
PMJDY: Know Your Balance & Withdrawal Process – नमस्कार पाठकों, आज हम आपको लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी “पीएम जनधन योजना” की जानकारी लेकर आये हैं। आपको बता दे की कुछ सालों पहले PMJDY के तहत गरीब लोगों के बैंक खाते खुलवाए गए थे। जिन लोगों के बैंक में एक भी खाता नहीं थे, इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा बैंक में जीरो बैलेंस में अकाउंट खोले गए। PM जन धन योजना का उद्देश्य गरीब लोगों का बैंक खाता खोलना था। जिसके बाद, सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी और अन्य योजना का लाभ खाताधारक के अकाउंट में सीधे पहुंच जाये। इसके लिए कोई बिचौलिया नहीं होगा और सरकार द्वारा गरीब लोगों को दी जाने वाली सहायता सीधे उनके बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से ट्रांसफर होगी।
Contents
PM Jan Dhan Yojana 2023
अभी तक मोदी सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाओं में सिर्फ यही एक ऐसी योजना है जिसका सबसे ज्यादा फायदा गरीब लोगों को मिला है। हाल ही में हुए कोरोना लॉकडाउन की वजह से गरीब श्रमिक/मजदूर/कामगार बहुत परेशान हुए थे। क्योंकि देश में लगे तालाबंदी की वजह से वे अपने कामों में नहीं जा सकते थे और घर का खर्च नहीं निकल पा रहे थे। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा गरीब लोगों की मदद करने के लिए सभी जन धन खाताधारकों को उनके बैंक अकाउंट में सहायता राशि डाली गयी। इनमे प्रमुख रूप से गरीब सहायता योजना, पीएम जनधन योजना 500 रुपये प्रतिमाह (3 माह तक), प्रवासी श्रमिक भत्ता, व अन्य केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाएं शामिल है। PM जन धन खाता बैलेंस और पैसे निकालने की प्रक्रिया हेतु इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
PM जन धन खाता (जानिए अपना बैलेंस और पैसे निकालने की प्रक्रिया)
PMJDY Balance & Withdrawal Process In Hindi – जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि देश में लगे कोरोना लॉकडाउन की वजह से गरीब लोग मुख्य रूप से प्रभावित हुए हैं। मोदी सरकार ने इन्हें सहायता देने के लिए अप्रैल माह में ही घोषणा कर दी थी कि सभी महिलाएं जिनके पास जन-धन खाता है, उनके अकाउंट में अगले तीन महीने तक 500 रुपये की किश्त आएगी। जून माह में जन-धन की आखिरी किश्त आनी शुरू हो गई थी। बैंक में भीड़ न हो और सोशल डिसटेंसिंग का खासा ध्यान रखते हुए, सरकार ने PMJDY अकाउंट नंबर के हिसाब से सभी के लिए दिन निर्धारित कर दिए है।
अपने अकाउंट नंबर के हिसाब से खाता-धारक बैंक में जाकर अपने पैसा निकाल सकते हैं। इसके साथ ही अगर लाभार्थी महिला के पास ATM कार्ड है तो वे किसी भी दिन अपने नजदीकी एटीएम से पैसे निकाल सकते है।
नीचे खंड में PMJDY: Know Your Balance & Withdrawal Process In Hindi | PM Jan Dhan Yojana Bank Account Status | पीएम जनधन योजना के तहत पैसे निकालने की अंतिम तिथि की पूरी जानकारी पढ़ें।
निर्धारित दिन में ही लाभार्थी पैसे निकाल सकेंगें-
PMJDY Balance & Withdrawal Process – अप्रैल माह में जब इस योजना की घोषणा हुई, तभी सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया कि तय दिन में ही लोग अपने पैसे निकाल सकेंगें। इसके लिए सरकार ने अकाउंट नंबर के साथ दिन लिखकर दिशा-निर्देश (Guidelines) जारी की थी। अप्रैल के बाद, मई में भी इस प्रक्रिया को फॉलो किया गया। ताकि बैंक के बाहर लोगों की लम्बी कतार न लगे, और सोशल डिस्टन्सिंग का खासकर ध्यान रखा जाये। अब सरकार द्वारा जून माह की आखरी किश्त भी खाता-धारकों के अकाउंट में डाल दी गयी है।
अगर आपके PMJDY बैंक अकाउंट में अभी तक पीएम कोरोना सहायता के अंतर्गत मिलने वाले 1,500 रुपये नहीं आये है तो पीएम जन धन बैंक खाता स्थिति (स्टेटस) ऑनलाइन देखने हेतु इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी देखें।
पीएम जन-धन योजना आखिरी किश्त की तारीख-
PMJDY Balance & Withdrawal (Last Installment Date) – जून माह में योजना की तीसरी व आखिरी किश्त जानी है, जिसमें जन-धन खाता-धारक महिलाओं के बैंक अकाउंट में सरकार द्वारा 500 रुपये की सहायता राशि डाल दी गयी है। यह पैसा अगले 5 दिन तक बैंक से निकाले जा सकेगा। इसके लिए आपको अपनी खाता संख्या की आखिरी डिजिट पर विशेष ध्यान देना होगा, जिस डिजिट के लिए जो तारीख निर्धारित है। उसी दिन आप पैसा निकालने जाएं, अन्यथा बैंक से आपको खाली हाथ लौटना होगा।
खाता क्रमांक का आखरी अंक (1 से 9 तक) इसके लिए इस्तेमाल किया जाएगा। 10 जून 2020 के बाद, लाभार्थी कभी भी और किसी भी दिन जाकर अपने पैसे निकाल सकते हैं।
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में डाली जाने वाली PMJDY Installment (Corona Sahayata Bhatta) की अधिक जानकारी हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
PMJDY Balance & Withdrawal अन्य महत्वपूर्ण तथ्य-
- केंद्र सरकार ने अभी तक इस योजना से 20 करोड़ महिलाओं को लाभान्वित किया है।
- वैसे तो सरकार ने पैसा निकालने की तारीख निर्धारित की है, परन्तु 10 जून के बाद आप स्वयं बैंक जाकर भी पैसा निकाल सकते हैं।
- इसके साथ ही सरकार ने बैंक में भीड़ और दबाब को कम करने के लिए ‘बैंक सखी मित्र’ की भी व्यवस्था की है।
- ये बैंक सखी घर-घर जाकर लाभार्थी महिला को जन-धन का पैसा लाकर देंगी।
- साथ ही आपने अपने नजदीकी एटीएम में जाकर भी पैसा निकाल सकते है, जिसके लिए कोई चार्ज नहीं है।
- इसके अलावा बैंक मित्र या सर्विस सेंटर में यह सुविधा उपलब्ध है।
- ध्यान रखें कि कृपया बैंक के बहार में लम्बी लाइन न लगाए और सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें।
ऑफिसियल वेबसाइट: https://pmjdy.gov.in/
इसे भी पढ़ें: जन धन योजना टोल-फ्री नंबर (राज्यवार) पर मिलेगी सारी जानकारी
Details open nahi ho raha hai
मे पास ऐ टी म है लेकीन नबर नही है
Mera account bhi 0 blns ka h but usme pese nhi aye esa knyo
Kya sbhi 0 blns k account Jan dhan khate m ate h