Poultry Farm Loan Scheme 2023 Murgi Palan Rin Yojana (Rajasthan) की पूरी जानकारी आपको इस पेज पर मिल जाएगी। मेरे प्यारे दोस्तों, आप लोगों को ये जानकर खुशी होगी की राजस्थान के मुख्यमंत्री जी ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक योजना की घोषणा की हैं। इस योजना का नाम “मुर्गी पालन लोन योजना (पोल्ट्री फार्म लोन स्कीम)” रखा गया हैं। यह योजना राजस्थान सरकार ने राज्य के उन लोगों की लिए के लिए जारी की हैं, जो लोग बेरोजगार हैं। इस योजना के तहत बेरोजगार लोग सरकार से लोन लेकर मुर्गी पालन का व्यवसाय (Poultry) कर सकते हैं। राजस्थान में मुर्गी पालन ऋण योजना (पोल्ट्री फार्म लोन स्कीम) को नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा वर्ष 2023-24 में भी जारी रखा हुआ है। योजना की अधिक जानकारी हेतु आगे पढ़ना जारी रखें।
Contents
Rajasthan Murgi Palan Rin Yojana 2023
अब मुर्गी पालन के लिए बेरोजगार लोग आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए यह मुर्गी पालन लोन योजना एक बहुत ही अच्छी योजना हैं। इस योजना के शुरू होने से हर युवा नागरिक अपना खुद का व्यवसाय खोल सकता हैं। और अपनी आजीविका चला सकता हैं। दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हो हमारे देश में बहुत से ऐसे गरीब लोग हैं। जो पैसों की कमी के कारण अपना खुद का व्यवसाय नहीं खोल पाते हैं। जैसे उन्हें अपनी जीविका चलाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती। हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। Rajasthan Poultry Farm Loan Scheme 2023 की अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख अंत तक ध्यान से पढ़ें।
मुर्गी पालन लोन योजना २०२३ राजस्थान सरकार
Poultry Farm Loan Scheme in Rajasthan – इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी बेरोजगार युवा कम ब्याज दर पर लोन लेकर पौल्ट्री फॉर्म खोल सकते हैं। राजस्थान राज्य का कोई भी बेरोजगार नागरिक यदि मुर्गी पालन का व्यवसाय करना चाहता हैं। तो आसानी से उसे बैंक से लोन प्राप्त हो जायेगा। जिससे वह अपना व्यवसाय खोल सकता हैं। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता और पक्षियों की संख्या तथा उनकी देखरेख के हिसाब से बैंक से लोन (Loan) प्रदान करेगी।
मुर्गी पालन लोन योजना से अंतर्गत सरकार की तरफ से पक्षियों का, उनकी देखरेख एवं रहने का मुफ्त में बीमा (Free Insurance) किया जायेगा। जिससे की इस योजना का लाभ लेने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की हानि ना हो पाए। दोस्तों इस योजना के लिए आप लोग ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो। इस आर्टिकल मैं आप लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी दूँगा। कृपया इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ते रहे।
पोल्ट्री फार्म लोन स्कीम (मुर्गी पालन लोन योजना) राशि
Poultry Farm Loan Scheme Amount – राजस्थान सरकार मुर्गी पालन लोन योजना के तहत बेरोजगार नागरिकों को शुरू से ही लोन प्रदान करेगी। इस योजना के तहत 139 रूपये से लेकर 309 रूपये के तक प्रति पक्षी की दर से 05 साल के लिए ऋण की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म
मुर्गी पालन लोन योजना हेतु जरूरी पात्रता व दस्तावेज
Required Eligibility & Document for Poultry Farm Loan Scheme – मुर्गी पालन लोन योजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों के पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं, जिनका विवरण नीचे किया गया हैं:
- सबसे पहले आवेदन राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक नागरिक की भूमि की जमाबंदी
- सरपंच द्वारा प्रमाणित दो पासपोर्ट साइज फोटो
- भूमि का नक्शा
- आवेदककर्ता की 03 साल की गिरदावरी
- इससे पहले अगर बैंक से लोन लिया है तो उसके दस्तावेज, आदि।
Murgi Palan Rin Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Poultry Farm Loan Scheme Online Application – राजस्थान राज्य में मुर्गी पालन लोन योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस आधिकारिक वेबसाइट (animalhusbandry.rajasthan.gov.in) पर जाना होगा। उसके बाद, निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें:
Official Website: https://animalhusbandry.rajasthan.gov.in/
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको”किसानों के लिए योजनाएं” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आगे पेज पर आपको “मुर्गी पालन लोन योजना के लिए फॉर्म” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात, Murgi Palan Loan हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगी।
- दिए गए आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरें।
- Poultry Farm Loan Scheme फॉर्म के साथ अपने दस्तावेजों को भी संलग्न करें। अब फॉर्म को सबमिट (Submit) करें।
- इस तरह से आप मुर्गी पालन लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।
मुर्गी पालन लोन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
Poultry Farm Loan Scheme Offline Application – दोस्तों, जो आवेदनकर्ता मुर्गी पालन लोन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं। उन नागरिकों को अपने नजदीकी किसी बैंक में जानकर निर्धारित आवेदन पत्र पीडीएफ प्राप्त करना होगा। और उस आवेदन पत्र को भरना होगा।
- आवेदन पत्र भरते समय अपने दस्तावेज भी साथ रखे। आवेदन फॉर्म भरने के बाद, अपने दस्तावेजों को भी संग्लित करें।
- अब Poultry Farm Loan Scheme आवेदन फॉर्म को उसी बैंक में जमा करवा दें।
- इस तरह से राज्य का कोई भी बेरोजगार नागरिक इस मुर्गी पालन लोन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकता हैं।
- मेरे प्यारे दोस्तों, यदि आप राजस्थान राज्य में मुर्गी पालन लोन योजना के बारे में विवरण देखना चाहते हैं। तो इस लिंक पर क्लिक करें।
- महिला डेयरी बूथ योजना के तहत सरस डेयरी बूथ आवंटन प्रक्रिया यहाँ देखें।
इसे भी पढ़ें: नाबार्ड मुर्गी पालन पोल्ट्री फार्म स्वरोजगार योजना – लोन आवेदन
Guidelines for Low Input Technology Poultry and Pilot
Quail Farming Development Project
Sir g
Call me 8094454944
Hy sir mujhe polti farm kolna muje jankari chaiye
Sar mujhe poultry form ke liye loan lena hai kaise
Hamare pas jamin nhi he
Sir g
Iska prashikshan lena hoga pahle Ya vese hi ho jayege Plzz Sir g adavice de
Mere ko lon Lena hai, Abi mere pass 3ng hai Murgi hai or me poltri kholna chahta hu
Sir mujhe Murgipalan ki training leni hai with certificate uske liye kya kare pls bataye
Contact no 7976699132
I’m mall of chndarramesh079@gmail.com
Murgi palan loan approval karvayen
M.no 9680879122
9079876623
Jaipur Rajasthan
Pin.no.302006
Mujhe bhi
sar.mall id . chndarramesh079@gmail.com
Nam.ramesh chndra
I’d purof
1/Aadhar card available
2/ PAN card available
3/ BPL card available
4/ bijali ka bil available
5/ jameen ka patta available
6/ 200 gaj mein boundary wall available
7( 100 gaj mein makan bna how’s
8/ light Pani ki sampurn vyavastha complete
9/ Bank of Baroda saving account complete
10/ m.no 9680879122/WhatsApp number
Mujhe loan ki jarurat hai murgi palan parivar chalane ke liye berojgar hun rojgar nahin hai mere pass please help
Arts. ग्राम धरमपुरी तहसील तुंगा जिला जयपुर राजस्थान पंचायत एवं पिनं नं 303301
From business is interested and invested