मेरे प्यारे किसान भाइयों आप लोगों को ये जानकर ख़ुशी होगी कि राजस्थान की मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे ने किसानों के लिए दुर्घटना बीमा योजना की घोषणा (Rajasthan Chief Minister Basundhara Raje Announces Accident Insurance Scheme for Farmers) की हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों एवं कमजोर वर्ग के लोगों को सरकार से तरफ से आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रदान (The Main Objective is to Provide Financial and Social Assistance to the People of the Farmers and the Weaker Sections From the Government) करना हैं। राजस्थान सरकार ने फैसला लिया हैं कि इस योजना के अंतर्गत राज्य के लगभग 15 करोड़ लोगों का बीमा कराया जायेगा।
Contents
Rajasthan Kisan Durghatna Bima Yojana 2023 In Hindi
इस योजना अंतर्गत यदि किसी किसान के साथ कोई दुर्घटना हो जाती हैं। तो उस किसान को बीमा प्रदान किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार राज्य के सहकारी बैंकों से फसल के लिए ऋण (Loans For Crop From State Co-Operative Banks) लेने वाले किसानों को 06 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जायेगा। सहकारी बैंकों से किसानों को फसल के लिए यह ऋण 27 रूपये वार्षिक प्रीमियम (Loan 27 Annual Premium) पर उपलब्ध कराया जाता हैं। इतने कम प्रीमियम पर किसान दुर्घटना बीमा करने वाला देश का राजस्थान पहला राज्य हैं। बीमा योजना के तहत अगर किसी व्यक्ति का हाथ, पैर या आँख किसी भी एक चीज में स्थाई अपंगता (Any Person’s Hand, Leg or Eye, Permanent Disabilities in One Thing) पायी जाती हैं। उस व्यकित को 03 लाख रूपये और यदि इन अंगों में दोनों ही अपंग हो जाते हैं या फिर किसी की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती हैं तो इस स्थिति में उस व्यक्ति को 06 लाख रूपये का बीमा प्रदान किया जायेगा।
राजस्थान राज्य में किसान दुर्घटना योजना शुरू होते ही पुरानी कृषक दुर्घटना बीमा योजना बंद (Old Farmer Accident Insurance Plan Closed) कर दी जाएगी। इस योजना का लाभ 18 से 70 साल से कम उम्र के किसानों को प्रदान किया जायेगा। उन किसानों के पास अपना खसरा नंबर एवं खतौनी होना अनिवार्य हैं। इस योजना का लाभ राज्य के कमजोर वर्ग के लोग जिनकी वार्षिक आप 01 लाख रूपये से कम हैं। वो लोग भी प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान इस योजना के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की हैं। दोस्तों अब आप लोग सोच रहे होंगे कि इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना हैं। मैं आपको इस आर्टिकल (Artical) में पूरी जानकारी दूंगा। कृपया इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ते रहे। और किसान दुर्घटना योजना का लाभ प्राप्त करें।
किसान दुर्घटना बीमा योजना के लाभ
इस दुर्घटना बीमा योजना से राज्य के किसानों को बहुत से लाभ प्राप्त होगें। जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं।
- किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत किसानों को 06 लाख रूपये की आर्थिक सहायता (Financial Assistance of Rs. 06 Lakh to Farmers) प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक व्यक्तियों को कैशलेश चिकित्सा सुविधा (Cashless Medical Facility) प्रदान की जाएगी।
- किसान दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत बीपीएल धारक किसानों को आय प्रमाण पत्र (BPL Holder Income Certificate to Farmers) देने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस योजना के अंतर्गत व्यक्ति के दुर्घटना के दौरान किसी अंग भंग हो जाने पर उस व्यक्ति को कृत्रिम अंग लगाने के लिए सरकार 03 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
- किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत दूसरे राज्य में भी दुर्घटना होने पर भी योजना का लाभ प्राप्त होगा।
- किसी व्यक्ति को साँप के काटने या फिर किसी जंगली जानवर के द्वारा पहुँचाये गए नुकसान पर भी इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
किसान दुर्घटना बीमा योजना के लिए योग्यता
इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी व्यक्तियों के पास योग्यता का होना अति आवश्यक हैं। जिसके बारे में नीचे विवरण दिया गया हैं।
- आवेदक व्यक्ति राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक व्यक्ति का किसी सहकारी बैंक में खाता होना अनिवार्य हैं।
किसान दुर्घटना बीमा योजना के लिए दस्तावेज
आवेदक व्यक्ति के पास इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं। जिनके बारे में नीचे दिया गया हैं।
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Aadhar Card)
- बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of BPL Ration Card)
- पासपोर्ट साइज की फोटो (Passport Size Photo)
किसान दुर्घटना बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
- किसान दुर्घटना का बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको राज्य की इस ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) पर क्लिक करना होगा।
यहाँ क्लिक करें >>> Click Here
- इस पर क्लिक करने के बाद आप को किसान दुर्घटना बीमा योजना के लिए आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
- आवेदन फॉर्म को डाउनलोड (Download) करें।
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरें। फॉर्म के साथ आप दस्तावेजों की स्कैन की गयी कॉपी को भी संग्लित (The Scanned Copy of The Documents is Also Compiled) करें।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन (Submit Button) पर क्लिक करें।
इस तरह से आप किसान दुर्घटना बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। और बीमा योजना का लाभ प्राप्त कर हो।
दोस्तों मेरे द्वारा दी गयी किसान दुर्घटना योजना के बारे में जानकारी आप लोगों को जरूर पसंद आएगी। इस विषय में यदि आप कोई प्रश्न (Ask Question) पूछना चाहते हैं। तो कमेंट बॉक्स (Comment Box) में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आप के प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा।
Bhaiya agar koi kisan jo kutti mashin m hath gawa de or usne inshyorence n li ho.