[Registration] पंजाब घर-घर रोजगार योजना 2023: www.pgrkam.com, ऑनलाइन फॉर्म

Punjab Ghar Ghar Rozgar Yojana 2023 Online Registration/ Login is now available on the official website @pgrkam.com. दोस्तों, आज हम बात करेंगे “पंजाब घर-घर रोजगार योजना ऑनलाइन पोर्टल” के बारे में। आज हम आपको अपने इस लेख के द्वारा पंजाब घर घर रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन/ रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रकिया बताएंगे। यहाँ आपको पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गयी Ghar Ghar Rojgar Yojana (जॉब मेला) की पूरी जानकारी मिलेगी। साथ ही आज आप इस लेख में पढ़ेंगे कि कैसे आप इस पोर्टल का लाभ उठा सकते है और इसके लिए कैसे आवेदन/ पंजीकरण कर सकते है। पंजाब घर-घर रोजगार रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब आप ऑफिसियल पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भर सकते हैं।

Contents

Punjab Ghar Ghar Rozgar Yojana 2023

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह जी के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए ‘घर-घर नौकरी योजना’ को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के एक परिवार के एक बेरोजगार सदस्य को पंजाब सरकार द्वारा Rojzar प्रदान किया जाएगा। योजना के अंतर्गत राज्य सरकार विभिन्न स्थानों पर रोजगार मेला (Job Fair) का आयोजन करेगी। जिसमे प्रदेश के सभी बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं व रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। नीचे आर्टिकल में आप Ghar-Ghar Rojgar Punjab Login @pgrkam.com व Ghar Ghar Rozgar – Naukri Yojana Portal से सम्बंधित सभी जानकारी देख सकते हैं।

Punjab Ghar-Ghar Rozgar Yojana Details In Hindi

पंजाब घर-घर रोजगार योजना 2023 रजिस्ट्रेशन

Punjab Ghar Ghar Rozgar Yojana को पंजाब सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने के मकसद से शुरू किया है। इसके लिए सरकार ने ऑफिसियल वेबसाइट pgrkam.com/employment शुरू की है। इस पोर्टल के माध्यम से पंजाब के बेरोजगार युवा Ghar Ghar Naukri Registration कर सकते हैं।

जैसे की आप लोग जानते है हमारे देश में बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है। आज भी बहुत से लोग ऐसे है जो पढ़े लिखे तो है, पर उनके पास रोजगार नहीं है। इन्ही समस्याओ को देखते हुए ही पंजाब सरकार द्वारा इस “घर-घर रोजगार पोर्टल” को शुरू किया गया है। इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार लोगो को जल्द-से-जल्द अच्छी और लोगों के कौशल के अनुसार रोजगार प्राप्त कराना है। नीचे खंड में हम आपको घर घर रोजगार पंजीयन की पूरी जानकारी प्रदान कर रहें हैं।

Punjab Ghar Ghar Rozgar Yojana (PGRKAM) – Overview

योजना का नाम घर घर रोजगार योजना
PGRKAM Online Registration
सम्बंधित राज्य पंजाब
शुरू की गयी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह जी द्वारा
उद्देश्य रोजगार के अवसर प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के बेरोजगार युवा एवं युवतियां
पंजीयन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइट http://www.pgrkam.com/
आर्टिकल श्रेणी राज्य सरकार रोजगार योजना

घर घर रोजगार योजना (pgrkam.com Portal) New Update

Ghar Ghar Rozgar Yojana के अंतर्गत अब तक पोर्टल पर 4500 से अधिक कंपनियां/ नियोक्ता पंजीकृत हैं, जबकि 8 लाख से अधिक नौकरी चाहने वाले भी पंजीकृत हैं। अगर आप भी पंजाब सरकार की घर घर रोजगार योजना के जरिये सरकारी या निजी नौकरी पाने के इच्छुक है तो जल्द से जल्द अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाए। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह जी ने कहा है कि इस वर्ष 2020 में राज्य के सरकारी एवं निजी संस्थानों में 22 स्थानों पर रोजगार मेले लगाए जाएंगे। पंजाब सरकार नौजवानों को नौकरियां एवं रोजगार मुहैया करवाने के लिए पूरी संजीदगी से कार्य कर रही है।

पंजाब घर-घर रोजगार ऑनलाइन पोर्टल पर मिलने वाले लाभ

Benefits of Punjab Ghar Ghar Rozgar Portal – इस पोर्टल पर बहुत सी करियर सम्बंधित सेवाएं उपलब्ध है।

  1. आप यहाँ पर अपनी योग्यता के अनुसार जॉब सर्च कर सकते है।
  2. अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए करियर काउंसिलिंग ले सकते है और साथ ही कौशल प्रशिक्षण आप यहाँ ले सकते हो।
  3. इस पोर्टल के जरिये राज्य में बढ़ती बेरोजगारी काफी हद तक कम होगी और लोगो को अच्छी नौकरियों के अवसर मिलेंगे।
  4. आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकृत सभी नौकरी चाहने वालों को ऑनलाइन आवेदन करने और पंजाब में विभिन्न कंपनियों की साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा।
  5. राज्य में विभिन्न रोज़गार मेला भी समय पर आयोजित किए जाते हैं, इसलिए घर घर रोज़गार योजना पंजीकरण और नौकरी करने वालों के लिए Job-seekers के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक आवश्यक प्रक्रिया है।

उद्देश्य – पंजाब घर घर रोजगार ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक नागरिक को रोजगार के अवसर मिलें और वह गरिमा का जीवन जी सके।

इसे भी देखें: पंजाब सरकार मेरा काम मेरा अभिमान योजना 2023

Punjab Ghar Ghar Rozgar योजना हेतु आवेदन/ पंजीकरण प्रक्रिया

पंजाब सरकार ने घर घर रोजगार योजना के तहत आधिकारिक वेबसाइट http://www.pgrkam.com/ पर आवेदन/ पंजीकरण आमंत्रित कर दिए है। अगर आप भी बेरोजगार है और घर घर नौकरी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके नौकरी प्राप्त करना चाहते हो तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको Punjab Ghar Ghar Rozgar Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद, आपके सामने होम स्क्रीन पर 3 विकल्प दिखाई देंगे।PUNJAB-GHAR-GHAR-ROZGAR-Online-Portal
    1. Login
    2. Register
    3. Already Registered User
  • इनमे से “Click To Register” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर स्क्रीन में आपके सामने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा। इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे।

PGGRY-Job-Seeker-Registration-Login

  • सबसे पहले ‘Jobseeker’ या ‘Employer’ में से अपना विकल्प चुने।
  • जॉबसीकर का ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद, आगे मांगी गयी जानकारी भरे जैसे आपका नाम, (Male/Female) शैक्षिक योग्यता, जिला, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि।
  • सभी जानकारी भरने के बाद, आपको ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना होगा। पंजीकरण सफल होने के बाद, उम्मीदवार पोर्टल में सभी आवश्यक जानकारी भर सकते हैं।

नोट – कृपया ध्यान दें कि पंजाब सरकार स्व-पंजीकरण और pgrkam.com पोर्टल पर प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए कोई शुल्क नहीं लेती है।

पंजाब घर घर रोजगार योजना 2023 Job-seekers Login

  1. Punjab Ghar Ghar Rozgar Portal में रजिस्ट्रेशन करने के बाद, आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
  2. जिसके जरिये आप इस पोर्टल पर ‘Login’ कर सकते है और अपने लिए ‘Job Search’ कर सकते हैं।
  3. पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आप स्क्रीन में होम पेज पर दाईं ओर “Login Here” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। Punjab-Ghar-Ghar-Rozgar-Portal-Login
  4. इसके बाद, लॉगिन पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा।
  5. इसमें आप यूजर आईडी के लिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल कर Login कर सकते हैं। अब आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: PM आत्मनिर्भर भारत लोन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करें

Punjab Ghar Ghar Rozgar Portal में जॉब सर्च कैसे करें?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी (जॉब-सीकर) पंजाब घर घर रोजगार ऑनलाइन पोर्टल पर जॉब सर्च करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं:

  1. सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. पंजाब रोजगार विभाग पोर्टल पर जाने के बाद, आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  3. इस वेब पेज आपको नौकरी व जॉब सर्च करने के लिए फॉर्म दिया गया है।
  4. इस फॉर्म में आपको ‘Job Type’ और ‘Qualification’ सेलेक्ट करना होगा।

PUNJAB-GHAR-GHAR-ROZGAR-Job-Search

सभी जानकारी सही से भरने के बाद, आपको ‘Search Job’ के बटन पर क्लिक कर दे। इसके बाद, आपके सामने सभी सरकारी व गैर-सरकारी जॉब की सूची (List) खुल जाएगी। इसके साथ ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर pgrkam job placement fair employers लिस्ट भी प्राप्त कर सकते हैं।

Contact Detials (Helpline Number)

  • कार्यालय का पता: ग्राउंड फ्लोर, पंजाब मंडी बोर्ड बिल्डिंग, सेक्टर 65 ए, एसएएस नगर
  • हेल्पलाइन नंबर: (017) 2501-1186 / 2501-1185 / 2501-1184
  • ईमेल आईडी: pgrkam.degt@gmail.com
  • यदि आप जिला ब्यूरो कार्यालयों तक पहुंचना चाहते हैं, तो संपर्क विवरण के लिए यहां क्लिक करें

Download: Job-seeker Registration Manual PDF

इसे भी पढ़ें: PM एक परिवार एक नौकरी योजना के तहत आयुष्मान मित्र भर्ती

दोस्तों, आशा करते आपको हमारी पोस्ट से पंजाब घर घर रोजगार योजना 2023 (Punjab Ghar Ghar Rozgar Yojana) से जुड़ी सभी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आप इस लेख से सम्बंधित कोई भी प्रश्न या सवाल पूछना है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते हो। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। सरकारी योजनाओ के अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट readermaster.com से जुड़े रहें। धन्यवाद-

 

15 thoughts on “[Registration] पंजाब घर-घर रोजगार योजना 2023: www.pgrkam.com, ऑनलाइन फॉर्म”

    1. Hello Davinder Kaur Ji,
      Abhi filhaal Punjab Ghar-Ghar Rojgar Portal ke tahat online registration band hai. Is yojana ke tahat online panjikaran jald hi suru honge. Jaise hi Punjab sarkaar ishe suru karegi. Hum aapko apne is portal ke madhyam se bata denge. Adhik jankari ke liye nihce diye gaye link par click kare.

      http://www.ghargharrozgar.punjab.gov.in/

      Thanks & Regards
      Team Readermaster

  1. Gar gar rojgar sir website open nhi ho rha kea ap registration kar sketa please sirlok bage degea sir punjab sa diss.sangrur th
    khoneri village mandvi

  2. Sir kea abi be nhi link mila sirma10+2pass ho koi rojgar nhi sir agree aganwari ma mil jay help me ek privar ek nokeri jojna ma be bhot camment bega ha sir diss sangurur th khoneri village mandvi

  3. Hello Sir,
    kea abi be nhi link mila sirma10+2pass ho koi rojgar nhi sir agree aganwari ma mil jay help me ek privar ek nokeri jojna ma be bhot camment bega ha diss sangurur th khoneri village mandvi

  4. ਸਰਕਾਰ ਮੇਰੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰੇ ਮੈਂ ਘਰ ਘਰ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਦੇਣ ਵਿੱਚ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਤੇ ਲੋਕਾਂ ਮਦਦ ਕਰ ਸਕਦਾ ਹਾਂ ਮੇਰਾ ਨਾਮ ਜਗਜੀਤ ਸਿੰਘ ਮੇਰਾ ਨੰਬਰ 8847521081

  5. मान योग पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी आप जी को हाथ जोड़कर विनती है कि मेरी सहायता करो मेरी उम्र 40 साल हो चुकी है मैंने m.a. b.ed और पंजाब टेट पास किया हुआ है मुझे 8 साल प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हुए हो गए हैं पर अभी तक कोई रोजगार मेरे पास नहीं है मेरे दो बच्चे हैं घर का गुजारा बड़ी मुश्किल से चल रहा है पिछले 6 महीने से मैं पंजाब पुलिस के साथ वालंटियर के तौर पर काम कर रहा हूं कृपया मुझे तरस के आधार पर ही कोई रोजगार दिया जाए आपका मैं और मेरा परिवार जिंदगी भर ऋणी रहेंगे मेरा नाम घनश्याम है और मैं पंचकोशी का रहने वाला हूं मेरा मोबाइल नंबर स्थान में 97804 815 17 प्लीज प्लीज मेरी मदद करें धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top