Pradhan Mantri Yuva Rojgar Yojana 2023 (PMRY) Online Application/ Registration Form is now available on this page. केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के एक महत्वकांशी “प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना” को शुरू किया है। इस योजना का उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत के युवाओं के लिए इस PM Youth Employment Program की शुरुआत 2018 में की थी, ताकि युवाओं को सस्ते दरों पर लोन उपलब्ध कराया जा सके। इससे बेरोजगार युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकता है।
इस योजना से बेरोजगार युवा भी अपने पैरों पे खड़ा होकर दूसरे जरूरतमंद को भी काम दे सकता है। वैसे दोस्तों, कई बार ऐसा देखा गया है कि पैसे की कमी के कारण युवा अपना बिज़नेस नहीं खोल पाते और जॉब की तरफ आकर्षित होते हैं। परन्तु इस युवा रोजगार योजना से यह समस्या भी खत्म हो जाएगी। कृपया आगे पढ़ना जारी रखें।
Contents
Pradhan Mantri Yuva Rojgar Yojana 2023
पीएम युवा रोजगार योजना के तहत सभी नौजवान बैंको से सस्ती दरों पर लोन ले कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है। इस रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे वो अपना खुद का कोई लघु उद्योग शुरू कर सके। देश का कोई भी शिक्षित बेरोजगारी घर बैठे पीएम युवा रोजगार योजना के तहत आवेदन कर सकता है। इस लेख में हम आपको Pradhan Mantri Yuva Rojgar Yojana 2023 से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान कर रहे है। जैसे की योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी पात्रता व दस्तावेज, PMRY Application Form PDF, आदि।
अगर आप भी PM Youth Employment Online Registration करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले PMRY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद ही आप प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।
प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना 2023 PMRY Registration
जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि केंद्र सरकार ने हाल ही में बेरोजगार युवाओं के लिए Pradhan Mantri Yuva Rojgar Yojana (PMRY) की घोषणा की है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवा बैंक से लोन लेकर अपना कोई व्यवसाय शुरू कर सकता है। युवा रोजगार योजना के अंतर्गत बैंक से ऋण बहुत ही कम दर में उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि नौजवान आसानी के लोन सही समय में अदा कर सके और अपने उद्योग को और बढ़ा सके। यह स्वरोजगार योजना मोदी सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है।
Latest Update – पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान” की शुरुआत करी है। इस गरीब कल्याण रोजगार योजना के अंतर्गत नई बड़े पैमाने पर ग्रामीण सार्वजनिक कार्य और गांवों में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों/ नागरिकों को आजीविका के अवसर प्रदान किये जायेंगे। योजना हेतु आवेदन की जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Pradhan Mantri Yuva Rojgar Yojana के लाभ
प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की तहत अलग-अलग सेक्टर में मिलने वाली अधिकतम लोन राशि कुछ इस प्रकार से है:
- बिज़नेस सेक्टर: 2 लाख तक लोन
- सर्विस सेक्टर: 5 लाख तक लोन
- इंड्रस्टी सेक्टर: 5 लाख तक लोन
अगर व्यवसाय में 2 से अधिक लोग शामिल है, तो 10 लाख तक का लोन मिल सकता है। उद्योग और सेवा क्षेत्र से एकल व्यक्तियों द्वारा 2 लाख रुपये की लगत वाली परियोजनाओं के लिए कोई गारंटी और सुरक्षा आवश्यक नहीं है। प्रत्येक पार्टनर को 2 लाख रुपए तक की छूट दी गयी है। लघु उद्योग के लिए प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपये तक का कवरेज दिया गया है।
पीएम युवा रोजगार योजना के लिए योग्यता शर्ते
Eligibility Conditions for Pradhan Mantri Yuva Rojgar Yojana – प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (PMRY) का लाभ उठाने के लिए उमीदवार को निम्नलिखित पात्रता मानदंड का पालन करना होगा।
- आवेदक की उम्र 18 से 35 साल के बीच होने चाहिए। महिलाओं, अनुसूचित जाति/ जनजाति, पूर्व सैनिक और शारीरिक रूप से विकलांग उमीदवारों के लिया 10 वर्ष उम्र की छूट है।
- इसके साथ ही उत्तर-पूर्वी राज्यों के नागरिको के लिए इस योजना की पात्रता 18 से 40 वर्ष है।
- इसके अलावा, आवेदक को कम-से-कम 3 वर्ष तक अपने राज्य का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
- प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत आवेदन सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज से कम-से-कम 10 वी पास होना चाहिए।
- जो नागरिक इस योजना का लाभ चाहता है, उसे वर्तमान में किसी भी प्रकार सरकारी या गैर-सरकारी जॉब में नहीं होना चाहिए।
Note – आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों से एक लाख से से अधिक नहीं होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना की ब्याज दरें
Pradhan Mantri Yuva Rojgar Yojana 2023 के तहत केंद्र सरकार द्वारा सभी लाभार्थियों को 10 % से 20 % की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। साथ ही इसमें सरकार द्वारा अलग-अलग राशि पर अलग-अलग ब्याज दरें वसूलने का प्रावधान है। जिसके तहत आपको 25,000 रुपए पर 12% ब्याज देना होगा, इससे अधिक 1,00,000 रुपए तक 15.5% ब्याज देय होगा। अर्थात जैसे जैसे आपकी लोन की अमाउंट घटेगी बढ़ेगी वैसे ही ब्याज दर भी घटेगी बढ़ेगी।
इसे भी पढ़ें: PM एक परिवार एक नौकरी योजना के तहत आयुष्मान मित्र भर्ती
Yuva Swarojgar Yojana 2023 के तहत लोन
अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल होता है की प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत सरकार द्वारा कितना लोन प्राप्त किया जा सकता है? तो आपको बता दें की Pradhan Mantri Yuva Rojgar Yojana 2023 में अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग लोन की सीमा तय की गई है। जिनकी जानकारी निम्न प्रकार से है;
- उद्योग क्षेत्र के लिए अधिकतम 2,00,000 रुपये
- कारोबार क्षेत्र के लिए अधिकतम 1,00,000 रुपये
- कार्यकारी पूंजी के लिए अधिकतम 10,00,000 रुपये
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री युवा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
PM युवा रोजगार योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Apply Online for Pradhan Mantri Yuva Rojgar Yojana (PMRY) – इस युवा रोजगार योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन या पंजीकरण करने के लिए नीचे दी गए लिंक पर क्लिक करें।
- ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपको प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
- अब उस लिंक पर क्लिक करके PMRY Application Form PDF को ध्यानपूर्वक भरे। कृपया आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही तरीके से भरे।
- उसके बाद, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट-आउट निकल ले।
- अंत में इस फॉर्म को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी किसी राष्ट्रीय बैंक में जमा करे। इसके बाद, प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन करें।
पीएम युवा रोजगार योजना आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Industries under PM Yuva Rozgar Yojana
यदि आप प्रधानमंत्री रोजगार योजना (Pradhan Mantri Yuva Rojgar Yojana) के तहत कोई उद्योग लगाना चाहते हैं, तो आप निम्न उद्योगों में से अपने उद्योग का चयन कर सकते हो। सरकार द्वारा इन सभी उद्योगों के लिए लोन प्रदान किया जायेगा:
- खनिज आधारित उद्योग
- वनाधारित उद्योग
- कृषि आधारित और खाद्य उद्योग
- रसायन आधारित उद्योग
- इंजीनियरिग और गैर पराम्परागत ऊर्जा
- वस्त्र उद्योग। (खादी को छोड़कर)
- सेवा उद्योग
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री द्वारा शुरू योजनाओं की सूची 2023-23 PDF
[email protected]
Mujhe loan ki jarurat hai aur Islam ko kaise len Hamein Jankari Den aur kya kya documents chahiye
Rajkumar salamatpur jila raysen mp
Jailal GurjaR, Loan chahiye
Neare school dayalpur
Village post anyour thana goverdhan disset Mathura uttarpradesh
सर मुझे क्लॉथ स्टोअर शोप के लिए लोन की जरुरत थी
Sir .
Mujhe water plant ka business krna h
Kya mujhe loan mil skta h ???
Agr mil sakta h to Puri prosses btaiye ..??
Yuva rojgar yojana application form pdf
Malumjhola (Hatban), Post – Mandai, Dist Balaghat (MP)
Job ke liye avedan form
PMRY Manila Sarkar de 100000 repay khathe bank.
1lakh loan give me sir
Sir /mam kindly provide me loan for manufacturing plant liquid my pregent regular marketing for medicine so I want to increase my business so I want to loan kindly help me।
business loan chahiye
Dear sir, main pichhle 12 month se khadi Udyog karyalya ke chakkar kaat ke thak chuka Hun….Apne saare documents submit karaye the aur 1000 rs. Unhone mujhse project report ke bhi le liye hai…..ab mujhe ek Saal se preshan Kar rakha hai jisme ki main handicap hu….. graduation ki hai Maine ….main apna khud Ka business karnna Chahta hu….but mujhe Kisi bhi yojna Ka labh Nahi mil Raha hai….main kya Karu sar .
Rajeev Gandhi nagar mainpuri – Pradhanmantri yova rojgar yojna application form
Job ke liye avedan form pdf kaha se download kare
9571813188
Mujh lon ki jarurat h
Jab ke Ley awedan form