प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2023 फीस तथा पाठ्यक्रम सूची, Kasuhal Vikas Yojana List

Pradhan Mantri Kasuhal Vikas Yojana Course List & Application Fees @pmkvyofficial.org लिस्ट की पूरी जानकारी आपको इस पेज पर मिल जाएगी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) 2023 भारत के पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जो की सरकार द्वारा एक देश के युवाओं को रोज़गार योग्य बनाने के लिए प्रक्षिशण द्वारा रोज़गार उपलब्ध करा सके। इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य युवाओं को उद्योग प्रासंगिक, सार्थक तथा कौशल आधारित प्रक्षिशण प्रदान करके युवाओं के लिए कौशल उन्नति के लिए प्रोत्साहित करना है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत भारत सरकार ने देश के हर राज्य तथा शहर में प्रक्षिशण केंद्र खुलवा दिए है। इसके तहत सरकार का उद्देश्य है की युवा प्रक्षिशण ले कर रोज़गार प्राप्त कर सके।

Contents

PM Kasuhal Vikas Yojana 2023 List

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने युवाओं के लिए उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए 9 नवंबर 2016 को PM कौशल विकास योजना की घोषणा की थी। युवा योजना के तहत मोदी जी का कहना है की युवा हमारे देश का भविष्य है तथा युवा हमारे भारत देश को सफलता तथा उज्जवलता की ऊचाई के शिखर तक ले जायेंगे। इस योजना के तहत केंद्र सरकार युवाओं के लिए अगले 5 साल के लिए उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यवस्था करती है। क्योंकि युवाओं में यह आवश्यक है की युवा प्रगतिशील क्रियाओं में भाग लेने के लिए सक्षम तथा मजबूत बने।

इस योजना से पहले भारत सरकार द्वारा उन युवाओं के लिए स्टैंड अप इंडिया का प्लान लाये थे जिसके तहत व्यक्ति अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते थे। Pradhan Mantri Kasuhal Vikas Yojana के तहत सरकार अब उन लोगों की मदद करेगी। यहाँ हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कौशल विकास योजना पाठ्यक्रम सूची और एप्लीकेशन फीस की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया आगे पढ़ना जारी रखें।

Pradhanmantri Kasuhal Vikas Yojana List In Hindi

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2023 फीस तथा पाठ्यक्रम सूची

Pradhan Mantri Kasuhal Vikas Yojana (Application Fees & Course List):

  • PMKVY योजना के तहत सरकार ने प्रक्षिशण के लिए बहुत पाठ्यक्रम मौजूद करा रखे है।
  • इस योजना के तहत सरकार ने इस योजना को शुरू युवाओं को रोज़गार मुहैया कराने के लिए की है।
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ताकि कोई भी युवा बेरोज़गार ना रहे।
  • Kasuhal Vikas Yojana के तहत सरकार युवाओं को ट्रेनिंग देने के साथ-साथ उन युवाओं के लिए रोजगार भी मुहैया कराती है।
  • कौशल विकास योजना के तहत बहुत से बेरोज़गार युवाओं को इस योजना के तहत रोज़गार मिला है।
  • इस योजना के तहत युवा ट्रेनिंग के लिए अपनी पात्रता के अनुसार अपना पाठ्यक्रम चुन सकता है।

Overview of PM Kasuhal Vikas Yojana (PMKVY 2023)

योजना का नाम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
शुरू की गयी पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
नवीनतम वर्ष 2023-2024
उद्देश्य देश के युवाओं को कौशल प्रक्षिशण प्रदान करना
लाभार्थी बेरोजगार युवा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
आधिकारिक वेबसाइट http://www.pmkvyofficial.org/
आर्टिकल श्रेणी केंद्र सरकार योजना

पीएम कौशल विकास योजना में आवेदन फीस

Application Fees for PM Skills Development Scheme – प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) में आवेदन करने के लिए सरकार ने आवेदन फीस बहुत कम रखी है। PM Kasuhal Vikas Yojana के तहत युवा आसानी से आवेदन अप्लाई कर सकते है। इस योजना के तहत आवेदन फीस पाठ्यक्रम (Course) के मुताबिक है।

Download: PMKVY Guidelines PDF (2016-2022) In Hindi

Latest Update: Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 Online Apply Form

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पाठ्यक्रम की सूची

PM Kasuhal Vikas Yojana Course List – प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पाठ्यक्रम की लिस्ट निम्न है:

  1. स्किल कौंसिल फॉर पर्सन विथ डिसेबिलिटी कोर्स लिस्ट
  2. हॉस्पिटैलिटी तथा टूरिज्म कोर्स सूची
  3. टेक्सटाइल्स कोर्स सूची
  4. टेलीकॉम कोर्स लिस्ट
  5. सिक्योरिटी सर्विस कोर्स सूची
  6. रबर कोर्स सूची
  7. रिटेल कोर्स लिस्ट
  8. पावर इंडस्ट्री कोर्स लिस्ट
  9. प्लंबिंग कोर्स सूची
  10. माइनिंग कोर्स सूची
  11. एंटरटेनमेंट तथा मीडिया कोर्स लिस्ट
  12. लोजिस्टिक्स कोर्स सूची
  13. लाइफ साइंस कोर्स लिस्ट
  14. लीठेर कोर्स सूची
  15. आईटी कोर्स लिस्ट
  16. आयरन तथा स्टील कोर्स सूची
  17. भूमिकारूप व्यवस्था कोर्स लिस्ट
  18. स्वास्थ्य देखभाल कोर्स सूची
  19. ग्रीन जॉब्स कोर्स लिस्ट
  20. जेम्स तथा ज्वेलरी कोर्स सूची
  21. फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
  22. फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री कोर्स
  23. इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स सूची
  24. निर्माण कोर्स सूची
  25. माल तथा पूंजी कोर्स लिस्ट
  26. बीमा, बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
  27. सुंदरता तथा वैलनेस सूची
  28. मोटर वाहन कोर्स लिस्ट
  29. परिधान कोर्स सूचि तथा
  30. कृषि कोर्स सूची आदि।

Pradhan Mantri Kasuhal Vikas Yojana Online Registration

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना २०२३ के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट http://www.pmkvyofficial.org/ पर जाना होगा। PMKVY पोर्टल में Login करने के बाद ही आप इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

PMKVY 3rd Phase – पीएम कौशल विकास योजना रजिस्ट्रेशन

पीएमकेवीवाई योजना हेल्पलाइन नंबर

  • छात्र हेल्पलाइन: 880-005-5555
  • Smart & SDMS हेल्पलाइन: 1800-123-9626
  • NSDC TP Helpline: 92892-00333
  • ऑफिसियल ईमेल आईडी: [email protected]

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना प्रशिक्षण केंद्र सूची 2023 PDF

RM-Helpline-Team

27 thoughts on “प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2023 फीस तथा पाठ्यक्रम सूची, Kasuhal Vikas Yojana List”

  1. My self ankit payasi from delhi i want to developed my skill .how to apply for skill development centre .where is centre in delhi

      1. 🙏🙏🙏 namaskar mam meri taraf se koi Galti Ho Jaaye to maaf kar dena Mera Kahane ka matlab yah hai mam Jo course karna chahti hai vah course mujhe bhi karna hai Agar aapko mil jaaye to mere contact number per call kar dena my contact number 9149120050 main Rahane wala Uttar Pradesh bagpat Jile ka hun thank you 🙏🙏🙏

  2. मुझे skill development का कोर्स करना है बताइए कैसे और कहां से करू मै रांची से हूं

  3. Dileep Kumar Kushwaha

    प्राकृतिक आयुर्वेदिक सर्टिफिकेट से संबंधित कोर्स और प्रशिक्षण प्रदान करें।
    धन्यवाद

  4. main ek bike mechanic mistri hun lekin paison ki vajah se main dukaan nahin khol Pa raha hun please mere help karna mera contact number hai 74 528396 97 aur bhi BJP mein shamil hona chahta hun mujhe apna pair Hindustan hone per garv hai Hindustan jindabad

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top