
Pradhan Mantri Mudra Yojana 2023-: दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में जानकारी दूँगा। मुद्रा योजना क्या हैं ? मुद्रा योजना के लाभ ? मुद्रा योजना के लिए कैसे आवेदन करें ? कृपया इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े।
प्यारे देशवासियों, हमारे देश में कुछ लोगों को ये पता नहीं हैं। कि मुद्रा योजना क्या हैं। यह एक ऐसी योजना हैं। जिसके अंतर्गत देश का कोई भी नागरिक अपना खुद का व्यवसाय कर सकता हैं या अपनी कारोबार को और आगे बढ़ा सकता हैं। इस योजना की स्थापना प्रधानमंत्री मोदी जी ने 08 अप्रैल 2015 को की थी।
Contents
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2023 (PM Mudra Yojana)
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य देश के पढ़े – लिखे नौजवान युवकों को रोजगार उपलब्ध कराना हैं। इस योजना के तहत सरकार उन्हें आसानी से लोन दे रही हैं। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का इस योजना को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य देश के जरुरत मंद नागरिकों को कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करना हैं। जिससे देश का प्रत्येक नागरिक अपना खुद का व्यवसाय कर सके और अपने लिए रोजगार जुटा सके।
Latest Update – कोरोना लॉकडाउन के देखते हुए अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत स्पेशल पैकेज की घोषणा की है। इसी आर्थिक पैकेज के अंतर्गत सरकार ने छोटे-छोटे कारोबारियों को ध्यान में रखते हुए शिशु मुद्रा लोन में कुछ नए फेरबदल किए हैं। अब लाभार्थी को इस योजना के तहत 2% की लोन में छूट प्रदान की गई हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY 2023)-
Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत प्रत्येक नागरिक बैंक से 10 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकता हैं और अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकता हैं। सरकार का इस योजना को लाने के लक्ष्य देश में बेरोजगारी को दूर करना हैं। जिससे देश में गरीबी दूर हो। इस योजना के अंतर्गत छोटे व्यापारी जैसे सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, और छोटे दुकान वाले नागरिक भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। देश के बेरोजगार नागरिक इस लोन से अपने लिए छोटे कुटीर उद्द्योग खोल सकते हैं। और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं।
पीएम मुद्रा लोन के लाभ-
Benefits of the Pradhan Mantri Mudra Yojana – सरकार द्वारा लोन प्राप्त करके आप अपने व्यवसाय को सुचारु रूप से चला सकते हो। मुद्रा योजना का पूरा नाम “MUDRA- माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड” हैं। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पुरे भारत में संचालित किया जा रहा हैं। Pradhan Mantri Mudra Yojana योजना का लक्ष्य देश में छोटे व्यवसाय करने वाले नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा सकें।
इस योजना से देश से नागरिको को बहुत से लाभ प्राप्त होगें। जिनका वर्णन नीचे किया गया हैं।
- MUDRA Scheme के तहत देश को कोई भी व्यक्ति आसानी से लोन प्राप्त कर सकता हैं।
- इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह हैं कि लोन लेते समय किसी व्यक्ति को गारंटी की जरुरत नहीं पड़ेगी।
- मुद्रा योजना के अंतर्गत नागरिक 10 लाख रूपये तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकता हैं।
- देश में छोटे व्यवसाय करने वाले नागरिकों को भी लाभ प्राप्त होगा। वह अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं।
- इस योजना के तहत मिलने वाले लोन की अवधि को सरकार 05 साल तक बढ़ा सकती हैं।
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन देने वाले बैंकों में इस बार नयी तकनीकी का उपयोग किया जायेगा। जिससे नागरिकों को लोन लेने में आसानी होगी।
- मुद्रा योजना से मिलने वाले लोन की ब्याज दर अन्य बैंकों से मिलने वाली ब्याज दर से कम होगी।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रकार-
Types of Pradhan Mantri Mudra Yojana – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत तीन प्रकार का ऋण प्राप्त होता हैं। ऋण के प्रकार और इस योजना से मिलने वाली धनराशि का विवरण नीचे दिया गया हैं।
- शिशु ऋण (Shishu Loan)⇒ इस ऋण के अंतर्गत कोई भी नागरिक जिसका छोटा व्यवसाय हैं। या वो अपना व्यवसाय आगे बढ़ाना चाहता हैं। इसके लिए वह व्यक्ति 50 हजार रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकता हैं। इस के लिए ब्याज की दर 10 से 12% तक रखी गयी हैं।
- किशोर ऋण (Kishore Loan)⇒किशोर ऋण के अंतर्गत नागरिकों को 50 हजार से अधिक और 5 लाख रूपये तक का लोन प्रदान किया जा सकता हैं। इस लोन में ब्याज की दर 14 से 17% तक रहती हैं।
- तरुण ऋण (Tarun Loan)⇒इस ऋण के अंतर्गत देश का कोई भी नागरिक लोन प्राप्त कर सकता हैं। जो अपने कारोबार को और विस्तारित करना चाहता हैं। इस ऋण के अंतर्गत 05 लाख से 10 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त किया जा सकता हैं। इस लोन के तहत ब्याज दर 16% रखी गयी हैं।
MUDRA Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज-
Required Documents For Pradhan Mantri Mudra Yojana – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए यदि कोई नागरिक आवेदन करना चाहता हैं। तो उस व्यक्ति को निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ सकती हैं। जिनके बारे में नीचे बताया गया हैं।
- मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी (Photo Copy of Voter Identity Card)
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Aadhaar Card)
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Ration Card)
- बिजली बिल, टेलीफ़ोन बिल या पानी बिल (Electricity Bill, Telephone Bill or Water Bill)
- पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस (PAN Card or Driver’s License)
- बैंक पासबुक की डिटेल्स (Bank Passbook Details)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- व्यवसाय प्रमाण पत्र (Business Certificate)
- पासपोर्ट साइज की फोटो (Passport Size Photo)
- पासपोर्ट या प्रॉपर्टी टैक्स स्लिप (Passport or Property Tax Slip)
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया-
Apply Online For Pradhan Mantri Mudra Yojana – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा। बैंक में जाकर आप इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हो। बैंक से आप इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हो। इस आवेदन फॉर्म को आप ऑनलाइन के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हो। आवेदन फॉर्म डाउनलोड (Form Download) करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

यहाँ क्लिक करें => http://www.mudra.org.in/
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद मांगें गए जरुरी दस्तावेजों और शुरू किये गए व्यवसाय के बारे में जानकारी उपलब्ध कराये।
- इसके बाद, बैंक आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों को चेक करके अपनी औपचारिकता पूरी करेगा।
- बैंक द्वारा सभी औपचारिकता पूरी हो जाने के बाद तभी आपका ऋण मुद्रा बैंक योजना से मंजूर होगा।
- इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कुछ का समय लग सकता हैं।
पीएम मुद्रा योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर-
Helpline Number For PMMY Scheme – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में यदि आप कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए नम्बरों एवं ई-मेल आईडी के द्वारा प्राप्त कर सकते हो।
- ईमेल आईडी (E-mail Id)– [email protected]
- टोल फ्री नंबर (Toll Free Number) – 18001801111, 1800110001
इसे भी पढ़ें: SBI Mudra Loan – एसबीआई ई मुद्रा लोन | ऑनलाइन अप्लाई
PM Mudra Yojana के लिए मुद्रा कार्ड-

Mudra Card For Pradhan Mantri Mudra Yojana – दोस्तों हम आपको अब मुद्रा कार्ड के बारे में जानकारी देंगें। देश का कोई भी नागरिक जो मुद्रा योजना से लोन प्राप्त करता हैं। उस व्यक्ति को मुद्रा कार्ड भी दिया जाता हैं। यह मुद्रा कार्ड डेबिट कार्ड (Currency Card Debit Card) की तरह ही होता हैं। इस कार्ड से व्यक्ति केवल 10% ही मुद्रा निकाल सकता हैं। इस मुद्रा कार्ड का उपयोग व्यापारी लोग केवल अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। व्यापारी लोग अपनी रोजमर्रा की चीजों को खरीदने के लिए इस मुद्रा कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
इस कार्ड के जरिए वह किसी दूसरे स्थान में जाकर भी सामान खरीद सकते हैं। इसमें उन्हें कोई परेशानी नहीं उतनी पड़ेगी। मुद्रा कार्ड का उपयोग करना बहुत आसान हैं। इस मुद्रा कार्ड का आप किसी भी एटीएम मशीन में इस्तेमाल कर सकते हैं। जब बैंक के द्वारा आप को ये मुद्रा कार्ड दिया जायेगा। तो इसके साथ आप एक पिन कोड भी मिलेगा। उस पिन कोड को आपको गुप्त रखना होगा। इस प्रकार से आप इस मुद्रा कार्ड का प्रयोग कही भी सुविधा पूर्वक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर राज्यवार
mudrayojana loan chahiye
सोशल मीडिया पर लोन की बहुत सी एप्लीकेशन दी है परंतु किसी योजना में लोन नहीं होता जब तक बैंक की सेटिंग है ना हो मुझे जनरल किराने का काम करने के लिए मुद्रा लोन की आवश्यकता हैं परंतु बैंक लोन देते नहीं
ये सब modi ka चाल है milta kuch nahi hai. ham Bank ka चक्कर काट कर थक गए
Mai sohell mukhtar khan pathan mujhe mudra loan prapt hua hai aur vah bhi bahut aasani se aur main bahut Sare logon ko bhi mudra loan dilva kar diya hai agar koi Bank aapko loan Nahin deti hai to usko apni loan demand likh kar dijiye use 1 mahine ke andar aapko likh dena hoga ki loan dena hai ya nahin dena hai aur Nahin dena hai uske Karan spasht aur per likhkar dena hoga online Nahin Dene ke Surat per spasht taur per yah batana Hoga banko ke loan kyon Nahin de rahe hain loan Nahin Dene ke liye sirf do vajah hai hai ek aap Kisi Bank ke loan ke defaulter ho aur dusra ja ki aap bhartiya nagrik Na ho iske atirikt koi aur baat seva loan dene ke liye inkar nahin kar sakta isliye aap jab bhi loan Lena chahte Hain to likhkar Bank ko do copy aur ek padosi le aur ek mahine ki andar agar aapko koi bhi e jawab Na mile to lokpal ko Bank mein ki kab bhejo jiska karyalay Mumbai mein
मैं खुद का व्यवसाय करना चाहती हूं टिफन सेंटर चलाना चाहती हूं इसके लिए मुझे 50000 के लोन की आवश्यकता है