पंजाब मेरा काम मेरा अभिमान योजना 2023: Ghar Ghar Rozgar

पंजाब मेरा काम मेरा अभिमान योजना | घर घर रोजगार योजना | मेरा काम मेरा अभिमान 2023 पंजाब | पंजाब रोजगार सृजन कार्यक्रम | रोजगार पोर्टल पंजाब | Punjab Mera Kam Mera Abhimaan Yojana | Punjab Govt Mera Kam Mera Abhiman Scheme | Mera Kam Mera Abhiman 2023 Punjab | Punjab Rojgar Sirjan Karyakram | Ghar-Ghar Rozgar Yojana Punjab

Punjab-Mera-Kam-Mera-Abhiman-Yojana-In-Hindi

Punjab Mera Kam Mera Abhiman Yojana (Ghar Ghar Rozgar) 2023-: दोस्तों, आज हम आपको पंजाब सरकार की एक नई “मेरा काम मेरा अभिमान योजना” के बारे में बताएँगे। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शहरी श्रमिकों के लिए एक रोजगार सृजक योजना के रूप में मेरा काम मेरा अभिमान योजना की शरूआत करने की घोषणा की है। इस योजना को राज्य सरकार ने “घर-घर रोज़गार और करोबार मिशन” के अंतर्गत शरू किया है। इस योजना में सरकार शहरी श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। पंजाब सरकार पहली ही घर-घर रोजगार योजना के तहत 10 दिवसीय रोजगार मेले में 40,517 युवाओ को नौकरी उपलब्ध करा चुकी है। योजना से सम्बंधित और प्रमुख रोचक तथ्यों के लिए नीचे पढ़े।

पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई इस सरकारी योजना के अंतर्गत, राज्य के करीबन 808 युवाओ को सुविधा दी गई है। इतना ही नहीं, हम आपको बताना चाहते है की जल्द ही यह संख्या बढ़कर 1,000 भी हो सकती है। इस सरकारी योजना का मुख्य लक्ष्य है की राज्य के हर एक परिवार को नौकरी प्रदान कराई जाए, जिससे राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को कम किया जा सके।

Contents

पंजाब मेरा काम मेरा अभिमान योजना 2023 – Ghar-Ghar Rozgar

Punjab Govt Mera Kam Mera Abhiman Yojana Details – पंजाब सरकार ने घर-घर रोजगार योजना की सफलता के बाद इसकी एक उप योजना के रूप में “मेरा काम मेरा अभिमान योजना” के शुभारम्भ की घोषणा की है। सरकार पहले ही घर-घर रोजगार योजना के अंतर्गत अनेक युवाओ को नौकरी पत्र प्रदान कर चुकी है। माननीय मुख्यमंत्री श्री अमरिंदर सिंह ने उन 265 युवा छात्रों को भी बधाई जिन्हे 22 जिलों में आयोजित 10 दिवसीय नौकरी मेले के दौरान घर-घर योजना के तहत नौकरी के पत्र मिले थे।

इन सभी युवाओ को सरकार ने अलग-अलग विभागों में नौकरी प्रदान की है। पंजाब सरकार द्वारा अगस्त-सितंबर 2017 को आयोजित पहली नौकरी मेले में 54 स्थानों पर आयोजित 10 दिवसीय लंबे जॉब फेयर में दी गई कुल 1.13 लाख नौकरियों में से 41,878 प्लेसमेंट प्राप्त हुए है। जबकि 4,370 उम्मीदवारों को स्वरोजगार के लिए सुविधा प्रदान की गई है।

Important Points of Punjab Mera Kam Mera Abhiman Scheme-

  • श्रम विभाग पंजाब ने श्रम की गरिमा सुनिश्चित करने के लिए शहरी युवाओं के लिए मेरा काम मेरा अभिमान रोजगार सृजन योजना (Ghar Ghar Rozgar Yojana) शुरू किया है।
  • इतना ही नहीं, यह बेरोजगार उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान करने के लिए प्रमुख घर-घर रोज़गार के तहत एक उप-योजना है।
  • इसके अलावा, इस योजना के अंतर्गत 19,415 लोगों की नियुक्ति के साथ 5% प्लेसमेंट दर्ज किया गया है।
  • इसके बाद, फरवरी-मार्च 2018 में 11,821 लोगों की नियुक्ति के साथ 16% की वृद्धि हुई।
  • तीसरे जॉब फेयर में प्लेसमेंट प्रतिशत 18,672 प्लेसमेंट के साथ 21% तक पहुंच गया। अब 4 मेगा जॉब फेयर में प्लेसमेंट की दर 55% थी।  54 स्थानों पर आयोजित 10 दिवसीय लंबे जॉब फेयर में दी गई।
  • कुल 1.13 लाख नौकरियों में से 41,878 प्लेसमेंट प्राप्त हुए। जबकि 4,370 उम्मीदवारों को स्वरोजगार के लिए सुविधा प्रदान की गई। पंजाब रोजगार मेला की अधिक जानकारी हेतु इस लिंक पर क्लिक करें। 

इसे भी पढ़ें: अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना 2023 पंजाब आवेदन प्रक्रिया

पंजाब मेरा काम मेरा अभिमान योजना 2023 के मुख्य लाभ-

Benefits of Punjab Mera Kam Mera Abhiman – पंजाब सरकार द्वारा पहले ही लगभग 5.76 लाख युवाओं को निजी / सरकारी क्षेत्रों में नौकरी पाने में सुविधा हो चुकी है। साथ-साथ सीएम ने स्थानीय बूटा मंडी और सरकार में लड़कियों के लिए डिग्री कॉलेज की आधारशिला भी रखी है। अगले 3 वर्षों में सरकार 50 महाविद्यालयों की स्थापना का लक्ष्य पूरा करेगा। इन महाविद्यालयों की स्थापना का लक्ष्य समानता और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर समाज के पुनर्निर्माण को लाने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। इसी के साथ सरकार विधानसभा क्षेत्रों में नए डिग्री कॉलेज खोलने जा रहा है। जहां पंजाब के सभी जरूरतमंद वर्गों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कोई डिग्री कॉलेज नहीं है। इसके तहत जालंधर जिले को अब 2 कॉलेज मिलेंगे, 1 बूटा मंडी और दूसरा शाहकोट।

अब पंजाब सरकार ने श्रम की गरिमा सुनिश्चित करने हेतु शहरी युवाओं के लिए “मेरा काम मेरा अभिमान रोजगार सृजन योजना” शुरू करने की योजना बनायीं है। निश्चित ही इस योजना से युवाओ को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।

इसे भी पढ़ें: पंजाब स्मार्ट राशन कार्ड योजना 2023 | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

घर-घर रोजगार योजना पोर्टल 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-

Punjab Ghar-Ghar Rozgar Yojana Portal राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिलाने में मदद करेगा। जैसे की आप लोग जानते है हमारे देश में बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है। आज भी बहुत से लोग ऐसे है जो पढ़े लिखे तो है, पर उनके पास रोजगार नहीं है। इन्ही समस्याओ को देखते हुए ही पंजाब सरकार द्वारा इस “घर-घर रोजगार ऑनलाइन पोर्टल” को शुरू किया गया है। इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार लोगो को जल्द-से-जल्द अच्छी और उन लोगो के कौशल के अनुसार रोजगार प्राप्त कराना है।

पंजाब सरकार ने घर घर रोजगार योजना के तहत आधिकारिक वेबसाइट http://www.pgrkam.com/ पर आवेदन / पंजीकरण आमंत्रित कर दिए है। अगर आप भी बेरोजगार है और घर घर नौकरी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके नौकरी प्राप्त करना चाहते हो तो इस पोर्टल पर जाकर अपना पंजीयन कर सकते हो। Rozgar Portal में पंजीकरण करने के बाद, आप Login करके अपने कौशल के अनुसार जॉब सर्च कर सकते हो। अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें: पंजाब घर-घर रोजगार योजना पोर्टल 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

दोस्तों, हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर लाभदायक लगी होगी। यदि आपको पंजाब मेरा काम मेरा अभिमान योजना (Punjab Mera Kam Mera Abhiman Yojana) के बारे में कोई सवाल या जानकारी पूछना चाहते है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है। हमारे वेबसाइट www.readermaster.com से जुड़े रहें, जिससे आपको सभी सरकारी योजनाओ के अपडेट्स मिलती रहे। धन्यवाद-

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top