राजस्थान दिशारी योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण: Download Rajasthan Dishari Scheme App

दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हो !!!!!!!! हम आपको अपनी इस वेबसाइट में सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं। जिससे आप लोग इन सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सको। ऐसे ही आज हम आपको राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी “दिशारी योजना (Dishari Yojana Rajsthan)” के बारे में जानकारी दे रहे हैं। दिशारी योजना का शुभारम्भ शिक्षक दिवस के दिन 05 सितम्बर, 2017 को किया गया था। राजस्थान सरकार ने इस योजना को राज्य के विद्यार्थियों के लिए शुरू किया है। दिशारी योजना प्रदेश के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Examinations) की तैयारी कराने और क्षमता संवर्धन के लिए चलाई गई है। इस योजना का लाभ लेने वाले इच्छुक विद्यार्थियों को पंजीकरण करवाना होगा।

Contents

दिशारी योजना राजस्थान (Dishari Yojana Rajsthan)

“दिशारी योजना (Dishari Yojana Rajsthan)” के तहत कॉलेज के नियमित छात्रों को मूल शिक्षा के साथ रोजगार प्राप्ति में सहायक विषयों की कोचिंग (Coaching of Assistant Subjects) कक्षाएं शुरू की जाएंगी। सरकार ने इस योजना के लिए आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं। इस योजना के तहत कक्षाएं 25 सितंबर से कॉलेज परिसर में शुरू हो जाएंगी। प्रथम चरण में गणित, रीजनिंग एवं मानसिक (Reasoning and Mental) योग्यता से सम्बन्धित कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
“दिशारी योजना (Dishari Yojana Rajsthan)” के तहत राज्य के छात्राओं को दिशारी किट (Dishari Kit) प्रदान की जाएगी। सरकार का मानना है की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निजी संस्थानों में बहुत ज्यादा शुल्क लिया जाता है, जो कि जनजाति क्षेत्र की गरीब छात्राओं के लिए वहन करना मुश्किल है। राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को राजस्थान सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है।
राजस्थान राज्य की उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी (Minister of Higher and Technical Education Kiran Maheshwari) ने ‘दिशारी’ नामक एप लॉन्च (App Launch) किया है. ये एप प्रदेश के छात्र-छात्राएं को घर बैठे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेगा. इससे छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी हर तरह की मदद मिल सकेगी।
शिक्षा मंत्री जी ने आगे कहा कि दिशारी एप से राज्य के 219 राजकीय महाविद्यालयों (State Colleges) में छात्रों को विभिन्न विषयों की निशुल्क तैयारी करवाई जाएगी, माहेश्वरी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते है कि हम राज्य के युवाओं को नौकरी देने वाले बने और हमारे बच्चों की प्रतिभाएं उजागर हो, उन्होंने आगे कहा कि जो बच्चे प्रतियोगी परीक्षा में बैठना चाहते है, ऐसे छात्रों को कोचिंग की जरूरत होती है और उन्हें निजी कोचिंग (Private Coaching) में भारी फीस देनी होती है, लेकिन अब इस एप के शुरू होने से छात्रों को किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी पड़ेगी। 
“दिशारी योजना (Dishari Yojana Rajsthan)” को राज्य के पहले 10 महाविद्यालयों में शुरू किया गया हैं। इस योजना के प्रति राज्य के छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला और बहुत कम समय में ही राज्य के 3500 से ज्यादा छात्रों ने इसमें पंजीकरण करवा दिया हैं। अब इस योजना को जल्दी ही राज्य के अन्य 24 कॉलेजों में भी शुरू किया जा रहा है।
इस एप के डिजाइनर मोहम्मद इमरान (Designer Mohammad Imran) के अनुसार इसके माध्यम से छात्रों को 9000 हजार से ज्यादा संभावित सवाल, मॉक इंटरव्यू, वीडियो टिप्स, जॉब अलर्ट, मैथ, रिजनिंग, आगामी परीक्षाओं की जानकारी, ऑनलाइन टैस्ट, करेंट अफेयर्स, हिंदी और कम्प्यूटर (Mock Interviews, Video Tips, Job Alerts, Maths, Rejections, Upcoming Examinations Information, Online Tests, Current Affairs, Hindi and Computers) से जुड़ी अपडेट की जानकारी प्रदान की जाएँगी। 

दिशारी योजना के लिए योग्यता (Eligibility for Dishari Yojana)-

राजस्थान सरकार ने इस योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित मापदंड निर्धारित किये हैं। जिनका विवरण नीचे किया गया हैं।  

  • “दिशारी योजना (Dishari Yojana Rajsthan)” के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक छात्र- छात्राएं 500 रुपये का शुल्क जमा करके 05 सितम्बर तक अपना पंजीकरण (Registration) करवा सकते हैं। 
  • राजस्थान सरकार इस योजना के तहत सायंकालीन कक्षाओं (Evening Classes) का आयोजन करेगी। 
  •  इस योजना के तहत महाविद्यालय की 404 नियमित छात्राओं ने पंजीकरण करवाया।
  • दिशारी योजना के अंतर्गत छात्राओं द्वारा जमा कराये गए पंजीकरण शुल्क (Registration Fee) को किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर वापस कर दिया जायेगा। 

दिशारी योजना राजस्थान आवश्यक दस्तावेज

दिशारी योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं। जो इस प्रकार से हैं। 

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Aadhar Card)
  • बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of BPL Ration Card)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • अकादमिक प्रमाण पत्र (Academic Proof)

दिशारी योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन (Dishari Scheme Rajasthan Online Application)

  • दोस्तों अगर आप “दिशारी योजना राजस्थान (Dishari Yojana Rajsthan)” के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले राज्य की इस ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) के लिंक पर क्लिक करना होगा।

 यहाँ क्लिक करें >> Click Here

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको “उच्च एवं तकनीकी शिक्षा गवर्नमेंट ऑफ़ राजस्थान (Higher and Technical Education, Government of Rajasthan)” का पेज खुल जायेगा। 

  • यहाँ पर आपको “दिशारी ऍप (Dishari App)” का विकल्प दिखाई देगा। इस ऍप पर क्लिक करें, और इस दिशारी ऍप को इनस्टॉल (Install) करें, इसके बाद आप इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हो।  

दोस्तों आशा करता हूँ कि आप लोगों को “दिशारी योजना राजस्थान (Dishari Yojana Rajsthan)” के बारे में दी गयी जानकारी अवश्य पसंद आएगी। इस विषय में यदि आप कोई प्रश्न पूछना (Ask Question) चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स (Comment Box) में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आपके प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top