प्रधानमंत्री प्रगति गैस एजेंसी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

मेरे प्यारे देशवाशियों आप लोगों को ये जानकर बहुत प्रसन्नता होगी कि आप लोग आपके देश में एक नई योजाना शुरू जा रही हैं। जिसका नाम “प्रगति योजना (Pragati Yojana)” हैं। केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इस योजना के अंतर्गत देश का प्रत्येक नागरिक अपना व्यापार शुरू कर सकता हैं। 
इस योजना के अंतर्गत मार्केटिंग (Marketing) के तहत लाइसेंस प्राप्त कर सकते है, और देश का कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपने शहर में गैस एजेन्सी (Gas Agency) खोल सकता है। प्रगति योजना से प्रत्येक नागरिक को आर्थिक मदद भी प्रदान की जाएगी। अगर कोई नागरिक इस योजना को पाने में सफल हो जाता हैं, तो उसके लिए जीवन भर के रोजगार का साधन उपलब्ध हो जायेगा तथा केंद्र सरकार भी उस नागरिक की आर्थिक मदद करेगी। केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए डीलर शिप (Dealer ship) लेने के लिए कड़े नियम और शर्तें रखी हैं। इन नियम और शर्तों का पालन करके आप आसानी से डीलरशिप प्राप्त कर सकते हैं।

Contents

Pradhan Mantri Pragati IBP Gas Agency Yojana 2023

“प्रगति योजना (Pragati Yojana)” के तहत आईबीपी गैस एजेंसी (IBP Gas Agency) 508 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है, और हमारे देश की सरकारी कंपनियां इंडियन गैस,(Indian Gas), भारत गैस (Bharat Gas) और एचपी गैस (HP Gas) समय -समय पर डीलर बनाने के लिए विज्ञप्ति (Release) जारी करती रहती हैं। ग्रामीण इलाको में भी इस योजना का विस्तार करना हैं। केंद्र सरकार ने इस पर विशेष ध्यान देने को कहा हैं कि गैस एजेंसी को लेने के लिए डीलर के पास पर्याप्त जमीन का होना अतिआवश्यक हैं।
प्रगति गैस एजेंसी योजना (Pragati Gas Agancy Yojana) के तहत कुछ राज्यों में इस योजना को चालू कर दिया गया हैं।  दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि हम किस प्रकार गैस एजेंसी खोलेंगे, किस तरह इसके लिए आवेदन होगा, और किन किन शहरों में इस योजना को खोला जायेगा। तो दोस्तों आप लोगों को परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। हम आपको अपने इस आर्टिकल (Artical) में बताएँगे कि किन शहरों में  इस योजना को खोला जायेगा और किस प्रकार आप लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हो। कृपया इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ते रहे। 

प्रगति योजना 2023 के तहत शहरों की लिस्ट

प्रगति योजना 2023 में इन राज्यों में शुरू की गयी। जो इस प्रकार हैं।
  1. पंजाब
  2. हरियाणा
  3. दिल्ली
  4. हिमाचल प्रदेश
  5. बिहार
  6. राजस्थान
  7. मध्य प्रदेश
  8. झारखण्ड  
  9. उत्तराखंड
  10. जम्मूकश्मीर
  11. उत्तरप्रदेश 
  12. पश्चिम बंगाल में ब्लॉक तहसील 
  13. जिला स्तर डीलरशिप। 

एलपीजी वितरक चयन योजना 2019-20

प्रधानमंत्री प्रगति योजना के लिए योग्यता

केंद्र सरकार ने इस योजना का लाभ लेने वाले नागरिकों के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किये हैं। जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं। 

  1. आवेदक व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए। 
  2. आवेदककर्ता व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से अधिक और 60 साल से कम होनी चाहिए। 
  3. “प्रगति योजना (Pragati Yojana)” के लिए आवेदन करने वाला नागरिक कम से कम 12वीं या 10वीं पढ़ा लिखा होना चाहिए। 
  4. आवेदककर्ता की निवेश करने की क्षमता 10-15 लाख रूपये की होनी चाहिए।
  5. इस योजना के तहत सिलेंडर गोदाम (Cylinder Warehouse) के लिए कम से कम 21 x 26 मीटर परिमाप का क्षेत्र होना चाहिए।
  6. विस्फोटक एवं पेट्रोलियम सुरक्षा संगठन (PESO) के मुख्य अधिकारी द्वारा प्रमाणित 5000 किलोग्राम का ऍमपीजी (MPG) का भंडार का गोदाम होना चाहिए।

प्रगति योजना के लिए दस्तावेज (Document for Progress Scheme):-

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं। जिनका वर्णन नीचे किया गया हैं। 

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Aadhar Card)
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Ration Card)
  • मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी (Photo Copy of Voter Identity Card)
  • पैनकार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Pan Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • पासपोर्ट साइज की 03 फोटो (Passport Size 03)

प्रधानमंत्री प्रगति योजना 2023  के लिए ऑनलाइन आवेदन

दोस्तों अगर आप “प्रगति योजना (Pragati Yojana)” के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) के लिंक पर क्लिक करना होगा।

यहाँ क्लिक करें >>> Click Here 

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद इंडो ब्राइट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड (Indo Bright Petroleum Private Limited) का पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आपको “डाउनलोड (Download)” पर जाकर “एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form)” पर क्लिक करना होगा। 

  • अब अगले पेज पर आपको एक आवेदन फॉर्म (Application Form) प्राप्त होगा। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

यहाँ क्लिक करें >>> Click Here

  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियाँ को ध्यान फॉर्म भरें। 
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन (Submit Button) पर क्लिक करें। आप इसका प्रिंट आउट (Print Out) अपने पास रख सकते हैं। 

प्रगति योजना के लिए सम्पर्क नंबर (Contact Number) :-

  • डीलरशिप के लिए टोल-फ्री नंबर (Toll Free Number) – 82220-22020
  • आवेदन पत्र के लिए सम्पर्क – [email protected]

https://www.readermaster.com/pradhan-mantri-yojana-list-2019-hindi/

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आप लोगों को “प्रधानमंत्री प्रगति योजना (Pradhanmantri Pragati Yojana)” के बारे में दी गयी जानकारी अवश्य पसंद आएगी। इस विषय में यदि आप कोई प्रश्न (Ask Question) पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स (Comment Box) में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आपके प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा। ‘

 

 

1 thought on “प्रधानमंत्री प्रगति गैस एजेंसी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?”

  1. DURGARAM SUTHAR

    गैस ऐजेन्सी के लिए कितने रुपये की जरूरत होती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top