकायतों को दर्ज कराने एवं निवारण की सूचना प्राप्त करने की निशुल्क सुविधा।
  • स्मार्ट फ़ोन पर राजस्थान संपर्क योजना की एप्लीकेशन डाउनलोड (Sampark Mobile App) करने की सुविधा।

राजस्थान संपर्क पोर्टल 2023 ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण

अपनी ऑनलाइन दर्ज शिकायत का समुचित समाधान न होने पर प्रत्येक महीने के निर्धारित गुरुवार को संबधित विभाग के साथ व्यक्तिगत सुनवाई की सुविधा निम्नलिखित स्तरों पर निर्धारित किया गया है।

  1. पंचायत समिति स्तरीय सुनवाई उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में राजस्थान संपर्क केंद्र पर महीने के प्रथम गुरूवार को।
  2. पंचायत समिति स्तरीय सुनवाई से संतुष्ट न होने पर जिला स्तरीय राजस्थान संपर्क केंद्र पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में महीने के दूसरे गुरूवार को समस्या निवारण हेतु सुनवाई की सुविधा।
  3. जिला स्तर पर सुनवाई से संतुष्ट न होने पर चुने हुए मामलों की शिकायत के निवारण हेतु राज्य स्तर पर सुनवाई की सुविधा।

Rajasthan Sampark Portal Helpline Number List

संपर्क ऑनलाइन शिकायत दर्ज करते समय ध्यान देने योग्य बातें

Rajasthan Sampark Online Portal Complaint Register:

  • अपनी शिकायत सम्बन्धी सूचना का पूर्ण विवरण बिन्दुओं में लिखना है।
  • अपनी शिकायत दर्ज करते वक्त फॉर्म में अपना मोबाइल/पहचान नंबर (Aadhar Number) लिखना अनिवार्य है, ताकि समस्या से संबधित सूचना SMS के द्वारा भेजी जा सके।
  • यदि पहले कभी शिकायत दर्ज किया है, तो उसके सन्दर्भ का विवरण देना अनिवार्य है।
  • शिकायत से सम्बंधित समस्या की श्रेणी लिखना अनिवार्य है। जैसे- निजी, सार्वजानिक अथवा राज्य कर्मचारी से सम्बंधित है।
  • अपने शिकायत संबधी फॉर्म की संख्या नोट करके अपने पास रख लें, जिससे की आप आगे की कारवाई में उस Registration Number का उपयोग कर सके।
  • अपने शिकायत संबधी दस्तावेज़ को प्रिंटर से स्कैन करते वक्त सेटिंग में आउटपुट रिसोलूशन (PPI 150) पर स्कैन करना है। ताकि दस्तावेज़ का फोटो प्रिंट साफ़ नज़र आये।
  • न्यायलय में विचाराधीन मामलों की शिकायत दर्ज इस पोर्टल के माध्यम से नहीं करना है।
  • आप सुचना एवं अधिकार से सम्बन्धी शिकायतें इस योजना में दर्ज नही कर सकते हैं।

Read Also: Rajasthan SSO ID Online Registration Login

Rajasthan Sampark Portal Complaint Register Process

अब आप आसानी से राजस्थान संपर्क पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सबसे पहले शिकायतकर्ता को शिकायत दर्ज करने हेतु राजस्थान संपर्क ऑनलाइन पोर्टल http://sampark.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

Rajastahn Sampark Online Portal

Register Grievance to Rajasthan Sampark Portal
  1. राजस्थान संपर्क ऑनलाइन पोर्टल पर दिए विकल्प “शिकायत दर्ज करें” पर क्लिक करना है।
  2. फिर जो पेज खुलेगा, उसमें दिए विकल्प Register Grievance पर क्लिक करे ।
  3. इसके बाद, आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर,शिकायत एवं शिकायत से सम्बंधित दस्तावेज़ संलग्न करने के बाद दिए विकल्प “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  4. सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद, फॉर्म का दूसरा भाग खुल जायेगा। इस भाग को पूरा भरने के बाद, फिर से नीचे दिए विकल्प “जमा करें” विकल्प पर क्लिक करने पर आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: किसान ऋण मोचन योजना राजस्थान 2023 नयी सूची देखें

राजस्थान सम्पर्क ऑनलाइन पोर्टल शिकायत की स्थिति जाँच करें

Rajasthan Sampark Online Portal Check Complaint Register Status – ऑनलाइन शिकायत की स्थिति जाँच करने के लिए राजस्थान संपर्क लिंक पर क्लिक करने के बाद, पेज पर दिए विकल्प शिकायत की स्थिति देखें पर क्लिक करिए।

  • अगले पेज में अपना “Mobile Number/ Grievance Id” लिखने के बाद, दिए हुए कैप्चा कोड को लिखें।
  • उसके बाद, दिए गए विकल्प “View” पर क्लिक करके आप अपनी शिकायत की स्तिथि जाँच कर सकते हैं।
  • शिकायत की निवारण की सूचना में विलंभ होने पर शिकायत का पुनःस्मरण करने हेतु लिंक का प्रयोग करिए।

नोट – यदि शिकायत दर्ज करने के 30 दिनों तक निवारण की सूचना न मिले तो ही शिकायत पुनः स्मरण विकल्प का प्रयोग करना है। इसके लिए आपको Sampark Portal में जाकर Send Reminder करना होगा।

DOWNLOAD RAJASTHAN SAMPARK COMPLAINT FORM

Rajasthan Sampark Portal Application Form PDF

Rajasthan Samark Mobile App Download

  1. सबसे पहले आपको राजस्थान संपर्क पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. वेब होम पेज पर आपको “Get App” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और “Send App” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  4. जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से APK का लिंक आएगा।
  5. आप इस लिंक पर क्लिक करके राजस्थान संपर्क मोबाइल ऐप (Samark App) डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Sampark Online Portal & Helpline Number

  • प्रशासनिक सुधार विभाग
    • श्रीमती चिरता गुप्ता (IAS)
    • फोन: +91 (141) 2922-825
    • ई-मेल: [email protected]
    • पता: फूड बिल्डिंग दूसरी मंजिल, कमरा नंबर – 7220
  • सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग
    • जी के शर्मा (अतिरिक्त निदेशक और जीएम (आरआईएसएल)),
    • द्वितीय तल, पुस्तकालय भवन,
    • शासन सचिवालय,
    • जयपुर- 302005 (राज), भारत
    • फोन: राजस्थान संपर्क – (0141) 2922-271, 2922-272
    • ई-मेल: [email protected]
  • Toll-Free Number: 181
  • Email Id: [email protected] / [email protected]

यह भी पढ़े: अपना खाता राजस्थान-खेत जमाबंदी-भूमि नक्शा ऑनलाइन देखें

पाठकों, आपको हमारे द्वारा राजस्थान संपर्क ऑनलाइन पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर (Rajasthan Sampark Online Portal & Helpline Number) की दी गई जानकारी कैसे लगी? यदि आपको इस लेख के बारे में कोई ओर जानकारी चाहिए या कोई सवाल पूछना चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिख भेजिये। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद-

76 thoughts on “राजस्थान संपर्क पोर्टल 2023 – Sampark Portal Helpline, ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण”

  1. राजेंद्र कुमार

    राजस्थान संपर्क पर जो शिकायत दर्ज होती है उसका वह शिकायत निचले अधिकारियों के के लिए होती है और जांच भी वही अधिकारी करते हैं तो उसके लिए समाधान बहुत मुश्किल है जांच में अधिकारी अपने हिसाब से उत्तर लिखते हैं प्रार्थी को गलत भी बता देते हैं इसलिए जांच दूसरा अधिकारी या कोई दूसरा ऑप्शन ढूंढना चाहिए मेरा यह मानना है निजी राय ज्यादातर मामलों में पक्षपात कर दिया जाता है और पति को झूठा बता कर शिकायत निरस्त करवा दी जाती है

    1. जगदीश प्रसाद मीणा

      आपने बिलकुल सही कहा भाई
      जाँच अन्य विभाग के अधिकारी करे या जांच के लिए अलग से ही अधिकारी नियुक्त करे तो जांच सही हो
      शिक्षा विभाग में तो जांच निचले अधिकारियों द्वारा सही नही होती आज तक तो मेरे साथ ऐसा ही हुआ है
      पहले DEO व फिर CDEO जांच बिना किसी परिणाम के ही निरस्त बताकर बंद कर देते है

      1. Aap dono sahi kh rho. Meri medical department se complain thi. Wahi department ke log jaanch krte h. Sahi report nahi h. Dusre department ke logo se jaanch karani chahiye
        Deepak sharma

    2. सही बात है आपकी सिर्फ निचले अधिकारी को पूछ कर अपने हिसाब से ही कार्य को सही बता देते मैने 5 शिकायत दर्ज करवाई है लेकिन एक का भी मुझे आशा के अनुरूप परिणाम नहीं मिला और नहीं कोई जांच होती हैं

      1. मेरा मानना है नीचे के जो अधिकारी कार्य हैं वह अपनी मर्जी से कार्य करते हैं किसी की बात नहीं सुनते हैं इसलिए मेरा मानना है कि इसकी जांच ऊपर के अधिकारी द्वारा कराई जाए ताकि सब को न्याय मिल सके यह बहुत ही अच्छी सेवा चालू थी आपने इसका धन्यवाद देना चाहता हूं मैं लेकिन थोड़ा सुधार की जरूरत है

      1. शीशराम चौधरी

        सर मेरा गाँव दतुली ( पुवालो की ढाणी ) पंचायत भोजपुरा तह फागी जिला जयपुर…
        सर हमारे गाँव की आबादी 1975 में कटी है… जिस पर सभी के मकान बने है….
        अभी कुछ लोग उस आबादी भूमि पर अवैध रूप से कुछ सरकारी अधिकारों से मिलकर उस आबादी भूमि की तरवीम को निरस्त कर उस पर अवैध रूप से तार्विम करना कहते है..
        सर हमने SDM फागी जिला जयपुर मैं तरवीम निरस्त को रोकने के लिए 10-15 गाँव के लोगो ने पक्षकार बनने के लिए Sdm साहब के पास 1 नियम 10 व धारा 151 जाप्ति दीवानी लगायी जिसकी Sdm साहब ने हमें 2 दिसंबर तारीख दी थी
        जब हम लोग दो दिसंबर को Sdm कोर्ट गये तो हमें पता चला ली Sdm साहब ने हमें बिना सूचना दिए 1 दिसंबर को ही तरवीम को निरस्त कर दिया जब की तारीख 2 दिसंबर थी….
        सर आप ने निवेदन है की इस आदेश को पड़े और sdm के खिलाफ कार्रवाई करें और इस आदेश को निरस्त करवाये…….
        निवेदन-शीशराम चौधरी गाँव दतुली तह फागी जिला जयपुर
        मोबाइल न -995016@@@

    3. Apni Shikayat ko centralized public grievence redress monitoring system CPGRAM pr dale ya rastraoati portal par dale Rajasthan sampark portal bekar portal hai

    4. नरेंद्र

      हाँ ये सच कहा भाई ने हम शिकायत करते हैं . कि हमें न्याय मिलेगा लेकिन निचले स्तर पर हम देखते है कि हम जिसके विरोध में शिकायत करते हैं वो और शिकायत की जांच करने वाले अधिकारी ज्यादातर मिले हुए होते हैं और वो सही तरिके से जांच न करके मामले में बस आरोपी के पक्ष में लिपापोती करके सरकार के पास भेज देते हैं और बस फुल स्टोप और मामले में शिकायत कर्ता को ही गलत ठहराया जाता है❓ और बस शिकायत कर्ता अपने आप को ठगा सा महसूस करता है और आखिर थक हार कर अपने घर बैठ जाता है❓

    1. Sundarpal boran

      Mene 2016 m berojgari bhtta ka form apply kiya tha muje muskil se 2-3 months ka battha mila uske baad ab tk nhi mila or ab message aaya h aapke berojgari battha ke 2 saal pure hue .
      M ye janna chata hu battha bhi nhi mila or aaj 2 saal ka battHa pura hone ka msg aaya h koi ye bnayega ki muje ye battha denge ya nhi.
      Or abi tk m berojgar hu

    2. Sundarpal boran

      Mene 2016 m berojgari bhtta ka form apply kiya tha muje muskil se 2-3 months ka battha mila uske baad ab tk nhi mila or ab message aaya h aapke berojgari battha ke 2 saal pure hue .
      M ye janna chata hu battha bhi nhi mila or aaj 2 saal ka battHa pura hone ka msg aaya h koi ye bnayega ki muje ye battha denge ya nhi.
      Or abi tk m berojgar hu kya kiya jaye ya to muje phle ka berojgari battha pura mile ya new wale berojgari battha ka laabh mile

    3. 20/6/03sa ordinate Dana ke 17yr.old prevadanakap.m.bharatsarkarka niradash8/2/17to14/11/19kepalana and feedbackes LA aadharpar Raj. Darkness yrhasegarnisataretkarawakarsamabanadjito kosuchit layaway. Thank u

      1. GopaldasSmatter

        [email protected](bikaner rajasathan) 20/6/03sa padonati dana ka parkaran ma mahadhivakata h.c.jaipur na vidhik ray diha unahona nayaaysangat mana ha pl.feedbakes and reporatcard ka adharpar c.m.raj.sa18yr.old prevadana ka ythasegar nayaay dilaway and c.m.hallp181par bhe [email protected]

        1. Padonati parkaranka feedback ka aadhapar nayay dilaway and parakanran under progress ha jisaka Raj sarkar sa samanadhit ha pl.ythasegar c mean safeedbacke and report card today bhijaway and parakanran ka c. M. Hallp181par enadaraj karawakar SMS sa suchitkaraway thanku GopaldassmatterBkn @gimal. Com

        1. गांव सामराऊ में सरकारी टुबेल 2 साल से बंद पड़ी है सामराऊ में 50 घरों में सरकारी टुबेल बंद है कर्मचारी चालू नहीं कर रहा है कि शिकायत दर्ज करवाई उसकी कोई सुनवाई नहीं है

  2. Hello Sir,
    Mene 2016 m berojgari bhtta ka form apply kiya tha muje muskil se 2-3 months ka battha mila uske baad ab tk nhi mila or ab message aaya h aapke berojgari battha ke 2 saal pure hue .
    M ye janna chata hu battha bhi nhi mila or aaj 2 saal ka battHa pura hone ka msg aaya h koi ye bnayega ki muje ye battha denge ya nhi.
    Or abi tk m berojgar hu
    Sundarpal boran

    1. प्रेम सिह

      मेरा गांव मेहरासर है जिला बीकानेर ग्राम पँ,बदरासर है मेरे को कोय योजना का लाब नही मिला ह

  3. सावरी बाई

    नमस्कार सर हम राजस्थान के रहने वाले हैं सवाई माधोपुर जिला है और तहसील खंडार है और हमारा गांव भूरी पहाड़ी है प्रधानमंत्री आवास योजना से हमें अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ है हमसे जो कागजात सरपंच और सेक्रेटरी ने मांगे हैं वह हम तीन तीन बार दे चुके हैं पर हमें अभी तक कोई फायदा नहीं मिला है जो घर बनने वाली योजना है उससे हमें कोई फायदा नहीं मिला है कोई सुनवाई नहीं हो रही है 2 साल हो गए हैं कागजात दिए हुए पर अभी तक कोई लाभ नहीं मिला है उम्मीद करते हैं कि सर आप हम हम गरीबों की सुनवाई करेंगे

  4. कांतिलाल पुरोहित 90296 52628

    राजस्थान संपर्क पर जो भी शिकायत दर्ज करवाते हैं उसका निवारण नहीं होता है इस पर शिकायत करने के बाद में जब निजी सरकारी कर्मचारी के पास में शिकायत आती है तो वह अपने मन मुताबिक उसका लेखा-जोखा कर देते हैं और बिना सोचे समझे शिकायत को कभी तो क्लोज कर देते हैं बंद या फिर कभी कुछ भी नहीं उसका रिप्लाई मिलता है इसलिए शिकायत करके कोई फायदा नहीं होता

  5. Sir aaj see ek saal phle krisi conction k liye file lgyi thi or demand bi bhr Diya tha portl pr sikayat bi ki lekin koi fayda nhi hua,bol rhe h aapko bhut baar call kiya pr aapne recive nhi kiya jbki mujhe call ya msg kuch bi nhi aaya or na hi mera phone bta rha h,kiya hi nhi call ya msg jhuth bol rhe h ,kh rhe h vriyta k hisab se canation kr rhe h jbki jinhone baad me aply kiya unke lga diya gya h ,bkwas portl koi sunwai nhi hoti

  6. Dear sir,
    Kissan samman nidhi yojna ki Meri koi bhee installment nahi aayi h(payment stopped by state) show karta h tab status check karte h tab.
    Application bhee right h.

  7. 20/6/03 sapadonatedanababat pm bharat sarkar kaniradash 8/2/17 to 5/8/19 ke palana raj sarkar dwara aajtak nhe ke gaiha raj sampark dwara bi charadhin prevadanaoka feedback ka bhijawa de
    thank u
    Gopaldass Matter damaniyokachokebikaner
    pn 334001

    1. GopaldasSmatter

      Padonati parkaranka ka feedback ka aadhapar rajsarkar sa nayay dilaway and parakanran ka c. M. Hallp181par enadaraj karawakar SMS sa suchitkaraway thanku GopaldassmatterBkn @gimal. Com

      1. मेरा राशन कार्ड नहीं बन रहा है 3 सालों से Bablu Singh

  8. अफ्रीका जैसी हालत है राजस्थान राज्य की
    भ्रष्टाचार और शासन नाममात्र के है

    1. जी आप ने बिलकुल सही कहा है मैं आप की बात से सहमत हूं।

  9. Is Jan sampark portal ka system change hona chahiye. Neeche level ke adhikari ki jaanch usi department ke log dete h. Man marji se sahi report nahi de pate h. Ab mujhe pareshan kiya ja rha h jyada complain mt kro na ho to post se bhi hata diye jaoge. Baise ghar baithe ye subidha logo ko mil rhi h lekin sudhar kinjarurat h isme. Glt report dene bale senior logo ke kholaf action liya jana chahiye. Jb tk logo mein dar nahi hoga jo glt report dene balo ke tb tk accha result nahi aa skta h

  10. Hoshiyar Singh

    Sir,
    I filled a grievance against wrong VCR in behalf of an aggrieved party (both himself and her wife are aged above 80 years ) suffering from illness continuously now they are in depression
    position and may be happen something bad to their health any time. They have not any son . So they are helpless to take any steps . The complaint status shows regularly that last action taken but what actions taken by authority it is not shown and in progress ,what is progress now not shown.
    So please maintain the action which is taken by authority and what is progress in work. Because it is a serious matter and may be happen bad to their life.

  11. Chandra Shekhar

    Mr. Shiv Charan says 6 months ago se. Sir Mera bhi kisaan samman nidhi yojna me meri bhi Installment payment nahi aayi hai Jab check karo to ( first Instalment payment sttoped by state)show karta hai jab chek karo to. Jabki Application Bhi Right hai. Reply

  12. Chandra Shekhar

    Mr.Shiv Charan aadhar no.-607962634537 hai
    Dear sir,
    Kissan samman nidhi yojna ki Meri koi bhee installment nahi aayi h(payment stopped by state) show karta h tab status check karte h tab.
    Application bhee right h.

  13. जिला नागौर तहसील मुंडवा पंजाब में फंसे हुए है सर जिला मानसा तहसील बिलाडा फंसे हुए हैं रहने वाले राजस्थान के 10 आदमी गाड़ी से जाना चाहते हैं चार्ट तेरी से इसके लिए जानकारी

  14. RINKU Kumar koli

    Mall91 se mene ek Jodi joote magwaye the or bo tite rh gye h to mene unko return kr diya h mere mall91 se paise kte the bo refund ho chuke h lekin jo curire patnar aaya tha usko mene 182 diye the bo abhi tk refund nhi huye h order no 402747 mene August me order kiye the abhi tk uska refund nhi mila h krayapa karke mere 182 dila do unhone bola ki sir bank account me check kro or uska statement hme bejo and Paytm ka statement bejo mene dono ka statement bej diya h fir bhi bo abhi tk mera paisa refund nhi kr rhe h

  15. जिस अधिकारी के विरुद्ध शिकायत करते हैं तो वो अधिकारी
    उस शिकायत का बदला लेने के लिए भविष्य में शिकायत करता के अन्य कार्य नहीं होने देता है
    जेसे ,,,,ग्राम सेवक ,, पटवारी,, सरपंच आदि

  16. नमस्ते सर ,मैं नरेशपाल चुरू जिले से। सर में बीएड 1 इयर में हु और इस बार कोरोनाकाल की वजह से पेपर नही हुए तो भी 2 इयर की फीस मांग रहे वो 35000 हजार । तो महोदय ये निम्न लोगो की हैसियत से प्रे है। आप विचार करियेगा।धन्यवाद

  17. सत्य प्रकाश प्रजापत

    मेंने 22/02/2020 को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी ।जिसका अभी तक समाधान नहीं हुआ है।

    1. Rajasthan portal name ki rah gai maine pani ki complent dali thi jiska koi samadhan nhi kiya or complent ko close kar diya mera saman kiye bina ase kabi sudar nhi hoga

  18. कोई सरकारी कर्मचारी अपने ही विभाग से सम्बंधित समस्या की शिकायत सम्पर्क पोर्टल पर करवा सकता है क्या।

  19. Rajasthan Sampark Portal – Anganbadi wali Apna Kam Nahin Karti nai Card banati hai Nahin bacchon Ko Kuch Saman Deti Hai aur Agar Unki Shikayat Karte to Kuchh Karegi Aur bolati

  20. Anganbadi wali Apna Kam Nahin Karti nai Card banati hai Nahin bacchon Ko Kuch Saman Deti Hai aur Agar Unki Shikayat Karte to Kuchh Karegi Aur bolati

  21. यहाँ पर लोगो की कोई सुनवाई नही होती है सब फ़ालतू में कम्प्लेंट्स को खोल कर लोगो को बेवकूफ बनाते है की आपकी समस्या का समाधान होगा इसको बंद कर देना चाहिए

  22. राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत पर भी शिकायत दर्ज करवाने के बाद 30 दिन का समय निस्तारण में लगता है जो ज्यादा है तथा शिकायत की जाच भी उन्ही अधिकारियों को दे दी जाती है जिसके खिलाफ शिकायत होती है तो वो क्यों निष्पक्ष जाँच करेंगे क्योंकि जनता उनके पास तो पहले ही जाच के लिए चक्कर लगा लगाकर थक चुकी होती है उसके बाद यहाँ सम्पर्क करती है ऐसे तो ये जनता को बेवकूफ बनाने का एक तरीका सरकार ने निकाल रखा है जाच किसी अन्य अधिकारी या एजेन्सी से होनी चाहिए.
    राजेन्द्र सिंह

  23. राजेन्द्र सिंह 7014908440

    राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत पर भी शिकायत दर्ज करवाने के बाद 30 दिन का समय निस्तारण में लगता है जो ज्यादा है तथा शिकायत की जाच भी उन्ही अधिकारियों को दे दी जाती है जिसके खिलाफ शिकायत होती है तो वो क्यों निष्पक्ष जाँच करेंगे क्योंकि जनता उनके पास तो पहले ही जाच के लिए चक्कर लगा लगाकर थक चुकी होती है उसके बाद यहाँ सम्पर्क करती है ऐसे तो ये जनता को बेवकूफ बनाने का एक तरीका सरकार ने निकाल रखा है जाच किसी अन्य अधिकारी या एजेन्सी से होनी चाहिए

  24. सही बात है आपकी सिर्फ निचले अधिकारी को पूछ कर अपने हिसाब से ही कार्य को सही बता देते मैने 8 शिकायत दर्ज करवाई है लेकिन एक का भी मुझे आशा के अनुरूप परिणाम नहीं मिला और नहीं कोई जांच होती हैं

  25. KESHAV Kumar garg

    श्री मान जी मेर केशव कुमार गर्ग गांव sodar bhilwara rajasthan मेने शिकायत दर्ज कराई है अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और मेरी पत्नी को दबा रखी है सूरत में अभी तक पुलिस बोलती हैं कि स्वतंत्र हैं सेप है लडकी का भाई बोलता है सुरत में चंद्र प्रकाश गर्ग सन ऑफ अंबालाल गर्ग शकरगढ़ तहसील Bhim थाने राजसमंद उसको गुमरा करके लेकर गया पोलिस वाले अभी तक मेरी करवाई नही की है और मेरे छोटी छोटी दो लडकियां इनका जीवन संकट में डाल दिया है थाना प्रभारी चिरांग अली जी उनसे मिले हे किरपा करके तुरंत कार्रवाई की जावे उच्च अधिकारी साब से करवाई कराई जावे

  26. सिरिमान अशोक जी मेरे या पर कचरे की गाड़ी आती है पर वो 50 रूपे लेती है में मजदूर का से लहू पैसे लकडहूं में गरपर हु पर आपकी तरफ से मुझे कोई भी सदन नही मिला पर आप से गुजारिश है कि आप आमारी मादत करे गर पर रेकर काफी जरूर प्ड रही है मेरी गली में सड़के सही नही है पिलिस करवाई मदत कीजिए
    मेरा नाम आसिफ प्रताप नगर का वासी वार्ड नंबर 12 g sekta प्रताप नगर

  27. हरिओम

    ऊपर जो भी कमेंट की गयी है बिलकुल सही है सबसे बेकार बात तो यह है कि कार्यवाही हो या न हो 2 बार जबाब आने के बाद शिकायत बंद हो जाती है इस का फायदा उठाकर अधिकारी कुछ भी लिखकर भेज देते है और आम जनता पागलो की तरह शिकायत लिखाती रहती है यह पोर्टल केवल तसल्ली का चूरन दिया जाता है बाकी कार्यवाही तो 100 % मे से 30 से 40 % पर मुश्किल से ही होती है पूरा सिस्टम नीचे से लेकर ऊपर तक भ्रष्ट है

  28. कपिल राजपुरोहित

    सेवा में श्रीमान

    एसडीएम साहब पाली

    विषय बसंत ग्राम के पूर्व सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत की बकाया राशि होने के बावजूद चुनाव लड़ना

    महोदय
    आपसे नम्र निवेदन है की बसंत ग्राम पंचायत के अंदर पूर्व सरपंच कैलाश शंकर सुथार द्वारा वर्ष 2000 से लेकर 2009 तक सरपंच पद पर रहते हुए पंचायत के के अंदर जलदाय नल कनेक्शन के अंदर 250 नल वितरित किए गए और उसके शुल्क 1500 आमजन से वसूली की गई लेकिन ग्राम पंचायत बसंत के रिकॉर्ड बाईखाते में 15 नल कनेक्शन की राशि भी जमा करवा कर 15 नल खाते दिए गए यह भारी नुकसान ग्राम पंचायत को उठाना पड़ रहा है और अपने कार्यकाल में ग्राम बसंत और बाबा गांव के अंदर 1500 राशन कार्ड बनाए गए जिसके अंदर एक राशन कार्ड पर ₹40 शिक्षा कार के रूप मैं वसूली की गई इस प्रकार कुल ₹60000 शिक्षा कार से वसूली किए गए परंतु 35274 की राशि पंचायत में जमा कराई गई इसी अवधि में सरपंच पद पर रहते हुए ग्राम बसंत मैं खसरा नंबर 182 में 60 फुट बई 60 फुट का एक भूखंड 200000 अक्षर में ₹दो लाख रुपए वसूली कर अवैध पट्टा बना कर दिया परंतु ग्राम पंचायत बसंत मैं पट्टा विलेख ₹200 की कीमत बताते हुए राज्य सरकार की आय को नुकसान हुए नियम विरुद्ध उक्त भूखंड का पट्टा जारी किया गया की जांच कर न्यायालय डिविजनल कमिश्नर जोधपुर द्वारा अपराधी को दिनांक 6/5/2006 को सरपंच पद के लिए अयोग्य घोषित किया गया था
    अतः ग्राम सेवक द्वारा मिलीभगत के द्वारा पंचायत में बकाया राशि का आकलन शूनय बताया गया अतः उसके अंदर आंकलन किया गया कि अगर भविष्य में आप्रार्थी की बाकी राशि बताई जाती हैं तो उसे जमा कराया जाए यह किस तरह से उचित हैं यह सब मिलीभगत के द्वारा यह कार्य ग्राम पंचायत बसंत के ग्राम सेवक द्वार और पूर्व सरपंच कैलाश शंकर सुथार के द्वारा राज्य सरकार को भारी नुकसान ग्राम पंचायत बसंत के द्वारा उठाना पड़ रहा है ग्राम सेवक से मिलीभगत करके 2020 में जो ग्राम पंचायत का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें एनओसी ग्राम सेवक मुकेश व्यास द्वारा काट छांट कर प्राप्त की और राज्य सरकार के अनुसंधान में यह अयोग्य होते हैं चुनाव लड़ने के लिए.
    ग्रामसेवक मुकेश व्यास द्वारा अवैधरूपसे बकाया राशी होते हूये भी कैशाल शंकर सुतार को चूनाव लढने की अनुमती दी जो की नियम के विरोध है.बार बार शिकायत दर्ज करने के बाद भी उचित कारवाई नही हुयी. आपसे येही दरखास्त है की जल्द से जल्द कारवाई की जाये.
    अतः श्रीमान जी आपसे नम्र निवेदन है आप उचित जांच करवा कर राज्य सरकार की आय और अपराधियों को दंड नित करें.

    कपिल राजपुरोहित
    मु. पो. बसंत जिल्हा पाली
    9772976761

  29. राम सिंह

    राजस्थान संपर्क पोर्टल पर सन 2013 से सिकायत दर्ज चल रही ह विभाग के कर्मचारी सफा झूट लिख कर आगे फॉरवर्ड कर देते ह कोई संभलने वाला ही नही ह इसमें तो अंधा पिसे कुते खाए वाली बात ह कोई हल राज्य सर्कार या प्रशाशनिक स्तर पर नही हो रहा ह जनता इससे परेशान ह मुख्यमंत्री की आम जन को सुशाशन एवं सुरक्षा की घोषणा फ्लॉप साबित ह

  30. शान्तिलाल

    Hmare gav sitli me nrega ke bandh kam ka bajt
    Aya hua he to vo pese ka kam nhi hua he or panchyat se sikayat he ki mere gav ke talab ka bandh kam karvaye gav sitali vaya. Kalyanpur
    Jila barmer
    Pin 344026

  31. अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती केवल गरीब लोगो के खिलाफ कार्यवाही तुरन्त हो जाती हैं

  32. SOHAN SINGH RATHORE

    राजस्थान संपर्क 181
    पर अपनी समस्या की शिकायत लिखने अथवा बताने पर किसी भी प्रकार का कोई समाधान नहीं होता है

    टोटली फैलीयर , अविश्वनीय और टाइम खराब करने वाला सिस्टम है

    सरकारी कर्मचारी अपने मन मुताबिक उत्तर देकर , बड़ी आसानी से कार्य का टाल देते है

    सरकारी कर्मचारियों ने राजस्थान संपर्क को केवल मजाक बनाकर रख दिया है

  33. राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों ने राजस्थान संपर्क को मजाक बना कर रख दिया है

  34. मान्यवर जी जिला करौली के हिंडौन सिटी में करौली रोड पर वाल्मीकि बस्ती पर नाली निर्माण नहीं होने के कारण पानी घरों के आगे भरा रहता है जिससे बीमारी फैलने की आशंका रहती है अतः आपसे निवेदन है कि बाल्मीकि बस्ती करौली रोड पर नाली निर्माण कराकर आते आपकी अति कृपा होगी

    1. करौली रोड पर वाल्मीकि बस्ती में नाली निर्माण कराकर मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाए कि आपकी कृपा होगी आपके सेवक सफाई कर्मचारी अखिल भारतीय वाल्मीकि हिंडौन सिटी जिला करौली राजस्थान

  35. Mr Pawan Kumar

    पवन कुमार वाल्मिकी राजस्थान
    राजस्थान संपर्क पर जो भी शिकायत दर्ज करवाते हैं उसका निवारण नहीं होता है इस पर शिकायत करने के बाद में जब निजी सरकारी कर्मचारी के पास में शिकायत आती है तो वह अपने मन मुताबिक उसका लेखा-जोखा कर देते हैं और बिना सोचे समझे शिकायत को कभी तो क्लोज कर देते हैं बंद या फिर कभी कुछ भी नहीं उसका रिप्लाई मिलता है इसलिए शिकायत करके कोई फायदा नहीं होता

  36. Rahul Choudhary

    यह हमारा श्रम विभाग नागौर से श्रम विभाग अधिकारियों को 16.11.21 को नींद आई कुंभकर्ण भी छः माह से जागता था लेकिन श्रम विभाग नागौर अभी सो रहा है तभी तो 16.11.21 के प्रकरण पर विचार हो रहा है।

  37. महादेव जाट

    मु मडपिया तहसील सहाडाँ पंचायत सुरावास जिला भीलवाडा मे मडपिया महादेव जाट जी सर भीलवाडा डेरी सम्बन्ध मे चार साल से बोनस वितरण नही किया गया हमार यहा 40सदस्य.ने.मिलकर.यह.निरण.किया.कि.अभी.घास.व.खाखला.की.जरूरत.होने.से.बोनस.विञरण.का.फसला.क्या.मे.तीन.बार.शिकायत.करने.पर.कोई.अधिकारी.नही.आया.व्वस्थाप्क.आेर.बोनस.अधिकारी.के.साठ.गाट.होने.से..बोनस अधिकारी रविशकर ने रिस्वत लेन का पर्यास किया इसलिए जाच दुसरे अधिकारी को शोपी जाय क्रपा करके जल्द से जल्द कारवाई कराऐ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top