Pradhan Mantri Yuva Yojana Apply 2021 | PM Yuva Yojana Online pmyuva.org | PM Youth Skill Development Program & Loan Scheme at msde.gov.in | प्रधानमंत्री युवा योजना आवेदन फॉर्म PDF | पीएम युवा कौशल विकास कार्यक्रम और ऋण स्कीम फॉर्म

Pradhan Mantri Yuva Yojana 2020-21: प्रधानमंत्री युवा योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। इच्छुक युवा इस योजना के लिए अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। हाल ही में केंद्र सरकार ने देश के सभी युवाओं के लिए इस सरकारी योजना की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री युवा योजना के तहत सभी युवाओं को हुनर सिखाकर बेहतर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। कई बार देखा गया है कि युवाओं के पास कौशल होते हुए भी उनके पास रोजगार उपलब्ध नहीं होते। इसलिए भारत सरकार द्वारा PM-Yuva Yojana को शुरू करने का ऐलान किया गया। जिसके अंतर्गत, देश के सभी युवाओं के कौशल अनुसार उनको रोजगार के साधन मुहैया कराये जाएं।
पीएम युवा योजना ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। केंद्र सरकार की इस प्रधानमंत्री युवा योजना में पात्र युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि वह भविष्य में अच्छा रोजगार उपलब्ध करा सके। इसके लिए किसी भी युवा को कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा। पीएम युवा योजना में उन भी सभी युवाओ की मदद की जाएगी। जो अन्य किसी कारण से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए है। देश के सभी युवाओं को इस योजना के तहत अपने पसंद के व्यवसाय के लिए मार्गदर्शन और प्रशिक्षण दिया जाएगा। जोकि मोदी सरकार की एक बहुत ही अच्छी पहल है। इस लेख में हम आपको प्रधानमंत्री युवा योजना (Pradhan Mantri Yuva Yojana) से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक पढ़ें।
Contents
- 1 प्रधानमंत्री युवा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021
- 1.1 Key Features of Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY)-
- 1.2 Objective of PM Youth Skill Development Scheme-
- 1.3 पीएम युवा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- 1.4 PM Yuva Yojana Online Registration & Login-
- 1.5 Important Udpate of Pradhan Mantri Yuva Yojana 2021-
- 1.6 पीएम-युवा योजना का संपर्क विवरण (Contact Details of PM-Yuva Yojana)-
प्रधानमंत्री युवा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021
Pradhan Mantri Yuva Yojana Online Application Form 2021 – जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि हाल ही में मोदी सरकार ने देश के सभी युवाओं के लिए प्रधानमंत्री युवा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सभी युवाओं को हुनर सिखाकर बेहतर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। पीएम युवा योजना के उद्देश्य देश के सभी बेरोजगारी युवाओं को रोजगार प्रदान करके सशक्त बनाना है। PM-Yuva Yojana के अंतर्गत युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु कुछ पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ देश के सभी बेरोजगारी युवा जैसे कि स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम/पीएचडी कार्यक्रम/डिप्लोमा/डिग्री के स्कूल छात्र, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के छात्र, और ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सभी नागरिक ले सकते हैं।
PM Yuva Yojana के अंतर्गत देश के नौजवान युवाओं को उचित प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे भविष्य में युवा को अच्छा रोजगार प्राप्त करने में कोई दिक्कत न हो। युवा अपना भविष्य अच्छा बनाकर अच्छी आमदनी कमा सकता है। इसके साथ ही जिन युवाओं को पढ़ाई बीच में किसी कारणवश छोड़नी पड़ी, तो उनको भी प्रधानमंत्री द्वार शुरू “पीएम युवा कौशल विकास कार्यक्रम और ऋण स्कीम (PM Youth Skill Development Program & Loan Scheme)” में मदद मिल सके। ऐसे युवाओ को इस योजना के अंतर्गत उनकी पसंद का रोजगार चुनने का मौका दिया जायेगा तथा जो रोजगार वो पसंद करेंगे, उसका उचित मार्गदर्शन व प्रशिक्षण दिया जायेगा।
Key Features of Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY)-
- प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY) के लिए केंद्र और राज्य सरकार साथ मिलकर संस्थानों का चयन करेगी।
- पीएम युवा योजना के तहत सभी पात्र छात्रों को पाठ्यक्रम से सम्बंधित समाग्री दी जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत युवाओं को बेहतर ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वह रोजगार के साधन प्राप्त कर सके।
- इसके अलावा, यदि कोई युवा अपना व्यवसाय खोलना चाहता है तो उसे इसमें भी मदद की जाएगी।
- PM Yuva Yojana के तहत मंत्रालय द्वारा यह भी जिक्र हुआ है की छात्रों को शिक्षा राष्ट्रीय स्टैण्डर्ड तथा अंतराष्ट्रीय रचना के तहत सिखाई जाये। जिसके तहत छात्र सफल तथा बेहतर उद्यमीय बनने के लिए विकास कर सकते है।
- प्रधानमंत्री युवा योजना के अधीन उच्च शिक्षा के 2200 संस्थान, 300 स्कूल, 500 आईटीआई और 50 उद्यमिता विकास केंद्र मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज के माध्यम से शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना 2020-21 PMRY Registration
Objective of PM Youth Skill Development Scheme-
Pradhan Mantri Yuva Yojana का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है, और उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए अच्छी तरह से तैयार करना है। जैसे कि आपको विदित होगा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा पर युवाओं के पास पर्याप्त ज्ञान नहीं होता हैं। इसी उद्देश्य से ही ‘प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY)’ को लागू किया गया है, ताकि युवा प्रशिक्षण ज्ञान प्राप्त करके तेजी से उन्नति कर सके। इस योजना तहत पुरस्कार देने का भी प्रावधान रखा गया है।
प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY) युवाओं के लिए है जो साक्षर तो हैं लेकिन कुशल नहीं है, लेकिन युवा नागरिक प्रशिक्षण पाकर तेजी से उन्नति कर पाएंगे, और इससे देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकता है। प्रधानमंत्री युवा योजना के तहत युवाओं के योगदान से देश की आर्थिक स्तिथि को विकास की और अग्रसर करना है। PM Youth Skill Development Scheme 2021 की सहायता से युवाओं को सरलता से उचित प्रेरणा तथा निर्देश देना है तथा युवाओं का इनाम की तरफ ध्यान आकर्षित करना भी योजना का मुख्य भाग है। इस योजना के माध्यम से युवाओं में कला तथा नए कौशल को विकसित करना है, जिसके तहत युवा ग्लोबल प्रतियोगिता में बेहतर तरीके से हिस्सा ले सके। Pradhan Mantri Yuva Yojana 2020-21 के तहत कम से कम 5 सालों में लगभग 8 लाख से भी ज्यादा छात्रों को ट्रेंड करना है, जिसके लिए 500 करोड़ रूपये की लागत का अनुमान लगाया जा रहा है।
पीएम युवा कौशल विकास कार्यक्रम और ऋण स्कीम:
PM Youth Skill Development Program & Loan Scheme के तहत यह स्कीम स्टार्टअप योजना का पालन करती है तथा जहाँ स्टार्ट अप इंडिया अपने इननोवेटिव बिज़नेस को सेट अप करने में सहायता करती है। वही दूसरी तरह यह योजना उनके बिज़नेस को आगे बढ़ोतरी तथा उनके कौशल का और अधिक विकास करने में सहायता मिलती है।
PMYY – प्रधानमंत्री युवा योजना (Pradhan Mantri Yuva Yojana) के तहत युवा अर्थव्यवस्था तथा कार्य प्रवाह के तहत नक़दी प्रवाह में योगदान देने के लिए और अधिक प्रेरित करता है तथा इसी के साथ उन्हें कौशल उन्नति की ट्रेनिंग से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। पीएम युवा कौशल विकास योजना के तहत भारतीय अर्थव्यवस्था में सबसे अहम तथा सबसे बड़ा मुद्दा रोज़गार तथा जीडीपी के बीच असंतुलन का है। इसके तहत बहुत से योग्य व्यक्ति बहुत से कारणों की वजह से बेरोजगार है तथा अब इस योजना से बेरोजगार व्यक्तियों को रोज़गार मिलेगा सबसे चेहरों पर ख़ुशी होगी यही मोदी जी का सपना है।
प्रधानमंत्री युवा योजना के लिए शैक्षिक योग्यता नियम:
- Pradhan Mantri Yuva Yojana के तहत कोई धर्म प्रणाली तथा कोई जाति इस योजना के लिए बाधा नहीं बनेगी। इस योजना को सभी जाति व धर्म के लोग सामान रूप से लाभ उठा सकते हैं।
- इस योजना के तहत किसी भी व्यक्ति की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अर्थात योजना हेतु अप्लाई करने के लिए लाभार्थी की उम्र 30 साल से कम होनी अनिवार्य है।
- PM Yuva & Kaushal Yojana भारत के प्रत्येक उद्यमियों के लिए है।
- प्रधानमंत्री युवा योजना के तहत कोई अन्य पात्रता/योग्यता शर्तें निर्धारित नहीं की गई है।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम (RYSK) योजना 2020-21
पीएम युवा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- Pradhan Mantri Yuva Yojana के अंतर्गत अधीन उच्च शिक्षा के 2,200 संस्थानों (कॉलेज व प्रमुख संस्थान विवि), 300 स्कूल, 500 आईटीआई और 50 उद्यमिता विकास केंद्र को ऑनलाइन कोर्सेस के लिए शामिल किया गया है।
- PM Yuva Yojana के माध्यम से युवा घर पर ही संबंधित स्कूल/कॉलेज द्वारा अध्ययन सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।
- यदि आप भी प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY) के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://pmyuva.org पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
- अधिक जानकारी के लिए पीएम-युवा योजना पोर्टल (Yuva Udyamita Vikas Abhiyan) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएये।
PM-Yuva Yojana (Official Portal)

कृपया ध्यान दें – प्रधानमंत्री युवा योजना 2020-21 में देश की केन्द्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर संस्थानों का चयन करेंगी, जिससे देश के सभी युवाओ तक इस योजना का लाभ जल्द-से-जल्द पहुँच सके। आपको बता दें कि Pradhan Mantri Yuva Yojana की आधिकारिक वेबसाइट अभी Under Construction है। जल्द ही PMYY Portal को फिर से शुरू किया जाएगा।
PM Yuva Yojana Online Registration & Login-
प्रधानमंत्री युवा योजना के अंतर्गत सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा व्यापक स्तर पर युवाओं को रोज़गार दिलाने के प्रयास किये जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY Registration) को लागू करने का उद्देश्य है कि सभी बेरोज़गार व्यक्तियों को रोज़गार मिले तथा हमारा भारत देश उन्नति करें।
पीएम युवा कौशल विकास कार्यक्रम और ऋण स्कीम को लागू करने में राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार दोनों साथ मिलकर कार्य करेंगी तथा इसके तहत क्षमता वाले संस्थानों की पहचान की जाएगी। इस बार मोदी सरकार स्टार्ट अप इंडिया की शुरुआत कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है, जिससे लोग रोजगार की तलाश न कर अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें। युवा योजना “Start up India” का अनुसरण करती हैं। यह योजना लोगों को खुद का व्यवसाय शुरू करने में मदद करता है, वहीं प्रधानमंत्री युवा योजना उस व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए कौशल विकास में मदद करता है। इस योजना के तहत युवाओं को सुचना तक आसान तरीके से पहुचने के लिए संरक्षण नेटवर्क तथा क्रेडिट के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
पीएम युवा कौशल विकास कार्यक्रम योजना (PM Youth Skill Development Program & Loan Scheme) की अधिक जानकारी हेतु आप आधिकारिक वेबसाइट msde.gov.in पर जा सकते हैं या फिर सीधे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
PM Youth Skill Development Program
Important Udpate of Pradhan Mantri Yuva Yojana 2021-
- प्रधानमंत्री युवा परियोजना की लागत 499.94 करोड़ है। इसके तहत पांच वर्ष की अवधि में 3050 संस्थानों के माध्यम से 7 लाख से अधिक प्रशिक्षुओं को उद्यमशीलता शिक्षा और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा।
- इस योजना का हिस्सा बनने के लिए सभी संस्थानों को इसके दिशा निर्देशो का पालन करना होगा, जोकि उद्यमिता तथा कौशल विकास मंत्रालय द्वारा स्थापित किये गए है।
- कौशल विकास मंत्रालय तथा उद्यमिता द्वारा इच्छुक छात्रों को आने वाले 5 सालों में ऑनलाइन तरीके के माध्यम से उद्यमिता शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
- यह योजना पूरे भारतवर्ष में लागू की जाएगी तथा प्रत्येक कैंडिडेट प्रधानमंत्री युवा योजना के तहत जुड़ने के लिए आवेदन कर सकते है। PM Youth Employment Scheme के तहत ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है, जिसके तहत भारत का प्रत्येक छात्र जिसको इस योजना में रूचि है वो ऑनलाइन पाठ्यक्रम उद्यमिता को संचालित कर सकता है।
- इस योजना के तहत युवा योजना से जुड़े मंत्रालय द्वारा कम से कम 3 हज़ार शिक्षा तथा युवा विकास संस्थान को युवा योजना के तहत लाये जायेंगे। जिनके तहत आईआईटी, विकास केंद्र, कॉलेज तथा स्कूल आदि मौजूद है।
पीएम-युवा योजना का संपर्क विवरण (Contact Details of PM-Yuva Yojana)-
- कार्यालय का पता: – नेशनल ई-हब, ए -23, सेक -62 (इंस्टीट्यूशनल एरिया), नोएडा (201-309) उत्तर प्रदेश
- हेल्पलाइन नंबर: – (+91) 1204-017095 / 1204-017096 / 1204-017097
- आधिकारिक ईमेल आईडी: – info.yuva@pmyuva.org
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री द्वारा शुरू योजनाओं की सूची 2020-21 PDF
HEAR
SIR/MAM
I AM ABHINEHS KUMAR PRAJAPATI SEND MY PROFILE
Namaskar sir g, bihar sahayata yojana
मैं अपना काम खोलना चाहता हूँ सरकार कितने तक का लोन दे सकती है मुझे चूड़ी की फैक्ट्री लगनी है अपने गावँ में अभी मैं नौकरी करता हूँ।
Start the discussion, main bhi apna business karna chahta hu, lekin rupaye nahi hai….
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY) को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के माध्यम से शुरू किया था। इस योजना का उद्देश्य युवाओं के लिए उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार युवाओं के लिए अगले 5 साल के लिए उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यवस्था करती है। क्योंकि युवाओं में यह आवश्यक है की युवा प्रगतिशील क्रियाओं में भाग लेने के लिए सक्षम तथा मजबूत बने।
सभी सरकारी योजना 2020-21 और प्रधामंत्री योजनाओं की सूची देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Sarkari Yojana List In Hindi