[New List] सरबत सेहत बीमा योजना पंजाब 2023: Sarbat Sehat Bima Beneficiary List

Punjab-SSBY-Beneficiary-Eligibility-List-In-Hindi
Punjab-SSBY-Beneficiary-Eligibility-List-In-Hindi

Punjab SSBY Beneficiary List 2023-24: नमस्कार दोस्तों, जैसे की हमने आपको पिछले लेख में बताया था कि पंजाब सरकार ने आम नागरिकों के लिए “सरबत सेहत बीमा योजना” शुरू की है। यह राज्य की पहली स्वास्थ्य बीमा योजना है। अभी हाल ही में प्रदेश सरकार ने इस सरबत सेहत बीमा योजना की पात्रता लिस्ट (सूची) जारी कर दी है। इस योजना के अंतर्गत राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के निवासियों को चार वर्गों में वर्गीकृत करके सम्मिलित किया गया जायेगा। जिसमें 14.86 लाख लाभार्थी सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC 2011) के अनुसार। 20.43 लाख लाभार्थी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम राशन कार्ड के अनुसार। 2.38 लाख निर्माण करने वाले मजदूर तथा 5.50 लाख अन्य प्रकार के लाभार्थियों को शामिल किया है।

Contents

Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana 2023

पंजाब नई स्वास्थ्य बीमा योजना जिसे राज्य सरकार द्वारा सरबत सेहत बीमा योजना के नाम से अवगत कराया गया है। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी परिवार को (जिनका नाम सरबत सेहत बीमा योजना लिस्ट/पात्रता सूची ) में होगा। उसको आयुष्मान भारत- सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये का सालाना स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा द्वितीय और तृतीय श्रेणी का उपचार 1396 प्रकार की बीमारियों के लिए विभिन्न सूचीबद्ध सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा। यदि आप पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना लिस्ट खोज रहे हैं। तो नीचे आपको Punjab SSBY Beneficiary List 2023 के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2023 पात्रता सूची

Punjab SSBY Beneficiary List – पंजाब SSBY पात्रता सूची अथवा लाभार्थी सूची के अंतर्गत राज्य के 70% नागरिकों को सम्मिलित किया गया है। तथा उनको मुख्यता चार वर्गों में वर्गीकृत किया गया है। इस योजना के अंतर्गत कुल 43.17 लाख परिवारों को शामिल किया जाएगा। यह सभी लाभार्थी पंजाब और चंडीगढ़ के निजी और सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Punjab AB SSBY Beneficiary List 2023 Summary:
योजना का नाम सरबत सेहत बीमा योजना
विभाग पंजाब स्वास्थ्य विभाग
लाभार्थी राज्य के आम नागरिक
उद्देश्य अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना
सहायता राशि 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा
वर्ष 2023-24
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं की गई है
योजना का प्रकार राज्य सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://www.shapunjab.in/

आयुष्मान भारत- सरबत सेहत बीमा योजना पंजाब की विशेषता-

Ayushman Bharat- Sarbat Sehat Bima Yojna Punjab – पंजाब राज्य सरकार की सरबत सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना (SSBY) आयुष्मान भारत योजना से किस प्रकार अलग है। आइए जानते हैं- जैसा कि आप सभी जानते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2018 में आयुष्मान भारत योजना का आरंभ किया था। इसके तहत संपूर्ण भारत के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के व्यक्ति जो SECC 2011 सूची के अंतर्गत आते हैं। उन्हें सम्मिलित किया गया है। परंतु अन्य व्यक्ति तथा परिवार जिनका नाम SECC 2011 List में नहीं था। उन्हें इस योजना से वंचित रखा गया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए पंजाब राज्य सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को एक नए रूप में सरबत सेहत बीमा योजना के नाम से राज्य में आरंभ किया है। इस योजना की निम्नलिखित विशेषता है:

  • सरबत सेहत योजना (SSBY) का मुख्य उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है।
  • इस योजना के तहत आप अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का इलाज चुनिंदा अस्तपताल में फ्री में करवा सकते हो।
  • सरकार की इस नई घोषणा के अनुसार प्रत्येक लाभार्थी परिवार को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा।
  • जिसकी सहायता से आप सूचीबद्ध निजी व सरकारी अस्पतालों में 1396 गंभीर बीमारियों का इलाज करा पाएगा।
  • प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: PMAY- पंजाब शहरी आवास योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2023 पात्रता सूची कैसे देखें (Beneficiary List)

Check Punjab SSBY Beneficiary List – आइए दोस्तों अब हम आपको पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना पात्रता सूची (लिस्ट) देखने के तरीके के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Sarbat-Sehat-Bima-Yojana-Check-Eligibility-Status
Sarbat-Sehat-Bima-Yojana-Check-Eligibility-Status
  1. राज्य के जो निवासी “AB-SSBY Eligibility List” सूची में अपना नाम खोज रहे हैं।
  2. उन्हें सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.shapunjab.in/ पर जाना होगा।
  3. सरबत सेहत योजना की ऑफिसियल पोर्टल के होम पेज पर आपको ‘Is My Famliy Eligible’ का विकल्प दिखाई देगा।
  4. इस ऑप्शन पर क्लिक कर दे। जिसके बाद, आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन में एक नयी विंडो खुल जाएगी।
  5. अब आपको AB-SSBY Beneficiary List में अपने परिवार का नाम खोजने के लिए Aadhaar Number, Ration Card No, PAN Number, Construction Worker ID No में से उपलब्ध किसी एक दस्तावेज की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  6. इसके बाद दिया गया Captcha Code दर्ज करें और ‘Check Status’ वाले भाग पर क्लिक कर दें।  इस तरह से आप अपना नाम Punjab SSBY Beneficiary List 2019 में देख सकते हो।

Punjab SSBY Beneficiary List टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर-

यदि आपको पंजाब शरबत सेहत बीमा योजना पात्रता सूची (SSBY Eligibility List) देखने में दिक्कत आ रही है तो नीचे दिए गए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

  • AB-SSBY Help Desk Number: 104
  • Complaint Toll-Free Helpline Number: 14555
  • Sarbat Sehat Bima Yojana Online Registration: Click Here
  • Check AB-SSBY Empanelled Govt Hospitals List: Click Here

यह भी पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना पात्रता सूची और रजिस्ट्रेशन 2023 PM-JAY

दोस्तों, यहाँ हमने आपको पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना (Punjab SSBY Beneficiary List 2023 In Hindi) पात्रता सूची के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर दी है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें। ताकि वो भी इस सरकारी योजना का लाभ उठा सके। यदि आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। हमारी वेबसाइट www.readermaster.com में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

 

3 thoughts on “[New List] सरबत सेहत बीमा योजना पंजाब 2023: Sarbat Sehat Bima Beneficiary List”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top